बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े

बुधवार को निफ्टी 22,775.70 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

Source: Envato
LIVE FEED

बिजनेस अपडेट- मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर

  • Q4 कोर बिजनेस रेवेन्यू 15% (YoY) बढ़ा

  • वॉल्यूम 8% (YoY) बढ़ा

  • Q4 B2C रेवेन्यू 18% (YoY) बढ़ा

Source: Exchange filing

क्रूड ऑयल इन्वेंट्री बढ़ी

  • क्रूड ऑयल इन्वेंट्री 5.84 मिलियन बैरल बढ़ गई है

  • US एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने ये बताया

Source: Bloomberg

बंधन बैंक में नई नियुक्ति

  • बैंक ने सतीश कुमार को हेड ऑफ होलसेल बैंकिंग नियुक्त किया

  • नियुक्ति 10 अप्रैल 2024 से लागू होगी

  • इससे पहले वो कोटक महिंद्रा बैंक के साथ बतौर नेशनल हेड- क्रेडिट (मिड मार्केट्स) जुड़े थे

Source: Exchange filing

अमेरिका में महंगाई 3.8% बढ़ी

  • मार्च में कोर कंज्यूमर प्राइसेज में 3.8% YoY का इजाफा (3.7% बढ़ोतरी का अनुमान था)

  • मार्च में कोर कंज्यूमर प्राइसेज में 0.4% MoM का इजाफा (0.3% बढ़ोतरी का अनुमान था)

  • मार्च में कंज्यूमर प्राइसेज में 3.5% YoY का इजाफा (3.4% बढ़ोतरी का अनुमान था)

Source: Bloomberg

FIIs ने की 2,778 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FIIs ने 2,778 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 163 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

PVR आइनॉक्स ने खोला 9-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स

PVR आइनॉक्स ने केरल के कोच्चि में 9-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला

Source: Exchange filing

वरुण बेवरेजेज करेगी सोलर पावर सप्लाई में निवेश

वरुण बेवरेजेज सोलर पावर सप्लाई के लिए हुओबान एनर्जी 11 प्राइवेट में कुल इक्विटी का 14% तक निवेश करेगी

कंपनी इसके साथ ही, सोलर पावर सप्लाई के लिए एस्पिरेटिव क्रिएटिव वेंचर्स में कुल इक्विटी का 14% तक निवेश करेगी

Source: Exchange filing

ऑयल इंडिया में लीकेज की घटना

  • ऑयल इंडिया के असम स्थित BGN24 प्लांट में लीकेज की घटना हुई

  • टीम इसमें सुधार के लिए काम कर रही है

  • वेलसाइट से लगभग ~100 मीटर की रेंज में गैस और क्रूड ऑयल फैला

  • ऑयल इंडिया की टीम ने इस लीकेज को सुबह 2:20 बजे तक कंट्रोल कर लिया

  • कंपनी इस मामले में आंतरिक आधार पर जांच कर रही है

  • फिलहाल, असम का ये प्लांट पूरी तरह से कंट्रोल में है

Source: Exchange filing

विप्रो में नई नियुक्ति

विप्रो ने अमेरिकाज 1 स्ट्रैटजिक मार्केट यूनिट के लिए मलय जोशी को CEO के तौर पर नियुक्त किया

Source: Exchange filing

रुपया मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 83.19 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 83.32 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार रिकॉर्ड हाई के करीब बंद

भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद हुए.

