चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 455 अंक टूटकर 72,489 पर और निफ्टी 152 अंक टूटकर 21,996 पर बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

टाटा मोटर्स तमिलनाडु प्लांट में बनाएगी JLR

  • टाटा मोटर्स तमिलनाडु में प्रस्तावित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में जगुआर लैंड रोवर की मैन्युफैक्चरिंग करेगी

  • कंपनी 2 लाख कारों की उत्पादन की क्षमता के साथ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करेगी

  • ऑटोकार प्रोफेशनल ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में ये जानकारी दी

बजाज ऑटो में नियुक्ति

  • Ramtilak Ananthan की चीफ टेक ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति

  • मौजूदा अब्राहम जोसफ की यूनिट चेतक टेक के MD के तौर पर नियुक्ति

  • दोनों नियुक्ति 1 अप्रैल से लागू

Source: Exchange Filing

ICICI सिक्योरिटीज में नियुक्ति

  • ICICI सिक्योरिटीज के बोर्ड ने विजय चंडोक की MD और CEO के तौर पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी

  • ये नियुक्ति 7 मई से होगी लागू

  • टीके श्रीरंग की जॉइंट MD के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी

  • नियुक्ति 1 मई से पांच साल के लिए लागू

Source: Exchange Filing

ICICI सिक्योरिटीज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • मुनाफा 263 करोड़ रुपये से बढ़कर 537 करोड़ रुपये

  • कुल आय 885 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,544 करोड़ रुपये

Source: Exchange filing

FIIs ने की 4,260 करोड़ रुपये की बिकवाली

गुरुवार को FIIs ने 4,260 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 2,286 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

इंफोसिस Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 2.3% घटकर 37,923 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 30.45% बढ़कर 7,975 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.3% घटकर 7,621 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.5% से घटकर 20.1%

Source: Exchange filing

बजाज ऑटो Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 8,904 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,485 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1,432 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,936 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1,718 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,307 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.3% से बढ़कर 20.1%

Source: Exchange filing

EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित

EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

वोटों के 100% क्रॉस वेरिफिकेशन की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

निफ्टी नेक्स्ट 50 के डेरिवेटिव्स 24 अप्रैल को लॉन्च: NSE

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी नेक्स्ट50 के डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की जानकारी दी. 24 अप्रैल 2024 से निफ्टी नेक्स्ट50 के कॉन्ट्रैक्ट्स शुरू होंगे. इनकी एक्सपायरी महीने के आखिरी शुक्रवार को होगी.

Source: NSE circular

Also Read: Nifty Next50 के डेरिवेटिव्स होंगे लॉन्च, शुक्रवार को होगी एक्सपायरी

FPO अपडेट: वोडाफोन आइडिया

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.18 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 0.44 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 0.16 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.05 गुना

Source: BSE

ITC आर्म ने खरीदी ब्लेजक्लैन टेक में 100% हिस्सेदारी

ITC की आर्म ने ब्लेजक्लैन टेक में 100% हिस्सेदारी खरीदी.

ये हिस्सेदारी 485 करोड़ रुपये में खरीदी गई.

Source: Exchange filing

रुपया रिकॉर्ड लो पर बंद

गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.543 पर बंद हुआ. ये रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है.

Source: Bloomberg

लगातार चौथे दिन टूटा बाजार

भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.62% या 455 अंक टूटकर 72,489 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.69% या 152 अंक टूटकर 21,996 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

बेबी फूड में ज्यादा चीनी पर नेस्ले का जवाब

  • बेबी फूड में सभी जरूरी न्यूट्रीशन का सही मात्रा में इस्तेमाल

  • अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे

  • प्रोडक्ट की न्यूट्रीशन प्रोफाइल की बेहतरी के लिए R&D करते रहे हैं

Source: ANI

निफ्टी 22,000 के लेवल से नीचे फिसला

निफ्टी50 इंडेक्स गुरुवार को 22,000 के लेवल से नीचे फिसला. इंट्राडे में इंडेक्स 21,971.15 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

बैंक और FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आ रही है.

