गोदरेज परिवार में बंटवारा, राज बब्बर को गुरुग्राम से टिकट

मंगलवार को निफ्टी 22,779.75 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. 12 ट्रेडिंग सेशन के बाद निफ्टी वापस रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है. हालांकि, कारोबार बंद होने पर निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ.

आदि गोदरेज का फाइल फोटो...
LIVE FEED

गोदरेज परिवार में बंटवारा

  • चचेरे भाईयों-बहन ने बांटा 127 साल से चला आ रहा कारोबार

  • आदि और उनके भाई नादिर को मिली गोदरेज इंडस्ट्रीज

  • जमशेद और स्मिता के हिस्से में आई गोदरेज & बॉयस

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस Q4 नतीजे (QoQ)

मुनाफा 9.48% बढ़ा, 348.25 करोड़ से बढ़कर 381.29 करोड़ रुपये

आय 3.15% बढ़ी, 4562.73 करोड़ से बढ़कर 4706.85 करोड़ रुपये

EBITDA 2.49% बढ़ा, 1527.35 करोड़ से बढ़कर 1565.52 करोड़ रुपये

मार्जिन 33.47% से घटकर 33.26%

Source: Exchange filing

इंडस टावर्स Q4 (YoY)

  • मुनाफा 32.44% बढ़ा, 1399.1 करोड़ से बढ़कर 1853.1 करोड़ रुपये

  • आय 6.52% बढ़ी, 6752.9 करोड़ से बढ़कर 7193.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.03% बढ़ा, 3446.6 करोड़ से बढ़कर 4102.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 51.03% से बढ़कर 57.03%

Source: Exchange filing

कोटक महिंद्रा बैंक

KVS मणियन कोटक महिंद्रा बैंक के जॉइंट MD पद से इस्तीफा दिया.

Source: Exchange filing

कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट

कांग्रेस उम्मीदवारों की नई लिस्ट आई है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में तीन राज्यों की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. कांग्रेस ने हरियाणा के गुरुग्राम से अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट पर आनंद शर्मा पर भरोसा दिखाया है.

मतदान की तारीख बदली

अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली. अब तीसरे की जगह छठे चरण (25 मई) में होगी वोटिंग.

पारादीप फॉस्फेट

CPCB ने 29 अप्रैल से 90 दिनों के लिए ओडिशा प्लांट को बंद करने के आदेश को सशर्त वापस लिया.

प्लान्ट थोड़े समय के लिए ऑपरेशन फिर से शुरू करेगा.

Source: Exchange filing

NUVOCO विस्टास कॉर्प Q4  (YoY)

  • मुनाफा 50.08% घटा, 201.06 करोड़ से घटकर 100.35 करोड़ रुपये

  • आय 0.16% बढ़ी, 2928.5 करोड़ से बढ़कर 2933.44 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.01% बढ़ा, 380.44 करोड़ से बढ़कर 490.81 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.99% से बढ़कर 16.73%

Source: Exchange filing

SEBI ने टेलीग्राम चैनल सेफबुल्स के खिलाफ जारी किया ऑर्डर

  • मार्केट रेगुलेटर SEBI ने टेलीग्राम चैनल सेफबुल्स (Safebulls) के खिलाफ ऑर्डर जारी किया

  • चैनल के एडमिनिस्ट्रेटर ने इन्वेस्टर्स को कुछ शेयर खरीदने की सलाह देकर गैरकानूनी तरीके से फायदा बनाया

  • सेफबुल्स के 60 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे

  • अपना इंटरेस्ट बताए बिना शेयरों का दाम बढ़ाने के लिए 'BUY' कॉल दिए गए

  • राय देने के बाद एडमिनिस्ट्रेटर्स ने शेयर बेचकर मुनाफा बनाया

Source: SEBI order

FIIs ने की 1,072 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • मंगलवार को FIIs ने 1,072 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • वहीं, DIIs ने 1,429 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

अदाणी टोटल गैस Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 71.54% बढ़ा, 97.91 करोड़ से बढ़कर 167.96 करोड़ रुपये

  • आय 5.09% बढ़ी, 1,114.78 करोड़ से बढ़कर 1,166.95 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.57% बढ़ा, 195.17 करोड़ से बढ़कर 288.02 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.5% से बढ़कर 24.68%