सेंसेक्स 0.47% या 354 अंक चढ़कर 75,038 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.49% या 111 अंक चढ़कर 22,754 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज लगाएगा गोल्ड और क्रूड ऑयल फ्यूचर्स पर ट्रेड लिमिट

शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज ने गोल्ड और क्रूड ऑयल फ्यूचर्स ट्रेडिंग पर लिमिट लगाने का फैसला किया है

  • 12 अप्रैल से क्रूड फ्यूचर्स की अधिकतम सीमा 3,200 लॉट की होगी

  • 12 अप्रैल से गोल्ड फ्यूचर्स की न्यूनतम दैनिक सीमा 2,800 लॉट की होगी

Source: Bloomberg

निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी मिडकैप100 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

आदित्य विजन के खिलाफ GST विभाग ने वापस लिया ऑर्डर

उत्तर प्रदेश GST विभाग ने आदित्य विजन के खिलाफ 7 अस्थायी वेयरहाउस और 3 स्टोर पर प्रतिबंध के आदेश को वापस लिया

उत्तर प्रदेश में सभी शोरूम और वेयरहाउस में ऑपरेशन रीस्टोर किया गया

Source: Exchange filing

DMRC और DAMEPL मामले पर रिलायंस इंफ्रा का बयान

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली मेट्रो की क्यूरेटिव याचिका को मंजूरी मिलने के बाद रिलायंस इंफ्रा ने कहा,

फैसला दिल्ली मेट्रो के पक्ष में जाने से कंपनी पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा

कंपनी को DMRC या DAMEPL से आर्बिट्रल अवॉर्ड के तहत कोई पैसा नहीं मिला है

Source: Exchange filing

निफ्टी बैंक पहली बार 49,000 के पार

निफ्टी बैंक बुधवार को 49,010.05 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, जो कि इंडेक्स का रिकॉर्ड हाई है.

निफ्टी बैंक इतिहास में पहली बार 49,000 के आंकड़े के पार पहुंचा है. फिलहाल, ये 0.5% चढ़कर 48,976 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

FPO से पहले इन्वेस्टर्स के लिए वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया रोडशो

वोडाफोन आइडिया ने इन्वेस्टर्स को बताया कि वो FY25 और FY26 में टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी

कंपनी कस्टमर्स को 2G से 4G में माइग्रेट करेगी

कंपनी का मौजूदा रेवेन्यू 40,000 करोड़ रुपये FY26 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा

Source: People in the know

वोडाफोन आइडिया लॉन्च करेगा 18,000-20,000 करोड़ रुपये का FPO

  • कंपनी इस हफ्ते RHP फाइल करेगी

  • वोडाफोन आइडिया ने एंकर इन्वेस्टर्स चुन लिए हैं

  • इन्वेस्टर्स में प्राइवेट इक्विटी फंड्स शामिल हैं

  • कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्टर इन्वेस्टमेंट के लिए करेगी

  • इन्वेस्टर्स इन्वेस्टमेंट के बाद टेलीकॉम कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग पर काम करेंगे

Note: वोडाफोन आइडिया आदित्य बिड़ला ग्रुप को प्रिफ्रेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 2,075 करोड़ रुपये के शेयर अलॉट करेगी

Source: People in the know

रिलायंस इंफ्रा में 20% का लोअर सर्किट

Source: NSE
Source: NSE

LTIमाइंडट्री ने लॉन्च किया कॉम्पोसेबल स्टोरफ्रंट सॉल्यूशन

LTIमाइंडट्री ने सेल्सफोर्स कॉमर्स क्लाउड पर आधारित कॉम्पोसेबल स्टोरफ्रंट सॉल्यूशन लॉन्च किया.

कंपनी ने इसे क्विक-लॉन्च डिजिटल कॉमर्स एक्सपीरिएंस के लिए शुरू किया है

Source: Excahnge filing

म्यूचुअल फंड मार्च आंकड़े (MoM)

मार्च महीने में 1.59 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा, फरवरी में 1.18 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो था.

मार्च तक कुल AUM 53.4 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि फरवरी में ये 54.54 लाख करोड़ रुपये था.

सितंबर 2021 के बाद स्मॉल कैप स्कीम से आउटफ्लो देखने को मिला है.