फिलहाल, ये 21,978.36 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

LTIमाइंडट्री का वोडाफोन के साथ करार

  • LTIमाइंडट्री ने वोडाफोन आइडिया के साथ करार किया

  • ये करार IoT सॉल्यूशंस के लिए किया गया है

  • कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

नेस्ले मामले को लेकर सरकार गंभीर

  • नेस्ले Cerelac में एडेड शुगर का मामला

  • रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर

  • FSSAI रिपोर्ट की जांच कर रही है

  • उसके बाद इस रिपोर्ट को साइंटिफिक पैनल के सामने रखा जाएगा

Source: NDTV

HDFC लाइफ Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 15% बढ़ा, 359 करोड़ से बढ़कर 412 करोड़ रुपये

  • आय 30% बढ़ी, 21,470 करोड़ से बढ़कर 27,945 करोड़ रुपये

  • नेट प्रीमियम इनकम 5.5% बढ़ी, 19,469 करोड़ से बढ़कर 20,533 करोड़ रुपये

  • न्यू बिजनेस मार्जिन 26.3%

केकी मिस्त्री HDFC लाइफ के चेयरमैन बने

  • नियुक्ति आज से लागू

  • कंपनी के चेयरमैन दीपक एस पारेख की जगह लेंगे

बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट

Source: BSE
Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE

वोलेटिलिटी इंडेक्स 6% तक उछला

Source: NSE
Source: NSE

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ाई गई

  • दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 26 अप्रैल तक बढ़ाया

  • कोर्ट ने पूछा कि डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी अभी तक नहीं हुई है, इसमें और कितना वक्त लगेगा?

  • वकीलों ने बताया कि सभी डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करने में 1 महीने का वक्त और लगेगा

  • अभियुक्त के वकील ने कहा कि हमारी ओर से पूरा कोऑपरेशन किया गया है, जांच एजेंसी को भी कोऑपरेशन में अपना पूरा योगदान देना चाहिए

  • राउज एवेन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी

अंबुजा सीमेंट्स में अदाणी परिवार का कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश

अंबुजा सीमेंट्स में अदाणी परिवार ने कुल 20,000 करोड़ रुपये इंफ्यूज किए

अक्टूबर 2022 में कुल 5,000 करोड़ रुपये, मार्च 2024 में 6,660 करोड़ रुपये, अप्रैल 2024 में 8,340 करोड़ रुपये इंफ्यूज किए गए.

इसके बाद अदाणी परिवार की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी 63.2% से बढ़कर 70.3% हो गई.

EVM-VVPAT मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि VVPAT की पर्ची मतदाता को देने में क्या परेशानी है?

इस पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि VVPAT की पर्ची मतदाता को देने से वोट की गोपनीयता पर सवाल उठ सकते हैं. हालांकि, वो किस तरह इसका इस्तेमाल करते हैं, ये अभी नहीं कहा जा सकता है.

Source: Supreme Court proceedings

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED की कार्रवाई, मुंबई और पुणे में प्रॉपर्टीज जब्त की

  • ED ने PMLA के तहत राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

  • जब्त प्रॉपर्टीज में शिल्पा शेट्टी के नाम पर जुहू में एक फ्लैट और पुणे में एक प्रॉपर्टी शामिल है

Source: twitter/dir_ed

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.64% चढ़कर 73,407 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.71% चढ़कर 22,306 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 1.72% की तेजी है. निफ्टी मीडिया भी 1.7% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी रियल्टी में 1.38%, निफ्टी IT में 1.24% और निफ्टी PSU बैंक में 1.13% की तेजी है. निफ्टी FMCG बिल्कुल सपाट कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

नेस्ले इंडिया में 5% से ज्यादा की गिरावट

Source: NSE
Source: NSE

स्टर्लिंग टूल्स का योंगिन इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ MoU

  • स्टर्लिंग टूल्स ने दक्षिण कोरिया की योंगिन इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ करार किया

  • ये करार EV कंपोनेंट फैसिलिटी के लिए किया गया है

  • अगले 5 साल में पार्टनरशिप के जरिए 250 करोड़ रुपये का बिजनेस जेनरेट किया जाएगा

नोट: योंगिन इलेक्ट्रॉनिक्स अपने कंपोनेंट ह्युंडई किआ मोटर ग्रुप को भी सप्लाई करती है

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

भारती एयरटेल का श्रीलंका में ऑपरेशन मर्जर

भारती एयरटेल ने श्रीलंका में ऑपरेशन मर्ज करने के लिए डायलॉग और एक्सिआटा ग्रुप के साथ करार किया

डायलॉग शेयर स्वैप के जरिए भारती एयरटेल को 10.36% हिस्सेदारी देगी

श्रीलंका की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इस मर्जर के लिए मंजूरी दे दी है

Source: Exchange filing

वोडाफोन आइडिया FPO पर DIPAM सेक्रेटरी

DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांता पांडेय ने कहा,

  • वोडाफोन आइडिया के नए निवेशकों तक पहुंचने पर सरकार उत्साहित है

  • FPO और कंपनी को दोबारा खड़ा करने से टेलीकॉम सेक्टर में डुओपोली खत्म होगी

  • कंपनी को दोबारा खड़ा करने का ये सबसे बड़ा कारण है

  • सरकार वोडाफोन के प्लान को सपोर्ट कर रही है

HDFC लाइफ में 3% का उछाल

HDFC लाइफ शेयर में गुरुवार को 3% से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है.

