बाजार सपाट बंद, निफ्टी 22,650 के करीब; तेल पर रहा दबाव

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 75,124.28 और निफ्टी ने 22,768.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: Canva
LIVE FEED

राज ठाकरे ने BJP को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया

MNS के राज ठाकरे ने BJP को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया

Source: PTI

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने बनाई नई सब्सिडियरी

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने पूरे मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स बनाई.

Source: Exchange filing

ICICI प्रूडेंशियल को GST नोटिस

  • कंपनी को 20.5 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला

  • गुजरात टैक्स अथॉरिटीज से 20.5 करोड़ रुपये का GST नोटिस

Source: Exchange filing

भ्रामक एडवरटाइजिंग मामले पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मांगी माफी

योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भ्रामक एडवरटाइजमेंट मामले पर बिना शर्त माफी मांगी.

उन्होंने हलफनामे के जरिए अपना माफीनामा भेजा

उन्होंने कोर्ट को सुनिश्चित कराया कि इस तरह की गलती आगे नहीं की जाएगी

Source: ANI

रतनइंडिया पावर के CFO का इस्तीफा

रतनइंडिया पावर के CFO अंकुर मित्रा ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दिया

मनीष रत्नाकर उनकी जगह लेंगे

Source: Exchange filing

FIIs ने की 593 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • मंगलवार को FIIs ने 593 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,257 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD का इस्तीफा

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD और CEO सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दिया

  • इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा

Source: Exchange filing

इंडसइंड इंटरनेशनल और इन्वेस्को इंडिया ने बनाया ज्वाइंट वेंचर (JV)

  • इंडसइंड इंटरनेशनल इन्वेस्को इंडिया AMC में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी

  • इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स और इन्वेस्को लिमिटेड ने ज्वाइंट वेंचर बनाया

  • इन्वेस्को के पास नए JV में 40% हिस्सेदारी होगी

  • इसमें इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स और इन्वेस्को के पास स्पॉन्सर स्टेटस होगा

Source: Press release

आइनॉक्स ग्रीन अगले 2 साल में 2 GW ऊर्जा जोड़ने का अनुमान: देवांश जैन

आइनॉक्स GFL ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवाशं जैन ने इन्वेस्टर कॉल में कहा,

  • अगले 2 साल में आइनॉक्स ग्रीन ऑर्गेनिकली 2 GW ऊर्जा जोड़ने का अनुमान

  • 2026 तक 6 GW ऊर्जा जोड़ने पर निश्चिंत

  • 10 GW प्लेटफॉर्म का मीडियम टर्म टारगेट

Source: Investor call

आइनॉक्स विंड को बीते 6 महीने में 2 GW का ऑर्डर मिला: देवांश जैन

आइनॉक्स GFL ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवाशं जैन ने इन्वेस्टर कॉल में कहा,

  • आइनॉक्स विंड को बीते 6 महीने में 2GW के ऑर्डर मिले

  • कंपनी Q3 के मुकाबले Q4 में बेहतर नतीजे मिलेंगे

  • रिवर्स बिडिंग का कंपनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

  • मार्केट का 90% हमेशा से रिवर्स ऑक्शन में रहा है

  • FY25 में हाइब्रिड, RTC, FDRE प्रोजेक्ट्स का 15-20 GW का अनुमान

  • 15-20 GW के हाइब्रिड, RTC, FDRE प्रोजेक्ट्स से FY25 में 12-13 GW विंड मिलेगी

  • FY25 में 2-3 GW के प्लेन वनीला विंड प्रोजेक्ट्स मिलने का अनुमान

Source: Investor call

दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली अरविंद केजरीवाल को राहत, जमानत देने से इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा,

केजरीवाल ने जांच में हिस्सा नहीं लिया, इसके चलते देरी हुई, जिसकी वजह से ज्यूडीशियल कस्टडी में मौजूद लोग प्रभावित हुए

Source: Court proceedings

Also Read: Liquor Policy Scam: केजरीवाल को नहीं मिली राहत, दिल्ली हाई कोर्ट का जमानत देने से इनकार

बाजार सपाट बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुए.

सेंसेक्स 0.08% या 59 अंक फिसलकर 74,684 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही. सेंसेक्स ने आज 75,124.28 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.1% या 24 अंक फिसलकर 22,643 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही. निफ्टी ने आज 22,768.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE

आदित्य विजन के शोरूम और वेयरहाउस में GST विभाग का सर्च

GST विभाग ने आदित्य विजन के उत्तर प्रदेश स्थित सभी शोरूम और वेयरहाउस में सर्च ऑपरेशन किया.

