बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

BJP की 18वीं लिस्ट जारी

BJP की 18वीं लिस्ट जारी. महाराष्ट्र के पालघर से हेमंत विष्णु सावरा को मिला टिकट.

सुजलॉन एनर्जी

सुजलॉन एनर्जी की यूनिट सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज के विलय को मिली मंजूरी.

Exchange Filing

CEAT Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 22.76% घटा, 132.42 करोड़ से घटकर 102.27 करोड़ रुपये

  • आय 4.07% बढ़ी, 2874.82 करोड़ से बढ़कर 2991.85 करोड़ रुपये

  • EBITDA 6.44% बढ़ा, 367.81 करोड़ से बढ़कर 391.51 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.79% से बढ़कर 13.08%

JBM ऑटो Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 62.21% घटा, 26.81 करोड़ से घटकर 10.13 करोड़ रुपये

  • आय 38.17% बढ़ी, 963.88 करोड़ से बढ़कर 1331.83 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20.04% घटा, 65.49 करोड़ से घटकर 65.49 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.49% से घटकर 4.91%

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 12.01% बढ़ा, 69.44 करोड़ से बढ़कर 77.78 करोड़ रुपये

  • आय 8.73% बढ़ी, 1216.55 करोड़ से बढ़कर 1322.87 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13.41% बढ़ा, 199.23 करोड़ से बढ़कर 225.95 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.37% से बढ़कर 17.08%

CIE ऑटोमोटिव इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17.42% घटा, 279.12 करोड़ से घटकर 230.48 करोड़ रुपये

  • आय 0.55% घटी, 2440.2 करोड़ से घटकर 2426.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.47% घटा, 380.65 करोड़ से घटकर 360.58 11337.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.59% से घटकर 14.85%

कोल इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.78% बढ़ा, 6869.46 करोड़ से बढ़कर 8640.45 करोड़ रुपये

  • आय 1.95% घटी, 38,152.34 करोड़ से घटकर 37,410.39 करोड़ रुपये

  • EBITDA 21.47% बढ़ा, 9,333.3 करोड़ से बढ़कर 11,337.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.46% से बढ़कर 30.3%

रेलटेल कॉर्प ऑफ इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 24.76% बढ़ा, 62.14 करोड़ से बढ़कर 77.53 करोड़ रुपये

  • आय 24.58% बढ़ी, 668.36 करोड़ से बढ़कर 832.7 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.06% घटा, 129.6 करोड़ से घटकर 116.55 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.39% से घटकर 13.99%

कोफोर्ज Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 5.6% घटा, 242.8 करोड़ से घटकर 229.2 करोड़ रुपये

  • आय 1.51% बढ़ी, 2323.3 करोड़ से बढ़कर 2358.5 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.1% घटा, 314 करोड़ से घटकर 301.1 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 13.51% से घटकर 12.76%

बोर्ड ने 19 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

अजंता फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 65.82% बढ़ा, 122.25 करोड़ से बढ़कर 202.72 करोड़ रुपये

  • आय 19.53% बढ़ी, 881.84 करोड़ से बढ़कर 1054.08 करोड़ रुपये

  • EBITDA 86.32% बढ़ा, 149.37 करोड़ से बढ़कर 278.32 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.93% से बढ़कर 26.4%

Astec लाइफसाइंसेज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 4.97 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 0.96 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 21.08% बढ़ी, 126.97 करोड़ से बढ़कर 153.74 करोड़ रुपये

  • EBITDA 135.43% बढ़ा, 5.39 करोड़ से बढ़कर 12.69 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.24% से बढ़कर 8.25%

ब्लूस्टार Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.67% घटा, 225.3 करोड़ से घटकर 169.7 करोड़ रुपये

  • आय 26.82% बढ़ी, 2623.83 करोड़ से बढ़कर 3327.77 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35.01% बढ़ा, 179.16 करोड़ से बढ़कर 241.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.82% से बढ़कर 7.26%

रुपया कमजोर होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे फिसलकर 83.47 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.44 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार तेजी के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.17% या 128 अंक चढ़कर 74,611 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.19% या 43 अंक चढ़कर 22,648 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

अदाणी एंटरप्राइजेज FY24 नतीजे

  • मुनाफा 37.73% बढ़ा, 2,421.6 करोड़ से बढ़कर 3,335.27 करोड़ रुपये

  • आय 1.28 लाख करोड़ से घटकर 96,421 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% बढ़ा, 9,155 करोड़ से बढ़कर 11,779 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.17% से बढ़कर 12.21%

