लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार, निफ्टी 22,400 के करीब बंद; बैंक, मेटल में बढ़त

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार नजर आया. अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 24.4% घटा, 740.8 करोड़ से घटकर 560 करोड़ रुपये

  • आय 9.96% घटी, 1,823.6 करोड़ से घटकर 1,642 करोड़ रुपये

  • EBIT 15.7% घटा, 849.56 करोड़ से घटकर 716.16 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 46.58% से घटकर 43.61%

बोर्ड ने 240 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

RBI के एक्शन पर कोटक महिंद्रा बैंक का बयान

बैंक ने कहा कि,

  • IT सिस्टम को मजबूत करने के लिए नई टेक्नोलॉजी को अपनाने से जुड़े कदम उठाए हैं

  • RBI के साथ जल्द से जल्द बैलेंस से जुड़े मुद्दों को सुलाझाने के लिए काम करते रहेंगे

  • मौजूदा ग्राहकों को बिना रूकावट सेवाओं का भरोसा दिया

  • ब्रांच नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के अलावा सेवाएं उपलब्ध कर रही हैं

FIIs ने की 3,045 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • बुधवार को FIIs ने 2,512 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,810 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

मैक्रोटेक डेवलपर्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 10.61% घटा, 746.2 करोड़ से घटकर 667 करोड़ रुपये

  • आय 23.44% बढ़ी, 3255.4 करोड़ से बढ़कर 4,018.5 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35.66% बढ़ा, 771.7 करोड़ से बढ़कर 1,046.9 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.7% से बढ़कर 26.05%

इंडियन होटल्स कंपनी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29.27% बढ़ा, 338.8 करोड़ से बढ़कर 438 करोड़ रुपये

  • आय 17.23% बढ़ी, 1,625 करोड़ से बढ़कर 1,905 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23.2% बढ़ा, 535.06 करोड़ से बढ़कर 659.2 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 32.92% से बढ़कर 34.6%

LTIमाइंडट्री Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 1.4% बढ़कर 8,893 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1,169 करोड़ रुपये से घटकर 1,101 करोड़ रुपये

  • EBIT 5.6% घटकर 1,309 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.4% से घटकर 14.7%

Source: Exchange filing

एक्सिस बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 11.47% बढ़कर 13,089 करोड़ रुपये (YoY)

  • 5,728.42 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 7,129.67 करोड़ रुपये का मुनाफा (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.58% से घटकर 1.43% (QoQ)

  • नेट NPA 0.36% से घटकर 0.31% (QoQ)

Source: Exchange filing

HUL Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 0.04% घटकर 15,210 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.53% घटकर 2,561 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.06% घटकर 3,535 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.48% से घटकर 23.24%

Source: Exchange filing

कोटक महिंद्रा बैंक के नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

  • कोटक महिंद्रा बैंक के नए क्रेडिट कार्ड जाने करने पर रोक

  • ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर भी रोक

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगाई रोक

  • RBI को बैंक के IT सिस्टम में मिली खामियां

  • बैंक के दिए जवाब से RBI संतुष्ट नहीं

  • बैंक के IT इंवेंट्री मैनेजमेंट में गंभीर नॉन-कंप्लायंस पाया गया

Source: RBI Release

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे चढ़कर 83.32 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 83.34 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार चौथे दिन तेजी

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.16% या 114 अंक चढ़कर 73,853 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.15% या 34 अंक चढ़कर 22,402 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: NSE
Source: NSE

DCB बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 10% बढ़कर 156 करोड़ रुपये (YoY)

  • कुल ब्याज आय 4% बढ़कर 507 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.43% से घटकर 3.23% (QoQ)

  • नेट NPA 1.22% से घटकर 1.11% (QoQ)

Source: Exchange filing

हिंडाल्को शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

EVM-VVPT Verification Case: सुप्रीम कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कुछ मामलों पर सफाई मांगी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,

  • हमें कुछ सवालों के जवाब चाहिए थे, जो मिल गए हैं

  • हम शक के आधार पर कोई भी आदेश जारी नहीं कर सकते हैं

  • चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था, काम को लेकर निर्देश नहीं दे सकते

