बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT में रही बढ़त

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

एवरेस्ट के प्रवक्ता ने NDTV Profit से की बातचीत

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा,

  • खाद्य सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हमारे सभी प्रोडक्ट्स गुणवत्ता को लेकर कड़ी निगरानी से गुजरते हैं

  • स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया की लेबोरेटरीज से जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद ही एक्सपोर्ट्स को क्लियरेंस मिलती है

  • सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में एवरेस्ट के बैन किए जाने की रिपोर्ट्स हैं लेकिन हम ये सफाई देना चाहेंगे कि ये झूठ है

  • एवरेस्ट किसी भी देश में बैन नहीं है

  • सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा अथॉरिटी ने हॉन्ग कॉन्ग के रिकॉल अलर्ट का हवाला दिया और हमारे सिंगापुर इंपोर्टर से जांच और निगरानी के लिए प्रोडक्ट को वापस बुलाने और अस्थाई तौर पर होल्ड करने को कहा

  • ये एक स्टैंडर्ड प्रोसीजर है, बैन नहीं

  • 60 एवरेस्ट प्रोडक्ट्स में से सिर्फ एक को निगरानी के लिए रोका गया है

  • हम अपने ग्राहकों को दोबारा भरोसा दिलाते हैं कि हमारे प्रोडक्ट्स सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता के हैं, इसलिए चिंता की कोई जरूरत नहीं है

FPO अपडेट: वोडाफोन आइडिया

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन शाम 7:00 बजे तक वोडाफोन आइडिया का FPO ओवरऑल 6.36 गुना सब्सक्राइब किया गया

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 17.56 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 4.13 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.92 गुना

Source: BSE

रिलायंस जियो के MD का इस्तीफा

  • MD संजय मशरूवाला ने कंपनी के डायरेक्टर के पद से दिया इस्तीफा

  • 9 जून से प्रभावी

  • पंकज मोहन पवार कंपनी के MD बने रहेंगे

Source: Exchange filing

तेजस नेटवर्क Q4 नतीजे (YoY)

  • 11.47 करोड़ के घाटे के मुकाबले 146.78 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 299.32 करोड़ से बढ़कर 1,326.88 करोड़ रुपये

  • 8.19 करोड़ रुपये के EBITDA घाटे के मुकाबले 306.5 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 23.09%

Source: Exchange filing

FIIs ने की 2,915 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • सोमवार को FIIs ने 2,915 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,543 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

RIL Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 8.15% बढ़ा, 19,641 करोड़ से बढ़कर 21,243 करोड़ रुपये (19,726.9 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 5.59% बढ़ी, 2,25,086 करोड़ से बढ़कर 2,36,533 करोड़ रुपये (2.4 लाख करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 4.57% बढ़ा, 40,656 करोड़ से बढ़कर 42,516 करोड़ रुपये  (42,423 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 18.06% से घटकर 17.97% (17.9% का अनुमान था)

बोर्ड ने 10 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

Source: Exchange filing

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 14% बढ़कर 1,450.76 करोड़ रुपये

  • घाटा 82 लाख रुपये से बढ़कर 12.85 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.15% घटकर 56.61 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 110 bps घटकर 3.9%

Source: Exchange filing

इंडसइंड बैंक ने RBI के CBDC पायलट का सफल एग्जीक्यूशन किया

इंडसइंड बैंक ने जानकारी दी कि बैंक ने RBI के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) पायलट का सफल एग्जीक्यूशन किया

कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

FSSAI का MDH और एवरेस्ट प्रोडक्ट्स पर ताजा क्वालिटी चेक

  • 2023-24 में FSSAI ने मसालों के 38,661 सैंपल इकट्ठा किए

  • इसमें करी पाउडर के 479 और मिक्स मसालों के 3,478 सैंपल थे

  • भारतीय बाजार में मसालों को लेकर कोई अनियमितता नहीं दिखी

  • नए क्वालिटी चेक में प्रोडक्ट्स की ओर से FSSAI स्टैंडर्ड का पालन करने की जांच होगी