GST विभाग ने 7 वेयरहाउस में आरंभिक रोक और 3 स्टोर पर प्रतिबंध लगाया.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.41% चढ़कर 75,047 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली है. सेंसेक्स ने 75,124.28 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.35% चढ़कर 22,746 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है. निफ्टी ने 22,768.40 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी मेटल 2.14% और निफ्टी रियल्टी 1.14% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी बैंक में 0.75% और निफ्टी IT में 0.67% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी FMCG 0.33% और निफ्टी मीडिया 0.16% फिसलकर कारोबार कर रहे हैं.

Source: NSE
Source: NSE

पैसालो डिजिटल में 7% से ज्यादा का उछाल

Source: NSE
Source: NSE

मारुति सुजुकी बढ़ाएगा अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी

ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मानेसर फैसिलिटी में सालाना 1 लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया है

इसके बाद मानेसर फैसिलिटी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता सालाना 9 लाख यूनिट हो जाएगी

यहां पर ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, वैगन आर, डिजायर, एस-प्रेसो, कियाज गाड़ियों का निर्माण किया जाएगा

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 75,000 का शिखर, देखें कैसा रहा अब तक का सफर

नुवामा वेल्थ रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

टाइटन पर HSBC की राय

  • 14.5% अपसाइड और 4,300 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • अगले 5 साल में टाइटन का ज्वेलरी बिजनेस 20% CAGR की ग्रोथ से बढ़ेगा

  • कंपनी एग्रेसिव नेटवर्क एक्सपेंशन कर रही है

  • लैब में तैयार किए गए हीरे कंपनी के लिए एक बड़ा मौका

  • हीरे की घटती कीमतों से टाइटन के लिए चिंता नहीं

  • अगले 4 साल में आय दोगुनी होने का अनुमान

इंडिया कंज्यूमर और रिटेल पर सिटी की राय

  • ज्वेलरी को छोड़कर रिटेल कंपनियों और कंज्यूमर खपत में डिमांड कमजोर रहने का अनुमान

  • कल्याण ज्वेलर्स के सबसे ज्यादा 34% YoY रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

  • बाटा इंडिया में सबसे कम YoY रेवेन्यू ग्रोथ (2%) का अनुमान

  • हाई टिकट कैटेगरी (ज्वेलरी) के साथ Q4FY24 में डिमांड ट्रेंड में तेजी रहने का अनुमान

  • कपड़े, फुटवियर, QSR, इनरवियर में अंडरपरफॉर्मेंस का अनुमान

  • ज्वेलरी कंपनियों में 23.6% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • दूसरी रिटेल कंपनियों में 12.4% YoY ग्रोथ का अनुमान (एवेन्यू सुपरमार्ट्स में 8.1% की ग्रोथ को छोड़कर)

टाटा मोटर्स में 1.5% से ज्यादा का उछाल

टाटा मोटर्स शेयर मंगलवार को 1.65% चढ़कर 1,029.50 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

FY24 के JLR होलसेल बिक्री आंकड़ों के बाद शेयर में तेजी आई है.

बिजनेस अपडेट: टाटा मोटर्स

  • FY24 JLR होलसेल 25% YoY बढ़कर 4 लाख यूनिट

  • Q4 JLR होलसेल 16% YoY बढ़कर 1.1 लाख यूनिट

  • FY24 JLR रिटेल सेल्स 22% YoY बढ़कर 4.3 लाख यूनिट

  • Q4 JLR रिटेल सेल्स 11% YoY बढ़कर 1.1 लाख यूनिट

फिलहाल, शेयर 0.97% चढ़कर 1,022.55 पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.27% चढ़कर 74,945 पर कारोबार कर रहा है. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली है.

सेंसेक्स ने 75,124.28 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.27% चढ़कर 22,727 पर कारोबार कर रहा है. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

निफ्टी ने 22,765.30 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.85% की बढ़त है. निफ्टी ऑटो भी 0.63% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मीडिया मे 0.33% और निफ्टी IT में 0.32% की तेजी है. हालांकि, निफ्टी FMCG 0.17% फिसलकर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में तेजी नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.51% या 382 अंक चढ़कर 75,124.28 पर पहुंचा. ये सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड हाई है

  • निफ्टी 0.44% या 99 अंक चढ़कर 22,765.10 पर पहुंचा. ये निफ्टी का नया रिकॉर्ड हाई है.