  • कोर्ट चुनावों के लिए कंट्रोलिंग अथॉरिटी नहीं

Source: NDTV

युनाइटेड ब्रूअरीज शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

निप्पॉन लाइफ Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड)

  • मुनाफा 73.2% बढ़कर 343 करोड़ रुपये (YoY)

  • आय 44.5% बढ़कर 561 करोड़ रुपये (YoY)

  • औसत AUM 14% बढ़कर 4.31 लाख करोड़ रुपये (QoQ)

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 11% बढ़कर 786 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 9.3% बढ़कर 208 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.53% से बढ़कर 2.61% (QoQ)

  • नेट NPA 1.13% से बढ़कर 1.17% (QoQ)

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर यूरोपीय बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

RVNL को मिला 439 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के ज्वाइंट वेंचर (JV) को दक्षिण रेलवे से 439 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला

कंपनी की इस प्रोजेक्ट में 49% हिस्सेदारी होगी

Source: Exchange filing

NCLT ने बायजूज पर लगाया 20 हजार रुपये का जुर्माना

कंपनी पर ये जुर्माना सर्फर टेक्नोलॉजी की ओर से दाखिल की गई इंसॉल्वेंसी याचिका पर प्रतिक्रिया नहीं देने पर लगाया गया है

बायजूज को इसमें प्रतिक्रिया देने के कई मौके दिए गए

Source: NCLT proceedings

सभी फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी

निफ्टी 100 शेयर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

50 हजार से कम आबादी वाले गांव पर फोकस: टाटा कंज्यूमर

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी ने जानकारी दी,

  • इंडिया ग्रोथ बिजनेस कुल रेवेन्यू का 18%

  • इनोवेशन टू सेल्स रेशियो 5:1 पर

  • नेटवर्किंग कैपिटल 27 दिन से सुधरकर 8 दिन पर आया (YoY)

  • 50 हजार से कम आबादी वाले गांव पर फोकस

  • चाय सेगमेंट में मार्केट शेयर घाटा नहीं हुआ

  • टाटा संपन्न की 42% YoY ग्रोथ रही

  • नरिशको का गाइडेंस रेवेन्यू 1,000 करोड़ रुपये था

  • FY24 में नरिशको का रेवेन्यू 825 करोड़ रुपये रहा

निफ्टी मेटल के सभी शेयरों में बढ़त

HAL शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.43% चढ़कर 74,054 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.41% चढ़कर 22,459 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 2.12% की तेजी है. वहीं, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मीडिया 0.78% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी फार्मा 0.66% चढ़ा है और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.63% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी IT 0.29% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

चेन्नई पेट्रोलियम Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 2% बढ़कर 17,720 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 72% बढ़कर 628 करोड़ रुपये

  • EBITDA 53% बढ़कर 1,042 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 3.91% से बढ़कर 5.87%

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी स्मॉलकैप100 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

अंबुजा सीमेंट्स शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों पर RBI ने जारी किया मास्टर सर्कुलर

  • RBI ने एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARC)पर मास्टर सर्कुलर जारी किया

  • ये सर्कुलर आज से प्रभावी हो गया है

  • अपना ARC बिजनेस शुरू करने के लिए कंपनी के पास 300 करोड़ रुपये का कुल फंड होना अनिवार्य कर दिया गया है

Source: RBI circular

इंडस टावर्स में 3% हिस्सेदारी खरीद सकता है भारती एयरटेल

  • इंडस टावर्स में भारती एयरटेल फिस्कल कंसोलिडेशन का विचार कर रहा है

  • वोडाफोन आइडिया में अपने निवेश को वोडाफोन Plc कम कर सकता है

  • इंडस टावर्स में वोडाफोन Plc का 17,431 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन है

Note: भारती एयरटेल के पास इंडस टावर्स में 47.95% हिस्सेदारी है

Source: Company statement, People in the know

Source: NSE
Source: NSE

EVM-VVPAT Verification: सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनाएगा अपना फैसला

EVM-VVPAT Verification: सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा, कोर्ट ने 2 बजे चुनाव अधिकारियों को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा है

  • सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT-EVM को लेकर ECI से कुछ सफाई मांगी है

  • चुनाव अधिकारियों को दोपहर 2 बजे कोर्ट में हाजिर होने को कहा है

  • सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई अब दोपहर 2 बजे करेगा

Source: Supreme Court proceedings

टाटा एलेक्सी 5% से ज्यादा टूटा

टाटा एलेक्सी शेयर बुधवार को 5% से ज्यादा टूट गया. इंट्राडे में शेयर 7,000 के निचले स्तर तक चला गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है.

