Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी

FY24 में कार्गो वॉल्यूम 24% (YoY) बढ़कर 420 MMT पर पहुंचा. गाइडेंस 400 MMT का था

Source: Company Website

अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 77% का उछाल देखने को मिला है.

अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) का मुनाफा 1,139 करोड़ से बढ़कर 2,015 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आय में भी करीब 19% की ग्रोथ देखने को मिली है और ये आय 5,796.85 करोड़ से बढ़कर 6,896.5 करोड़ रुपये हो गई है.

अदाणी पोर्ट्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 76.87% बढ़ा, 1,139.07 करोड़ से बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये

  • आय 18.96% बढ़ी, 5,796.85 करोड़ से बढ़कर 6,896.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.61% बढ़ा, 3,271.34 करोड़ से बढ़कर 4,043.85 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 56.43% से बढ़कर 58.63%

अदाणी पोर्ट्स के मार्जिन में भी इस तिमाही 220 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है. पिछली तिमाही के 56.43% के मुकाबले इस तिमाही में मार्जिन 58.63% रहा है.

कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ

  • Q4FY24 में कार्गो वॉल्यूम 26% बढ़कर 108.7 MMT

  • FY24 में वॉल्यूम 24% बढ़कर 420 MMT (YoY), गाइडेंस 400 MMT का था

  • भारत के कार्गो वॉल्यूम में 27% मार्केट शेयर कंपनी के पास

अदाणी पोर्ट्स को 2025 में 500 MMT के कार्गो वॉल्यूम की उम्मीद है. इस लक्ष्य को हाल ही में अधिग्रहण किए गए गोपालपुर पोर्ट और इस साल शुरू होने वाले विझिंजम पोर्ट से सहारा मिलेगा. FY24 में 180 MMT (+16% Y-o-Y) वॉल्यूम के साथ कंपनी का फ्लैगशिप पोर्ट, मुंद्रा FY25 में 200 MMT के लक्ष्य को भी पार करने में सक्षम है.

जरूर पढ़ें
1 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
2 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
3 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
4 Adani Enterprises Earnings: FY24 में 38% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
5 अदाणी ग्रुप के निवेशक हुए मालामाल, शेयरों में तेजी से वेल्थ में 60,000 करोड़ रुपये का इजाफा