अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार

श्रीलंका की सरकार ने कहा कि करार के मुताबिक कंपनी को 8.26 सेंट प्रति किलोवाट-घंटे (kWh) का भुगतान किया जाएगा.

Source: Company Website

श्रीलंका की सरकार ने (Sri Lankan government) ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के साथ एक करार किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस करार के तहत श्रीलंका की सरकार ने मन्नार (Mannar) और पूनेरिन (Poonerin) में विंड पावर स्टेशन बनाने की मंजूरी दी है.

अदाणी ग्रीन-श्रीलंका सरकार के बीच करार

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका कैबिनेट के एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि श्रीलंका ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ दो विंड पावर स्टेशनों का निर्माण करने के लिए 20 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट किया है.

अदाणी ग्रुप की रीन्युएबल एनर्जी यूनिट अदाणी ग्रीन ने पिछले साल फरवरी में 442 मिलियन डॉलर का निवेश करने और मन्नार शहर और पूनरीन गांव में 484 मेगावाट के विंड पावर प्लांट को डेवलप करने के लिए मंजूरी हासिल कर ली थी. ये दोनों जगहें श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में हैं.

Also Read: अदाणी ग्रीन एनर्जी की बड़ी उपलब्धि, 10,000 MW रीन्युएबल एनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी

श्रीलंका की सरकार ने कहा कि करार के मुताबिक कंपनी को 8.26 सेंट प्रति किलोवाट-घंटे (kWh) का भुगतान किया जाएगा. अदाणी ग्रुप, श्रीलंका के सबसे बड़े पोर्ट कोलंबो में 700 मिलियन डॉलर के टर्मिनल प्रोजेक्ट के निर्माण में भी शामिल है.

इस एग्रीमेंट का श्रीलंका के लिए मायने

श्रीलंका जो कि साल 2022 में आर्थिक संकट के दौरान गंभीर बिजली संकट र ईंधन की कमी से जूझ रहा था, इंपोर्ट ईंधन की लागत से बचने के लिए अब रीन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने की कोशिश में लगा हुआ है. इसलिए ये प्रोजेक्ट श्रीलंका के लिए उसकी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहद खास है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के तिमाही नतीजे

अदाणी ग्रीन (Adani Green) ने पिछले हफ्ते मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो आय में 9% की अच्छी बढ़त रही है. दिसंबर तिमाही में 2,311 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च तिमाही में अदाणी ग्रीन की आय 2,527 करोड़ रुपये रही है. वहीं, अदाणी ग्रीन का मुनाफा दिसंबर में 256 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च तिमाही में 310 करोड़ रुपये हो गया, जो कि कुल 21% का उछाल है.

अदाणी ग्रीन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 9% बढ़ी, 2,311 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,527 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 21% बढ़ा, 256 करोड़ रुपये से बढ़कर 310 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5% बढ़ा, 1,742 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,834 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 75.4% से घटकर 72.6%

Also Read: अदाणी ग्रीन का जैसलमेर में सोलर पावर प्लांट शुरू, 1.1 लाख घरों को बिजली आपूर्ति की क्षमता

जरूर पढ़ें
1 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
2 अदाणी ग्रीन ने जारी किया FY24 का बिजनेस अपडेट, ऑपरेशनल क्षमता में हुई 35% बढ़ोतरी
3 Adani Group का बड़ा ऐलान! रीन्‍युएबल एनर्जी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपिसिटी में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये
4 अदाणी ग्रीन एनर्जी की बड़ी उपलब्धि, 10,000 MW रीन्युएबल एनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी