Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा

कंपनी की आय सालाना आधार पर 30.47% बढ़कर 13,364 करोड़ रुपये रही है.

Source: Adani Power Website

अदाणी ग्रुप (Adani Group) में एनर्जी सेक्टर की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd.) ने FY24 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए.

कंपनी के कंसोलिडेटेड नतीजों पर नजर डालें तो कंपनी की आय सालाना आधार पर 30.47% बढ़कर 13,364 करोड़ रुपये रही है. बीते साल कंपनी की आय 10,242 करोड़ रुपये रही थी.

अदाणी पावर Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 30.47% बढ़कर 13,363.69 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 47.78% घटकर 2,737.24 करोड़ रुपये

  • EBITDA 154.25% बढ़कर 4,849.74 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.62% से घटकर 36.29%

Also Read: Adani Power Q3 Results: मुनाफा बढ़कर 2,738 करोड़ रुपये पर पहुंचा, आय में 67.3% का इजाफा

अदाणी पावर ने छत्तीसगढ़ के रांची स्थित 600-MW प्लांट का विस्तार कर 2x800 MW का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया है. वहीं, कंपनी की 100% सब्सिडियरी कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड (Mahan Energen Ltd.) मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 2x800 MW USCTPP एक्सपेंशन प्रोजेक्ट तैयार कर रही है.

अदाणी ग्रुप चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा, 'भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनियां इनोवेटिव, भरोसेमंद और स्केलेबल सॉल्यूशन देना जारी रखेंगी'. उन्होंने आगे कहा, 'अदाणी पावर लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी वाली, भारत के बड़े हिस्से में भरोसेमंद लोड पावर सप्लाई पहुंचाने वाली, बेंचमार्क प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी है'.

Also Read: अदाणी ग्रीन का जैसलमेर में सोलर पावर प्लांट शुरू, 1.1 लाख घरों को बिजली आपूर्ति की क्षमता

जरूर पढ़ें
1 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
2 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
3 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