टाटा एलेक्सी Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 914 करोड़ रुपये से घटकर 906 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 206 करोड़ रुपये से घटकर 197 करोड़ रुपये

  • EBIT 245 करोड़ रुपये से घटकर 234 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 26.8% से घटकर 25.8%

फिलहाल, ये 3.69% टूटकर 7,117.30 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

साएंट DLM में 13% का उछाल

साएंट DLM बुधवार को 13% से ज्यादा चढ़ गया. इंट्राडे में शेयर 780 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है.

साएंट DLM Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 71.7% बढ़ा, 4.63 करोड़ से बढ़कर 7.95 करोड़ रुपये

  • आय 30.42% बढ़ी, 277.4 करोड़ से बढ़कर 361.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 18.96% बढ़ा, 31.95 करोड़ से बढ़कर 38.01 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.51% से घटकर 10.5%

फिलहाल, शेयर 5.65% चढ़कर 727.95 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

मेटल्स एंड माइनिंग पर नुवामा की राय

  • चीन का स्टील प्रोडक्शन सीमित रहने का अनुमान

  • स्टील के बढ़ती कीमतों के बीच 2HCY24 में मार्जिन सुधार का अनुमान

  • फेरस के लिए JSPL का शेयर टॉप पिक पर

भारती एयरटेल पर सिटी की राय

  • 1,520 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY26 इंडिया मोबाइल ARPU अनुमान में 3% की बढ़ोतरी

  • इंडिया मोबाइल और एंटरप्राइज में EV/EBITDA टारगेट बढ़ाया

  • FY25-26 कंसो EBITDA अनुमान में 1-2% का बदलाव ARPU अनुमान में दिखेगा

टाटा एलेक्सी पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 6,860 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • Q4FY24 के सभी मोर्चों पर आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे

  • कंपनी का वैल्यूएशन अभी भी काफी ज्यादा है

  • मॉर्गन स्टेनली को अपसाइड के लिए सीमित मौके दिख रहे

टाटा एलेक्सी पर JP मॉर्गन की राय

  • 5,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • रेवेन्यू, मार्जिन और अर्निंग में Q4 अनुमान से रहा कम

  • मीडिया और टेलीकॉम क्लाइंट में दबाव से ग्रोथ पर असर

  • मैनेजमेंट का मीडिया, टेलीकॉम में बॉटम आउट डिमांड का भरोसा

  • मैनेजमेंट का FY23 के 28% के मार्जिन पर पहुंचने का लक्ष्य

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 11% अपसाइड और 1,305 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • स्केलिंग ग्रोथ बिजनेस के साथ स्ट्रैटेजिक प्राथमिकताओं पर प्रोग्रेस

  • डिस्ट्रिब्यूशन, इनोवेशन, प्रीमियमाइजेशन (DIP) एजेंडा जारी

  • नरिशको को छोड़ें दें, तो ग्रोथ बिजनेस ने Q4 में शानदार परफॉर्मेंस दी

  • FY24 में इंडिया ब्रांडेड बिजनेस में 18% तक का उछाल दिखा

  • सॉल्ट बिजनेस में मार्केट शेयर में सुधार, चाय में गिरावट का ट्रेंड जारी

ICICI प्रूडेंशियल करीब 7% टूटा

ICICI प्रूडेंशियल शेयर में बुधवार को करीब 7% की गिरावट नजर आ रही है. इंट्राडे में शेयर 6.87% टूटकर 556.75 के निचले स्तर तक आ गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट मार्च तिमाही नतीजों के बाद आई है.

