बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को दायरे में कारोबार नजर आया. निफ्टी 22,350 के करीब बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

PayU को RBI से मिली मंजूरी

  • PayU को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है

  • कंपनी ऑनलाइन भुगतान के लिए नए विक्रेताओं को शामिल करना शुरू कर सकती है

  • अलर्ट: 2022 में RBI ने PayU और अन्य फिनटेक स्टार्टअप्स पर कंप्लायंस से जुड़े मुद्दों की वजह से नए विक्रेताओं को शामिल करने पर रोक लगा दी थी

Source: Press Release

SBI कार्ड्स ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड

SBI कार्ड्स ने रिटेल क्रेडिट कार्ड SBI कार्ड MILES लॉन्च किया

Source: Exchange filing

FIIs ने की 3,045 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • मंगलवार को FIIs ने 3,045 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,919 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

360 ONE WAM Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 56.77% बढ़ा, 155 करोड़ से बढ़कर 243 करोड़ रुपये

  • आय 97.92% बढ़ी, 531 करोड़ से बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये

ICICI प्रूडेंशियल Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 25.95% बढ़ा, 12,629 करोड़ से बढ़कर 14,788 करोड़ रुपये

  • नेट प्रीमियम इनकम 17.09% घटी, 235 करोड़ से घटकर 174 करोड़ रुपये

बोर्ड ने 0.6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

टाटा एलेक्सी Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 914 करोड़ रुपये से घटकर 906 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 206 करोड़ रुपये से घटकर 197 करोड़ रुपये

  • EBIT 245 करोड़ रुपये से घटकर 234 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.8% से घटकर 25.8%

Source: Exchange filing

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 22.53% घटा, 345.58 करोड़ से घटकर 267.71 करोड़ रुपये

  • आय 8.51% बढ़ी, 3,618.73 करोड़ से बढ़कर 3,926.94 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.04% बढ़ा, 511.67 करोड़ से बढ़कर 629.6 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.13% से बढ़कर 16.03%

बोर्ड ने 7.75 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

साएंट DLM Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 71.7% बढ़ा, 4.63 करोड़ से बढ़कर 7.95 करोड़ रुपये

  • आय 30.42% बढ़ी, 277.4 करोड़ से बढ़कर 361.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.96% बढ़ा, 31.95 करोड़ से बढ़कर 38.01 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.51% से घटकर 10.5%

मारुति सुजुकी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मंगलवार को मारुति सुजुकी का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इंट्राडे में शेयर 1.87% चढ़ा और 13,024.50 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयर इस साल में अब तक 26.3% चढ़ा. बीते 12 महीने में शेयर में 51.5% चढ़ चुका है.

कारोबार बंद होने पर शेयर 1.48% चढ़कर 12,975 पर बंद हुआ.

Source: NSE
Source: NSE

रुपया मजबूती के साथ बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे चढ़कर 83.34 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.37 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार चढ़कर बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.12% या 90 अंक चढ़कर 73,738 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.14% या 32 अंक चढ़कर 22,368 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

MCX शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

अंबुजा सीमेंट्स शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

अरविंद केजरीवाल, के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ाया गया.

Source: NDTV

मारुति सुजुकी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

NBCC को FY24 में मिले 23,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर

NBCC ने जानकारी दी कि,

  • कंपनी को FY24 में कुल 23,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जो सालाना आधार पर 250% का उछाल है

  • नई दिल्ली के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कमर्शियल रियल एस्टेट इन्वेंट्री की बिक्री 6,480 करोड़ रुपये रही

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

M&M फाइनेंस में चल रही धोखाधड़ी का पता मार्च के मध्य में चला था: एक्सक्लूसिव

  • 20 मार्च के करीब मिजोरम मिजोरम पुलिस को FIR दर्ज करवाई गई थी

  • इंटरनल ऑडिट के आधार इस FIR को दर्ज करवाया गया था

  • केस को मिजोरम पुलिस के CID ​​विभाग को ट्रांसफर करने की संभावना है

Source: People in the know

M&M फाइनेंस का फ्रॉड मिजोरम की आइजोल ब्रांच में हुआ था: एक्सक्लूसिव

  • डायरेक्ट मार्केटिंग वर्टिकल में काम करने वाले कर्मचारी इसमें शामिल थे

  • एक एरिया मैनेजर, दो बिजनेस एक्जीक्यूटिव की गिरफ्तारी की संभावना

  • पिछले 2-3 साल से आधार और वोटर ID में फर्जीवाड़ा किया जा रहा था

Source: People in the know

यूरोपीय बाजार में मजबूती 

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

गीगा-स्केल बैट्री स्टोरेज फैसिलिटी के लिए केंद्र को 7 बोलियां मिलीं

भारी उद्योग मंत्रालय ने जानकारी दी कि उसे गीगा-स्केल बैट्री स्टोरेज फैसिलिटी के लिए 7 बोलियां मिलीं

गीगा-स्केल स्टोरेज फैसिलिटी की क्षमता 10 GWh की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता की 7 गुनी है

JSW नियो एनर्जी, अमारा राज, रिलायंस और वारी एनर्जीज ने इसके लिए बोली दी है

Source: PIB

आयशर मोटर्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • सेगमेंटल आधार पर कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद Q4 EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • पोटेंशियल टैरिफ में बढ़ोतरी और आने वाली AGM पर अपडेट पर फोकस

  • बढ़ते थ्रूपुट, GRMs और कमजोर एथेन कीमतों के चलते O2C EBITDA अनुमान से 7% ज्यादा

  • कमजोर GRM ट्रेंड के चलते O2C परफॉर्मेंस Q1FY25 में बदलाव का अनुमान

  • जियो के नतीजे अनुमान के मुताबिक

  • कैपेक्स में तेज गिरावट लेकिन अभी लोअर नेट डेट में नहीं दिखा

रेजरपे की UPI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में एंट्री

  • रेजरपे ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ UPI स्विच लॉन्च किया

  • इसके जरिए हर सेकेंड 10,000 ट्रांजैक्शन हो सकेंगे

Source: Company statement

वोलेटिलिटी इंडेक्स 20% तक टूटा

Source: NSE
Source: NSE

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: 67 अखबारों में छपवाया माफीनामा

पतंजलि के भ्रामक प्रचार मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. रामदेव और बालकृष्ण की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि बीते दिन 67 अखबारों में माफीनामा छापा गया.

इस पर जस्टिस कोहली ने पूछा कि क्या ये माफीनामा उसी साइज का था, जो एडवरटाइजमेंट का होता है?

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को नए एडवरटाइजमेंट जारी करने का निर्देश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि केंद्र सरकार ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के नियम 170 को किस आधार पर हटाने का फैसला किया है?

ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के नियम 170 के मुताबिक, किसी भी ड्रग को लाइसेंस देने वाली अथॉरिटी की मंजूरी दिए बिना प्रचार नहीं किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन के भीतर पतंजलि को माफीनामा छापने का निर्देश दिया.

इस मामले पर अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी

Source: Supreme Court proceedings

कोचीन शिपयार्ड रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

भारती एयरटेल रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.36% चढ़कर 73,915 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.38% चढ़कर 22,421 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.71% की तेजी है. वहीं, निफ्टी FMCG 0.7% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी IT में 0.63%, निफ्टी PSU बैंक में 0.58% और निफ्टी मीडिया में 0.48% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.13% और निफ्टी फार्मा 0.35% टूटकर कारोबार कर रहे हैं.

Source: NSE
Source: NSE

मैक्रोटेक डेवलपर्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

BSE शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

बच्चों के साथ हवाई यात्रा करने वाले पैरेंट्स के लिए राहत की खबर

  • 12 साल से कम उम्र के बच्चों को यात्रा के दौरान एक पैरेंट/अभिभावक के साथ सीट मिलेगी

  • एयरलाइंस बच्चों की सीट के लिए कोई अतिरिक्त फीस चार्ज नहीं कर सकती हैं

  • एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयर ट्रांसपोर्ट सर्कुलर में बदलाव किया

Source: DGCA circular

Also Read: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! 12 साल से कम उम्र के बच्चों को पैरेंट्स के साथ सीट देना होगा जरूरी, DGCA की नई गाइडलाइंस

सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, MCX गोल्ड 750 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा, चांदी में भी 1,000 रुपये की गिरावट

  • MCX पर सोने का जून वायदा 750 रुपये टूटकर 70,400 रुपये/10 ग्राम तक फिसला

  • बीते 2 ट्रेडिंग सेशन में MCX सोना वायदा 800 रुपये/10 ग्राम टूटा

  • सोना अपने लाइफ टाइम हाई से 3,500 रुपये फिसला

  • चांदी 1,000 रुपये टूटी, MCX पर मई वायदा 80,000 रुपये/किलोग्राम के नीचे फिसला

Source: MCX

एमिरेट्स NBD के हिस्सेदारी खरीदने पर YES बैंक का स्पष्टीकरण

YES बैंक ने एमिरेट्स NBD के बैंक में हिस्सेदारी खरीदने पर स्पष्टीकरण दिया

बैंक ने कहा कि ये रिपोर्ट आंकलन के आधार पर तैयार की गई हैं और इन पर बैंक का टिप्पणी करना उचित नहीं होगा

Source: Exchange filing

RIL पर JP मॉर्गन की राय

  • 4.7% अपसाइड के साथ 3,100 रुपये टारगेट प्राइस, OVERWEIGHT रेटिंग

  • Q4 में मुनाफा अनुमान से 4% ज्यादा

  • कमजोर E&P, रिटेल रेवेन्यू ग्रोथ कम होने के चलते O2C EBITDA में कमी

  • रिटेल बिजनेस में कुछ रीस्ट्रक्चरिंग किए जाने का अनुमान

  • नए पेट्रोकेमिकल्स और रिन्यूएबल कैपिसिटी से ग्रोथ में बढ़ोतरी का अनुमान

  • बड़ी घटनाएं: टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी, सब्सिडियरी की लिस्टिंग

M&M फाइनेंशियल पर सिटी की राय

  • 13% अपसाइड और 315 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • फ्रॉड से 150 करोड़ रुपये का नुकसान

  • फ्रॉड के चलते एसेट क्वालिटी में सुधार पर बना भरोसा टूटा

  • शेयर के लिए निगेटिव सेंटिमेंट

  • डाउनसाइड रिस्क: कमजोर मॉनसून से ग्रामीण इलाकों में खपत में कमी, बढ़ता कंपटीशन

  • अपसाइड रिस्क: मार्जिन में अनुमान से ज्यादा सुधार, क्रेडिट कॉस्ट पर रोक

PMI आंकड़े (अप्रैल, 2024)

  • फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग PMI बिना बदलाव के 59.1 पर

  • फ्लैश सर्विसेज PMI 61.7 पर, मार्च में 61.2 थी

  • फ्लैश कंपोजिट PMI 62.2 पर, मार्च में 61.8 थी

Source: S&P Global

तिमाही नतीजों के बाद RIL में सपाट कारोबार

Source: NSE
Source: NSE

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. अदाणी ग्रुप के 10 में से 9 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. अदाणी ग्रीन, अंबुजा सीमेंट्स और NDTV में 1.5% से ज्यादा की बढ़त है.

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

इंट्राडे में ये 16.01 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

तेजस नेटवर्क्स में अपर सर्किट

Source: NSE
Source: NSE

Also Read: तेजस नेटवर्क्स पर 20% का अपर सर्किट लगा, Q4 नतीजों के बाद जबरदस्त उछाल

वोडाफोन आइडिया 4% से ज्यादा उछला

वोडाफोन आइडिया शेयर मंगलवार को 4% से ज्यादा उछलकर 13.45 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयर में ये उछाल 18,000 करोड़ रुपये का FPO पूरा भरने के बाद आया है.

BSE डेटा के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन शाम 7:00 बजे तक वोडाफोन आइडिया का FPO ओवरऑल 6.36 गुना सब्सक्राइब किया गया

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 17.56 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 4.13 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.92 गुना

फिलहाल, ये 4.26% चढ़कर 13.45 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

M&M फाइनेंशियल 8% तक टूटा

M&M फाइनेंशियल शेयर मंगलवार को 8% तक टूटा और 256.50 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड दर्ज करने के बाद आई है.

कंपनी की नॉर्थ ईस्ट ब्रांच में फ्रॉड हुआ. KYC डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर कंपनी फंड्स को रिटेल व्हीकल लोन में फर्जी तरीके से बांटा गया.

कंपनी ने इसके लिए जांच बिठाई है. इसके साथ ही, कंपनी ने 23 अप्रैल को जारी करने वाली तिमाही नतीजों को फिलहाल टाल दिया है.

शेयर अभी 4.18% टूटकर 267.20 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.3% चढ़कर 73,866 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.3% चढ़कर 22,404 पर कारोबार कर रहा है. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.83% की तेजी है. वहीं, निफ्टी IT 0.61% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मीडिया में 0.51%, निफ्टी फार्मा में 0.44% की बढ़त है. वहीं, निफ्टी मेटल सबसे कम 0.06% चढ़कर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • India Overseas Bank: कंपनी डेट के जरिए 1,000 करोड़ रुपये और इक्विटी से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी.

  • Wipro: कंपनी की यूनिट सिंक्रोनी ग्लोबल को स्वैच्छिक तौर पर आज से खत्म कर दिया गया है.

  • Hero MotoCorp: CTO अरुण जौरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 30 अप्रैल से प्रभावी होगा.

  • IndusInd Bank: कंपनी ने सर्कुलेरिटी इनोवेशन हब इंडिया के साथ मिलकर प्रोग्रामेबल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोग्राम जारी कर दिया है.

  • KP Energy: कंपनी को भठवाड़ी टेक्नोलॉजीज से 9MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है.

प्री-ओपन में बाजार में मजबूती

मंगलवार को प्री-ओपन में भारतीय शेयर बाजार में मजबूती नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.54% या 400 अंक चढ़कर 74,049 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.5% या 111 चढ़कर 22,447 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया सपाट होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.36 रुपये पर खुला

Source: Bloomberg

होनासा कंज्यूमर पर जेफरीज की राय

  • 53% अपसाइड और 590 रुपये टारगेट प्राइस के साथख BUY रेटिंग बरकरार

  • मैनेजमेंट का ग्रोथ पर फोकस

  • पैंटीन और सनसिल्क जैसे FMCG ब्रांड्स के साथ डर्मा कंपनी की तुलना की जा रही है

  • TDC बिजनेस में बढ़ोतरी से होनासा के इनोवेशन पर चिंता

  • मामाअर्थ में स्लोडाउन के बावजूद 20% ग्रोथ रहने का अनुमान

इंडस टावर्स पर CLSA की राय

  • 28% अपसाइड और 450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • वोडाफोन आइडिया के फंड जुटाने से इंडस टावर्स को मुनाफा और 48,000 4G/5G साइट में बढ़ोतरी का अनुमान

  • वोडाफोन आइडिया ने 5,700 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया, इससे इंडस टावर्स में 21 रुपये/शेयर की बढ़ोतरी का अनुमान

  • 12 महीने में इंडस टावर्स में 150% की बढ़ोतरी, लेकिन ग्लोबल कंपटीटर्स के मुकाबले 60% डिस्काउंट पर

परसिस्टेंट सिस्टम्स पर सिटी की राय

  • 18% डाउनसाइड और 2,865 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • मैनेजमेंट ने FY24 की शुरुआत में 50-100 bps मार्जिन सुधार का गाइडेंस दिया था और 50 bps की गिरावट दर्ज की

  • टॉप क्लाइंट सेगमेंट में लगातार दूसरी तिमाही गिरावट

  • दूसरे कंपटीटर्स के मुकाबले शेयर ग्रोथ डिलीवर कर रहा है

  • कंसेंसस अनुमान में कुछ डाउनग्रेड किया जा सकता है

परसिस्टेंट सिस्टम्स पर JP मॉर्गन की राय

  • 4,300 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • FY25 में मार्जिन सपाट रहने का अनुमान