  • एक्सपोर्ट FSSAI के दायरे के बाहर है

Source: Sources to NDTV Profit

रैलिस इंडिया Q4 नतीजे (YoY)

  • आय 16.64% घटकर 436 करोड़ रुपये

  • घाटा 69 करोड़ रुपये से घटकर 21 करोड़ रुपये

  • 64 करोड़ रुपये के EBITDA घाटे के मुकाबले 6 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 1.37% पर

Source: Exchange filing

मर्चेंट माइग्रेशन पूरा हुआ, सिस्टम YES बैंक के नेटवर्क पर काम कर रहा: विजय शेखर शर्मा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा,

  • मर्चेंट, दुकानदारों का माइग्रेशन पूरा हो गया है और सिस्टम YES बैंक के नेटवर्क पर काम कर रहा है

  • YES बैंक KYC के आधार पर तय कर सकता है कि किस मर्चेंट को ऑन-बोर्ड करना है और किसे नहीं

  • सभी मर्चेंट YES बैंक के नेटवर्क पर लाइव हैं

Source: Paytm webinar

रिलायंस जियो Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 25,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये

  • EBITDA 13,277 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,612 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 52.33% से बढ़कर 52.43%

ARPU 181.7 पर फ्लैट रहा

Source: Exchange filing

Also Read: Reliance Jio Q4 Results: मुनाफे में करीब 2.5% की बढ़त, मार्जिन में भी दिखा सुधार

FPO अपडेट: वोडाफोन आइडिया

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन शाम 5:00 बजे तक वोडाफोन आइडिया का FPO ओवरऑल 6.36 गुना सब्सक्राइब किया गया

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 17.56 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 4.13 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.91 गुना

Source: BSE

ABFRL और मदुरा में डीमर्जर

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष दीक्षित (Ashish Dixit) ने कहा,

  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल के साथ डीमर्जर पूरा किया

  • बिजनेस ग्रोथ के अगले फेज के लिए कंपनी कैपिटल जुटाएगी

  • डीमर्जर के 12 महीने के अंदर ABFRL 2,500 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाने का प्लान बना रही है

  • 31 मार्च 2024 तक ABFRL पर कुल उधार 3,000 करोड़ रुपये है

  • इसमें से 1,000 करोड़ रुपये ABLBL को ट्रांसफर किए जाएंगे और बैलेंस ABFRL के पास रहेगा

मैक्वायरी की ग्रीन क्लाइमेट फंड के साथ पार्टनरशिप

  • मैक्वायरी ने ग्रीन क्लाइमेट फंड के साथ पार्टनरशिप की

  • दोनों ने मिलकर भारत के ई-मोबिलिटी ट्रांजिशन की फाइनेंसिंग के लिए वर्टेलो (Vertelo) का सेटअप किया

  • वर्टेलो के जरिए भारत में $1.5 बिलियन की EV गाड़ियों का इलेक्ट्रिफिकेशन सॉल्यूशन मिलेगा

  • वर्टेलो ने टाटा मोटर्स के साथ 2,000 इलेक्ट्रिक कार के लिए पार्टनरशिप की

  • वर्टेलो ने 2,000 इलेक्ट्रिक बस के लिए JBM ऑटो के साथ पार्टनरशिप की

  • वर्टेलो ने 44 इलेक्ट्रिक बस के लिए चलो (Chalo) के साथ लॉन्ग-टर्म लीज एग्रीमेंट साइन किया

Source: Press conference

रुपया मजबूती के साथ बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 83.37 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार लगातार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.77% या 560 अंक चढ़कर 73,649 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.86% या 189 अंक चढ़कर 22,336 पर बंद हुआ. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

शिक्षक भर्ती घोटाला केस में प. बंगाल सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा, कोर्ट ने चयन प्रक्रिया को अमान्य घोषित किया