शुरुआती कारोबार में शेयर 624 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल सिटी रिसर्च की राय के बाद आया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक,

  • 19% अपसाइड और 720 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 में ओवरऑल APE ग्रोथ में 25-35% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • 1 साल में ICICI प्रूडेंशियल/मैक्स FS/SBI लाइफ/निफ्टी 50 के 22%/45%/13%/10% के मुकाबले अंडर-परफॉर्मेंस

  • FY2024E में एजेंसी बेस को मजबूत करने में कंपनी की ओर से काम किए जाने का अनुमान

  • HDFC बैंक में ग्रोथ बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा

फिलहाल, ये 2.81% चढ़कर 621.60 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

वोडाफोन आइडिया में 4% का उछाल

वोडाफोन आइडिया शेयर गुरुवार को 4% से ज्यादा चढ़कर 13.50 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल 18,000 करोड़ रुपये का FPO खुलने के बाद आया है.

फिलहाल, शेयर 2.7% चढ़कर 13.30 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.41% चढ़कर 73,245 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.46% चढ़कर 22,250 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 1.59% की तेजी है. निफ्टी मेटल भी 1.35% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी एनर्जी में 1.27% और निफ्टी रियल्टी में 1.19% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी IT 0.11% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में बाजार में मजबूती

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

  • सेंसेक्स 0.33% या 239 अंक चढ़कर 73,183 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.29% या 64 अंक चढ़कर 22,212 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.51 रुपये पर खुला

मंगलवार को ये 83.54 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

वोडाफोन आइडिया FPO पर वित्त सचिव

वोडाफोन आइडिया FPO आज यानी 18 अप्रैल से खुला. इस पर, वित्त सचिव TV सोमानाथन ने कहा,

  • हम FPO के जरिए आने वाले कंपनी के कैपिटल इन्वेस्टमेंट प्लान पर अपनी खुशी जाहिर करते हैं

  • कंपनी के FPO के जरिए पैसे जुटाने को सरकार ने सपोर्ट किया था

  • कंज्यूमर के फायदे के लिए टेलीकॉम सेक्टर में कंपटीशन को बढ़ाना सबसे बड़ा उद्देश्य है

  • ये 2021 के टेलीकॉम पैकेज और BSNL के कैपिटल इंफ्यूजन में भी दिखा

Note: वोडाफोन आइडिया के FPO की लागत 18,000 करोड़ रुपये है

DIPAM के पास वोडाफोन आइडिया में 32.19% हिस्सेदारी है

श्नीडर इलेक्ट्रिक इंफ्रा पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 41% डाउनसाइड और 470 रुपये टारगेट प्राइस पर SELL रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • निगेटिव रिस्क-रिवॉर्ड के बीच शेयर बीते 12 महीने में 375% चढ़ा

  • FY23-40E के लिए 18% कोर अर्निंग CAGR का अनुमान

हिताची एनर्जी इंडिया पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 9% अपसाइड और 8,250 रुपये टारगेट प्राइस और BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • अपस्ट्रीम मैन्युफैक्चरिंग के लाभार्थी के तौर पर कंपनी की पोजीशनिंग

  • ग्लोबल ट्रांसमिशन इक्विपमेंट की कमी के चलते कंपनी को मुनाफे का अनुमान

इंडिया क्लीन एनर्जी पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • पावरग्रिड के लिए 29% अपसाइड और 355 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग पर कवरेज शुरू

  • कंपनी को मिला ट्रांजिशन लिंक ग्रिड कैपेक्स का सबसे ज्यादा फायदा, शेयर की कीमतों में उछाल नहीं

  • FY23E के लिए कम कर्ज और मजबूत FCF के चलते भारत के ग्रिड कैपेक्स में 30% योगदान का अनुमान

  • बीटा कंप्रेशन के चलते इक्विटी में कमी से री-रेटिंग में बढ़ोतरी का अनुमान

ICICI लोंबार्ड पर जेफरीज की राय

  • 18% अपसाइड और 1,950 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • नेट प्रीमियम में ग्रोथ से अंडरराइटिंग में हुआ सुधार

