बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; FMCG, तेल पर रहा दबाव

सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 73,877 पर और निफ्टी 19 अंक फिसलकर 22,435 पर बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

NSE ने चार नए इंडेक्स लॉन्च किए

  • निफ्टी टाटा 25 कैप

  • निफ्टी मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग

  • निफ्टी मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर

  • निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर

नोट: 8 अप्रैल से इन इंडेक्स में ट्रेडिंग की जा सकेगी

Source: NSE Press Release

FIIs ने की 2,214 करोड़ रुपये की बिकवाली

बुधवार को FIIs ने 2,214 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,102 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की ओर से केजरीवाल की ED रिमांड पर भी फैसला सुरक्षित रखा

Source: ANI

रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे फिसलकर 83.43 रुपये पर बंद हुआ, जो कि रुपये की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है

मंगलवार को ये 83.38 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सपाट होकर बंद

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट होकर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.04% या 27 अंक फिसलकर 73,877 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.08% या 19 अंक फिसलकर 22,435 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

विजेंदर सिंह ने ली BJP की सदस्यता

बॉक्सर और कांग्रेस नेता रह चुके विजेंदर सिंह ने BJP की सदस्यता ली.

दिल्ली स्थित BJP के हेडक्वार्टर में उन्हें सदस्यता मिली.

Source: NDTV

टाटा टेक पर JP मॉर्गन की राय

  • 800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • SDV प्रोग्राम के लिए BMW के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV), कदम सही दिशा में

  • एंकर कस्टमर्स (TTMT और JLR) पर निर्भरता कम हुई

  • JV के जरिए $5 मिलियन रेवेन्यू का अनुमान

  • सालाना आधार पर $50 मिलियन रेवेन्यू का मौका

  • अकाउंटिंग और मार्जिन प्रोफाइल पर रुख साफ होने का इंतजार

  • नॉन-एंकर क्लाइंट से >$20 मिलियन का रेवेन्यू स्केल अप करने की जरूरत

अधिकतर यूरोपीय बाजार में मजबूती

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया जुटाएगा 20,000 करोड़ रुपये

वोडाफोन आइडिया बोर्ड ने बुधवार को 20,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.

ये पैसे इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रुमेंट्स या शेयर के जरिए जुटाए जाएंगे.

Source: Exchange filing

राहुल गांधी ने वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया

आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

Source: NDTV

निफ्टी 200 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को निचले स्तरों से रिकवरी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.18% चढ़कर 74,039 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.16% चढ़कर 22,490 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.19% की तेजी है. निफ्टी IT भी 1.19% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मेटल में 0.83% और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.66% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.69% टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी FMCG में 0.38% की गिरावट है.

Source: NSE
Source: NSE

HCL टेक का गूगल क्लाउड के साथ स्ट्रैटेजिक इनीशिएटिव

  • HCL टेक ने गूगल क्लाउड के साथ स्ट्रैटेजिक इनीशिएटिव शुरू किया

  • ये इनीशिएटिव जेमिनी को ग्लोबल एंटरप्राइज पर स्केल करने के लिए किया गया है

  • कंपनी गूगल क्लाउड के लिए जेमिनी पर 25,000 इंजीनियर तैयार करेगी

Source: Exchange filing

मारुति सुजुकी ने 3 करोड़ गाड़ियों के प्रोडक्शन काआंकड़ा पार किया

मारुति सुजुकी ने इंडिया ऑपरेशन में 3 करोड़ गाड़ियों के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार किया

पहले 1 करोड़ गाड़ियों के प्रोडक्शन में 27 साल लगे

1 से 2 करोड़ और 2 से 3 करोड़ के आंकड़े को पार करने में क्रमशः 7 और 6 साल लगे

इसमें ऑल्टो का सबसे ज्यादा योगदान रहा. ऑल्टो की 50.59 लाख गाड़ियां तैयार की गईं

Source: Press release

Source: Company
Source: Company

इंडिगो ने मलेशिया एयरलाइंस के साथ साइन किया MoU

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मलेशिया एयरलाइंस के साथ कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए MoU साइन किया.

