बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े

भारतीय शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी पर शानदार रिकवरी नजर आई.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

तानला प्लेटफॉर्म्स Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 7.06% घटा, 140.13 करोड़ से घटकर 130.23 करोड़ रुपये

  • आय 0.29% बढ़ी, 1,002.57 करोड़ से बढ़कर 1,005.51 करोड़ रुपये

  • EBIT 18.79% घटा, 169.42 करोड़ से घटकर 137.57 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.89% से घटकर 13.68%

अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट

  • Dow Jones 1.59% या 612 अंक गिरकर 37,849 पर कारोबार कर रहा है

  • NASDAQ 1.70% या 270 अंक की गिरावट के साथ 15,443 पर पहुंचा

UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • आय 35.92% बढ़ी, 309 करोड़ से बढ़कर 420 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 110.46% बढ़ा, 86 करोड़ से बढ़कर 181 करोड़ रुपये

कंपनी ने 24 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO की ग्राहकों को चिट्ठी

बैंक के MD और CEO अशोक वासवानी ने चिट्ठी में कहा कि,

  • सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए हमारे ऑपरेशंस बिना किसी रूकावट के जारी हैं

  • आप हमारी सभी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • मौजूदा ग्राहक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड्स, ATM, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • नए क्रेडिट कार्ड्स के जारी करने पर अस्थायी तौर पर रोक

  • चिंताओं को समाधान करने पर काम जारी

  • किसी भी मुद्दे का समाधान करने के लिए रेगुलेटर के साथ लगातार बातचीत

FIIs ने की 2,823 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • गुरुवार को FIIs ने 2,823 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 6,167 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

ICICI बैंक के 17,000 क्रेडिट कार्ड्स में खामियां

  • ICICI बैंक ने पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए 17,000 नए क्रेडिट कार्ड्स में खामियों की पहचान की है

  • नए क्रेडिट कार्ड्स की डिजिटल चैनल्स पर गलत यूजर्स से मैपिंग की गई

  • ये कार्ड्स बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का करीब 0.1% है

  • बैंक ने इन कार्ड्स को ब्लॉक कर दिया है और ग्राहकों को नए कार्ड्स जारी कर रहा है

  • इसमें से किसी कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल का मामला सामने नहीं आया है

Source: ICICI Bank official statement

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 45.83% घटा, 27.49 करोड़ से घटकर 14.89 करोड़ रुपये

  • आय 23.18% घटी, 375.91 करोड़ से घटकर 288.81 करोड़ रुपये

  • EBITDA 31.05% घटा, 49.97 करोड़ से घटकर 34.45 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 13.29% से घटकर 11.92%

बजाज फाइनेंस Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 31% बढ़कर 12,764 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 20% बढ़कर 3,402 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 4.77% बढ़कर 2,537.5 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.24% बढ़कर 341 करोड़ रुपये

  • EBIT 2.88% बढ़कर 428.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 31 bps घटकर 16.87%

Source: Exchange filing

साएंट DLM Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1,751.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,860.8 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 20.64% बढ़कर 196.9 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.13% बढ़कर 335.3 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.38% से घटकर 18.01%

  • कंपनी 18 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देगी

Source: Exchange filing

इंडसइंड बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 15% बढ़कर 5,377 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 2,043 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.92% पर सपाट (QoQ)

  • नेट NPA 0.57% पर सपाट (QoQ)

Source: Exchange filing

टेक महिंद्रा Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 1.8% घटकर 12,871 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 27% बढ़कर 664 करोड़ रुपये

  • EBIT 9% घटकर 638 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 5.36% से घटकर 4.95%

Source: Exchange filing

रुपया सपाट होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.33 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Bloomberg

शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.66% या 487 अंक चढ़कर 74,339 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.75% या 168 अंक चढ़कर 22,568 पर बंद हुआ. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

वेदांता Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 6.39% घटकर 35,509 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 27.36% घटकर 2,275 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.31% घटकर 8,768 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24 bps घटकर 24.69%