Source: AMFI

Source: AMFI
Source: AMFI

Also Read: AMFI March Data: म्यूचुअल फंड निवेश में आई कमी! सितंबर 2021 के बाद पहली बार स्मॉलकैप फंड्स में निवेश गिरा

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए कुछ गाड़ियों के दाम

मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दाम में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

कंपनी ने ग्रैंड विटारा सिग्मा के कुछ वेरिएंट की कीमतों में 19 हजार रुपये और स्विफ्ट गाड़ियों की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

ये बदलाव आज 10 अप्रैल 2024 से लागू हो गया.

Source: Exchange filing

CEO आशीष चौहान के फेक वीडियो पर NSE की चेतावनी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के CEO आशीष कुमार चौहान के फेक वीडियो पर NSE ने चेतावनी जारी की

एक वीडियो में NSE के CEO कुछ शेयरों का सुझाव दे रहे हैं, जिसे एक्सचेंज ने फर्जी बताया है.

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ये वीडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाए गए हैं जिसमें कंपनी के CEO और MD आशीष कुमार चौहान की आवाज और चेहरे के हाव-भाव को फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है

NSE ने निवेशकों को चेतावनी जारी करते हुए इस ऑडियो और वीडियो को फेक मानते हुए भरोसा न करने की सलाह दी है

Source: NSE Press release

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: कोर्ट ने कहा, अधिकारियों ने जानबूझकर आंखें बंद रखीं

उत्तराखंड पर जस्टिस कोहली: आप अधिकारियों ने कुछ नहीं किया. आप देखें कि इस मामले पर क्या कार्यवाही की गई. वो केवल बैठे रहे और फाइलें आगे बढ़ाते रहे. आप अवमानना करने वालों के साथ मिलीभगत में हैं. आपने जानबूझकर अपनी आंखें बंद रखीं.

उत्तराखंड पर जस्टिस कोहली: भारत की जनता आयुर्वेद और दवाओं की ऐलोपैथी के बारे में जागरूक है. आपको भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि ये ऐड संकेत की तरह हैं. ये कानून का उल्लंघन है

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद से जोड़ना है जैसे कि वो ही सबसे पहले बाजार में आयुर्वेदिक दवाई लाए हैं

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: ड्रग ऑफिसर और लाइसेंसिंग ऑफिसर सस्पेंड

मुकुल रोहतगी: इस केस को 10 दिन के बाद लिस्ट करें ताकि तक इस समस्या के समाधान तक पहुंच सकें

उत्तराखंड पर जस्टिस कोहली: उन्होंने कोर्ट की अंडरटेकिंग का उल्लंघन किया है. उन्होंने हलफनामे का उल्लंघन किया है. आप कार्यवाही करने वाली संस्था हैं. आपने इस मामले पर क्या किया? केवल अपना अंगूठा दिखाते रहे? या आप हमारी तरफ से दबाव बनाए जाने का इंतजार कर रहे थे?

जस्टिस अमानुल्लाह: ड्रग ऑफिसर और लाइसेंसिंग ऑफिसर का क्या काम होता है? हम इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने का ऑर्डर पास करते हैं.

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: माफीनामे से कोर्ट संतुष्ट नहीं

जस्टिस कोहली: हमें माफीनामे का उसी तरह बर्ताव क्यों नहीं करना चाहिए जैसा आपने अंडरटेकिंग का किया था?

जस्टिस कोहली: आप जो कर सकते थे, आपने किया. हालांकि, हम इससे संतुष्ट नहीं हैं. हम इस माफी को खारिज करते हैं. ये एक कागज के टुकड़े के सिवाय और कुछ नहीं है.

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: मुकुल रोहतगी ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का माफीनामा दाखिल किया

वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का माफी से जुड़ा हलफनामा दाखिल किया

जस्टिस कोहली: आप इसे बहुत आसान समझ रहे हैं. ये कोर्ट की अवमानना है

मुकुल रोहतगी: प्रेस कॉन्फ्रेंस के इश्यू पर, मैंने कई बार बिना शर्त माफी मांगी है और आने वाले भविष्य में ऐसा नहीं होगा

जस्टिस कोहली: हम माफीनामा स्वीकार नहीं करते हैं. आपको हलफनामे के अस्वीकार किए जाने के लिए तैयार रहना चाहिए. हम इस मामले में नरमी नहीं बरतेंगे.