  • कलकत्ता हाई कोर्ट ने साल 2016 में आयोजित शिक्षकों की भर्ती को रद्द किया

  • कोर्ट ने राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 की चयन प्रक्रिया अमान्य घोषित किया

  • 24,640 पदों के लिए 23 लाख से ज्यादा अभ्यथिर्यों ने परीक्षा दी थी

  • ज्वाइनिंग के बाद से अबतक शिक्षकों को पूरी सैलरी 12% ब्याज के साथ लौटानी होगी

  • ममता सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को गैर-कानूनी बताया, कहा- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

QIP लॉन्च कर सकती है पटेल इंजीनियरिंग

  • पटेल इंजीनियरिंग जल्दी ही QIP लॉन्च कर सकती है

  • कंपनी इसके जरिए 350-400 करोड़ रुपये जुटा सकती है

  • QIP मौजूदा शेयर भाव से डिस्काउंट पर होगा

Source: Sources close to the deal

FPO अपडेट: वोडाफोन आइडिया

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन दोपहर 2:48 बजे तक वोडाफोन आइडिया का FPO ओवरऑल 3.67 गुना सब्सक्राइब किया गया

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 9.5 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.99 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.62 गुना

Source: BSE

कोफोर्ज के चेयरमैन होंगे ओम प्रकाश भट्ट

  • टेक कंपनी कोफोर्ज ने ओम प्रकाश भट्ट को कंपनी के नए चेयरमैन पद पर नियुक्त किया

  • उनका कार्यकाल 29 जून से शुरू होगा

Source: Exchange filing

राजरतन ग्लोबल वायर्स Q4 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 9% बढ़कर 240 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 0.2% घटकर 20.2 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.4% से घटकर 14.4%

Source: Exchange filing

एयरटेल ने शुरू किया इंटरनेशनल रोमिंग पैक

  • भारती एयरटेल ने इंटरनेशनल रोमिंग पैक शुरू किया

  • इसकी कीमत 133 रुपये/दिन की है

Source: Exchange filing

सांघी इंडस्ट्रीज ने जुटाए 2,200 करोड़ रुपये

  • सांघी इंडस्ट्रीज ने प्रिफरेंस शेयर के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाए

  • कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

अधिकतर यूरोपीय बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

डिश TV ने लॉन्च किया डिशTV स्मार्ट+

  • डिश TV ने डिशTV स्मार्ट+ लॉन्च किया

  • इसके जरिए नेशनल और इंटरनेशनल कंटेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा

  • डिशTV स्मार्ट+ के जरिए TV और OTT प्लेटफॉर्म बिना किसी अन्य लागत के मौजूद होंगे

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की सुभाष चंद्रा के खिलाफ इंसॉल्वेंसी याचिका को NCLT की मंजूरी

NCLT ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की सुभाष चंद्रा के खिलाफ इंसॉल्वेंसी याचिका को मंजूरी दी

IDBI ट्रस्टीशिप और एक्सिस बैंक की चंद्रा के खिलाफ याचिकाएं खारिज की गई थीं

चंद्रा ने स्थगित होने के चलते कानूनी कार्यवाही और एसेट डिस्पोजल को रोकने की कोशिश की

रीपेमेंट के लिए क्रेडिटर क्लेम को मैनेज करने के लिए रिजोल्यूशन प्रोफेशनल को लगाया गया

Source: NCLT proceedings

पूरा सब्सक्राइब हुआ वोडाफोन आइडिया FPO

सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन वोडाफोन आइडिया का FPO पूरा भरा

दोपहर 1:06 बजे तक ये ओवरऑल 1.09 गुना सब्सक्राइब किया गया

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 1.48 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.07 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.45 गुना

Source: BSE

YES बैंक विदेशी निवेशकों के साथ बातचीत के दौर में

  • YES बैंक नए निवेशकों को जोड़ने के लिए काम कर रहा है

  • इसके लिए कंपनी विदेशी निवेशकों से बात कर रही है

  • एमिरेट्स NBD, मित्सुबिशी UFJ और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प इसमें आगे हैं