ये MoU कोडशेयर पार्टनरशिप और म्यूचुअल कोऑपरेशन एग्रीमेंट के लिए साइन किया गया है

इसके जरिए मलेशिया एयरलाइंस को इंडिगो ऑपरेटेड फ्लाइट्स को मार्केटिंग कैरियर की तरह इस्तेमाल करने से कनेक्टिविटी में बढ़त मिलेगी.

इसके साथ ही, इंडिगो कस्टमर्स भी मलेशिया एयरलाइंस के जरिए दक्षिण पूर्व एशिया की जगहों पर अपनी पहुंच को आसान कर पाएंगे.

Source: Press release

IT सेक्टर पर CLSA की राय

  • मैक्रो स्थितियां अनिश्चित, IT कंपनियों को इसके लिए कंजर्वेटिव गाइडेंस देनी चाहिए

  • कमजोर डिमांड कमेंट्री, TCS का अवीवा (Aviva) के साथ डील के अलावा Q4 में कोई बड़ी डील नहीं

  • CC QoQ रेवेन्यू ग्रोथ टर्म्स में TCS टॉप पर

  • इंफोसिस, विप्रो, LTIमाइंडट्री, टेक महिंद्रा में रेवेन्यू कम होने का अनुमान

  • खर्च में कमी, EPS में 11% और टारगेट प्राइस में 9% की कटौती

  • TCS, HCL की रेटिंग UNDERPERFORM से बदलकर SELL

  • LTIमाइंडट्री और विप्रो के लिए SELL रेटिंग बरकरार

  • टेक महिंद्रा के लिए रेटिंग BUY से बदलकर OUTPERFORM

  • इंफोसिस के लिए OUTPERFORM रेटिंग बरकरार

टोयोटा इंडिया की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अर्बन क्रूजर टेजर कार लॉन्च

टोयोटा इंडिया ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अर्बन क्रूजर टेजर कार लॉन्च की.

1.2 पेट्रोल इंजन वाली कार की कीमत

  • E MT 7.73 लाख रुपये

  • E MT CNG 8.71 लाख रुपये

  • S MT 8.59 लाख रुपये

  • S AMT 9.12 लाख रुपये

  • S+ MT 8.99 लाख रुपये

  • S+ AMT 9.52 लाख रुपये

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

IPO लिस्टिंग: SRM कॉन्ट्रैक्टर्स

SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का शेयर BSE पर 7.14% प्रीमियम के साथ 225 रुपये पर लिस्ट हुआ

वहीं, NSE पर ये 2.5% प्रीमियम के साथ 215.25 रुपये पर लिस्ट हुआ

इसका इश्यू प्राइस 210 रुपये था

Source: Exchanges

अल्ट्राटेक सीमेंट में करीब 2.5% का उछाल

अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर बुधवार को करीब 2.5% तक उछला और 10,277.70 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल अगले 3 साल में कैपेक्स में 32,400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा के बाद आया है.

कंपनी ने इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 2 नई यूनिट कमीशन की हैं, इस तरह कुल क्षमता 150 MTPA के पार पहुंच जाएगी.

कंपनी शेयर फिलहाल 1.45% चढ़कर 10,184 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी मेटल रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी मेटल इंडेक्स बुधवार को 8,743.05 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

इंट्राडे में इंडेक्स 0.6% चढ़कर इस ऊंचाई तक पहुंचा है.