टाटा मोटर्स Q4FY24 होलसेल बिक्री आंकड़े (YoY)

  • ग्लोबल होलसेल बिक्री 8% बढ़कर 3,77,432 यूनिट

  • कमर्शियल व्हीकल बिक्री 6% बढ़कर 1,11,591 यूनिट

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 15% बढ़कर 1,55,651 यूनिट

  • जैगुआर लैंड रोवर बिक्री 16% बढ़कर 1,10,190 यूनिट

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सीमित दायरे में कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.25% चढ़कर 74,870 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.23% चढ़कर 22,695 पर कारोबार कर रहा है. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 1.67% की बढ़त है. निफ्टी मेटल में 1.13% की तेजी है. मीडिया 0.93%, निफ्टी रियल्टी 0.75% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, निफ्टी फार्मा में 0.39% की गिरावट है. निफ्टी ऑटो में 0.25% की सुस्ती है.

Source: NSE
Source: NSE

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: मामले पर सुनवाई शुरू

  • केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता: मैंने वकीलों से चर्चा की है और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है

  • जस्टिस हिमा कोहली: हम माफी मांगने से खुश नहीं हैं. हम इसे मंजूर नहीं करते हैं.

  • जस्टिस हिमा कोहली: माफी का हलफनामा कोर्ट में देने से पहले मीडिया में प्रकाशित किया गया

बजाज पल्सर N250 अपग्रेडेड वर्जन के साथ रीलॉन्च

  • बजाज पल्सर N250 को अपग्रेडेड वर्जन के साथ रीलॉन्च किया गया

  • इस अपग्रेडेड वर्जन में USD फोर्क, डिजिटल डैशन और ट्रैक्शन कंट्रोल है

  • इंजन की क्षमता 24.5 BHP और 21.5 NM का टॉर्क है

  • इसकी कीमत 1.51 लाख रुपये है, जो पिछले मॉडल से 829 रुपये ज्यादा है

Source: Company

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

निफ्टी मिडकैप150 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

ED गिरफ्तारी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल ने दाखिल की याचिका

एक्साइज पॉलिसी स्कैम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में मामला रख रहे हैं

सिंघवी ने कहा, ये गिरफ्तारी अविश्वसनीय डॉक्यूमेंट के आधार पर की गई है

CJI ने कहा कि वो इस मामले को देख रहे हैं

Source: Supreme Court proceedings

निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

कोल्टे पाटिल शेयर में 10% का उछाल

Source: NSE
Source: NSE

सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी

  • MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी जारी

  • सोने का जून वायदा 275 रुपये की तेजी के साथ 71,615 रुपये/10 ग्राम पर

  • सोना ने मंगलवार को 71,739 रुपये का नया लाइफटाइम हाई बनाया था

  • MCX पर चांदी का मई वायदा 83,000 रुपये/किलो के पार

  • चांदी वायदा ने इंट्राडे में 83,043 रुपये का नया लाइफटाइम हाई बनाया

Also Read: Gold Silver Rates Today: चांदी की चमक के आगे सोना भी पीछे! फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई

DMRC की क्यूरेटिव याचिका को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की क्यूरेटिव याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी

  • DMRC ने DAMEPL को 8 हजार करोड़ रुपये का आर्बिट्रल अवॉर्ड देने पर चुनौती दी थी

  • इसमें बाकी 4.7 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था

  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक DMRC को बाकी का भुगतान वापस किया जाए

Source: Supreme Court proceedings

Source: NSE
Source: NSE

Also Read: रिलायंस इंफ्रा को सुप्रीम कोर्ट से झटका! DMRC को लौटानी होगी 8,000 करोड़ रुपये की रकम

सभी फर्टिलाइजर शेयरों में मजबूती

निफ्टी मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

निफ्टी मेटल इंडेक्स बुधवार को 9,054.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इसके अधितकर शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. वेदांता में सबसे ज्यादा करीब 7% की बढ़त है.