  • बोली के जरिए YES बैंक में बड़ी खरीदी जाएगी

  • इस ट्रांजैक्शन के जरिए YES बैंक से SBI अपनी हिस्सेदारी बेच देगा

Note: SBI के पास YES बैंक में 26.13% हिस्सेदारी है

Source: People in the know

मिडिल-ईस्ट में तनाव कम होने से सोने-चांदी कीमतों में नरमी आई, MCX पर सोना 1,000 रुपये टूटा, कॉमेक्स पर सोने के भी भाव गिरे

  • MCX पर सोने का जून वायदा 1,000 रुपये/10 ग्राम गिरकर 71,800 रुपये के नीचे फिसला

  • MCX पर चांदी का मई वायदा 1,800 रुपये/किलो टूटकर इंट्राडे में 81,600 रुपये तक गिरा

  • कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा 1% से ज्यादा गिरकर 2,380 डॉलर/आउंस तक फिसला

युनाइटेड ब्रूअरीज CFO का इस्तीफा

युनाइटेड ब्रूअरीज के CFO रादोवन सिकॉर्स्की (Radovan Sikorsky) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

वो अब एशिया के रीजनल CFO पद की जिम्मेदारी संभालेंगे

उनका नया कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होगा

Source: Exchange filing

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज करीब 4% चढ़ा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) शेयर सोमवार को करीब 4% चढ़कर 384.85 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयर में ये उछाल मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 10.3% बढ़ा, 70 करोड़ से बढ़कर 78 करोड़ रुपये

  • आय 5.22% बढ़ी, 134 करोड़ से बढ़कर 141 करोड़ रुपये

फिलहाल, ये 2.92% चढ़कर 380.90 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.58% चढ़कर 73,510 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.68% चढ़कर 22,298 पर कारोबार कर रहा है. इसके 46 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी PSU बैंक में सबसे ज्यादा 1.91% की मजबूती है. वहीं, निफ्टी रियल्टी 1.44%, निफ्टी फार्मा 1.27% और निफ्टी ऑटो 0.84% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी IT में सबसे कम 0.28% की तेजी है.

Source: NSE
Source: NSE

हिंदुजा ग्लोबल ने लॉन्च किया 'वनएक्स'

हिंदुजा ग्लोबल की यूनिट सेलेरिटीएक्स (Celerity X) ने नेटवर्क-एज-अ-सर्विस सॉल्यूशन वनएक्स (OneX) लॉन्च किया

  • ये नेटवर्क मैनेजमेंट, सिक्योरिटी और LAN-साइड कंट्रोल को कवर करेगा

  • सेलेरिटीएक्स महाराष्ट्र के 40,000 बैंक ब्रांच में वनएक्स ऑफर करेगा

  • ये देश भर की 1 लाख ब्रांच के लिए हो सकता है

Source: Press release

CCI ने AI और कंपटीशन पर मार्केट स्टडी जारी की

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने AI इकोसिस्टम और पोटेंशियल कंपटीशन पर स्टडी जारी की

इसमें AI एप्लिकेशन के स्कोप और इसकी प्रकृति को जांचा जाएगा, इससे जुड़े मौकों और रिस्क का पता चलेगा

Source: CCI's press conference

हिंदुस्तान कॉपर में मजबूती

Source: NSE
Source: NSE

जोमैटो के प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने पर एलारा कैपिटल की राय

  • जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को 4 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये किया

  • 1 साल में कंपनी ने कन्वीनिएंस फी में चौथी बार बढ़ोतरी की है

  • हर 1 रुपये की बढ़ोतरी से EBITDA में 85-90 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

  • FY25 में ~85-90 करोड़ ऑर्डर का अनुमान

  • सेलेक्टिव मार्केट में फीस बढ़ाने से 1-2% EBITDA में बढ़ोतरी का अनुमान

  • मेट्रो मार्केट्स में प्लेटफॉर्म फीस के मीडियम टर्म में 8-10 रुपये तक जाने का अनुमान

FPO अपडेट: वोडाफोन आइडिया

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.67 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 1.3 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 0.94 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.25 गुना

(सब्सक्रिप्शन का तीसरा दिन, सुबह 10.36 बजे)

Source: BSE

IREDA में Q4 नतीजों के बाद उछाल

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) शेयर में सोमवार को 11% से ज्यादा का उछाल नजर आया.