Source: Exchange filing

ACC Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 13% बढ़कर 5,409 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 236 करोड़ रुपये से बढ़कर 945 करोड़ रुपये

  • EBITDA 79% बढ़कर 837 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10% से बढ़कर 15.5%

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी

Source: BSE
Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 15.35% बढ़कर 323 करोड़ रुपये

  • घाटा 277.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 309.3 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8.04% बढ़कर 141 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 46.6% से घटकर 43.65%

Source: Exchange filing

ITC ने कोलंबो में खोला ITC रत्नदीपा होटल

ITC की यूनिट वेलकमहोटल्स ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ITC रत्नदीपा होटल शुरू किया

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन पर भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने नरेंद्रमोदी और राहुल गांधी को आचार संहिता के अंतर्गत लगने वाले मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) नियमों के उल्लंघन पर नोटिस भेजा.

चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक इस पर जवाब मांगा है.

कांग्रेस और BJP ने क्रमशः नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर जाति, धर्म, समुदाय और भाषा के आधार पर बांटने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया था.

Source: ANI

Also Read: PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस

नेस्ले के बेबी फूड पर FSSAI के CEO का बयान

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के CEO ने नेस्ले के सेलेरेक बेबी सेरेल्स का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया

CEO के मुताबिक, अगले 15-20 दिन के अंदर देश भर में नेस्ले के सेलेरेक बेबी सेरेल्स का सैंपल कलेक्ट हो जाएगा

Source: PTI

नेस्ले इंडिया Q1 नतीजे (YoY)

  • आय 9% बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 27% बढ़कर 934 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़कर 1,349 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.7% से बढ़कर 25.6%

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.02% फिसलकर 73,835 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.04% फिसलकर 22,394 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी PSU बैंक में सबसे ज्यादा 1.94% की तेजी है. वहीं, निफ्टी फार्मा 0.65% चढ़ा है. निफ्टी ऑटो में 0.31%, निफ्टी मीडिया में 0.21% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी रियल्टी 1.22% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मेटल में भी 0.3% की गिरावट है.

Source: NSE
Source: NSE

वोडाफोन आइडिया FPO की लिस्टिंग के बाद कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि ये टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी उपलब्धि

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा,

  • 17 साल पहले आइडिया सेल्युलर की लिस्टिंग हुई थी

  • देश के सबसे बड़े FPO की सफल लिस्टिंग टेलीकॉम सेक्टर में बड़ी उपलब्धि है

  • FPO में बड़े इन्वेस्टर्स की भागीदारी, सरकार के डिजिटल इंडिया के विजन का सबूत है

  • Vi का FPO 7 गुना सब्सक्राइब होना डिजिटल इंडिया स्टोरी की क्षमता को बताता है

स्विगी ने पास किया 10,400 करोड़ रुपये IPO का प्रस्ताव

स्विगी शेयरहोल्डर्स ने 10,400 करोड़ रुपये के IPO प्रस्ताव को पारित किया

IPO में 6,664 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) और 3,750 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे

स्विगी प्री-IPO एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटा सकती है

Source: RoC filings

डिवीज लैब मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में करेगी 650-700 करोड़ रुपये का निवेश

डिवीज लैब ने जानकारी दी कि कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए 650-700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

कंपनी ये फंडिंग आंतरिक रूप से करेगी

कंपनी की प्रस्तावित फैसिलिटी जनवरी 2027 से ऑपरेशनल हो जाएगी

Source: Exchange filing

कोटक बैंक CEO का कर्मचारियों को पत्र

कोटक महिंद्रा बैंक के CEO अशोक वासवानी ने कर्मचारियों को लिखा,

  • टेक इंफ्रास्ट्रक्चर से बिजनेस में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है

  • हम टेक इंफ्रा में निवेश कर रहे हैं और टेक प्लेटफॉर्म को सुधार रहे

  • शॉर्ट ऑर्डर में RBI की ओर से उठाए गए सभी को इश्यू रिजॉल्व कर रहे

  • नॉन-डिजिटल चैनल के जरिए हम नए कस्टमर्स को ऑनबोर्ड कर रहे

  • क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी सभी प्रोडक्ट्स में ऑनबोर्डिंग जारी