Source: Exchanges

HUL पर सिटी की राय

  • BUY रेटिंग बरकरार, टारगेट प्राइस 2,750 रुपये, 21% का अपसाइड

  • FY24-26E की आय में 1-4% की कटौती का अनुमान

  • मौजूदा वैल्यूएशन और मार्केट में प्रीमियम पर डाउनसाइड सपोर्ट

  • वैल्यूएशन प्रीमियम अगले 5 साल में कम होगा

कोलगेट पामोलिव पर सिटी की राय

  • SELL रेटिंग बरकरार, टारगेट प्राइस 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये किया, 18% का डाउनसाइड

  • FY24-26E की आय में 2-4% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • 52x 1-साल फॉरवर्ड P/E के मौजूदा वैल्यूएशन पर डाउनसाइड रिस्क

  • 5-साल/10-साल औसत पर 52x PE से 29%/32% का प्रीमियम

RIL पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • OVERWEIGHT रेटिंग के साथ 3,046 रुपये का टारगेट प्राइस, 3% की बढ़ोतरी

  • कई क्षेत्रों में री-रेटिंग से होगा फायदा

  • निवेश की धीमी रफ्तार, ग्लोबल लेवल पर तेल की डिमांड बढ़ी, लॉन्ग टर्म से जुड़ी चिंताएं खत्म

  • न्यू एनर्जी, रिफाइनिंग, केमिकल्स और टेलीकॉम में री-रेटिंग की क्षमता

  • 2024 के अंत से न्यू एनर्जी इन्वेस्टमेंट से फायदा मिलना शुरू होगा

  • टेलीकॉम की आय ग्रोथ का प्रदर्शन एयरटेल के मुकाबले कम रहने का अनुमान

  • O2C EBITDA अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने, केमिकल EBITDA/टन में तिमाही आधार पर 3-4% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • टेलीकॉम वर्टिकल में 11.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स जोड़ने, 11% YoY EBITDA का अनुमान

एक्साइड इंडस्ट्रीज पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 373 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • ह्युंडाई और किआ के साथ MoU साइन करना रीरेटिंग के लिए ट्रिगर

  • 6 GW बैटरी क्षमता के लिए कंपनी पहले चरण में $550 मिलियन का निवेश करेगी

गुड़ी पड़वा के मौके पर मनी मार्केट बंद

आज यानी 9 अप्रैल 2024 को गुड़ी पड़वा के मौके पर मनी मार्केट बंद रहेंगे.

पॉपुलर व्हीकल्स 9MFY24 नतीजे

  • आय 19.4% बढ़कर 4,274 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 12.5% बढ़कर 56 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़कर 216 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 4.91% से बढ़कर 5.05%

PI इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • 13% अपसाइड और 4,500 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • 90 डे पॉजिटिव कैटलिस्ट वॉच शुरू किया

  • 18-20% गाइडेंस और 15% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ कंपटीटर्स के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस

  • मैनेजमेंट को FY25 में हाई टीन ग्रोथ का अनुमान

  • फर्म गाइडेंस एक ट्रिगर

मेटल और माइनिंग Q4FY24 नतीजों के प्रीव्यू पर एक्सिस सिक्योरिटीज की राय

  • घटते स्टील प्राइस रियलाइजेशन और बढ़ते कोकिंग कोल कंजप्शन कॉस्ट से स्टील मार्जिन पर दबाव

  • बेस मेटल शेयरों के लिए अच्छी तिमाही, हिंडाल्को और NALCO में YoY/QoQ आधार पर मार्जिन ग्रोथ

  • इनपुट कॉस्ट के बढ़ते दबाव और कमजोर ई-ऑक्शन प्रीमियम के चलते कोल इंडिया के लिए तिमाही आधार पर EBITDA में ग्रोथ घटने का अनुमान

  • APL और JTL इंडस्ट्रीज जैसी स्टील ट्यूब कंपनियों के लिए तिमाही सपाट रहने का अनुमान

  • टाटा स्टील के EBITDA/t में 9%/15% YoY/QoQ गिरावट का अनुमान

  • UK में बढ़ते सेल्स वॉल्यूम और रियलाइजेशन में सुधार के चलते टाटा स्टील यूरोप के EBITDA/t घाटे में गिरावट का अनुमान

  • टॉप पिक: हिंडाल्को, टाटा स्टील, NALCO, कोल इंडिया, APL अपोलो ट्यूब्स, JTL इंडस्ट्रीज

  • टॉप अर्निंग: NALCO, हिंडाल्को

इंडियन ब्रोकर्स, एसेट मैनेजर्स और एक्सचेंजेज पर जेफरीज की राय

  • 360 ONE पर 25% अपसाइड और 900 रुपये टारगेट प्राइस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • नुवामा पर 20% अपसाइड और 6,000 रुपये टारगेट प्राइस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ पर वेल्थ मैनेजर्स के लिए अच्छी स्थिति

