गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'

सिटी ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,564 रुपये से बढ़ाकर 1,782 रुपये कर दिया है.

Source: Twitter/ Adani Ports

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गुरुवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. अदाणी पोर्ट्स के नतीजों पर ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) ने टॉप पिक कैटेगरी में बरकरार रखा है.

सिटी ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,564 रुपये से बढ़ाकर 1,782 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने इसके साथ ही शेयर पर पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच भी ओपन कर रखा है.

सिटी ने कहा, 'हाई क्वालिटी, दमदार बिजनेस और आकर्षक वैल्यूएशन के साथ FY26 के लिए शेयर का EV/EBITDA 16x और P/E 26x पर है.

अदाणी ग्रुप कंपनियों के ज्यादातर मामलों के सुलझने की वजह से खासतौर पर अदाणी पोर्ट्स को आकर्षक बनाती है. अपनी आउटपरफॉर्मेंस के अलावा शेयर ब्रोकरेज की टॉप पिक कैटेगरी में है'.

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा सालाना आधार पर 76.87% बढ़कर 2,014.8 करोड़ रुपये रहा था जो कि अनुमान के मुताबिक है. वहीं, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 18.96% बढ़कर 6,896.5 करोड़ रुपये रही, जो कि अनुमान के मुताबिक रही.

सिटी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स बिजनेस में कंपनी का परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है. कंटेनर ट्रेन ऑपरेशंस में कंपनी का मार्केट शेयर 12% है.

सिटी के मुताबिक, 'FY25 के लिए मजबूत कैपेक्स प्लानिंग न केवल अच्छे कैश फ्लो और बैलेंसशीट की तरफ इशारा करती है, बल्कि मीडियम टर्म में अच्छी ग्रोथ की तरफ भी फोकस को दिखाती है'.

अदाणी पोर्ट्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 76.87% बढ़ा, 1,139.07 करोड़ से बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये

  • आय 18.96% बढ़ी, 5,796.85 करोड़ से बढ़कर 6,896.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.61% बढ़ा, 3,271.34 करोड़ से बढ़कर 4,043.85 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 56.43% से बढ़कर 58.63%

Source: NSE
Source: NSE

अदाणी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को सुबह 9:50 बजे 0.4% चढ़कर 1,344 पर कारोबार कर रहा है. कारोबार में ये 1,354 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में रिकॉर्ड 420 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया, दो साल से कम समय में 100 MMT का इजाफा

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 आने वाले सालों में बढ़ेगा अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम, मुनाफे में करेगा मदद: मोतीलाल ओसवाल
5 अदाणी पोर्ट्स पर HSBC ग्लोबल रिसर्च की खरीदारी की सलाह, कंपनी की स्थिति को बताया मजबूत