Note: 24 अप्रैल को RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और ऑनलाइन तरीके से नए कस्टमर्स जोड़ने पर रोक लगा दी थी

Source: Copy of e-mail received by NDTV Profit

Also Read: Kotak Mahindra Bank के CEO ने खत में कहा- टेक प्लेटफॉर्म को सुधारने की कोशिश, क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी प्रोडक्ट में काम जारी

कोटक बैंक CEO का कर्मचारियों को पत्र

कोटक महिंद्रा बैंक के CEO अशोक वासवानी ने कर्मचारियों को लिखा,

  • टेक इंफ्रास्ट्रक्चर से बिजनेस में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है

  • हम टेक इंफ्रा में निवेश कर रहे हैं और टेक प्लेटफॉर्म को सुधार रहे

  • शॉर्ट ऑर्डर में RBI की ओर से उठाए गए सभी को इश्यू रिजॉल्व कर रहे

  • नॉन-डिजिटल चैनल के जरिए हम नए कस्टमर्स को ऑनबोर्ड कर रहे

  • क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी सभी प्रोडक्ट्स में ऑनबोर्डिंग जारी

  • Note: 24 अप्रैल को RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट का

HUL पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 2,475 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • FY25 में कीमतों का सालाना आधार पर सपाट रहने का अनुमान

  • वॉल्यूम रिकवरी में मामूली सुधार, साबुन कैटेगरी में रहेगी कमजोरी

  • FY25/26 के लिए EPS अनुमान को 2.7% और 4.2% तक घटाया

HUL पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 2,350 रुपये टारगेट प्राइस के साथ EQUALWEIGHT रेटिंग

  • लगातार पांचवीं तिमाही में नतीजे अनुमान से कमजोर रहे

  • शॉर्ट टर्म के लिए कमजोर टॉप लाइन ग्रोथ का अनुमान

  • निगेटिव प्राइसिंग ग्रोथ और कमजोर वॉल्यूम ग्रोथ हैं वजह

  • डिमांड में मामूली सुधार आगे जारी रहने का अनुमान

  • डिमांड रिकवरी में मॉनसून और मैक्रो-इकोनॉमी में सुधार होंगे वजह

भारत फोर्ज पर BofA की राय

  • 1,450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • US ट्रक मार्केट में मंदी अभी भी नजर नहीं आ रही

  • लार्ज ग्लोबल ट्रक OEMs के डिमांड फंडामेंटल्स स्थिर

  • ISM, स्पॉट ट्रक रेंटल्स, यूज्ड ट्रक वैल्यूज अपसाइड पर

  • EPA उत्सर्जन नियमों से CY25 में प्री-परचेज डिमांड बढ़ेगी

  • डिफेंस और इंडस्ट्रियल लेवल पर शानदार स्केल अप

  • अनुमान 7-15% बढ़ाया, FY26 EV/EBITDA 18x पर

LTIमाइंडट्री 1 हफ्ते के निचले स्तर पर

Source: NSE
Source: NSE

जियोसिनेमा ने लॉन्च किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान

  • जियोसिनेमा ने नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम की तरह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया

  • सिंगल यूजर के लिए ये 29 रुपये/ महीने और फैमिली प्लान के लिए 89 रुपये/ महीने है

  • फैमिली प्लान में 4 डिवाइस में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

  • IPL और कुछ चुनिंदा एंटरटेनमेंट कंटेंट ऐड के साथ फ्री में देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे

Source: Company

एक्सिस बैंक शेयर 1 महीने के उच्चतम स्तर पर

एक्सिस बैंक शेयर गुरुवार को 3.5% से ज्यादा चढ़कर 1,104 पर पहुंच गया, जो 1 महीने के उच्चतम स्तर है.