Source: NSE
Source: NSE

सोना 71,625 रुपये/ 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

बुधवार को जून एक्सपायरी में सोना 71,625 रुपये/ 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया

फिलहाल, ये 0.32% चढ़कर 71,570 रुपये/ 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

5 जून की एक्सपायरी में सोना 71,739 रुपये/ 10 ग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है, जो कि कमोडिटी का रिकॉर्ड हाई है

Source: MCX

डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • 33% डाउनसाइड और फेयर वैल्यू 13% बढ़ाकर 5,200 रुपये के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • इस्मार्टू के अधिग्रहण से मार्केट शेयर में आएगा उछाल

  • इस्मार्टू और कॉम्पेल के साथ टाई-अप के चलते मीडियम टर्म में पोटेंशियल में बढ़ोतरी का अनुमान

  • BBK ग्रुप के साथ टाई-अप के चलते मोबाइल सेगमेंट एक बड़ा अवसर

  • मोबाइल सेगमेंट में बढ़ते शेयर के चलते मोबाइल सेगमेंट के अनुमान में बढ़ोतरी

  • सेक्टर व्यू: चिंता भरा

एल्केम पर नोमुरा की राय

  • 14.6% अपसाइड पोटेंशियल और 5,605 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • मार्च 2024 में बद्दी साइट पर USFDA जांच के बाद कंपनी को फॉर्म 483 दिया गया

  • ये जांच हर 4 साल में होती है

  • जांच में कंपनी को 10 फॉर्म 483 ऑब्जर्वेशन मिले

  • ऑब्जर्वेशन में क्वालिटी सिस्टम, फैसिलिटी, प्रोडक्शन सिस्टम और लैब कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं

  • बद्दी इंटरनेशनल मार्केट सेल्स में 1,000-1,300 करोड़ रुपये का कंट्रिब्यूशन करती है

  • ये FY24 कंसोलिडेटेड सेल्स का 8-10% है

  • कंपनी अगले 12-18 महीने में 2-3 प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है

एप्पल का भारत में iPhone प्रोडक्शन दोगुना होकर $14 बिलियन

iPhone बनाने वाली एप्पल ने भारत में प्रोडक्शन को दोगुना कर $14 बिलियन किया

FY24 में भारत में $14 बिलियन के iPhone का प्रोडक्शन किया गया, जो कुल iPhone प्रोडक्शन का 14% है

भारत में हर 7 में से 1 iPhone भारत में बनता है

भूराजनीतिक चिंताओं के बीच एप्पल चीन पर निर्भरता कम कर रहा है

Source: Bloomberg

वेदांता शेयर में 7% से ज्यादा का उछाल

वेदांता शेयर बुधवार को 7% से ज्यादा उछलकर 364.60 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रोकरेज फर्म CLSA की राय के बाद आया है. ब्रोकरेज ने कहा,

  • UNDERPERFORM से अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये किया

  • कैपिसिटी बढ़ने, मुनाफे और कैपेक्स प्रोग्राम का अच्छा प्रदर्शन

  • ग्रुप लेवल EBITDA का FY25 में $5-$6 बिलियन से बढ़कर FY26 में $7.5 बिलियन रहने का अनुमान

  • पेरेंट कंपनी पर कर्ज घटने, VEDL पर लीवरेज बढ़ने पर फोकस

  • ब्लेंडेड EV/EBITDA 5x से बढ़कर 5.5x पर

फिलहाल, ये 7.06% चढ़कर 361.95 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

पतंजलि भ्रामक प्रचार मामले पर आयुष मंत्रालय का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