बोर्ड ने 0.25 रुपये/ शेयर का ऐलान किया

Source: Exchange filing

मार्च में 8 कोर सेक्टर में 5.2% ग्रोथ

  • सीमेंट आउटपुट में 10.6% YoY की ग्रोथ

  • इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 8% YoY की ग्रोथ

  • स्टील प्रोडक्शन में 5.5% YoY की ग्रोथ

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 1.3% YoY की गिरावट

  • क्रूड ऑयल आउटपुट में 2% YoY की ग्रोथ

  • नेचुरल गैस आउटपुट में 6.3% YoY की ग्रोथ

  • कोयला उत्पादन में 8.7% YoY की ग्रोथ

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में 0.3% की गिरावट

Source: PIB

सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 23.62% बढ़ा, 119.8 करोड़ से बढ़कर 148.1 करोड़ रुपये

  • आय 19.05% बढ़ी, 742.58 करोड़ से बढ़कर 884.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.17% बढ़ा, 201.37 करोड़ से बढ़कर 248.04 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 27.11% से बढ़कर 28.05%

बोर्ड ने 1.53 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

हैवेल्स इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.76% बढ़ा, 358.04 करोड़ से बढ़कर 446.7 करोड़ रुपये

  • आय 11.99% बढ़ी, 4859 करोड़ से बढ़कर 5442 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.42% बढ़ा, 526.94 करोड़ से बढ़कर 634.58 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.84% से बढ़कर 11.66%

बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

इंडियामार्ट इंटरमेश Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 78.49% बढ़ा, 55.8 करोड़ से बढ़कर 99.6 करोड़ रुपये

  • आय 17.07% बढ़ी, 268.8 करोड़ से बढ़कर 314.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 33.73% बढ़ा, 66.1 करोड़ से बढ़कर 88.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.59% से बढ़कर 28.09%

रुपया मजबूत होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 83.44 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार लाल निशान पर बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.25% या 189 अंक टूटकर 74,483 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.17% या 39 अंक टूटकर 22,605 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में आई गिरावट

सेंसेक्स 0.23% गिरकर 74,518 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 0.16% की गिरावट के साथ 22,607 पर कारोबार कर रहा है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, QoQ)

  • आय 1.41% घटकर 1,97,978.23 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 40% घटकर 4,837.69 करोड़ रुपये

  • EBITDA 32.62% घटकर 10,435.16 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 250 bps घटकर 5.27%

Source: Exchange filing

केयर रेटिंग्स ने अदाणी पोर्ट्स की रेटिंग AAA की

केयर रेटिंग्स (Care Ratings) ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की लॉन्ग टर्म रेटिंग AAA की. इसके साथ ही शेयर का आउटलुक स्टेबल करार दिया.

Source: Care Ratings

यूरो-एरिया Q1 GDP ग्रोथ 0.3% QoQ रही

यूरो-एरिया की Q1 GDP ग्रोथ 0.3% QoQ रही

ब्लूमबर्ग अनुमान 0.1% का जताया गया था

Source: Bloomberg

REC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 33% बढ़ा, 3,065 करोड़ से बढ़कर 4,079 करोड़ रुपये

  • आय 24% बढ़ी, 10,255 करोड़ से बढ़कर 12,707 करोड़ रुपये

बोर्ड ने 5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया Q4 नतीजे

  • मुनाफा 571 करोड़ से बढ़कर 807 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 1% बढ़ी, 3,513 करोड़ से बढ़कर 3,541 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.5% पर फ्लैट (QoQ)

  • नेट NPA 1.27% से घटकर 1.23% (QoQ)

निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • 22,779.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 0.54% या 122 अंक की तेजी

SYMPHONY Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 200% बढ़ा, 16 करोड़ से बढ़कर 48 करोड़ रुपये

  • आय 7.79% बढ़ी, 308 करोड़ से बढ़कर 332 करोड़ रुपये

  • EBITDA 147.82% बढ़ा, 23 करोड़ से बढ़कर 57 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.46% से बढ़कर 17.16%

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.32% चढ़कर 74,907 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.39% चढ़कर 22,730 पर कारोबार कर रहा है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है. 1 में कोई बदलाव नहीं है.