कंपनी शेयर में ये उछाल मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है.

एक्सिस बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 11.47% बढ़कर 13,089 करोड़ रुपये (YoY)

  • 5,728.42 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 7,129.67 करोड़ रुपये का मुनाफा (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.58% से घटकर 1.43% (QoQ)

  • नेट NPA 0.36% से घटकर 0.31% (QoQ)

फिलहाल, ये 3.55% चढ़कर 1,101 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

कोटक महिंद्रा बैंक में 10% का लोअर सर्किट

कोटक महिंद्रा बैंक में गुरुवार को 10% का लोअर सर्किट लग गया.

इंट्राडे में शेयर 10% टूटकर 1,658.55 के निचले स्तर तक आ गया.

कंपनी के मार्केट कैप से 36,622.49 करोड़ रुपये साफ हो गए.

कंपनी शेयरों में ये दबाव RBI की पाबंदी के बाद आया है.

Source: NSE
Source: NSE

Also Read: RBI की कार्रवाई का असर, 10% से ज्यादा टूटा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक 9% से ज्यादा टूटा

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.28% फिसलकर 73,648 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.32% टूटकर 22,440 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 0.61% की तेजी है. निफ्टी फार्मा 0.21%, निफ्टी PSU बैंक 0.13% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑटो भी 0.05% चढ़ा है. हालांकि, निफ्टी बैंक 0.4%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.37% टूटा है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में फिसला बाजार

भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपन में सुस्त नजर आया.

  • सेंसेक्स 0.38% या 279 अंक टूटकर 73,574 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.38% या 86 अंक टूटकर 22,317 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 83.35 रुपये पर खुला

बुधवार को ये 83.32 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर UBS की राय

  • 1,450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • GCPL के एंटी-मॉस्किटो स्टिक मार्केट शेयर FY28 में 35% होने का अनुमान

  • FY25-28 के लिए घरेलू हेयर केयर सेगमेंट के लिए 4-8% अतिरिक्त सेल्स ग्रोथ का अनुमान

  • एक्सक्लूसिव राइट्स के चलते होम इंसेक्टिसाइड बिजनेस में मुनाफे का अनुमान

  • FY23-26 के लिए HI सेगमेंट में रेवेन्यू/EPS CAGR 9%/19% का अनुमान

  • FY24-28 के लिए लिक्विड डिटर्जेंट में 30% की रेवेन्यू सेल्स ग्रोथ का अनुमान

  • बढ़ती सेल्स ग्रोथ, मार्जिन में सुधार के चलते शेयर का ज्यादा वैल्यूएशन

LTIमाइंडट्री पर HSBC की राय

  • 5,380 रुपये टारगेट प्राइस के साथ HOLD रेटिंग बरकरार

  • प्रोजेक्ट कैंसिल होने से मार्जिन में 80 bps की गिरावट रही

  • FY22 में 18%, FY23 में 16% मार्जिन के साथ लगातार कमी

  • FY25 ग्रोथ पर मैनेजमेंट कुछ हद तक पॉजिटिव, मार्जिन पर निगेटिव

  • FY25-26 के लिए 800-1,000 करोड़ रुपये कैपेक्स बढ़ने का अनुमान

  • ब्रोकरेज ने अर्निंग अनुमान में 3-5% की कटौती करी

  • पहले के मुकाबले वैल्यूएशन फिलहाल मॉडरेट लेवल पर

ऐड हटाकर PVR-आइनॉक्स ने बढ़ाए शो

  • एड फ्री होकर 30 मिनट का वक्त बढ़ाया

  • फिल्म की शुरुआत और इंटरवल के ऐड हटाए

  • इससे मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर एक शो जोड़ सकते हैं

  • ये सभी लग्जरी प्रॉपर्टी में शुरू किया गया है

Source: Company

HUL पर सिटी की राय

  • 2,755 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कंपनी के Q4FY24 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे

  • शुरुआत में परफॉर्मेंस सुधारने के मौके नजर आ रहे थे

  • H2FY25 में निगेटिव प्राइसिंग घटने से ग्रोथ सुधार का अनुमान

  • कंपनी की सेल्फ-हेल्प इनीशिएटिव से टर्नअराउंड का अनुमान

  • कंपनी की शॉर्ट-टर्म डिमांड में हल्की बढ़ोतरी का अनुमान

  • मॉनसून से ग्रामीण डिमांड में मैनेजमेंट को बहुत भरोसा

  • FY24-26 के लिए अनुमान में 2% की कमी की

LTIमाइंडट्री पर नोमुरा की राय

  • 4,170 रुपये टारगेट प्राइस के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q4FY24 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन गाइडेंस बढ़ा

  • Q1FY25E के लिए ग्रोथ, हालांकि FY25F के लिए ग्रोथ नहीं

  • BFSI वर्टिकल में 2 क्लाइंट प्रोजेक्ट कैंसिल होने का असर

  • Q4FY24 में मार्जिन ने निराश किया, ग्रोथ बढ़ाने पर सुधार

  • FY24-26E के लिए EPS अनुमान 4-8% घटाया

  • EPS अनुमान 9-12% जो कि ब्लूमबर्ग अनुमान से कम है

एक्सिस बैंक पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 1,450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • Q4FY24 में मुनाफा ब्रोकरेज के अनुमान से 19% ज्यादा रहा

  • कोर रेवेन्यू और एसेट क्वालिटी ने आश्चर्यजनक रूप से चौंकाया

  • मैनेजमेंट को डिपॉजिट रेट न बढ़ने, Q2 में बड़ी फंडिंग का अनुमान

  • मैनेजमेंट को सिस्टम में 3-4% की लोन ग्रोथ में बढ़ोतरी का अनुमान

  • मीडियम टर्म में ग्रोथ में तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान

  • वैल्यूएशन 1.7x FY25 P/B आकर्षक स्तर पर

HUL पर एमके ग्लोबल (Emkay Global) की राय

  • कंपनी को 2,500 रुपये टारगेट प्राइस के साथ ADD रेटिंग

  • कंपनी के Q4 नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक रहे

  • होमकेयर में मिड-सिंगल-डिजिट ग्रोथ से वॉल्यूम ग्रोथ रही

  • वैल्यूएशन में ग्रोथ बढ़ाने, मार्जिन सुधारने के लिए चुनौती

  • मैनेजमेंट कमेंट्री के मुताबिक देरी के साथ एक्शन लिया जा रहा

  • डिमांड घटने की चिंता, इनोवेशन को समय पर न करने की अक्षमता

  • FY24-26 के लिए 7% सेल्स और 10% अर्निंग CAGR का अनुमान

  • FY25/26 अर्निंग अनुमान कंसेंसस से 5-6% कम रहा

कोटक महिंद्रा बैंक पर जेफरीज की राय

  • 1,970 रुपये टारगेट प्राइस के साथ HOLD रेटिंग दी

  • RBI ने बीते 2 साल में डिजिटल प्लेटफॉर्म में कमी देखी

  • ऑडिट और रिजोल्यूशन से प्रतिबंध को रीव्यू किया जाएगा

  • HDFC बैंक को यही सुधारने में 9-15 महीने लगे थे

  • TP 1,970 के साथ अर्निंग में 1-2% की गिरावट का अनुमान

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Kotak Mahindra Bank: RBI ने IT मैनेजमेंट में खामियों के चलते बैंक द्वारा ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बैंक अब नए क्रेडिट कार्ड भी इश्यू नहीं कर पाएगा.

  • Reliance Industries: कंपनी ने MSKVY Nineteenth Solar SPV और MSKVY Twenty Second Solar SPV में 1 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

  • Motilal Oswal Financial Services: प्रतीक अग्रवाल को मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

  • Rail Vikas Nigam Limited: कंपनी 239 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए Lowest Bidder के तौर पर सामने आई है.

  • TCS: कंपनी ने अमेजॉन वेब सर्विसेज के साथ अपने कस्टमर्स की क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को तेज करने के लिए स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है.

