बाजार तेजी के साथ बंद; अदाणी एंटरप्राइजेज नीचे से करीब 51% संभला

सेंसेक्स 1.52% चढ़कर 60,841 पर बंद हुआ. 27 शेयरों में खरीदारी जबकि 3 में बिकवाली दिखी.

Source: Envato
LIVE FEED

एक्सचेंज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी का प्राइस बैंड बदला

शुक्रवार को BSE और NSE ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्राइस बैंड में बदलाव किया. कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 10% से घटाकर 5% कर दिया.

Source: Exchanges

सरकार ने वोडाफोन आइडिया पर 16,133 करोड़ रुपये के AGR बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी

सरकार ने वोडाफोन आइडिया पर 16,133 करोड़ रुपये के AGR बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी

16.13 अरब शेयर जारी किए जाएंगे

शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे

Source: Exchange filing

Also Read: वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत! सरकार ने ब्याज की रकम को इक्विटी में बदलने की दी मंजूरी

RBI ने एक बड़े कारोबारी ग्रुप पर बैंकों के एक्सपोजर से जुड़ी चिंताओं पर सफाई दी

  • बैंकिंग सेक्टर की मौजूदा स्थिति, स्थिर और मजबूत

  • बैंकिंग सेक्टर, पूंजी, एसेट क्वालिटी, लिक्विडिटी, प्रोविजन कवरेज और मुनाफे के पैमाने पर मजबूत

  • लार्ज एक्सपोजर फ्रेमवर्क (LEF) की गाइडलाइंस का सभी बैंक पालन कर रहे हैं

  • बैंकिंग सेक्टर की स्थिरता पर RBI की कड़ी नजर बरकरार

Source: RBI Statement

राउल रेबेलो होंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के MD & CEO

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि राउल रेबेलो को कंपनी का अगला MD & CEO नियुक्त किया गया है. वह रमेश अय्यर की जगह लेंगे, जो वाइस चेयरमैन और MD हैं.

रेबेलो का कार्यकाल 29 अप्रैल 2023 को शुरू होगा.

Source: Exchange filing

ITC Q3 FY23 (कंसो, YoY)

  • आय 4% बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये vs 18,365.8 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 23% बढ़कर 5,006.65 करोड़ रुपये vs 4,056.73 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20% बढ़कर 6,704.7 करोड़ रुपये vs 5,597.67 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.2% vs 30.5%

कंपनी ने शेयरधारकों को 6 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.

Source: BSE Filing

Also Read: ITC Q3 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मार्जिन में सुधार, सिगरेट आय 16% बढ़ी

FII ने की 932 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FII ने 932 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,264 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

अदाणी ग्रुप पर SBI चेयरमैन दिनेश खारा का बयान

दिनेश खारा, चेयरमैन, SBI

  • वास्तविक एसेट को ध्यान में रखते हुए अदाणी ग्रुप को लोन दिया

  • अदाणी ग्रुप के लोन का री-पेमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है

  • लोन अमाउंट हमारी लोन बुक का करीब 0.8-0.9%, जिसमें फंड बेस्ड और नॉन फंड बेस्ड एक्सपोजर शामिल

  • इस एक्सपोजर में शेयरों के खिलाफ कोई लोन नहीं दिया गया है

  • हमें नहीं लगता है कि अदाणी ग्रुप को लोन चुकाने में कोई चुनौती आएगी

  • शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से दिए गए लोन पर कोई असर नहीं होगा

टाटा पावर के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे

टाटा पावर ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं.

टाटा पावर, Q3 (QoQ)

  • मुनाफा 935.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1052.14 करोड़ रुपये (अनुमान 900.51 करोड़ रुपये)

  • आय 14,030.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,129.1 करोड़ रुपये (अनुमान 13,837.07 करोड़ रुपये)

  • EBITDA 1760.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,334.7 करोड़ रुपये (अनुमान 1,933.75 करोड़ रुपये)

  • EBITDA मार्जिन 12.5% से बढ़कर 16.5% (अनुमान 14%)

मैरिको का मुनाफा Q3  में 9% बढ़ा

FMCG कंपनी मैरिको ने तीसरी तिमाही के नतीजो जारी कर दिए हैं. मुनाफा 9% बढ़कर 328 करोड़ हुआ है.

मैरिको Q3 (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 9% बढ़ा, 301 करोड़ रुपये से बढ़कर 328 करोड़ रुपये

  • आय 1% घटी, 2496 करोड़ रुपये से घटकर 2470 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 433 करोड़ रुपये से बढ़कर 456 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 17.3% से बढ़कर 18.5%

SBI ने जारी किए नतीजे, मुनाफा 68% बढ़ा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Q3 में बैंक का मुनाफा 68% बढ़ा है.