कारोबार में शेयर 11.38% चढ़कर 179.00 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है.

IREDA Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 32.67% बढ़ा, 254 करोड़ से बढ़कर 337 करोड़ रुपये

  • आय 34.36% बढ़ी, 1,036 करोड़ से बढ़कर 1,392 करोड़ रुपये

फिलहाल, शेयर 6.44% चढ़कर 171.05 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2.5% की तेजी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को 2.5% से ज्यादा की तेजी नजर आई. इंट्राडे में शेयर 63.70 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल आदित्य बिड़ला सन AMC के साथ म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स के वितरण के लिए करार के बाद आया है.

फिलहाल, शेयर 1.86% चढ़कर 63.25 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती

अदाणी पोर्ट्स में 65.7 लाख इक्विटी का बड़ा सौदा

अदाणी पोर्ट्स में 65.7 लाख इक्विटी का बड़ा सौदा हुआ.

ये सौदा 1,323.75 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ

फिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है

Source: NSE

बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.64% चढ़कर 73,559 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.64% चढ़कर 22,288 पर कारोबार कर रहा है. इसके 47 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.55% की बढ़त है. निफ्टी मेटल 1.38% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी PSU बैंक में 1.23% और निफ्टी मीडिया में 1.03% की तेजी है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.80% या 583 अंक चढ़कर 73,671 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.86% या 190 अंक चढ़कर 22,337 पर पहुंचा

Source: Exchanges

विप्रो पर सिटी की राय

  • 5% डाउनसाइड और 430 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • FY25 CC रेवेन्यू ग्रोथ सपाट रहने का अनुमान

  • मजबूत FY24 के बाद BFSI कर रहा बॉटम आउट

  • कैप्को में पॉजिटिव के अलावा विप्रो का गाइडेंस और मैनेजमेंट की कमेंट्री चिंता देने वाले

रुपया मजबूत होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.40 रुपये पर खुला

शुक्रवार को ये 83.47 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 5 रुपये की

Zomato से खाना ऑर्डर करना और महंगा हुआ, फूड डिलिवरी कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया है

  • जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को 25% बढ़ाकर प्रति ऑर्डर अब 5 रुपये कर दिया है

  • जोमैटो ने इंटरसिटी फूड डिलिवरी सर्विस 'लेजेंड' को भी फिलहाल बंद किया

Also Read: जोमैटो से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब प्रति ऑर्डर 5 रुपये देनी होगी प्लेटफॉर्म फीस

गुजरात गैस पेट्रोनेट पर सिटी की राय

  • 22% डाउनसाइड और 295 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • PNGRB ने GSPL के HP गुजरात पाइपलाइन नेटवर्क टैरिफ को 47% तक घटाया

  • कटौती की बड़ी वजहें: कमजोर कैपेक्स, ज्यादा वॉल्यूम, कमजोर ऑपेक्स

  • 3,400 करोड़ रुपये के GSPL के मुकाबले PNGRB का 1,800 करोड़ रुपये फ्यूचर कैपेक्स का अनुमान

  • 5,000 करोड़ रुपये के दावे के मुकाबले PNGRB को फ्यूचर ऑपेक्स 2,600 करोड़ रुपये का अनुमान

वोल्टास पर UBS की राय

  • 40% अपसाइड और 1,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • वोल्टास RAC और वोल्टबेक JV का मार्केट शेयर और मुनाफा बढ़े