LTIमाइंडट्री पर JP मॉर्गन की राय

  • 4,900 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • BFSI में 2 प्रोजेक्ट कैंसिल होने से रेवेन्यू, मार्जिन घटा

  • किए जाने वाले खर्च में कोई सुधार नहीं नजर आया

  • कमजोर एग्जिट के चलते FY25 में तेजी का अनुमान नहीं

LTIमाइंडट्री पर जेफरीज की राय

  • 3,960 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4FY24 के नतीजे सभी पैमानों पर अनुमान से कमजोर रहे

  • 2 BFSI प्रोजेक्ट टूटने, मैन्युफैक्चरिंग के चलते रेवेन्यू घटा

  • FY25 के लिए भी बढ़ते IT खर्च पर मैनेजमेंट के लिए चिंता

  • मार्जिन बढ़ने की सीमित जगह, अनुमान 50-100 bps घटाया

  • ग्रोथ और मार्जिन के चलते FY25/26 EPS अनुमान 7-9% घटाया

  • FY25 में कंपनी दूसरे कंपटीटर्स से अंडरपरफॉर्म कर सकती है

कोटक बैंक पर सिटी की राय

  • 2,040 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • RBI का प्रतिबंध लगाना बिल्कुल अनिश्चित समय पर

  • कस्टमर्स को डिजिटल आधार पर जुटाने में बैंक आगे था

  • नए PL में 95%, CC में 99%, BL में 79% डिजिटल डिस्बर्समेंट

  • नए निवेश में 90%, FD/RD में 76% की डिजिटल ओपनिंग

  • पोर्टफोलियो में क्रेडिट कार्ड की कुल 3.7% हिस्सेदारी

  • पाबंदी से ग्रोथ, NIM और फीस इनकम पर पड़ेगा असर

  • ब्रांच एक्सपेंशन में तेजी किए जाने की बड़ी जरूरत

कोटक महिंद्रा बैंक पर इन्वेस्टेक की राय

  • 2,300 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • क्रेडिट कार्ड और डिजिटल अकाउंट से ग्रोथ में रही तेजी

  • बढ़ते टेक और ब्रांच की कीमतों से सस्ते अधिग्रहण में कमी

  • फ्रेश क्रेडिट कार्ड पर बैन से अर्निंग पर मामूली असर पड़ेगा

  • FY26e के लिए RoA में 2.4 bps और EPS में 1% की कमी

  • FY26e आधार पर 2x P/B ट्रेडिंग से प्राइस करेक्शन संभव

  • कई बदलाव से शेयर में सीमित गिरावट का अनुमान

  • फोकस पर:

    • रिटेल डिपॉजिट और SA ग्रोथ में बदलाव

    • कुल कस्टमर जुटाने के आंकड़े

    • मैनेजमेंट के मुताबिक रिजोल्यूशन का टाइमलाइन

अधिकतर एशियाई बाजार में गिरावट

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

LTIमाइंडट्री पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 5,770 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • LTIM को Q1 में ग्रोथ वापस आने का अनुमान

  • EBIT में 70 bps की गिरावट दर्ज की गई

  • हमने अब तक निचले स्तरों पर मार्जिन देखा

  • FY25 के लिए मार्जिन 16.4% का अनुमान

  • रैंप अप में कमी से रेवेन्यू अनुमान में कमी

  • ग्रोथ एडजस्टमेंट आधार पर LTIM सबसे सस्ता

अमेरिकी बाजार मिक्स बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्स बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.11% फिसलकर 38,460.92 पर बंद

  • S&P 0.02% चढ़कर 5,071.63 पर बंद

  • नैस्डेक 0.10% चढ़कर 15,712.75 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.79 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.64% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.08% फिसलकर $87.95/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.08% फिसलकर $82.74/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे
2 लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार, निफ्टी 22,400 के करीब बंद; बैंक, मेटल में बढ़त
3 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
4 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT में रही बढ़त
5 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त