  • पतंजलि के भ्रामक प्रचार मामले पर आयुष मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया

  • मंत्रालय ने बताया कि उसने पतंजलि को बिना जांच किए कोरोनिल को कोविड-19 की रोकथाम के तौर पर प्रोमोट करने पर चेतावनी दी थी

  • मंत्रालय की ओर से पतंजलि को जरूरी ट्रायल के लिए कहा गया था

  • मंत्रालय को कोरोनिल के लिए कई शिकायतें मिली थीं, जिस पर उसने पतंजलि को नोटिस भी भेजा था

  • पतंजलि को जांच पूरी किए बिना कोरोनिल को कोविड-19 की रोकथाम की दवा के तौर पर एडवरटाइज करने पर रोक लगाने को कहा था

ओरियाना पावर को मिला 325 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

ओरियाना पावर को 76.62 MW सोलर पावर प्लांट का नया कॉन्ट्रैक्ट

इस प्रोजेक्ट की कीमत 325 करोड़ रुपये है

Source: Exchange filing

MCX शेयर में करीब 2% का उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) शेयर पर NSE में करीब 2% का उछाल आया.

इंट्राडे में शेयर 1.92% तक चढ़कर 3,803.85 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की राय के बाद आया है. ब्रोकरेज ने कहा,

  • 15% अपसाइड और 4,300 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • नए प्रोडक्ट से वॉल्यूम में बढ़ोतरी का अनुमान

  • नए प्रोडक्ट और वेरिएंट ग्रोथ के लिए बड़े फैक्टर

  • रिटेल की भागीदारी से ग्रोथ का बड़ा मौका

  • FPI सहयोग में सुधार का अनुमान

  • सॉफ्टवेयर में ट्रांजिशन से ऑपरेशन और कॉस्ट में कमी का अनुमान

  • FY24-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 28%/205%/157% का अनुमान

  • 4,300 रुपये का टारगेट प्राइस FY26E EPS 36x पर रहने का अनुमान

फिलहाल, शेयर 1.71% चढ़कर 3,795.85 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

ल्यूपिन में 2% से ज्यादा का उछाल

ल्यूपिन शेयर बुधवार को 2% से ज्यादा चढ़ गया. इंट्राडे में ये 1,643.30 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल अमेरिका में ओरासिया का पहला जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने के बाद आया है.

फिलहाल, शेयर 1.45% चढ़कर 1,629 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

पेटीएम 3% से ज्यादा टूटा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बुधवार को 3% से ज्यादा टूट गया.

कंपनी शेयर 390.65 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों पर ये दबाव MD & CEO सुरिंदर चावला के इस्तीफे के बाद आया है.

फिलहाल, शेयर 3.39% टूटकर 390.50 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.24% चढ़कर 74,866 पर कारोबार कर रहा है. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.27% चढ़कर 22,703 पर कारोबार कर रहा है. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 0.76% की तेजी है. वहीं, निफ्टी रियल्टी 0.61% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑटो में 0.56%, निफ्टी मीडिया में 0.48% और निफ्टी एनर्जी में 0.44% की बढ़त है. निफ्टी बैंक सबसे कम 0.02% चढ़कर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.36% या 270.26 अंक चढ़कर 74,953.96 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.34% या 77.50 अंक चढ़कर 22,720.25 पर पहुंचा

Source: Exchanges

इंडिया मेटल्स एंड माइनिंग पर जेफरीज की राय

  • ग्लोबल PMIs में रिकवरी से कमोडिटी के लिए डिमांड ग्रोथ पर भरोसा बढ़ा

  • कॉपर और एल्युमिनियम पर प्रिफरेंस के साथ सेक्टर के लिए पॉजिटिव

  • कोल इंडिया (520 रुपये टारगेट प्राइस), हिंडाल्को (700 रुपये टारगेट प्राइस), टाटा स्टील (200 रुपये टारगेट प्राइस) टॉप पिक

