Adani Group का बड़ा ऐलान! रीन्‍युएबल एनर्जी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपिसिटी में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये

AGEL के MD विनीत एस जैन ने कहा, 'हमने अभी खावड़ा में 2 GW कैपिसिटी चालू की है. इसमें मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) में 4 GW और उसके बाद हर साल 5 GW जोड़ने की योजना है.'

Source: Adani Green

देश के महत्‍वाकांक्षी रीन्‍युएबल एनर्जी के विस्‍तार के लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) वर्ष 2030 तक 2.3 लाख करोड़ रुपये (2.3 Trillion Rupees) का ऐलान करेगा. अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) की योजना, सोलर और विंड एनर्जी की प्रोडक्‍शन कैपिसिटी बढ़ाने की है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) ने हाल ही में देश की सबसे बड़ी रीन्‍युएबल एनर्जी कंपनी होने का गौरव हासिल किया है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी, गुजरात के खावड़ा में सोलर और विंड एनर्जी से बिजली पैदा करने की क्षमता को 2 गीगावाट से बढ़ाकर 30 गीगावाट करने के लिए करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जबकि 6-7 GW बिजली उत्‍पादन के लिए देश के अन्‍य जगहों पर (खावड़ा के अलावा) 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

और कहां-कहां निवेश करेगा ग्रुप?

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक यूनिट अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani New Industries Ltd-ANIL), जो गुजरात के मुंद्रा (Mundra) में है, वहां कंपनी सोलर सेल और विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी विस्तार के लिए करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

10.93 GW के ऑपरेटिंग पोर्टफोलियाे वाली कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) ने 2030 तक 45 GW रीन्‍युएबल एनर्जी कैपिसिटी का लक्ष्‍य रखा है. इसमें से 30 GW बिजली केवल खावड़ा से आएगी. इस लिहाज से ये दुनिया का सबसे बड़ा रीन्‍युएबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट होगा.

Source: Adani Group
Source: Adani Group

कंपनी ने नई घोषणा पर क्‍या कहा?

AGEL के MD विनीत एस जैन ने कहा, 'हमने अभी खावड़ा में 2 GW कैपिसिटी चालू की है. इसमें मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) में 4 GW और उसके बाद हर साल 5 GW जोड़ने की योजना है.'

जैन ने कहा कि इन योजनाओं का समर्थन करने के साथ-साथ अन्य घरेलू रीन्युएबल एनर्जी कंपनियों और निर्यात बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अदाणी न्‍यू इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने मुंद्रा में अपनी सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को मौजूदा 4 गीगावॉट से 2026-27 तक 10 गीगावॉट तक विस्तार करने की योजना बनाई है.

उन्होंने कहा, 'सोलर मैन्युफैक्चरिंग के अलावा, कंपनी (ANIL) विंड एनर्जी से बिजली पैदा करने वाली पवन चक्कियां (Windmills) बनाने की क्षमता को भी साढ़े तीन साल में दोगुना कर 5 गीगावॉट तक कर रहा है.

FY 25 में अदाणी ग्रुप का कैपेक्‍स

वित्त वर्ष 2025 के लिए अदाणी ग्रुप का कैपिटल एक्‍सपेंडिचर (Capex) 1.2 लाख करोड़ रुपये है. ग्रुप की रीन्युएबल एनर्जी, सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से है. अदाणी ग्रुप ने 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्‍य हासिल करने की दिशा में वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 गीगावॉट बिजली उत्पन्न करने का लक्ष्य रख रहा है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी का पोर्टफोलियो

538 वर्ग किलोमीटर में फैला अदाणी ग्रुप का खावड़ा प्लांट, पाकिस्तान की सीमा से करीब 12 मील की दूरी पर है. AGEL के मौजूदा ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो में 7,393 मेगावाट सोलर, 1,401 मेगावाट विंड और 2,140 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड कैपिसिटी शामिल है.

इस लिहाज से कंपनी के पास टोटल 10,934 मेगावॉट कैपासिटी का रीन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट मौजूदा समय में है, जो 58 लाख से ज्‍यादा घरों को बिजली देगा और करीब 21 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से बचाएगा.

Also Read: अदाणी ग्रीन एनर्जी की बड़ी उपलब्धि, 10,000 MW रीन्युएबल एनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
2 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