आने वाले सालों में बढ़ेगा अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम, मुनाफे में करेगा मदद: मोतीलाल ओसवाल

MOFSL ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने अप्रैल 2018 से मार्च 2023 तक कैश फ्लो में लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखाया है.

Source: Twitter/adanikaran

ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अनुमान जताया है कि अप्रैल 2023 और मार्च 2026 के बीच अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.) के कार्गो वॉल्यूम में 10% बढ़ोतरी होगी. उसके मुताबिक हाल ही में जिन बंदरगाहों का अधिग्रहण किया गया है उनमें ऑपरेशनल फायदा होगा.

इसमें बढ़ोतरी से रेवेन्यू, ऑपरेटिंग इनकम और मुनाफे (Net Profit) में 14%, 15% और 19% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ (CAGR) होगी.

शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि समान अवधि में ऑपरेशंस से कैश फ्लो में 13% का CAGR रहेगा. रिसर्च फर्म ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने अप्रैल 2018 से मार्च 2023 तक कैश फ्लो में लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. इससे कंपनी की वित्तीय मजबूती और ऑपरेशनल क्षमता दिखती है.

मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. उसने शेयर के लिए 1,590 रुपये का प्राइस टार्गेट तय किया है. ब्लूमबर्ग की ओर से ट्रैक होने वाले एनालिस्ट्स के बीच ये दूसरा सबसे बड़ा प्राइस टार्गेट है.

इस साल अब तक 29.1% का रिटर्न

लगातार तीसरे सेशन में अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शेयर 0.1% चढ़कर 1,322.10 रुपये पर बंद हुआ.

शेयर ने इस साल अब तक 29.1% का रिटर्न दिया है. ब्लूमबर्ग की ओर से ट्रैक किए जाने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 19 ने शयेर के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में रिकॉर्ड 420 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया, दो साल से कम समय में 100 MMT का इजाफा

जरूर पढ़ें
1 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
2 गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'
3 अदाणी पोर्ट्स पर HSBC ग्लोबल रिसर्च की खरीदारी की सलाह, कंपनी की स्थिति को बताया मजबूत
4 अदाणी ग्रुप के निवेशक हुए मालामाल, शेयरों में तेजी से वेल्थ में 60,000 करोड़ रुपये का इजाफा
5 गोपालपुर पोर्ट में 95% हिस्सेदारी खरीदेगी अदाणी पोर्ट्स, पूर्वी तट पर मजबूत होगी कंपनी की स्थिति