  • JSW स्टील पर 900 रुपये टारगेट प्राइस के साथ HOLD रेटिंग

  • स्टील एक्सपेंशन अभी भी लॉन्ग टर्म एवरेज के नीचे

  • नई कैपिसिटी के साथ FY24-26e के लिए टाटा स्टील और JSW स्टील के 11%/15% का वॉल्यूम CAGR का अनुमान

रुपया मजबूत होकर खुला

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे चढ़कर 83.22 रुपये पर खुला

सोमवार को ये 83.31 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

रैम्को सिस्टम्स की कोरियन एयर के साथ डील

  • रैम्को सिस्टम्स ने टेक ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कोरियन एयर के साथ मल्टी-मिलियन डॉलर डील साइन की

  • इसके तहत कोरियन एयर इंजन मेंटीनेंस सेंटर के तौर पर रैम्को एविएशन सूट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी

Source: Exchange filing

ED हिरासत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

आम आदमी पार्टी के मुताबिक, बीती रात को याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई.

Source: NDTV

लेमनट्री होटल्स ने नेपाल में शुरू की प्रॉपर्टी

लेमनट्री होटल्स ने नेपाल में 102 कमरों वाली प्रॉपर्टी शुरू की

कंपनी के पास नेपाल में 10,000 कमरों की इन्वेंट्री हो गई है

Source: Exchange filing

एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट टेक्नीशियंस का 23 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान

एयर इंडिया के AI इंजीनियरिंग (AI Engineering Services Ltd) के विमान टेक्नीशियन हड़ताल पर जा रहे हैं. इन इंजीनियर्स ने सैलरी में बढ़ोतरी, प्रमोशन, यूनिफॉर्म और अपनी कई दूसरी मांगों को लेकर 23 अप्रैल से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

Also Read: एयर इंडिया के लिए एक और मुश्किल! एयरक्राफ्ट टेक्नीशियंस ने किया 23 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान

पेटीएम की शेयरहोल्डिंग में बदलाव- 31 मार्च 2024

  • सॉफ्टबैंक ने हिस्सेदारी 5.1% से घटाकर 1.4% की

  • FPI ने हिस्सेदारी 2.5% घटाकर 20.2% की

    • टाइगर ग्लोबल ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.04% की

    • गोल्डमैन सैक्स ने हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.32% की

    • गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की हिस्सेदारी बढ़कर 1.34% हुई

    • सोसाइट जेनेरेल ने ODI/Pनोट्स रूट के जरिए हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.4% की

    • मॉर्गन स्टेनली ने ODI/Pनोट्स रूट के जरिए हिस्सेदारी 1.6% बढ़ाई

  • कुल विदेशी शेयरहोल्डिंग 3.3% घटकर 60.4% हुई

MCX पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 15% अपसाइड और 4,300 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • नए प्रोडक्ट से वॉल्यूम में बढ़ोतरी का अनुमान

  • नए प्रोडक्ट और वेरिएंट ग्रोथ के लिए बड़े फैक्टर

  • रिटेल की भागीदारी से ग्रोथ का बड़ा मौका

  • FPI सहयोग में सुधार का अनुमान

  • सॉफ्टवेयर में ट्रांजिशन से ऑपरेशन और कॉस्ट में कमी का अनुमान

  • FY24-26 के लिए रेवेन्यू/EBITDA/PAT CAGR 28%/205%/157% का अनुमान

  • 4,300 रुपये का टारगेट प्राइस FY26E EPS 36x के आधार पर

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • One 97 Communications: कंपनी के CEO और MD सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है, जो 26 जून से प्रभावी होगा.

  • Paisalo Digital: कंपनी का AUM चौथे क्वार्टर में 32% (YoY) बढ़कर 4,622 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि कंपनी ने इस दौरान कुल 3,588 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे, जो 38% (YoY) की ग्रोथ है.