  • मजबूत इनफ्लो से बड़े प्लेयर्स को सपोर्ट

  • FY24-27E के लिए ऑपरेटिंग क्षमता पर मुनाफे में 20-22% CAGR ग्रोथ का अनुमान

  • बड़े रिस्क: मार्केट का चक्रीय व्यवहार, रेगुलेशन का दबाव

लॉजिस्टिक्स तिमाही प्रीव्यू पर एमके ग्लोबल (Emkay Global) की राय

  • VRL लॉजिस्टिक्स के लिए 43% अपसाइड और 850 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • डेल्हिवरी के लिए 15% अपसाइड और 525 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • TCI एक्सप्रेस के लिए 14% अपसाइड और 1,400 रुपये टारगेट प्राइस के साथ ADD रेटिंग

  • ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के लिए 6% अपसाइड और 6,350 रुपये के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q3 में आई कमजोर डिमांड Q4 में भी जारी रहने का अनुमान

  • मार्च 2024 में छुट्टियां और B2B एक्सप्रेस कंपटीशन से TCI एक्सप्रेस और ब्लू डार्ट वॉल्यूम पर असर

इंडिया केमिकल्स पर सिटी की राय

  • ग्लोबल डीस्टॉकिंग के चलते अधिकतर एग्रोकेमिकल कंपनियां Q4 में रेवेन्यू में YoY आधार पर कमी दिखा सकती हैं

  • सीजन होने के चलते QoQ आधार पर रेवेन्यू में सुधार का अनुमान

  • UPL के Q4 रेवेन्यू में ~27% YoY कमी का अनुमान

  • UPL के लिए Q3FY24 में ~0% के मुकाबले EBITDA मार्जिन में ~9% सुधार का अनुमान

  • SRF रेवेन्यू में ~8% की कमी का अनुमान

अधिकतर एशियाई बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

एक्सिस बैंक से बेन कैपिटल बेचेगी सारी हिस्सेदारी

बेन कैपिटल ब्लॉक डील के जरिए एक्सिस बैंक से अपनी सारी हिस्सेदारी बेच देगी.

NDTV Profit की ओर से देखी गई टर्मशीट के मुताबिक, कंपनी 1,071 से 1,076 रुपये/शेयर के भाव पर पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है, जो मौजूदा भाव से 0-0.47% डिस्काउंट पर है

ये पूरी डील $430 मिलियन की होगी.

Source: Termsheet seen by NDTV Profit

TRIL पर नुवामा की राय

  • 19% अपसाइड और 575 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • 640 bps मार्जिन एक्सपेंशन और 18% सेल्स ग्रोथ के साथ 3.5x PAT ग्रोथ

  • ऑर्डर बैकलॉग 2,580 करोड़ रुपये और ऑर्डर पाइपलाइन 17 हजार करोड़ रुपये पर

  • FY24-27 के लिए 25% न्यू ऑर्डर CAGR

अमेरिकी बाजार सपाट बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.03% फिसलकर 38,893 पर बंद

  • S&P 0.04% फिसलकर 5,202 पर बंद

  • नैस्डेक 0.03% फिसलकर 16,254 पर बंद

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Tata Motors: FY24 में कंपनी की JLR होलसेल बिक्री 4 लाख यूनिट रही है, जो 25% (YoY) की ग्रोथ है. वहीं 4.3 लाख यूनिट बिक्री के साथ रिटेल में ग्रोथ 22% ऱही है.

  • Axis Bank: Bain Capital ब्लॉक डील के जरिए बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश में है.

  • Yes Bank: दिसंबर 2022 में JC Flower ARC को NPA पोर्टफोलियो बेचने के बाद एक सिंगल ट्रस्ट से कंपनी को 244 करोड़ रुपये मिले हैं.

  • Gland Pharma: नाइकोमैक मशीनरी और RP एडवाइजरी सर्विसेज कंपनी में 1,725 रुपये/शेयर के भाव पर कंपनी में 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं. ये भाव, मौजूदा बाजार भाव से 7.34% डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा सकता है.

  • दिलीप बिल्डकॉन: कंपनी को हरियाणा रेल इंफ्रा डेवलपमेंट कॉर्प से EPC मोड पर 1,092 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • रेल विकास निगम: कंपनी ने RVNL इंफ्रा मिडिल ईस्ट नाम से एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है.

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.13 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.42% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.42% चढ़कर $90.76/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.36% चढ़कर $86.74/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
2 Brokerage View: ICICI प्रूडेंशियल, M&M फाइनेंशियल जैसी कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
3 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
4 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
5 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के