फिलहाल, ये 0.45% चढ़कर 8,730 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में सुस्ती

बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.4% टूटकर 73,611 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.4% टूटकर 22,364 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों पर दबाव नजर आ रहा है. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.39% की गिरावट है. वहीं, निफ्टी FMCG 0.81% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी PSU बैंक में 0.64% की गिरावट है. हालांकि, निफ्टी मेटल में 0.62% और निफ्टी मीडिया में 0.88% की तेजी है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को प्री-ओपन में सुस्ती नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.19% या 140 अंक फिसलकर 73,764 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.3% या 68 अंक फिसलकर 22,386 पर पहुंचा

Source: Exchanges

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • UltraTech Cement: कंपनी अगले तीन साल में कैपेक्स के तहत 32,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 2 नई यूनिट कमीशन की हैं, इस तरह कुल क्षमता 150 MTPA के पार पहुंच जाएगी.

  • Bharti Airtel: कंपनी ने 518 रुपये/शेयर के कंवर्जन प्राइस पर फॉरेन करेंसी कंवर्टिबल बॉन्ड होल्डर्स को 1.38 करोड़ शेयर्स का एलॉटमेंट किया है.

  • HCLTech: कंपनी की एक सब्सिडियरी ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ JV में 49% हिस्सेदारी का डाइवेस्टमेंट कर दिया है. इसके चलते सब्सिडियरी को अपनी हिस्सेदारी बेचने, सर्विस के टर्मिनेशन और समझौते की शर्तों के तहत 172.5 मिलियन डॉलर मिले हैं.

  • JSW Energy: बोर्ड ने QIP के जरिए 510.09 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर 5,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है.

  • Biocon: कंपनी ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स के बिजनेस को एरिस लाइफसाइंस को 1,242 करोड़ रुपये में बेच दिया है, इसमें वर्किंग कैपिटल का एडजस्टमेंट भी शामिल है.

  • ZEEL: MD और CEO पुनीत गोयनका ने स्वैच्छिक तौर पर अपने वेतन-भत्तों में 20% कटौती को मंजूरी दी है.

  • Shriram Properties: कंपनी को AY19 के लिए चेन्नई टैक्स अथॉरिटी से 447 करोड़ रुपये का पेनल्टी ऑर्डर मिला है.

मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया पर एमके की राय

  • 16% अपसाइड और टारगेट प्राइस 80 के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • एमके ने मैनेजमेंट से मुलाकात की और पुणे प्लांट विजिट किया

  • कंपनी की EVs के साथ SUV-फोकस्ड OEMs पर शानदार परफॉर्मेंस

  • कंपनी पुणे स्थित प्लांट में ही नई फैसिलिटी सेटअप कर रही है

  • बढ़ता लोकलाइजेशन, स्केल बेनेफिट से मुनाफे में बढ़ोतरी

  • TTMT पैसेंजर व्हीकल और M&M के 3 E-SUVs के ऑर्डर मिलने से आउटपरफॉर्मेंस

  • पैसेंजर व्हीकल्स पर प्रॉक्सी प्ले, EV-शिफ्ट को सबसे ज्यादा फायदा

रुपया सपाट होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.37 रुपये पर खुला

Source: Bloomberg

अदाणी ग्रीन एनर्जी के नाम एक और कामयाबी

  • 10,000 MW से ज्यादा रीन्युएबल एनर्जी वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

  • कंपनी का ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 10,934 MW, भारत में सबसे ज्यादा

  • कंपनी ने पोर्टफोलियो में FY24 में 2,848 MW रीन्युएबल क्षमता को जोड़ा

  • पोर्टफोलियो में 7,393 MW सोलर, 1,401 MW विंड, 2,140 MW विंड-सोलर हाइब्रिड क्षमता शामिल

Source: Exchange filing

Also Read: अदाणी ग्रीन एनर्जी की बड़ी उपलब्धि, 10,000 MW रीन्युएबल एनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी

मेकमायट्रिप पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस $89 के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • YTD आधार पर शेयर में ~50% का उछाल

  • एयर और होटल सेगमेंट में ट्रेवल सेंटिमेंट में बढ़त

  • क्षेत्रीय पर्यटन को प्रोमोट करने पर सरकार का फोकस

  • घरेलू/इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए सप्लाई-साइड डायनेमिक्स अनुकूल