SBI Q3 FY23

  • मुनाफा 68.46% बढ़ा, 8432 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,205.34 करोड़ रुपये (YoY)

  • NII 24% बढ़ा, 30687 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,068 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.52% से घटकर 3.14% (QoQ)

  • नेट NPA 0.8% से घटकर 0.77% (QoQ)

बाजार रिकवरी के साथ बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार खरीदारी दिखी. सेंसेक्स 1.52% चढ़कर 60,841 पर बंद हुआ. 27 शेयरों में खरीदारी जबकि 3 में बिकवाली दिखी.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

निफ्टी 1.38% चढ़कर 17,854 पर बंद हुआ. 36 शेयरों में खरीदारी जबकि 14 में बिकवाली रही.

चढ़ने वाले शेयर

टाइटन 6.51%

अदाणी पोर्ट्स 5.61%

बजाज फिनसर्व 4.96%

बजाज फाइनेंस 4.94%

HDFC बैंक 3.42%

गिरने वाले शेयर

डिविस लैब 12.00%

अदाणी एंटरप्राइजेज 2.19%

BPCL 1.67%

टाटा कंज्यूमर 1.65%

हिंडाल्को 1.48%

निफ्टी बैंक में 2.04% और PSU बैंक में 3.07% की सबसे ज्यादा मजबूती दिखी. वहीं, हेल्थकेयर सेक्टर सबसे ज्यादा 1.00% टूटा.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार रिकवरी

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Adani Enterprises में रिकवरी

शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज में 11.75% की गिरावट दिखी और यह 1,402.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इसके पहले शेयर में इंट्राडे में 35% की गिरावट के बाद यह रिकवरी हुई है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, 2 विश्लेषकों में 1 ने कंपनी के शेयर 'खरीदने' और 1 ने 'होल्ड करने' की सलाह दी है.

Source: Bloomberg, NSE

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Bank of Baroda Q3 FY23 (स्टैंडअलोन)

  • NII 26.49% बढ़कर 10,817.31 करोड़ रुपये

  • कुल मुनापा 75.36% बढ़कर 3,852.74 करोड़ रुपये

  • ग्रॉस NPA 4.53% vs 5.31%

  • नेट NPA 0.99% vs 1.16%

Source: Exchange filing

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

यूरोपीय बाजार में गिरावट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यूरोपीय बाजार में गिरावट दिख रही है. UK का FTSE 0.10% की गिरावट के साथ 7,812 पर कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC 0.41% की गिरावट के साथ 7,137 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जर्मनी का DAX 0.58% की गिरावट के साथ 15,420 पर कारोबार कर रहा है.

Divis Laboratories Q3 FY23 (कंसो, YoY)

  • आय 32% घटकर 1,708 करोड़ रुपये vs 2,493 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 1,937 करोड़ रुपये)

  • कुल मुनाफा 66% घटकर 307 करोड़ रुपये vs 902 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 494 करोड़ रुपये)

  • EBITDA 63% घटकर 408 करोड़ रुपये vs 1,097 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 673 करोड़ रुपये)

  • मार्जिन 23.9% vs 44% (ब्लूमबर्ग अनुमान 34.7%)

Source: Exchange filing

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

अदाणी की कंपनियों की क्रेडिट प्रोफाइल पर तत्काल कोई असर नहीं: फिच

फिच ने कहा है कि 'हिंडनबर्ग की ओर से गड़बड़ियों के आरोप वाली रिपोर्ट के बाद अदाणी की कंपनियों और उसके कवरेज के तहत उसकी सिक्योरिटीज पर कोई 'तत्काल प्रभाव' नहीं है.'

फिच ने अपने बयान में कहा कि उसके कैश फ्लो अनुमानों में भी कोई 'भौतिक बदलाव' की उम्मीद नहीं है.

TeamLease Services बोर्ड करेगा 1.92% शेयरों का बायबैक

टीमलीज सर्विसेज बोर्ड ने कंपनी के 1.92% शेयरों का बायबैक करने का निर्णय लिया है. कंपनी टेंडर ऑफर रूट के जरिए 3,050 रुपये के अधिकतम भाव पर 3,27,869 इक्विटी शेयरों का बायबैक करेगी. इसमें कंपनी ने अधिकतम 100 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करने का निर्णय लिया है. बायबैक की तारीख जल्दी ही घोषित की जाएगी.