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 2.36% की तेजी है. वहीं, रियल्टी 2.31% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.79% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी IT 0.39% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

एक्साइड इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2.54% बढ़ा, 181.1 करोड़ से बढ़कर 185.7 करोड़ रुपये

  • आय 13.49% बढ़ी, 3676.8 करोड़ से बढ़कर 4172.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.55% बढ़ा, 371.6 करोड़ से बढ़कर 448 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.1% से बढ़कर 10.73%

बोर्ड ने 2 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

P&G HYGIENE Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 6.5% घटा, 165 करोड़ से घटकर 154 करोड़ रुपये

  • आय 13.5% बढ़ी, 883 करोड़ से बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये

  • EBITDA 72.4% बढ़ा, 149 करोड़ से बढ़कर 257 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.9% से बढ़कर 25.7%

न्यूजेन सॉफ्टवेयर Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 54.02% बढ़ा, 68.34 करोड़ से बढ़कर 105.26 करोड़ रुपये

  • आय 15.96% बढ़ी, 323.6 करोड़ से बढ़कर 375.26 करोड़ रुपये

  • EBIT 64.27% बढ़ा, 70.09 करोड़ से बढ़कर 115.14 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 21.65% से बढ़कर 30.68%

ICICI प्रूडेंशियल को 835 करोड़ रुपये का GST नोटिस

  • ICICI प्रूडेंशियल को FY19 के लिए 835 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला

  • ब्याज और जुर्माना शामिल

Source: Exchange Filing

KEC इंटरनेशनल तीन हफ्ते की ऊंचाई पर

J&K बैंक का न्यू इंडिया एश्योरेंस के साथ समझौता

  • बैंक ने न्यू इंडिया एश्योरेंस के साथ कॉरपोरेट एजेंसी एग्रीमेंट किया

  • समझौता सर्विसिंग और सॉलिसिटिंग इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के लिए किया गया

Source: Exchange Filing

NCLT ने बायजूज केस में फैसला सुरक्षित रखा

NCLT ने बायजूज के खिलाफ BCCI की इंसोल्वेंसी याचिका मामले में फैसला सुरक्षित रखा

Source: Bloomberg

स्टार हेल्थ के शेयर में रिकवरी

13 साल की ऊंचाई पर निफ्टी रियल्टी

  • 974 अंक के पार पहुंचा

  • 1.5% से ज्यादा की तेजी

स्टार हेल्थ Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 39% बढ़ा, 102 करोड़ से बढ़कर 142 करोड़ रुपये

  • कुल आय 17% बढ़ी, 3,053 करोड़ से बढ़कर 3,576 करोड़ रुपये

  • नेट प्रीमियम 17% बढ़ा, 2,913 करोड़ से बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये

  • कंबाइंड रेश्यो 91.4% से बढ़कर 92.8%

1 महीने की ऊंचाई से फिसला स्पंदना स्फूर्ति का शेयर

भारत को भूमि और श्रम कानूनों में करने होंगे बदलाव: HSBC

HSBC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर भारत सरकार बुनियादी ढांचे में निवेश के आसान सुधारों पर कायम रहती है, FY2025-26 तक वित्तीय घाटे को 4.5% पर रोककर रखती है और सेमीकंडक्टर जैसे भविष्य के क्षेत्रों में निवेश करती है तो अगले 10 साल में ग्रोथ 6.5% तक होगी. जबकि अगले दशक में इकोनॉमी को 7.5% से ज्यादा बढ़ाने के लिए कड़े रिफॉर्म करने होंगे.