अरबिंदो फार्मा की निचले स्तरों से रिकवरी

साउथ इंडियन बैंक Q4 नतीजे

  • मुनाफा 14% घटा, 334 करोड़ से घटकर 288 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 2% बढ़ी, 857 करोड़ से बढ़कर 875 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.74% से घटकर 4.50% (QoQ)

  • नेट NPA 1.61% से घटकर 1.46% (QoQ)

डाबर इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17% बढ़ा, 293 करोड़ से बढ़कर 341 करोड़ रुपये

  • आय 5% बढ़ी, 2,678 करोड़ से बढ़कर 2,815 करोड़ रुपये

  • EBITDA 14% बढ़ा, 410 करोड़ से बढ़कर 467 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.3% से बढ़कर 16.58%

KPR मिल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2% बढ़ा, 210 करोड़ से बढ़कर 214 करोड़ रुपये

  • आय 13% घटी, 1,950 करोड़ से घटकर 1,697 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.6% बढ़ा, 320 करोड़ से बढ़कर 335 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.42% से बढ़कर 19.75%

अधिकतर यूरोपीय बाजारों में तेजी

अदाणी पोर्ट्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 76.87% बढ़ा, 1,139.07 करोड़ से बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये

  • आय 18.96% बढ़ी, 5,796.85 करोड़ से बढ़कर 6,896.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.61% बढ़ा, 3,271.34 करोड़ से बढ़कर 4,043.85 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 56.43% से बढ़कर 58.63%

फेडरल बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 903 करोड़ से बढ़कर 906 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 15% बढ़ी, 1,909 करोड़ से बढ़कर 2,195 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.29% से घटकर 2.13% (QoQ)

  • नेट NPA 0.64% से घटकर 0.6% (QoQ)

11 महीने की ऊंचाई पर एस्टर इंडस्ट्रीज

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.32% चढ़कर 74,723 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.34% चढ़कर 22,682 पर कारोबार कर रहा है. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. मेटल में सबसे ज्यादा 1.44% की तेजी है. निफ्टी ऑटो 1.09% चढ़ा. ऑयल और गैस में 1.01% की तेजी है.

IFCI शेयर पर लगा अपर सर्किट

REC पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 595 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • मैनेजमेंट की अगले 3-4 सालों में 15-18% AUM ग्रोथ की गाइडेंस

  • ज्यादा ROE, ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव

  • -0.6% की Q4 क्रेडिट लागत पॉजिटिव

  • कंपनी को थर्मल कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद

इंडियन ऑयल पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 105 रुपये

  • 37% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q4 का स्टैंडअलोन EBITDA ब्रोकरेज अनुमान से काफी कम

  • रिफाइनिंग में नुकसान की वजह से Ebitda अनुमान से कम

  • कोर रिफाइनिंग मार्जिन अनुमान से कम

  • कीमतों में कटौती की वजह से Q1FY25 कमजोर रहने की उम्मीद

हैवेल्स इंडिया पर कोटक की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,260 रुपये

  • 24% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • मार्जिन में सुधार की वजह से Q4 अर्निंग्स अनुमान से बेहतर

  • गर्मी में डिमांड मजबूत होने से करीबी अवधि का आउटलुक पॉजिटिव

  • FY25 में उम्मीद के मुताबिक रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी की उम्मीद

  • बढ़ती इनपुट लागत और प्रतिस्पर्धा रूकावटें

6 महीने की ऊंचाई पर नियोजेन केमिकल्स 

हैवेल्स इंडिया पर CLSA की राय

  • हैवेल्स इंडिया को किया डाउनग्रेड

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,560 रुपये किया

  • 6.4% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग की

  • बेहतर मार्जिन की वजह से Q4 रिजल्ट अनुमान से ज्यादा

  • लागत में बचत और ज्यादा खपत की वजह से मार्जिन में सुधार

  • Lloyd के मार्जिन में सुधार, ग्रोथ 6% YoY

  • गर्मी के प्रोडक्ट्स में उछाल

इंडस टावर्स पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक रेवेन्यू, EBITDA और PAT