Source: Exchange filing

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

मिड डे मार्केट अपडेट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 260 अंक मजबूत होकर 60,192 पर कारोबार कर रहा है. 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

निफ्टी 42 अंकों की मजबूती के साथ 17,652 पर कारोबार कर रहा है. 27 शेयरों में खरीदारी जबकि 23 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

टाइटन 4.78%

बजाज फिनसर्व 2.48%

बजाज फाइनेंस 2.40%

UPL 2.13%

HDFC बैंक 1.87%

गिरने वाले शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज 18.74%

अदाणी पोर्ट्स 4.78%

BPCL 2.86%

डिविस लैब 2.43%

हिंडाल्को 1.80%

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

शुक्रवार को मेटल शेयरों की पिटाई जारी है और यह 2.85% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही ऑयल एंड गैस 1.60% और रियल्टी में 1.2% की गिरावट है. फाइनेंशियल सर्विसेज 0.79% की सबसे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

मेटल शेयरों की जोरदार पिटाई

बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है. निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 3% से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

जनवरी सर्विस PMI 58.5 से घटकर 57.2

India January PMI

जनवरी सर्विस PMI 58.5 से घटकर 57.2 (MoM)

Source: S&P Global India

अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

अमूल ने बयान जारी करके बताया है कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. बढ़ी हुई दरें आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगीं. कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा.

  • अमूल ने दूध के दाम 3 रुपये/लीटर बढ़ाए

  • बढ़ी हुई दरें आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगीं

  • अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा

  • अमूल ताजा 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे

  • अमूल गोल्ड फुल क्रीम आधा लीटर का पैकेट 33 रुपये का मिलेगा

  • अमूल गोल्ड फुल क्रीम 1 लीटर के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे

अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

बाजार की मजबूत शुरुआत

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. निफ्टी 17700 के पार खुला है. वहीं सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की शानदार तेजी है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

रुपया 1 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 82.17 पर खुला है. कल यानी गुरुवार को रुपया 82.18/डॉलर पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ 11% बढ़ा

अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 11% बढ़ा है.

जनवरी में कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ 11% बढ़कर 27.6 million metric टन (YoY)

Source: Exchange filing

Dow Jones Sustainability Indices से अदाणी एंटरप्राइजेज को हटाने का फैसला

अदाणी एंटरप्राइजेज को S&P Dow Jones Sustainability Indices से हटाने का फैसला लिया गया है.

Source: S&P Global statement

खबरों वालें शेयरों पर फोकस

  • SBI Life Insurance Co.: कंपनी के मुताबिक 5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड पॉलिसियों पर बजट की सिफारिशों का कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कुल सालना प्रीमियम के मुकाबले ऐसी पॉलिसीज की हिस्सेदारी 2% से कम है.

  • TVS Motor Co.: कंपनी अपनी सब्सिडियरी TVS मोटर (सिंगापुर) के जरिए $9.5 मिलियन (77.89 करोड़ रुपये) में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेयर आयन मोबिलिटी में 31.44 लाख सीरीज AA शेयरों का अधिग्रहण करेगी.

  • Adani Ports and Special Economic Zone: कंपनी की सब्सिडियरी अदाणी हार्बर सर्विसेज ने सिंगापुर में पोर्ट हार्बर सर्विसेज इंटरनेशनल को कारोबार, बंदरगाह और समुद्री सेवाओं की कंसल्टेंसी और बंदरगाह और मरीन बिजनेस से संबंधित उपकरणों में व्यापार करने के लिए शामिल किया.

  • Inox Green Energy Services: कंपनी आई-फॉक्स विंडटेक्निक इंडिया में 51% हिस्सेदारी 35,947.71 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी.

  • Engineers India: कंपनी ने चुने गए 25 शहरों में बड़े पैमाने पर बायो-मीथेनेशन और वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए लेनदेन सलाहकार सेवाएं मुहैया कराने के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए.

  • NMDC: कंपनी ने 28 जनवरी, 2023 से आयरन ओर की कीमतें तय कीं, जिसमें लंप ओर 4,400 रुपये प्रति टन और फाइन 3,910 रुपये प्रति टन था.

एशियाई बाजारों की मिली जुली शुरुआत

SGX Nifty 60 अंकों की मजबूती के साथ 17700 के इर्द-गिर्द कारोबार करता दिख रहा है.

जापान का निक्केई करीब 0.5% मजबूत है.

चीन का शंघाई कंपोजिट 1% से ज्यादा कमजोर है.

हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 2% टूटा हुआ है.

अमेरिकी बाजारों में भारी उठा-पटक

  • डाओ जोंस बड़ी गिरावट के बाद निचले स्तरों से करीब 250 अंक रिकवर होकर 39 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ.

  • नैस्डेक में कल शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, ये 384 अंकों की मजबूती यानी 3.25% चढ़कर बंद हुआ.

  • S&P500 में भी 1.47% की तेजी देखने को मिली.

  • यूरोपीय बाजार एक लंबे समय के बाद काफी मजबूती के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए. 0.75% से लेकर 2% तक की तेजी देखने को मिली.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी
3 Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी
4 गोदरेज परिवार में बंटवारा, राज बब्बर को गुरुग्राम से टिकट
5 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े