  • Lupin: कंपनी ने अमेरिका में ओरासिया का पहला जेनरिक वर्जन लॉन्च किया है.

  • ICICI Prudential: कंपनी को गुजरात टैक्स प्राधिकरण से FY19 के लिए 20.5 करोड़ रुपये का GST ऑर्डर मिला है.

  • Exide Industries: कंपनी क्लीन मैक्स आर्केडिया में 5.3 करोड़ रुपये में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी.

  • Welspun Living: NCLT ने कंपनी के भीतर 5 सब्सिडियरीज के आपस में विलय को मंजूरी दे दी है.

ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर सिटी की राय

  • ऑपरेटिंग लीवरेज से मुनाफा और मार्जिन तय होगा

  • कमोडिटी की कीमतें स्थिर रहने का अनुमान

  • पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल के लिए QoQ ट्रेंड अलग, 2-व्हीलर और ट्रैक्टर के लिए निगेटिव

  • FY25 प्लान पर फोकस, ग्रामीण/शहरी ट्रेंड के साथ PV और EV में नए प्रोडक्ट लॉन्च

  • PLI और FAME 2 खत्म होने पर EV प्लान पर कमेंट्री का इंतजार

  • मारुति टॉप OEM पिक, 10% अपसाइड के साथ 14,200 रुपये का टारगेट प्राइस

  • पार्ट्स मेकर्स में एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज 21% अपसाइड के साथ 2,300 रुपये का टारगेट प्राइस

एशियाई बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

वेदांता पर CLSA की राय

  • UNDERPERFORM से अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये किया

  • कैपिसिटी बढ़ने, मुनाफे और कैपेक्स प्रोग्राम का अच्छा प्रदर्शन

  • ग्रुप लेवल EBITDA का FY25 में $5-$6 बिलियन से बढ़कर FY26 में $7.5 बिलियन रहने का अनुमान

  • पेरेंट कंपनी पर कर्ज घटने, VEDL पर लीवरेज बढ़ने पर फोकस

  • ब्लेंडेड EV/EBITDA 5x से बढ़कर 5.5x पर

गोदरेज प्रॉपर्टीज पर जेफरीज की राय

  • BUY रेटिंग, टारगेट प्राइस 2,700 रुपये से बढ़ाकर 3,175 रुपये, 17.3% का उछाल

  • FY24 प्री-सेल्स 22,500 करोड़ रुपये, जो लिस्टेड डेवलपर्स में सबसे ज्यादा है

  • हैदराबाद में कंपनी की एंट्री से FY25 में ऊंची बेस से ग्रोथ का अनुमान

  • FY25/26 प्री-सेल्स 25%/19% बढ़ने का अनुमान

  • अगले 3-4 साल में P&L मार्जिन में 15-18% की बढ़ोतरी का अनुमान

कोल्टे पाटिल पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 34% अपसाइड और 700 रुपये टारगेट प्राइस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • कंपनी ने बीते 3 दशक में 26 मिलियन वर्ग फीट स्पेस डिलीवर किया, अभी 43 मिलियन वर्ग फीट डेवलप कर रही

  • दिसंबर 2023 में बैलेंस शीट में नेट कैश में मजबूती

  • मजबूत पाइपलाइन और बैलेंस शीट से ग्रोथ का अनुमान

  • रिस्क: नए प्रोजेक्ट जोड़ने में कमी, कमजोर डिमांड

अधिकतर अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद

मंगलवार को अधिकतर अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.02% फिसलकर 38,884 पर बंद

  • S&P 0.14% चढ़कर 5,210 पर बंद

  • नैस्डेक 0.32% चढ़कर 16,307 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.09 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.36% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.08% चढ़कर $89.49/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.12% चढ़कर $85.33/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT में रही बढ़त
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
3 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 बाजार सपाट बंद, निफ्टी 22,650 के करीब; तेल पर रहा दबाव
5 बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; FMCG, तेल पर रहा दबाव