अदाणी पोर्ट्स पर HSBC ग्लोबल रिसर्च की खरीदारी की सलाह, कंपनी की स्थिति को बताया मजबूत

ब्रोकरेज कंपनी की एशिया ट्रांसपोर्ट कवरेज के मुताबिक पोर्ट्स ऑपरेटर का सबसे मजबूत इकोसिस्टम है.

Source: X/AdaniKaran

HSBC ग्लोबल रिसर्च (HSBC Global Research) ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports) के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. ब्रोकरेज कंपनी की एशिया ट्रांसपोर्ट कवरेज के मुताबिक पोर्ट्स ऑपरेटर का सबसे मजबूत इकोसिस्टम है. कंपनी 2 मई को FY24 के नतीजों का ऐलान करेगी. नतीजों में बिजनेस प्लान्स, मिड टर्म वॉल्यूम टार्गेट, संभावित मर्जर और अधिग्रहण फोकस में रहेंगे.

अर्निंग्स के आकलन में कोई बदलाव नहीं

HSBC ग्लोबल रिसर्च ने कंपनी के अर्निंग्स के आकलन में कोई बदलाव नहीं किया है. FY24 के लिए EBITDA अनुमान ब्रोकर्स की आम राय से ज्यादा है. FY25-26 के लिए ये ब्रोकर्स की आम राय से 2-4% ज्यादा है. उसने कहा कि हमें FY23-26 में ADSEZ के EBITDA में 19% CAGR की उम्मीद है.

कंपनी का FY23 में निवेश पर रिटर्न 10% से FY26 में बढ़कर 16% पर पहुंचने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1,560 रुपये/ स्टॉक का टार्गेट प्राइस रखा है. इसमें बाजार की मौजूदा कीमत में 18% बढ़ोतरी की संभावना है.

1 जनवरी के बाद 31% की तेजी

शेयर में 1 जनवरी के बाद से अब तक 31% की तेजी आई है. HSBC की कवरेज में ये सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले पोर्ट ऑपरेटर्स में से एक रहा है. ब्रोकरेज ने अदाणी पोर्ट्स के लिए खरीदारी की रेटिंग दोहराई है. मैनेजमेंट ने 2025 में 50 करोड़ टन के वॉल्यूम टार्गेट को दोहराया जो अब हासिल किया जा सकता है. इसके पीछे उसने गोपालपुर पोर्ट के हाल ही के अधिग्रहण से वैल्यू ऐडिशन को वजह बताया.

अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.11% गिरकर 1,300 रुपये पर पहुंच गए हैं. शेयर में पिछले 12 महीनों में 97.6% की तेजी आई है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 47.7 पर है. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 21 में से 19 विश्लेषकों ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है और दो ने बेचने की सलाह दी.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में 420 MMT कार्गो हैंडल किया, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
2 गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'
3 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा
4 आने वाले सालों में बढ़ेगा अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम, मुनाफे में करेगा मदद: मोतीलाल ओसवाल
5 अदाणी ग्रुप के निवेशक हुए मालामाल, शेयरों में तेजी से वेल्थ में 60,000 करोड़ रुपये का इजाफा