  • मोटर और फायर से मुनाफे में बड़ा सुधार

  • हेल्थ और कमर्शियल लाइन के चलते ग्रोथ में तेजी

  • पॉलिसीबाजार के साथ पार्टनरशिप पॉजिटिव

ICICI लोंबार्ड पर HSBC की राय

  • 21% अपसाइड और 1,990 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मजबूत प्रीमियम ग्रोथ, मार्केट शेयर में बढ़ोतरी

  • कंबाइन रेशियो में तेज सुधार

  • प्राइसिंग में ग्रोथ पर कंपनी पॉजिटिव

  • कंपनी 35x FY26e EPS पर वैल्यू की गई

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • One 97 Communications: पेटीएम ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज की लाइसेंस एप्लीकेशन को टाल दिया गया है. कंपनी ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लाइसेंस एप्लीकेशन पर पेनल्टी लगाई गई है या फिर इसकी अनुमति के फैसले को टाल दिया गया है.

  • Vodafone Idea: कंपनी ने आने वाले पब्लिक ऑफर के लिए 11 रुपये/शेयर के भाव पर 490 करोड़ इक्विटी शेयर्स के एंकर बुक आवंटन को पूरा कर लिया है. GQG ने 1,348 करोड़ रुपये, फिडेलिटी ने 774 करोड़ रुपये और रेडव्हील फंड्स ने 281 करोड़ रुपये लगाए हैं.

  • Infosys: कंपनी ने बेल्जियम की लीडिंग डिजिटल सर्विसेज कंपनी प्रोक्सिमस के साथ गठबंधन का ऐलान किया है, इसके तहत कंपनी सर्विस नाऊ प्लेटफॉर्म पर मौजूदा प्रक्रियाओं को स्टेंडर्डाइज करेगी, साथ ही अपने कस्टमर सर्विस मैनेजमेंट ऑपरेशन को ट्रांसफॉर्म करेगी.

  • ZEEL: कंपनी ने NCLT में दायर अपनी मर्जर इंप्लीमेंटेशन एप्लीकेशन को वापस ले लिया है. इससे कंपनी को सोनी के खिलाफ सिंगापुर IAC समेत दूसरी जगह चल रही कानूनी प्रक्रियाओं में अपने दावों को ज्यादा आक्रामक ढंग से पेश करने में सहायता मिलेगी.

  • Ambuja Cements: अदाणी परिवार ने कंपनी में 8,339 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है, अब तक वारंट प्रोग्राम के तहत 20,000 करोड़ रुपये लगाए जा चुके हैं, जिससे हिस्सेदारी 63.2% से बढ़कर 70.3% पहुंच गई है.

ONGC पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 7% अपसाइड और 304 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग बरकरार

  • सुधरते कैपिटल एलोकेशन के साथ ONGC की आउटपरफॉर्मेंस जारी रहने का अनुमान

  • स्थिर रेगुलेशन से 18-20% ROE का सपोर्ट

  • अर्निंग में सुधार के चलते 2024 के अंत तक घरेलू प्रोडक्शन में बढ़ोतरी का अनुमान

  • ONGC के पास स्थिर कैशफ्लो होने का अनुमान

RIL पर IIFL सिक्योरिटीज की राय

  • जियो प्लेटफॉर्म के लिए RIL की ओर से IPO लाने का अनुमान

  • टेलीकॉम सेक्टर में अगले 3 साल में 2 टैरिफ हाइक का अनुमान

  • जियो प्लेटफॉर्म्स EV (RIL में हिस्सेदारी) $96 बिलियन से बढ़कर $104 बिलियन

  • जियो के लिए 150 bps की लोअर RMS

  • नोट: RIL में जियो की 28% हिस्सेदारी

अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.12% फिसलकर 37,753.31 पर बंद

  • S&P 0.58% टूटकर 5,022.21 पर बंद

  • नैस्डेक 1.15% टूटकर 15,683.37 पर बंद

एशियाई बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

HDFC लाइफ पर सिटी की राय

  • 19% अपसाइड और 720 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 में ओवरऑल APE ग्रोथ में 25-35% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • 1 साल में ICICI प्रूडेंशियल/मैक्स FS/SBI लाइफ/निफ्टी 50 के 22%/45%/13%/10% के मुकाबले अंडर-परफॉर्मेंस

  • FY2024E में एजेंसी बेस को मजबूत करने में कंपनी की ओर से काम किए जाने का अनुमान

  • HDFC बैंक में ग्रोथ बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.96 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.59% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.13% चढ़कर $87.4/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.05% चढ़कर $81.73/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
3 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
4 बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े
5 बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; FMCG, तेल पर रहा दबाव