अदाणी ग्रुप के निवेशक हुए मालामाल, शेयरों में तेजी से वेल्थ में 60,000 करोड़ रुपये का इजाफा

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी का मार्च में कॉर्गो वॉल्यूम भी रिकॉर्ड पर रहा था.

Source: NDTV Profit

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों में सोमवार को जोरदार तेजी देखी. इससे इंट्राडे में निवेशकों की दौलत में 60,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी का मार्च में कॉर्गो वॉल्यूम रिकॉर्ड पर रहा था. इस महीने में ये 38 MMT के आंकड़े के पार चला गया था.

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के शेयरों में क्यों आई तेजी?

भारत की सबसे बड़ी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी के FY24 में 420 MMT कार्गो रहा. इसमें सालाना आधार पर 24% की ग्रोथ देखने को मिली. सोमवार को फाइल की गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक घरेलू पोर्ट्स ने 408 MMT से ज्यादा का कार्गो हैंडल किया.

जेफरीज इंडिया प्राइवेट ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट से नए बिजनेस में एंट्री की है. उसने 31 मार्च को एक नोट में कहा कि एक बार पूरे प्रोजेक्ट के कमीशन हो जाने पर ये दुनिया में सबसे बड़े कस्टम स्मेलटर्स में से एक होगा.

ब्रोकरेज ने अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. उसने कंपनी के लिए 3,800 रुपये/ शेयर का टार्गेट प्राइस रखा है. इसमें मौजूदा कीमत से 19% की बढ़ोतरी की संभावना है. अदाणी टोटल एनर्जीज बायोमास लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बरसाना प्लांट के फेज 1 से कंप्रेस्ड बायोगैस का प्रोडक्शन शुरू किया है. ATBL, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड की पूरी मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है.

अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप ने सोमवार को निवेशकों की दौलत में 61,938.2 करोड़ रुपये जोड़े हैं. इससे ग्रुप का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 16.32 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ. अदाणी एनर्जीज सॉल्यूशंस के शेयर 8.80% की तेजी के साथ 1,117 रुपये पर पहुंच गया. वहीं अदाणी पावर में 4.99%, अदाणी विल्मर में 4.99% और अदाणी टोटल गैस में 4.86% का उछाल आया है.

अदाणी पोर्ट्स आज 2.69% की तेजी के साथ बंद हुआ. दिन में ये 1,381 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में 420 MMT कार्गो हैंडल किया, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
2 गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'
3 Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी
4 आने वाले सालों में बढ़ेगा अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम, मुनाफे में करेगा मदद: मोतीलाल ओसवाल
5 अदाणी पोर्ट्स पर HSBC ग्लोबल रिसर्च की खरीदारी की सलाह, कंपनी की स्थिति को बताया मजबूत