  • भारत को भूमि और श्रम कानूनों में बदलाव जैसे कठिन सुधार करने की जरूरत होगी

  • अगले दशक में इकोनॉमी को 7.5% से ज्यादा बढ़ाने के लिए कड़े रिफॉर्म करने होंगे

  • आसान सुधारों के साथ भी मध्यम अवधि में विकास दर 6.5% हो सकती है

  • कड़े सुधारों को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा राजनीतिक पूंजी की जरूरत होती है

Source: HSBC

Also Read: भारत को 7.5% ग्रोथ हासिल करने के लिए 'कड़े रिफॉर्म्स' करने होंगे: HSBC

टाटा केमिकल्स 1 महीने के निचले स्तर पर

Source: NSE
Source: NSE

टेस्ला 500 लोगों को निकालेगी

  • कंपनी सुपरचार्जर ग्रुप में 500 लोगों की छंटनी करेगी

  • छंटनी पर मस्क के मेमो की जानकारी

  • टेस्ला पब्लिक पॉलिसी टीम को खत्म कर रही है

Source: Bloomberg

Trent पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,926 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • शानदार प्रदर्शन

  • रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम YoY 50% से ज्यादा

  • स्टार की परफॉर्मेंस मजबूत

  • लीज लायबिलिटी एडजस्टमेंट पर सफाई का इंतजार

टाटा केमिकल्स पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपये

  • 30% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कमजोर अर्निंग्स

  • FY25 में अर्निंग्स मौजूदा रन रेट्स के करीब रहेगी, ओवरसप्लाई वजह

  • रिकवरी के संकेत नहीं

  • चीन और अमेरिका में क्षमता को बढ़ाने को लेकर चिंता

KPIT पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,050 रुपये किया

  • 30% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • हमारा मानना है कि रूकावटें आ सकती हैं क्योंकि OEMs के कुछ मौजूदा कार्यक्रम खत्म होने के करीब हैं

  • FY25E में 18-22% CC YoY रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

  • आंकलन 20-22% का था

  • FY26E P/E वैल्यूएशन 41X पर

KFin टेक्नोलॉजीज रिकॉर्ड हाई पर

फर्स्टक्राई IPO दस्तावेजों को दोबारा फाइल करेगी

  • कंपनी अपडेटेड फाइनेंशियल्स, अतिरिक्त जानकारी के साथ दस्तावेजों को फाइल करेगी

  • इसमें अतिरिक्त KPI जानकारी और दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल शामिल होंगे

  • फर्स्टक्राई ने दिसंबर 2023 में 3,700 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेज दायर किए थे

Source: People in the know

JNK इंडिया की अच्छी लिस्टिंग

  • NSE पर 415 रुपये/ शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 621 रुपये/ शेयर पर लिस्ट

  • NSE पर 49.6% प्रीमियम पर लिस्ट

  • BSE पर 415 रुपये/ शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 620 रुपये/ शेयर पर लिस्ट

  • NSE पर 49.4% प्रीमियम पर लिस्ट

Source: Exchanges

Also Read: IPO Listing: JNK इंडिया का शानदार आगाज, 49% प्रीमियम के साथ 621 रुपये पर लिस्ट

PNB फाउसिंग फाइनेंस पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,075 रुपये किया

  • 28% अपसाइड के साथ ओवरवेट रेटिंग

  • PAT अनुमान से बेहतर, कम क्रेडिट लागत, बैड लोन रिकवरी वजह

  • F25/26/F27 EPS अनुमान को 5%/2%/4% बढ़ाया

  • ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट की वजह से लोन ग्रोथ, ज्यादा फी इनकम ऑफसेट होने की उम्मीद

Trent पर MS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,675 रुपये

  • 15% डाउनसाइड के साथ इक्वल वेट रेटिंग

  • टॉप लाइन और मार्जिन की वजह से Q4 बेहतर रहा

  • फैशन टॉप लाइन और मार्जिन उम्मीद से बेहतर

  • कंपनी को एसेट्स की बिक्री से 3.4 बिलियन रुपये मिले, पिछले तीन साल में औसतन 1.2 बिलियन रुपये आए थे

बिरलासॉफ्ट पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 860 रुपये किया

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4FY24 रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से कम

  • डिस्क्रेशनरी स्लोडाउन से करीबी अवधि में ग्रोथ पर असर की उम्मीद

  • एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या घटकर 259 पर पहुंची

  • पर्याप्त कैश बैलेंस से कंपनी को क्षमता विकसित करने में मदद मिलेगी

Vesuvius India शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Trent पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,150 रुपये

  • 4% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • टाटा की तरह मजबूत प्रदर्शन

  • कंपनी ज्यादा मेनस्ट्रीम बनेगी

  • कर्मचारी लागत में 90% बढ़ोतरी से ग्रॉस मार्जिन पर असर

रिकॉर्ड हाई से फिसला निफ्टी बैंक

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • 2,152 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • 4% से ज्यादा की तेजी

निफ्टी मिडकैप 150 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी स्मॉलकैप 250 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • निफ्टी ऑटो इंट्राडे में 22,560.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 2% से ज्यादा की तेजी

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,304 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कमजोर 4QFY24, पावरट्रेन डिविजन का खराब प्रदर्शन वजह

  • मुख्य OEMs से इंवेंट्री करेक्शन

  • इक्विटी/ डेट से 1200 करोड़ रुपये जुटाए

  • पावरट्रेन में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

  • इंडस्ट्रीयल और ऑफ हाइवे पांच साल में 100 मिलियन डॉलर जनरेट करेगा

बाजार में हल्की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.16% चढ़कर 74,792 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.19% चढ़कर 22,686 पर कारोबार कर रहा है. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. ऑटो में सबसे ज्यादा 1.59% की तेजी है. वहीं, रियल्टी 0.66% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी बैंक में 0.02% की गिरावट है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.17% या 130 अंक चढ़कर 74,801 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.16% या 36 अंक चढ़कर 22,680 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया सपाट होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.48 रुपये पर खुला.

Source: Bloomberg

L&T फाइनेंस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 210 रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • एसेट क्वालिटी में सुधार, प्रोविजनिंग कवरेज स्टेबल

  • ऑटोमेशन, सिक्योरिटी, ई-एग्रीगेटर पार्टनरशिप में निवेश से मजबूत रिटेल लोन ग्रोथ

  • FY24-FY26 के दौरान 26%/35% के कुल लोन/ नेट प्रॉफिट CAGR की उम्मीद

अल्ट्राटेक सीमेंट पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 11,700 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से ज्यादा, ज्यादा वॉल्यूम और बेहतर कॉस्ट वजह

  • FY24-27 के दौरान 12% वॉल्यूम CAGR की उम्मीद

  • FY25 में डिमांड 9% के नीचे आने की उम्मीद

  • 200mt कैपेसिटी हासिल करेगी कंपनी

  • FY24/25/26 के लिए कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान -5%/+1% रिवाइज किया

अल्ट्राटेक सीमेंट पर Emkay की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,200 रुपये

  • 12.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर

  • FY27 के कैपेसिटी टारगेट से वॉल्यूम में ग्रोथ

  • FY25 के लिए EBITDA अनुमान में 4% की कटौती

  • FY26 के लिए EBITDA अनुमान 3% बढ़ाया

अल्ट्राटेक सीमेंट पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,500 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस ब्रोकरेज अनुमान से 9% ज्यादा

  • FY24-26 के दौरान कंसोलिडेटेड वॉल्यूम CAGR 9% रहने का अनुमान

  • FY25/FY26 में EBITDA/टन 1150/1240 रुपये रहने की उम्मीद

  • FY25 कैपेक्स 9500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान

  • अर्निंग्स में सुधार, मजबूत बैलेंस शीट से फायदा होगा

खबरों में शेयर

  • Tata Elxsi: टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट ने कंपनी के 'Pay Autention' इनीशिएटिव को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप की है.

  • IDBI Bank: कंपनी को महाराष्ट्र GST अथॉरिटीज से 349 करोड़ रुपये का टैक्स ऑर्डर नोटिस मिला है, जिसमें ब्याज और पेनल्टी भी शामिल है.

  • PC Jewellers: समझौते के बाद SBI कंपनी के खिलाफ दायर पेटीशन को वापस लेने पर की तैयारी में है.

  • Capri Global: कंपनी ने LV प्रभाकर को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है.

  • Rail Vikas Nigam: KRDCL-RVNL ज्वाइंट वेंचर को तिरुवनंतपुरम स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए 439 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेपटेंस मिला है.

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.38% चढ़कर 38,386.09 पर बंद

  • S&P 0.32% चढ़कर 5,116.17 पर बंद

  • नैस्डेक 0.35% चढ़कर 15,983.08 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.71 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.61% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.06% गिरकर $88.35/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.11% फिसलकर $82.54/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
4 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
5 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी