5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे

बाजार में शुक्रवार को गिरावट नजर आई. सेंसेक्स 609 अंक टूटकर 73,730 पर और निफ्टी 118 अंक टूटकर 22,453 पर बंद हुआ.

Source: Canva
LIVE FEED

मद्रास HC का लक्ष्मी विकास बैंक को लेकर बड़ा आदेश

  • मद्रास हाईकोर्ट ने RBI को लक्ष्मी विकास बैंक के शेयर और डिबेंचर्स को राइट डाउन करने पर नया फैसला लेने का निर्देश दिया

  • हाईकोर्ट ने RBI को विलय से पहले लक्ष्मी विलास बैंक और DBS बैंक इंडिया के लिए नए सिरे से वैल्यूएशन करने को कहा

  • RBI ने दोबारा वैल्यूएशन करने के लिए चार महीने दिए हैं

अलर्ट: नवंबर 2020 में RBI ने LVB के DBS बैंक इंडिया के साथ विलय का आदेश दिया था जिसमें LVB के शेयरों और टीयर-II बॉन्ड्स को राइट डाउन करके जीरो कर दिया गया था.

Source: High court order copy reviewed by NDTV Profit

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी ने पूरा किया अधिग्रहण

  • अदाणी एंटरप्राइजेज की मॉरीशस में बेस्ड सब्सिडियरी ने अबु धाबी की अदाणी एस्यासॉफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है

  • सब्सिडियरी ने अदाणी एस्यासॉफ्ट में एस्यासॉफ्ट होल्डिंग से 24,500 डॉलर में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Source: Exchange filing

FIIs ने की 3,409 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • शुक्रवार को FIIs ने 3,409 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 4,357 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 53.74% बढ़ा, 134.42 करोड़ से बढ़कर 206.66 करोड़ रुपये

  • आय 33.92% बढ़ी, 323.75 करोड़ से बढ़कर 433.57 करोड़ रुपये

SBI कार्ड्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 3,762.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,347.72 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 596.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 662.37 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

HCL टेक Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 0.18% बढ़कर 28,499 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 8.18% घटकर 3,995 करोड़ रुपये

  • EBIT 10.98% घटकर 5,024 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.84% से घटकर 17.62%

Source: Exchange filing

देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.8 बिलियन घटकर $640.3 बिलियन हुआ

RBI ने जानकारी दी कि 19 अप्रैल 2024 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.8 बिलियन घटकर $640.3 बिलियन हो गया.

Source: RBI

गो फर्स्ट को लीज पर दिए गए एयरक्राफ्ट होंगे डीरजिस्टर

गो फर्स्ट लेंडर्स और DGCA के बीच मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया

कोर्ट ने DGCA को गो फर्स्ट को लीज पर दिए गए एयरक्राफ्ट को डीरजिस्टर करने का निर्देश दिया

Source: Delhi High Court proceedings

मारुति सुजुकी Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 19% बढ़कर 38,235 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 48% बढ़कर 3,878 करोड़ रुपये

  • कंपनी ने 125 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.35 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.33 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

5 दिन बाद टूटा बाजार

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.82% या 609 अंक टूटकर 73,730 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.52% या 118 अंक टूटकर 22,453 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 136.09% बढ़कर 1,490.4 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 476.37% बढ़कर 516.49 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

एक्साइड इंडस्ट्रीज शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

श्रीराम फाइनेंस Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 22.25% बढ़कर 9,498 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 48.77% बढ़कर 1,946 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

अतुल लिमिटेड Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1.42% बढ़कर 1,212.2 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 36.22% घटकर 58.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.2% घटकर 147.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.5% से घटकर 12.18%

Source: Exchange filing

संभवतः GQG ने वोडाफोन आइडिया में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

  • ATC ने वोडाफोन आइडिया से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

  • ATC ने 12.7 रुपये/ शेयर के भाव पर 2.8% शेयर बेचे

  • डील की कुल लागत 1,828 करोड़ रुपये रही

  • संभवतः GQG ने ब्लॉक डील के जरिए ये हिस्सेदारी खरीदी है

Source: People in the know

शोभा शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

बजाज फिनसर्व Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • कुल आय 35.62% बढ़कर 32,042 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 19.78% बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

RBI के कोटक बैंक पर एक्शन से क्रेडिट ग्रोथ और मुनाफे पर पड़ेगा असर: S&P ग्लोबल रेटिंग्स

S&P ग्लोबल रेटिंग्स के मुताबिक,

  • RBI के एक्शन के बाद बैंक को अपनी फिजिकल ब्रांच के नेटवर्क पर भरोसा बढ़ाना पड़ेगा

  • इसलिए ग्रोथ बढ़ाने के लिए बैंक की ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ेगी

  • अभी एजेंसी रेटिंग पर असर नहीं पड़ा है

  • रेटिंग BBB-/स्टेबल/A-3 पर है

  • बैंक अभी भी अपने मौजूदा कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स क्रॉस सेल कर सकता है

Source: S&P Global Ratings

बैंक ऑफ महाराष्ट्र Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 18% बढ़कर 2,584 करोड़ रुपये (YoY)

  • कुल मुनाफा 45% बढ़कर 1,218 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.04% से घटकर 1.88% (QoQ)

  • नेट NPA 0.22% से घटकर 0.2% (QoQ)

Source: Exchange filing

सुप्रीम इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 16% बढ़कर 3,008 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1% घटकर 355 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़कर 491 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 215 bps घटकर 16.31%

Source: Exchange filing

एन्क्रिप्शन तोड़ने पर दबाव डाला, तो छोड़ देंगे भारत: व्हॉट्सएप

व्हाट्सएप और फेसबुक ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नियम, 2021 के नियम 4(2) को चुनौती दी है. 

मेटा (पहले फेसबुक) ने IT नियमों को चुनौती देने वाले एक मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में कहा,

'अगर हमें व्हाट्सएप मैसेज के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए दबाव डाला गया तो, व्हाट्सएप यहां से चला जाएगा'.

Also Read: 'व्हाट्सऐप भारत छोड़कर चला जाएगा अगर...' फेसबुक ने हाई कोर्ट में नए IT नियमों पर कहा

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन ऊपरी स्तर से दबाव नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.26% टूटकर 74,149 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.23% टूटकर 22,519 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.65% की तेजी है. निफ्टी IT 1.36%, निफ्टी फार्मा 0.81%, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.63% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा 0.59% की गिरावट है.

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी PSU बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

पावरग्रिड शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

HUDCO शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

EVM-VVPAT मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने EVM-VVPAT मामले पर फैसला सुनाया

  • सुप्रीम कोर्ट ने 100% EVM-VVPAT पर्चियों के वेरिफिकेशन की याचिका खारिज की

  • सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर की मांग वाली याचिकाओं को भी खारिज किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने सिंबल लोडिंग यूनिट (SLU) को 45 दिन तक के लिए स्टोर करने का निर्देश दिया

  • अगर कोई प्रत्याशी किसी सीट पर वोटों का वेरिफिकेशन कराना चाहे, तो अपने खर्च पर करा सकता है. वोट की संख्या में अंतर मिलने पर ये किया गया खर्च रिफंड कर दिया जाएगा

  • सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को VVPAT की काउंटिंग के लिए मशीन की मदद लेने की संभावनाओं को देखने निर्देश दिया

  • जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि निरपेक्ष नजरिया जरूरी है लेकिन सिस्टम पर आंख बंद कर सवाल करना संशय खड़ा कर सकता है

Source: Supreme Court proceedings

Also Read: EVM-VVPAT के 100% वोटों के वेरिफिकेशन से जुड़ी सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

इंडिगो शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर शुक्रवार को 3.5% से ज्यादा चढ़कर 3,958.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देने के बाद आया है. कंपनी के पास अतिरिक्त 70 एयरबस A350 फैमिली एयरक्राफ्ट की खरीदने के राइट्स हैं.

कंपनी शेयर फिलहाल 3.34% चढ़कर 3,940 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

वोडाफोन आइडिया 8% से ज्यादा टूटा

Source: NSE
Source: NSE

नेस्ले पर एमके ग्लोबल (Emkay Global) की राय

  • 2,600 रुपये टारगेट प्राइस के साथ REDUCE रेटिंग

  • वैल्यूएशन के आधार पर शेयर पर REDUCE रेटिंग दी

  • FY25-26E टॉपलाइन और अर्निंग CAGR ~11% का अनुमान

  • 9% अर्निंग पर बढ़ते एक्सपोर्ट का ~4% और बेहतर मार्जिन का ~5% सपोर्ट

  • इनोवेशन और सेगमेंट में मजबूती के चलते असर बढ़ा

  • ग्रामीण इलाकों में डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाने से ग्रोथ में रिकवरी का अनुमान

टेक महिंद्रा में 10% का अपर सर्किट

Source: NSE
Source: NSE

बजाज फाइनेंस 5% से ज्यादा टूटा

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.13% चढ़कर 74,440 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.11% चढ़कर 22,596 पर कारोबार कर रहा है. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी IT में सबसे ज्यादा 1.23% की बढ़त है. वहीं, निफ्टी मेटल 1.19% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी रियल्टी 0.62%, निफ्टी फार्मा 0.46%, निफ्टी FMCG 0.46% चढ़े हैं.

Source: NSE
Source: NSE

नेस्ले पर CLSA की राय

  • 2,719 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • प्राइसिंग और मिक्स के चलते टॉप लाइन ग्रोथ Q4CY23 के बराबर

  • वॉल्यूम के लिए अनुमान तिमाही आधार पर सपाट नजर आए

  • दाल के लिए F&B सेगमेंट से बढ़त की उम्मीद बाकी है

  • नेस्ले की महंगी वैल्यूएशन से अपसाइड की लिमिट घटी

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.23% या 170 अंक चढ़कर 74,509 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.22% या 50 अंक चढ़कर 22,620 पर पहुंचा

Source: Exchanges

जोमैटो पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 240 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मुनाफे और ग्रोथ पर जोमैटो की परफॉर्मेंस पॉजिटिव रही

  • FY25 क्विक कॉमर्स GOV अनुमान ब्लिंकिट के अनुमान से ज्यादा

  • FY243-27E के लिए ब्लिंकिट में 53% की ग्रोथ का अनुमान

  • FY24E-27E के लिए रेवेन्यू CAGR 32% होने का अनुमान

  • जोमैटो के ग्रोथ पोटेंशियल और मुनाफे पर मार्केट सही नहीं आंक रहा

  • फूड डिलीवरी में क्विक कॉमर्स EBITDA मार्जिन सुधरने का अनुमान

रुपया मजबूत होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.31 रुपये पर खुला

गुरुवार को ये 83.33 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बजाज फाइनेंस पर सिटी की राय

  • 8,675 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कंपनी मार्च तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे

  • रेगुलेटरी दबाव के चलते अनुमान में 4% की गिरावट

  • प्रोडक्ट पर रोक पर रीव्यू के लिए RBI से किया अनुरोध

  • NIM मॉडरेशन, बढ़ती क्रेडिट कॉस्ट से FY25 गाइडेंस घटाया

  • सिक्योर्ड एसेट और फंडिंग कॉस्ट से दबाव पर NIM पर असर

  • NIM में 30 bps की गिरावट

  • क्रेडिट कॉस्ट 1.7-1.8% और AUM ग्रोथ 26-27%

  • FY25/26E के लिए अर्निंग अनुमान 7%/7% पर

  • FY26E बुक 4.6x पर

वेदांता पर सिटी की राय

  • वेदांता के लिए 425 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • हिंदुस्तान जिंक लिमिडेट के लिए 325 रुपये टारगेट प्राइस

  • मैनेजमेंट को अगली 2 तिमाही में स्टील/आयरन ओर बिजनेस में अच्छी बिक्री का अनुमान

  • मैनेजमेंट को CY24 में डीमर्जर के पूरा होने का अनुमान

  • 0-3 महीने के लिए जिंक पर हल्की तेजी का अनुमान

  • जिंक की कीमतों Q4FY24 में $,2700/t और CY25 में ग्लोबल ग्रोथ अनुमान में सुधार

  • LME रूस का बैन एल्युमिनियम के लिए पॉजिटिव, CY25 अनुमान $2,600/t

  • FY25 में जिंक को छोड़कर नेट डेट/EBITDA 2.3x का अनुमान

  • FY25 डिविडेंड 54 रुपये/ शेयर

इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 1,925 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग बरकरार

  • एसेट क्वालिटी में आया सुधार, रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ में रही तेजी

  • कोर PPoP में गिरावट के चलते PAT 5% के नीचे रही

  • क्रेडिट कॉस्ट पर पॉजिटिव सरप्राइज आंशिक रूप से भरपाई

  • एसेट यील्ड में बढ़ोतरी से फंडिंग कॉस्ट पर आया दबाव

  • लोन ग्रोथ मजबूत, पिछली तिमाही 20% से अभी 18% पर आई

  • कॉरपोरेट और रिटेल में मॉडरेशन से ग्रॉस आधार पर स्लिपेज

  • कंज्यूमर सेगमेंट में गिरावट के बाद मॉडरेशन आया

  • FY24-26 के लिए कोर PPoP ग्रोथ 20% पर बरकरार रहने का अनुमान

  • मजबूत लोन ग्रोथ बरकरार और स्थिर मार्जिन से रही तेजी

  • FY25 P/B 1.6x पर, ROE 16-17% का अनुमान

इंडसइंड बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 1,850 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • एसेट क्वालिटी स्थिर और परफॉर्मेंस लाइन पर बनी है

  • PPoP में तेजी के चलते लाइन पर, कम प्रोविजन, PAT 15% पर

  • मैनेजमेंट NIM को 4.2%-4.3% पर बरकरार रखने का अनुमान

  • आकस्मिक प्रोविजन के लिए बैंक ने 300 करोड़ रुपये इस्तेमाल किए

  • कंपनी के पास 1,000 करोड़ रुपये का इमरजेंसी बफर

  • रीस्ट्रक्चर्ड बुक 8 bps QoQ घटकर 0.4% पर

  • FY24-26 के लिए IIB अर्निंग का 21% CAGR देगा

  • FY26 के लिए RoA/RoE 2.1%/16.8% का अनुमान

टाटा स्टील पर सिटी की राय

  • टाटा स्टील पर सिटी की SELL रेटिंग बरकरार

  • £1.25 बिलियन में पोर्ट टैलबॉट फर्नेस का नया निवेश

  • £500 मिलियन UK सरकार की ओर से दिए जाएंगे

  • जून 24 और सितंबर 24 में दोनों ब्लास्ट्स फर्नेस बंद होंगे

  • टाटा स्टील के प्लान के मुताबिक काम करने का अनुमान

  • ट्रांजिशन से 2,800 नौकरियों पर पड़ेगा असर

Mphasis Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 2.2% बढ़कर 3,412 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 5.2% बढ़कर 393 करोड़ रुपये

  • EBIT 2.2% बढ़कर 508 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.9% के साथ सपाट

खबरों में शेयर

  • Interglobe Aviation: कंपनी ने 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है, कंपनी के पास अतिरिक्त 70 एयरबस A350 फैमिली एयरक्राफ्ट की खरीदने के राइट्स हैं.

  • LIC: कंपनी बोर्ड ने LIC (लंका) में 14 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. हालांकि इस फैसले को IRDA और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक से मंजूरी मिलना बाकी है.

  • RITES: कंपनी ने रेल इंफ्रा टेलीकॉम के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए अल्ट्राटेक डेवलपर के साथ एक MoU किया है.

  • PSP Projects: कंपनी ने QIBs को 670 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 36 लाख शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है

  • Biocon: NCLT ने बायोकॉन फार्मा के साथ बायोफ्यूजन थेराप्यूटिक्स के विलय की योजना को मंजूरी दे दी

नेस्ले पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 1,990 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • अर्निंग अनुमान से बेहतर

  • नेस्ले की अर्निंग कंसेंसस अनुमान से 9-10% ज्यादा रही

  • FY25 में ग्रोथ और मार्जिन पर दबाव का अनुमान

  • 2 नए बिजनेस इनीशिएटिव पॉजिटिव होने का अनुमान

  • दूध, कॉफी और आटा/मैदा नेस्ले के कुल कच्चे माल का 60%

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में गिरावट

गुरुवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.98% टूटकर 38,085.80 पर बंद

  • S&P 0.46% टूटकर 5,048.42 पर बंद

  • नैस्डेक 0.64% टूटकर 15,611.76 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.61 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.71% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.40% चढ़कर $89.37/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.42% चढ़कर $83.92/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
2 लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार, निफ्टी 22,400 के करीब बंद; बैंक, मेटल में बढ़त
3 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
4 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
5 लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,150 के करीब; बैंक, IT पर दबाव