ICICI प्रूडेंशियल Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 25.95% बढ़ा, 12,629 करोड़ से बढ़कर 14,788 करोड़ रुपये

  • नेट प्रीमियम इनकम 17.09% घटी, 235 करोड़ से घटकर 174 करोड़ रुपये

बोर्ड ने 0.6 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

फिलहाल, शेयर 4.35% टूटकर 571.85 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.25% चढ़कर 73,922 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.22% चढ़कर 22,418 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.2% की तेजी है. वहीं, निफ्टी PSU बैंक 0.49% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी मेटल में 0.43% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी FMCG 0.13% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नोमुरा की राय

  • 3,450 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज सेक्टर में टॉप पिक पर

  • Q4FY24 कंसो EBITDA अनुमान से कुछ ज्यादा

  • रिफाइनिंग मार्जिन अनुमान बढ़कर $11.7/bbl हुआ

  • FY25/26 EBITDA अनुमान अपनी जगह पर बरकरार

  • अगली कुछ तिमाही में न्यू एनर्जी ऑपरेशन बड़ा इवेंट

  • सभी सेगमेंट के लिए पॉजिटिव आउटलुक

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.3% या 219 अंक चढ़कर 73,958 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.24% या 54 अंक चढ़कर 22,422 पर पहुंचा

Source: Exchanges

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर CLSA की राय

  • 10% अपसाइड और 1,288 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • कॉफी के बढ़ते दाम के चलते EBITDA मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहे

  • अनब्रांडेड बिजनेस में कॉफी के बढ़ते दाम से मार्जिन में नजर आया सुधार

  • इंडिया बिजनेस में 10% YoY ग्रोथ (बीते साल 7% की ग्रोथ रही थी)

  • चाय की वॉल्यूम ग्रोथ सपाट, इंडिया बेवरेजेज बिजनेस में 3% YoY ग्रोथ रही

  • नमक सालाना आधार पर 5% बढ़ा जबकि वॉल्यूम ग्रोथ में 3% का उछाल रहा

  • टाटा स्टारबक्स के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ नजर आई

रुपया मजबूती के साथ खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे चढ़कर 83.30 रुपये पर खुला

मंगलवार को ये 83.34 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर नुवामा की राय

  • 19% अपसाइड और 1,400 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • इनोवेशन, डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाने के चलते TCPL में ग्रोथ बढ़ी

  • चाय में प्रीमियम, सब-प्रीमियम ब्रांड की रेवेन्यू में 2/3 हिस्सेदारी

  • वित्त वर्ष FY24 के लिए प्रीमियम सॉल्ट घटकर 42% पर आ गया

  • Q4FY24 में संपन्न पोर्टफोलियो की 42% ग्रोथ रही

  • नरिश की Q4FY24 में 13% YoY की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ रही

  • ई-कॉमर्स चैनल 35% बढ़ा और इसकी इंडिया बिजनेस में 11% हिस्सेदारी

  • FY24 के लिए मॉडर्न ट्रेड की सालाना आधार पर 9% की ग्रोथ रही

M&M फाइनेंशियल पर BofA की राय

  • 14% अपसाइड और 300 रुपये टारगेट प्राइस साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • 150 करोड़ रुपये का फ्रॉड FY24 PAT का 8% और मार्च AUM का 15 bps

  • हुए फ्रॉड से डिस्बर्समेंट/ब्रांच के लिए फ्रॉड क्वांटम 3.7x FY24 पर

  • दूसरी ब्रांच में मिलते-जुलते फ्रॉड पर स्पष्टता का इंतजार

  • प्रोसेस ट्रांसफॉर्मेशन की क्षमता पर चिंता

साएंट DLM पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 22% अपसाइड और 840 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • 30% YoY की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ, डिफेंस, एयरोस्पेस में बढ़त

  • SG&A खर्च के चलते EBITDA में 100 bps की कमी आई

  • Q4FY24 में ऑर्डर बुक 11% YoY घटकर 2,170 करोड़ रुपये

  • मैनेजमेंट को अगले 3 साल के लिए 30% रेवेन्यू CAGR का अनुमान

  • मार्जिन और रिटर्न रेशियो टारगेट 2 साल में 15% का अनुमान

  • ग्रोथ मोमेंटम की बड़ी वजहें:

    • शानदार ऑर्डर इनफ्लो के चलते मजबूत ऑर्डर बुक

    • कस्टमर्स का प्रोडक्ट के साथ बने रहना

    • FY24-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/एडजस्टेड PAT CAGR 33%/49%/68% का अनुमान

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

ICICI प्रूडेंशियल पर सिटी की राय

  • 645 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • 4Q VNB मार्जिन 21.5% से घटकर -10.5% YoY पर आया

  • खराब प्रोडक्ट मिक्स और बढ़ते डिस्ट्रिब्यूटर पेआउट से मार्जिन घटा

  • APE अनुमान बढ़ाने के साथ VNB अनुमान में 6-7% की कटौती

  • ULIPs के मॉडरेट होने पर पेआउट, प्रोडक्ट मिक्स की चिंता

ICICI प्रूडेंशियल पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • APE के लिए 9.6% YoY ग्रोथ 3,616 करोड़ रुपये

  • FY24 के लिए VNB 26% YoY घटकर 780 करोड़ रुपये रहा

  • FY24 के लिए VNB मार्जिन 24.6% (FY23 के लिए 32%)

  • 4Q VNB मार्जिन 21.5% पर, 140 bps QoQ घटा

  • FY24 में VNB मार्जिन में 740 bps की कमी रही

  • FY25 और FY26 के लिए APE/VNB मार्जिन अनुमान घटाया

  • FY24-26 के लिए VNB 18% CAGR का अनुमान

ICICI प्रूडेंशियल पर जेफरीज की राय

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • शेयर का नया टारगेट प्राइस 680 रुपये

  • मार्जिन पर दबाव के चलते VNB अनुमान से कम

  • ज्यादा ऑपेक्स, गारंटीड रिटर्न से मार्जिन पर असर

  • वित्त वर्ष FY25 के लिए ग्रोथ में सुधार का अनुमान

  • मॉर्टेलिटी कॉस्ट और ऑपेक्स से सेंसिटिविटी में कमी

  • FY24-27 के लिए VNB 16% CAGR का अनुमान

  • अनुमान बढ़ाने के चलते टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी

अमेरिकी बाजार में मजबूती

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.69% चढ़कर 38,503.69 पर बंद

  • S&P 1.2% चढ़कर 5,070.55 पर बंद

  • नैस्डेक 1.59% चढ़कर 15,696.64 पर बंद

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • NHPC: कंपनी ने नेशनल हाई पावर टेस्ट लेबोरेटरी के ज्वाइंट वेंचर पार्टनर्स NTPC, पावरग्रिड, DVC, CPRI और NHPTL के साथ एक सप्लीमेंट्री ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है, जिसके जरिए NHPTL में 1.31 करोड़ रुपये में आंशिक हिस्सेदारी बेची जाएगी.

  • Ambuja Cement: कंपनी ने तमिलनाडु में 1.5 MTPA ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

  • Mahindra and Mahindra Financial Services: कंपनी ने कर्ज सीमा (Borrowing Limit) 1.1 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.3 लाख करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसके लिए एक या ज्यादा बार में NCDs इश्यू या फिर कोई दूसरी सिक्योरिटीज या इंस्ट्रूमेंट का उपयोग किया जाएगा. लेकिन इस प्रस्ताव पर अभी शेयरधारकों की सहमति लिया जाना बाकी है.

  • SBI Cards: कंपनी ने रिटेल क्रेडिट कार्ड SBI Card Miles लॉन्च कर दिया है.

  • UCO Bank: कंपनी का बोर्ड 29 अप्रैल को फंड जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.64 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.60% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.06% चढ़कर $88.48/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.08% चढ़कर $83.44/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, महिंद्रा और महिंद्रा में तीन सब्सिडियरी का होगा मर्जर
4 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी
5 5 दिन बाद टूटा बाजार, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, बैंक सेक्टर ने खींचा नीचे