  • FY24-26 के मुकाबले FY25-27 के लिए टारगेट में 200/300 bps की बढ़ोतरी

  • P/E मल्टीपल को 38x से घटाकर 37x किया

  • शेयर में 10% की गिरावट खरीदने के लिहाज से बेहतर

  • FY25 में आउटपरफॉर्मेंस से शेयर में तेजी रहेगी जारी

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.67% चढ़कर 38,239.98 पर बंद

  • S&P 0.87% चढ़कर 5,010.60 पर बंद

  • नैस्डेक 1.11% चढ़कर 15,451.31 पर बंद

RIL पर जेफरीज की राय

  • 15% अपसाइड और 3,380 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • EBITDA अनुमान के मुताबिक, जियो और O2C में बढ़त लेकिन रिटेल सेगमेंट में कमजोरी

  • रिटेल ग्रोथ नरम रही लेकिन बैलेंस शीट में सुधार

  • O2C बिजनेस अनुमान के मुताबिक

  • कैपेक्स सालाना आधार पर बढ़ा, पॉजिटिव FCF और कुल कर्ज में कमी

  • FY25E के लिए 14% EBITDA ग्रोथ का अनुमान

  • जियो EBITDA में 1-4% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • जियो के इक्विटी वैल्यूएशन में बढ़ोतरी, टारगेट मल्टीपल को बढ़ाकर 11.5x EV/EBITDA किया

RIL पर नुवामा की राय

  • 18% अपसाइड और 3,500 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • Q4 EBITDA अनुमान से 2.5% ज्यादा रहा

  • O2C/गैस ब्रोकरेज अनुमान से 12%/5% ज्यादा, रिटेल 8% कम रहा

  • कई PLIs जीतने के साथ RIL न्यू एनर्जी सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रहा है

  • जामनगर में ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक H2CY24 में शुरू होगा

  • न्यू एनर्जी के आने से ग्रोथ को एक नया रास्ता मिलेगा

  • FY26 EBITDA 8% के मजबूत आउटलुक पर

RIL पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 10% अपसाइड और 3,245 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • सब्सक्राइबर्स बढ़ने से रिलायंस जियो की ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • रिलायंस रिटेल की रेवेन्यू ग्रोथ नरम, मार्जिन स्थिर

  • फीडस्टॉक सोर्सिंग, एथेन क्रैकिंग और बढ़ते घरेलू प्रोडक्ट प्लेसमेंट के चलते स्टैंडअलोन आंकड़े अनुमान से बेहतर

  • रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में FY24-26 के लिए 14% और 25% EBITDA CAGR का अनुमान

  • रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट के लिए पॉजिटिव

  • स्टैंडअलोन बिजनेस के लिए FY25 और FY26 के लिए मॉडल कैपेक्स 6,500 करोड़ रुपये

  • कैपेक्स FY25-26E के लिए सालाना 1.2 लाख करोड़ रुपये

M&M फाइनेंशियल में हुआ 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड

  • M&M फाइनेंशियल की नॉर्थ ईस्ट ब्रांच में Q4 तिमाही में फ्रॉड रिपोर्ट किया गया

  • इसमें कंपनी फंड्स को रिटेल व्हीकल लोन में फर्जी तरीके से बांटा गया

  • KYC डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड किए जाने का अनुमान

  • कंपनी ने आज जारी होने वाले Q4 नतीजों को टाल दिया है

Source: Exchange filing

Also Read: M&M फाइनेंशियल में 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड! कंपनी ने टाले आज जारी होने वाले Q4 नतीजे

वोडाफोन आइडिया का ऑफर प्राइस तय

  • वोडाफोन आइडिया ने FPO के लिए 11 रुपये/शेयर का ऑफर प्राइस तय किया

  • FPO कुल 18,000 करोड़ रुपये का था

  • एंकर इन्वेस्टर के लिए 11 रुपये/शेयर का ऑफर प्राइस तय किया

Source: Exchange filing

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.1 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.61% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.46% चढ़कर $87.4/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.35% फिसलकर $82.85/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
3 बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद; निफ्टी 22,650 के पार, अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, IT में रही तेजी
5 2,000 रुपये के नोट को लेकर नया अपडेट, वित्तीय घाटा FY24 के लक्ष्य का 86.5% हुआ