  • शॉर्ट/मीडियम टर्म में A&P खर्च पर GBV का ~5% खर्च जारी रहने का अनुमान

  • GBV में 20% ग्रोथ पर FY24-26E EBIT CAGR 46% का अनुमान

  • EV/Adj EBIT 36x पर

प्रेस्टीज एस्टेट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 1,535 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • नए मार्केट में आने से प्री-सेल्स ग्रोथ मोमेंटम बरकरार

  • रेंटल पोर्टफोलियो: मुंबई एसेट में तेजी

  • FY26 से कंपनी पॉजिटिव FCF जेनरेट कर सकती है

  • ADIA और कोटक AIF के बीच प्लेटफॉर्म डील से कैश फ्लो का दबाव घटेगा

  • हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो के मोनेटाइजेशन से वैल्यू अनलॉकिंग

नेस्ले पर एमके ग्लोबल (Emkay Global) की राय

  • 2,650 रुपये टारगेट प्राइस और REDUCE रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • मौजूदा कैपेक्स साइकिल कंपनी सेगमेंट की डिमांड के लिए

  • तेजी से बढ़ रही वॉल्यूम ग्रोथ से सेक्टर वॉल्यूम ग्रोथ हो रही आउटपरफॉर्म

  • प्राइसिंग पावर में मजबूती से एडवांटेज और मार्जिन में सुधार के लिए जरूरी फैक्टर

  • ROE/ROCE पर दबाव से स्टॉक रीरेटिंग को रोका गया

  • खपत में कमी से डाउनसाइड रिस्क

  • कैपिसिटी बढ़ाने की योग्यता और इनोवेशन से अपसाइड रिस्क का अनुमान

वर्ल्ड बैंक ने FY25 के लिए भारत के GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन बढ़ाकर 6.6% किया

  • FY24 में भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ 7.5% रहने का अनुमान

  • साउथ एशिया की GDP ग्रोथ FY24 में 6% रहने का अनुमान

  • FY25 में साउथ एशिया का ग्रोथ अनुमान 6.1%

  • भारत की मजबूत ग्रोथ और पाकिस्तान, श्रीलंका में रिकवरी का असर

  • Q4FY23 में भारत की आर्थिक गतिविधियों में जबरदस्त तेजी रही

  • Q3FY24 में भारत की GDP ग्रोथ 8.4% रही थी

  • निवेश में तेजी और सरकारी खपत बढ़ने की वजह से ग्रोथ बढ़ी

Source: World Bank release

अमेरिकी बाजार में सुस्ती

मंगलवार को अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 1% टूटकर 39,170 पर बंद

  • S&P 0.72% टूटकर 5,206 पर बंद

  • नैस्डेक 0.95% टूटकर 16,240 पर बंद

ICICI लोम्बार्ड पर जेफरीज की राय

  • BUY रेटिंग बरकरार, टारगेट प्राइस 1,950 रुपये

  • हेल्थकेयर इंश्योरेंस सेगमेंट के डिजिटल और एजेंसी नेटवर्क में मौजूदगी बढ़ी

  • रिटेल हेल्थ सेगमेंट में अगले 2-3 साल में ग्रोथ का अनुमान

  • कंपटीशन कम होने से मोटर-OD में मार्केट शेयर में बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY24-27 के लिए 16% प्रीमियम CAGR का अनुमान

  • FY25-26 के लिए अर्निंग अनुमान में 2-4% की बढ़ोतरी

  • जून 26E EPS 25x पर

एशियाई बाजार पर दबाव

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

ताइवान और जापान में सुनामी की चेतावनी जारी

  • ताइवान और जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी

  • ताइवान के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, जो 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली है

  • जापान मौसम विभाग के मुताबिक सुनामी की लहरें 3 मीटर तक ऊंची हो सकती हैं

  • सुनामी को देखते हुए लोगों से अपना घर खाली करने की अपील की गई

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.78 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.35% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.24% चढ़कर $89.13/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.21% चढ़कर $85.33/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
3 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
5 बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े