  • उम्मीद से ज्यादा टावर्स जोड़े

  • वोडा आइडिया की फंडरेजिंग से इंडस टावर्स की ग्रोथ में मदद

कोटक महिंद्रा बैंक पर नुवामा की राय

  • कोटक महिंद्रा बैंक को किया डाउनग्रेड

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,530 रुपये

  • 5.8% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • हाल के बदलावों से ग्रोथ को होगा नुकसान

  • कम से कम 12–18 महीनों के लिए मुनाफे पर असर

  • RBI के प्रतिबंध से बैंक अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ जाएगा

मैन्युफैक्चरिंग PMI में गिरावट

  • मैन्युफैक्चरिंग PMI अप्रैल में घटकर 58.8 पर पहुंची

  • मार्च में 59.1 रही थी

Source: S&P Global

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी एनर्जी

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 540 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बेहतर नेट प्राइसिंग और इंवेंट्री बढ़ने से EBITDA 41% बढ़ा

  • Q4FY25 तक नई लिथियम फैसिलिटी के ऑपरेशंस शुरू होंगे

  • FY25E EPS में 4% की बढ़ोतरी, बेहतर मार्जिन वजह

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पावरग्रिड शेयर

  • 315.15 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

  • 4% से ज्यादा की तेजी

सोना BLW पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 725 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 4QFY24 नतीजे अनुमान से बेहतर, मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ

  • इंडस्ट्री का ओवरऑल आउटलुक कमजोर

  • भारत का CV सेगमेंट और E2W सेगमेंट अनिश्चित्ता से भरा

रिकॉर्ड ऊंचाई पर REC शेयर

  • 550.70 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

  • 8% से ज्यादा की तेजी

अप्रैल ऑटो सेल्स पर सिटी की राय

  • हीरो मोटोकॉर्प शेयर का टारगेट प्राइस 5,500 रुपये

  • 20% अपसाइड के साथ हीरो मोटोकॉर्प को BUY रेटिंग

  • टाटा मोटर्स पर रेटिंग सस्पेंडेड

  • CVs में YoY वॉल्यूम ग्रोथ, MoM गिरा

  • आयशर मोटर्स शेयर का टारगेट प्राइस 4600 रुपये

  • 1% डाउनसाइड के साथ आयशर मोटर्स के लिए BUY रेटिंग

  • मारुति का टारगेट प्राइस 15,100 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ मारुति के लिए BUY रेटिंग

3 साल के निचले स्तर पर कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,040 रुपये

  • NEUTRAL रेटिंग

  • निवेशकों की मैनेजमेंट स्ट्रैटजी और बदलावों पर निगरानी

  • Manian के इस्तीफे के पीछे RBI का एक्शन वजह नहीं

  • उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत से कारोबारों में लाए बदलाव

  • अप्रैल 2014 से कॉरपोरेट की अगुवाई, प्राइवेट बैंकिंग के साथ इंवेस्टमेंट बैंकिंग को भी देखा

हैवेल्स इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,814 रुपये

  • 8.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • मार्जिन और PAT पर Q4FY24 नतीजे अनुमान से बेहतर, रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • Lloyd मार्जिन में सुधार की वजह से ग्रोथ

  • Lloyd रेवेन्यू में 6% YoY ग्रोथ

  • ECD में मजबूत ग्रोथ

गोदरेज ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी

निफ्टी ऑटो इंडेक्स के गेनर्स और लूजर्स 

रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैवेल्स इंडिया का शेयर

  • 1,706.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • 1% से ज्यादा की तेजी

आदि गोदरेज की तरफ के परिवार ने पेश किया ओपन ऑफर

  • आदि गोदरेज की ओर के परिवार ने Astec लाइफसाइंसेज में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए ओपन ऑफर पेश किया

  • 51 लाख शेयरों तक का ओपन ऑफर, 545 करोड़ रुपये की वैल्यू

  • ऑफर प्राइस 1,069.75 रुपये/ शेयर, शेयर के पिछले बंद भाव के 17% डिस्काउंट पर

  • अलर्ट: Astec लाइफसाइंसेज, गोदरेज Agrovet की सब्सिडियरी है और ओपन ऑफर मंगलवार को सेटलमेंट के ऐलान के बाद लाया गया है

Source: Exchange filing

बाजार में हल्की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.19% चढ़कर 74,622 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.2% चढ़कर 22,649 पर कारोबार कर रहा है. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बैंक में 0.07%, ऑटो में 0.31% की तेजी है. मेटल 0.07% चढ़ा. IT में 0.16% की गिरावट है.

