ताला, साबुन, टाइपराइटर और कुर्सी, मेज, अलमारी बनाने वाली गोदरेज कंपनी (Godrej) आज कई लाख करोड़ की कंपनी (Godrej Industries) है. जानिए गांधी जी (Gandhi Ji) के भाई जैसे मित्र रहे आर्दिशिर गोदरेज (Ardishir Godrej) ने कैसे शुरू की कंपनी, साथ ही कई दिलचस्प कहानियां जो आपको चौंका देगी.
जरूर पढ़ें
1 Godrej Story: मिलिए गोदरेज फैमिली की नई जेनरेशन से; किन कंधों पर कारोबार का दारोमदार, कंपनी में किनका क्‍या है रोल?
2 Godrej Group की लिस्टेड कंपनियों का वैल्यूएशन $20 बिलियन; आदि और जमशेद के पास कितनी संपत्ति?
3 The Godrej Story: स्वदेशी आंदोलन से मिली रफ्तार, ताला-साबुन से ऊंची इमारतों तक का सफर; ऐसे खड़ा हुआ गोदरेज ग्रुप
4 127 साल पुराना एक बिजनेस घराना और मुंबई के विक्रोली में जमीन का विशाल टुकड़ा, पढ़ें बंटवारे की कहानी
5 127 साल बाद गोदरेज ग्रुप में बंटवारा; जमशेद के हिस्से में मुंबई की 3400 एकड़ जमीन, आदि-नादिर को मिलीं लिस्टेड कंपनियां