  • बेको के साथ ज्वाइंट वेंचर FY26 तक ब्रेकइवन होने का अनुमान

  • FY27E तक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में रेवेन्यू में 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का अनुमान

  • वोल्टास कूलिंग सेगमेंट की 35x के मुकाबले 55x अर्निंग

  • वोल्टबेक JV प्राइस टू सेल्स 4x पर, पहले 3x था

एशियाई बाजार में मजबूती

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

विप्रो पर CLSA की राय

  • 4.6% डाउनसाइड और 431 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • EBIT मार्जिन 16% के साथ कंसेंसस अनुमान से बेहतर

  • खर्च के चलते डिमांड आउटलुक कमजोर, 1Q25 के लिए -1.5% से +0.5% का गाइडेंस

  • कंपनी को कैप्को के साथ मजबूत डील एक्टिविटी के चलते BFSI वर्टिकल के लिए ग्रोथ आउटलुक में सुधार का अनुमान

  • नए CEO के लिए परिस्थितियों में बदलाव नहीं कर पाने का अनुमान

  • बीते 2 CEO के मुकाबले नए CEO को विप्रो के कल्चर की अच्छी समझ और फाउंडर के विजन की जानकारी

  • ओवरऑल कॉस्ट में बढ़ोतरी किए बिना सेल्स और मार्केटिंग टीम को इंसेंटिवाइज करना बड़ी चुनौती

  • ऑर्डर बुक मजबूत लेकिन इसे रेवेन्यू में दिखा पाना रही चुनौती

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • 37% अपसाइड और 2,100 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • NIM और डिपॉजिट ग्रोथ बैंक के लिए सबसे जरूरी मैट्रिक्स

  • एसेट क्वालिटी में मजबूती बरकरार और NPA के साथ क्रेडिट कॉस्ट अच्छी स्थिति में

  • लोन यील्ड में पॉजिटिव बढ़ोतरी की कमी

  • 1.88% RoA मार्जिन आधार पर कम, मुनाफे में 700 करोड़ रुपये की कमी

  • फ्लोटिंग प्रोविजन पूरी तरह से वॉलंटियरी और ये एसेट क्वालिटी पर संकेत नहीं

विप्रो पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 5% डाउनसाइड 430 रुपये के साथ SELL रेटिंग

  • डिमांड को लेकर माहौल में बदलाव नहीं

  • Q1FY25 में गाइडेंस में +1% से +1.5% QoQ रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

  • विप्रो की रेवेन्यू ग्रोथ दूसरे कंपटीटर्स के मुकाबले अंडरपरफॉर्म करेगी

अमेरिकी बाजार मिक्स बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.56% चढ़कर 37,986 पर बंद

  • S&P 0.88% टूटकर 4,967 पर बंद

  • नैस्डेक 2.05% टूटकर 15,282 पर बंद

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Dr Reddy's Laboratories: कंपनी ने कंडीशन मैनेजमेंट प्रोग्राम DailyBloom IBS को लॉन्च कर दिया है. ये 'Irritable Bowel Syndrome' के लिए भारत का पहला इंटीग्रेटेड केयर प्लान है.

  • Tata Steel: NCLT ने अंगुल एनर्जी के टाटा स्टील के साथ विलय को मंजूरी दे दी है.

  • Central Bank Of India: कंपनी ने आदित्य बिड़ला सन AMC के साथ म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स के वितरण के लिए करार किया है.

  • KPIT: कंपनी ने 191 करोड़ रुपये में PathPartner के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है.

  • Aditya Birla Fashion And Retail: कंपनी बोर्ड ने मदुरा फैशनल एंड लाइफस्टाइल बिजनेस के एक अलग लिस्टेड एंटिटी; आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के तौर पर डीमर्जर की अनुमति दे दी है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.08 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.64% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.6% चढ़कर $86.77/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.14% फिसलकर $83.02/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
2 वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट
3 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
4 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
5 बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े