बिजनेस अपडेट- अदाणी पोर्ट्स

  • अप्रैल कॉर्गो वॉल्यूम 36.2 MMT, 12% YoY बढ़ा

  • अप्रैल ड्राई कार्गो वॉल्यूम 7% YoY बढ़ा, लिक्विड और गैस कार्गो वॉल्यूम में 29% YoY का इजाफा और कंटेनर वॉल्यूम 14% बढ़ा

  • अप्रैल रेल वॉल्यूम 49,430 TEUs, 5% YoY बढ़ा

Source: Exchange filing

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.12% या 91 अंक गिरकर 74,402 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.16% या 37 अंक गिरकर 22,568 पर पहुंचा

Source: Exchanges

इंडियन ऑयल पर Emkay की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 180 रुपये किया

  • 6.5% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • मार्केटिंग सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा

  • चुनाव के बाद मार्केटिंग बिजनेस में सुधार होने की उम्मीद

  • FY25-26 EPS अनुमान में 2-3% बदलाव

इंटरग्लोब एविएशन पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,065 रुपये

  • 2% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • एयरबस ऑर्डर से भारत से दक्षिणी यूरोप, अमेरिका और EU से कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी

  • एयरपोर्ट इंफ्रा बढ़ाने से भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बनेगा

  • A321XLR एयरक्राफ्ट CY25 में आएगा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति मजबूत करने में मिलेगी मदद

  • एयर इंडिया की स्थिति बेहतर होने से सेक्टर में मुकाबला बढ़ेगा

अमेरिकी इकोनॉमी पर सिटी की राय

  • जुलाई से हर बैठक में 25 बेसिस पॉइंट्स कटौती की उम्मीद, इस साल 100 बेसिस पॉइंट्स कटौती की जा सकती है

  • महंगाई डेटा के बेहतर या लेबर मार्केट डेटा के कमजोर होने पर फेड कम दरों की तरफ कदम उठाएगा

  • लेबर मार्केट डेटा में तेज गिरावट की उम्मीद

इंडियन ऑयल पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 205 रुपये किया

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इंवेंट्री में नुकसान की वजह से Q4 ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट

  • FY25-26 के दौरान इंटिग्रेटेड मार्जिन औससन से ज्यादा रहने की उम्मीद

  • चुनाव के बाद डायनेमिक फ्यूल प्राइसेज की वापसी की उम्मीद

  • ज्यादा कच्चे तेल की कीमतों, तेल दाम में कटौती, कमजोर GRM की वजह से Q1FY25 के निराशाजनक रहने की संभावना

एशियाई बाजार में सुस्ती

खबरों में शेयर

  • Godrej Group: गोदरेज परिवार के 127 साल पुराने बिजनेस में बंटवारा हो गया है. आदि और नादिर गोदरेज के हिस्से में गोदरेज इंडस्ट्रीज आई हैं, जिसमें 5 लिस्टेड कंपनियां हैं. जबकि जमशेद और स्मिता गोदरेज के हिस्से में Godrej&Boyce के साथ-साथ मुंबई का 3,400 एकड़ का प्राइम लैंड आया है.

  • Jindal Stainless: कंपनी ने ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक कैपेसिटी एक्सेंशन पर लिए 3 फैसलों के तहत 5,400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है.

  • BSE: कंपनी ने 13 मई से इक्विटी डेरिवेटिव्स ट्रांजैक्शन चार्ज में संशोधन कर दिया है.

  • Wipro: कंपनी की नोकिया के साथ कई मिलियन डॉलर की डील हुई है, जिसके तहत विप्रो एम्प्लॉयी सर्विस डेस्क से जुड़े बड़े बदलाव करेगी.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी 391 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली पार्टी बनकर उभरी है.

अधिकतर अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अधिकतर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.23% चढ़कर 37,903.29 पर बंद

  • S&P 0.34% गिरकर 5,018.39 पर बंद

  • नैस्डेक 0.33% गिरकर 15,605.48 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.78 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.63% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.28% चढ़कर $83.67/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.32% चढ़कर $79.25/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
5 तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, महिंद्रा और महिंद्रा में तीन सब्सिडियरी का होगा मर्जर