बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के

5 अप्रैल 2024 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.98 बिलियन बढ़कर $648.56 बिलियन हो गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

इंडियन ओवरसीज बैंक ने बढ़ाया MCLR

  • ओवरनाइट से लेकर दो साल के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी

  • तीन साल के लिए MCLR में 10 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा

  • नई दरें 15 अप्रैल से लागू

Source: Exchange Filing

अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी करेगी नई डील

  • अदाणी एंटरप्राइजेज की मॉरीशस में बेस्ड सब्सिडियरी अदाणी ग्लोबल, आयसोफ्ट होल्डिंग से अदाणी आयसोफ्ट स्मार्ट में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

  • अलर्ट: अदाणी आयसोफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस UAE में बेस्ड आयसोफ्ट होल्डिंग की यूनिट है

Source: Exchange Filing

6 महीने की ऊंचाई पर कच्चा तेल

  • ब्रेंट क्रूड अक्टूबर के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

  • 92 डॉलर/ बैरल के करीब पहुंचा

  • मिडिल ईस्ट में ईरान-इजरायल के बीच टकराव के चलते बढ़े दाम

Source: Bloomberg

मार्च में रिटेल महंगाई दर 4.85% पर

  • फरवरी में 5.09% के मुकाबले मार्च में रिटेल महंगाई दर 4.85% पर रही.

  • शहरी क्षेत्रों में महंगाई फरवरी में 4.78% के मुकाबले मार्च में रिटेल महंगाई दर 4.14% पर रही

  • ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई फरवरी में 5.34% के मुकाबले मार्च में रिटेल महंगाई दर 5.45% पर रही

Source: MOSPI

Also Read: CPI March Data: रिटेल महंगाई 10 महीने के निचले स्तर पर, मार्च में 4.85% रही

फरवरी में IIP ग्रोथ 5.7% रही

फरवरी में IIP ग्रोथ 5.7% रही, ब्लूमबर्ग का 6% का अनुमान था.

Source: MOSPI

Also Read: February IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन फरवरी में 5.7% बढ़ा, अनुमान से धीमी रही रफ्तार

FIIs ने 8,027 करोड़ रुपये की बिकवाली

शुक्रवार को FIIs ने 8,027 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 6,342 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.9 बिलियन बढ़कर $648.56 बिलियन हुआ

5 अप्रैल 2024 तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $2.98 बिलियन बढ़कर $648.56 बिलियन हो गया.

ये अब तक का रिकॉर्ड फॉरेक्स रिजर्व है.

Source: RBI

एलन मस्क करेंगे भारत दौरा

  • टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भारत दौरा करेंगे

  • यहां वो प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे

  • मस्क इसके साथ ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं

  • PMO इसके लिए कई अतिथियों को न्यौता भेज सकता है

  • इस बारे में आधिकारिक आदेश अगले हफ्ते आ जाएगा

Source: People in the know

TCS Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 60,583 करोड़ रुपये से बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 11,097 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,502 करोड़ रुपये

  • EBIT 15,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,918 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 25.01% से बढ़कर 25.99%

Source: Exchange filing

रुपया कमजोर होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 83.42 रुपये पर बंद हुआ

बुधवार को ये 83.19 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 1.06% या 793 अंक टूटकर 74,245 पर बंद हुआ. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 1.03% या 234 अंक टूटकर 22,519 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 45 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

वोडाफोन आइडिया FPO में निवेश कर सकता है GQG पार्टनर्स

GQG और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स वोडाफोन आइडिया के आने वाले FPO के जरिए बड़ा निवेश कर सकते हैं

मामले से जुड़े लोगों ने इसकी जानकारी दी

Source: People in the know

FPO के पैसे को इंफ्रा और स्पेक्ट्रम पर खर्च करेगी वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया FPO के 12,750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 4G के एक्सपेंशन और 5G सर्विसेज के सेटअप के लिए करेगी

कंपनी 2,175.3 करोड़ रुपये सरकार को स्पेक्ट्रम का कर्ज चुकाने में करेगी

Source: Vodafone Idea RHP

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स निफ्टी 1% से ज्यादा टूटे

Source: BSE
Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE

2024 में भारत की GDP ग्रोथ 6.1% रहने का अनुमान: मूडीज

रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने साल 2024 के लिए भारत की GDP ग्रोथ 6.1% रहने का अनुमान जताया है.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि 2023 में 7.7% के मुकाबले 2024 में भारत की GDP ग्रोथ 6.1% रह सकती है.

इस साल एशिया के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी देशों की इकोनॉमी में शानदार आउटपुट का अनुमान है, लेकिन ये आउटपुट ग्रोथ कोविड महामारी के बाद देरी से होने वाले रीबाउंड से सपाट हो जाएगी.

Source: PTI

एंटेरो हेल्थकेयर पर जेफरीज की राय

  • 50% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग पर कवरेज शुरू

  • बड़ी पहुंच और प्रोडक्ट ऑफरिंग के चलते FY24-26E के लिए 20% ऑर्गेनिक रेवेन्यू CAGR का अनुमान

  • इंडस्ट्री कंसोलिडेशन से बढ़त

  • 44% रेवेन्यू CAGR और एडजस्टेड PAT 8x का अनुमान

हैपिएस्ट माइंड्स का ENERCON के साथ करार

  • हैपिएस्ट माइंड्स ने ENERCON के साथ करार किया

  • ये करार विंड एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए किया गया है

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

HDB फाइनेंशियल में $1.5-2 बिलियन का निवेश कर सकती है MUFG

  • मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप इंक यानी MUFG, HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल में $1.5-2 बिलियन का निवेश कर सकती है

  • HDFC बैंक के पास HDB फाइनेंशियल में 95% हिस्सेदारी है

  • $7-10 बिलियन के वैल्यूएशन पर निवेश किया जा सकता है

  • ये निवेश HDB फाइनेंशियल के पोटेंशियल IPO से पहले किया गया है

  • HDFC बैंक को इस ट्रांजैक्शन को मंजूरी देना बाकी है

  • HDB फाइनेंशियल में हिस्सेदारी बेचने को लेकर HDFC बैंक खरीदार की तलाश कर रहा है

Source: People in the know

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.69% टूटकर 74,522 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.66% टूटकर 22,605 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा 1.17% की गिरावट है. निफ्टी मीडिया 0.91% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी IT में 0.86% और निफ्टी FMCG में 0.81% की सुस्ती है. हालांकि, निफ्टी रियल्टी में 0.06% की हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में तेज गिरावट

Source: BSE
Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE

मार्च ऑटो बिक्री आंकड़े: SIAM

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 3.68 लाख यूनिट

  • घरेलू 2-व्हीलर बिक्री 14.8 लाख यूनिट

  • लोकल कार बिक्री 1.12 लाख यूनिट

  • यूटिलिटी व्हीकल बिक्री 1.94 लाख यूनिट

Source: Bloomberg

Also Read: SIAM March Data: फरवरी की तेजी पर मार्च में ब्रेक, 3.68 लाख यूनिट रही पैसेंजर व्हीकल बिक्री

सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर

  • MCX पर सोने का जून वायदा 72,678 रुपये/ 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर

  • MCX पर चांदी का मई वायदा पहली बार 84,000 रुपये/ किलोग्राम के पार

  • MCX पर चांदी मई वायदा ने 84,145 रुपये/ किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया

  • अप्रैल में सोना वायदा अब तक 7% से ज्यादा मजबूत हुआ

Also Read: Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार

निफ्टी मिडकैप150 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

डेल्हिवरी शेयर में 10.3 लाख शेयरों का लेन-देन

Source: NSE
Source: NSE

वोडाफोन आइडिया 5% तक टूटा

Source: NSE
Source: NSE

मनोरमा इंडस्ट्रीज ने शुरू की फ्रैक्शनेशन प्लांट की कमीशनिंग

मनोरमा इंडस्ट्रीज ने नए फ्रैक्शनेशन प्लांट की कमीशनिंग शुरू की

इसकी सालाना क्षमता 25,000 टन की है

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

IPO Listing: भारती हेक्साकॉम

  • भारती हेक्साकॉम BSE पर 32.49% प्रीमियम के साथ 755.20 पर खुला

  • NSE पर ये 32.46% प्रीमियम के साथ 755 पर खुला

  • इसका इश्यू प्राइस 570 रुपये का था.

Source: Exchanges

Source: twitter/bseindia
Source: twitter/bseindia

बाजार में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में ऊपरी स्तर से तेज दबाव नजर आया. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5% से ज्यादा तक टूटे.

सेंसेक्स 0.62% तक टूटा और 74,566.61 के निचले स्तर तक चला गया.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 100 अंक टूटा और 22,624.85 के निचले स्तर तक चला गया.

फिलहाल, ये 0.5% टूटकर 22,640 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

PVR आइनॉक्स 2 महीने के उच्चतम स्तर पर

Source: NSE
Source: NSE

CAMS में 5% से ज्यादा की तेजी

CAMS शेयर में शुक्रवार को 5% से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है. शेयर इंट्राडे में 5.66% चढ़कर 3,223 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल बैंक रेगुलेटर RBI की ओर से बतौर पेमेंट एग्रीगेटर अपनी सर्विसेज शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद आया है.

कंपनी शेयर फिलहाल, 3.82% चढ़कर 3,166.65 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

सनफार्मा में करीब 3% की गिरावट

Source: NSE
Source: NSE

वोडाफोन आइडिया के FPO का फ्लोर प्राइस 10 रुपये/शेयर तय

  • वोडाफोन आइडिया के FPO का फ्लोर प्राइस 10 रुपये/शेयर तय

  • शेयर बिक्री का प्राइस बैंड 10-11 रुपये/शेयर तय

  • 18 अप्रैल को 18,000 करोड़ रुपये का FPO लॉन्च होगा

  • अपर प्राइस बैंड प्रिफ्रेंशियल इश्यू से ~26% डिस्काउंट पर है

  • लोअर प्राइस बैंड बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से ~15% डिस्काउंट पर है

Source: Exchange filing

Source: NSE
Source: NSE

Also Read: Vodafone Idea के FPO का फ्लोर प्राइस 10 रुपये/शेयर तय, 18 अप्रैल को होगा लॉन्च

बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.29% टूटकर 74,821 पर कारोबार कर रहा है. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.29% टूटकर 22,689 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा 1.14% की गिरावट है. निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.32% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी FMCG में भी 0.29% की सुस्ती है. हालांकि, निफ्टी रियल्टी 0.5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी मीडिया में भी 0.11% की तेजी है. निफ्टी एनर्जी, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी मेटल हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Source: NSE
Source: NSE

इंडिया इंडस्ट्रियल पर मैक्वायरी की राय

  • मल्टी-ईयर कैपेक्स अपसाइकिल के लिए भारत तैयार

  • डिफेंस में बढ़ोतरी का मौका, अगले दशक तक $300 बिलियन के प्रोजेक्ट्स मिलने का अवसर

  • इंडिया इंडस्ट्रियल शेयर पर कवरेज फिर से शुरू, कमिंस इंडिया और BEL टॉप पिक

  • ABB और सीमेंस इंडिया पर NEUTRAL रेटिंग

  • थर्मैक्स पर UNDERPERFORM रेटिंग

प्री-ओपन में बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में सुस्ती नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.2% या 149 अंक फिसलकर 74,890 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.34% या 76 अंक टूटकर 22,677 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 83.35 रुपये पर खुला

बुधवार को ये 83.19 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

PVR आइनॉक्स पर CLSA की राय

  • 65% अपसाइड के साथ 2,280 रुपये टारगेट प्राइस पर BUY रेटिंग बरकरार

  • कंसोलिडेटिंग मार्केट में PVR आइनॉक्स सेक्टर लीडर

  • PVR आइनॉक्स/मल्टीप्लेक्सेज की क्षमता में मिड-लॉन्ग टर्म में तेजी का अनुमान

  • मल्टीप्लेक्सेज के मुताबिक मौजूदा कंटेंट की चुनौतियां स्ट्रक्चरल नहीं हैं

  • कंटेंट की चुनौतियां मल्टीप्लेक्स और PVR आइनॉक्स की टिकट प्राइसिंग और मार्जिन पर शॉर्ट टर्म में असर डालेंगी

  • कंपनी हर साल 150-160 स्क्रीन जोड़ेगी

लॉरस लैब्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 23% डाउनसाइन और 350 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग पर कवरेज शुरू

  • अनुकूल रिस्क रिवॉर्ड नहीं होने के चलते SELL रेटिंग

  • CY24 में CDMO बिजनेस में कैटेलिस्ट की कमी

  • स्ट्रीट के अनुमान के मुकाबले नए कैपिसिटी मोनेटाइजेशन के लिए टाइमलाइन में मिसमैच

  • महंगे वैल्यूएशन के मुकाबले मार्जिन गाइडेंस पर रिस्क के चलते कमजोर FY25 ग्रोथ

न्यूलैंड लैब्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 46% अपसाइड और 9,100 रुपये टारगेट प्राइस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • हाई बेस, कई कैटेलिस्ट से FY25 ग्रोथ में आने वाली चुनौतियों में कमी

  • बायोटेक फंडिंग माहौल में सुधार का अनुमान

  • FY26/27 में बड़े हिस्सों का कमर्शियलाइजेशन

  • FY25 के अंत तक यूनिट-3 में नई कैपिसिटी का काम शुरू

  • बड़े रिस्क: प्रोडक्ट कंसंट्रेशन रिस्क, वेंडर कंसोलिडेशन, रेगुलेटरी के नियमों का पालन नहीं कर पाना

सिंजीन (Syngene) पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 20% अपसाइड और 875 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग पर कवरेज शुरू

  • कंपनी के लिए तमाम कैटेलिस्ट

  • CDMO बिजनेस सेट के साथ CRO स्पेस में लीडिंग पोजीशन

  • बायोटेक फंडिंग माहौल में सुधार

  • H2FY25/FY26 में मंगलौर API/ स्टेलिस बायोलॉजिक्स प्लांट का रैंप-अप

  • नए कॉन्ट्रैक्ट जीतने का अनुमान

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Dr Reddy's Laboratories: कंपनी ने स्टेप डॉउन सब्सिडियरी बीटाफार्म ड्रग फ्री माइग्रेन मैनेजमेंट डिवाइस नेरिवियो को जर्मनी में लॉन्च कर दिया है.

  • The Phoenix Mills: कंपनी के कुल खर्च में चौथे क्वार्टर में 27% (YoY) इजाफा हुआ है और ये 2,818 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 37% बढ़कर 791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. FY24 में कुल खर्च 22% बढ़कर 11,327 करोड़ रुपये रहा, जबकि ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 27% बढ़कर 2,743 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

  • Trident: कंपनी ने मध्य प्रदेश में 1.1 MWp की क्षमता के सोलर पावर प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है. अब मध्य प्रदेश प्लांट में कुल क्षमता बढ़कर 29.5 MWp पहुंच गई है.

  • Uno Minda: कंपनी ने IMT खारखोड़ा में जमीन हासिल की है और ग्रीन फील्ड एलॉय व्हील प्लांट की नींव रखने के कार्यक्रम को शुरू कर दिया है.

  • Wipro: कंपनी ने मलय जोशी को Americas 1 Strategic Market Unit के लिए CEO नियुक्त किया है.

  • CESC: कंपनी की सब्सिडियरी पूर्वाह ग्रीन पावर ने भदला 3 SKP ग्रीन वेंचर्स में 3.83 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

भारती हेक्साकॉम पर JM फाइनेंशियल की राय

  • 39% अपसाइड और 790 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग पर कवरेज शुरू

  • ARPU में स्ट्रक्चरल आधार पर तेजी आएगी, इंडस्ट्री को कैपेक्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए 275-300 रुपये का ARPU करने की जरूरत

  • स्ट्रक्चरल 10% ARPU CAGR, टैरिफ में बढ़ोतरी, MBB अपग्रेड, पोस्टपेड और डेटा मोनेटाइजेशन में बढ़ोतरी

  • भारती के वायरलेस बिजनेस ~12% के मुकाबले FY24-30 के लिए EBITDA CAGR ~15% से ज्यादा

  • भारती के मुकाबले कम कैपेक्स ज्यादा RoCE बिजनेस

तेल की कीमतों में भूराजनीतिक रिस्क पर सिटी की राय

  • मध्य पूर्व में भूराजनीतिक रिस्क से तेल की कीमतें उछलने से प्रीमियम बढ़ा

  • तेजी के चलते ब्रेंट की कीमतें $90 के पार चली गईं

  • Q2FY24 से भूराजनीतिक रिस्क जारी है

  • कमजोर US डेटा के बावजूद तेल की कीमतों में मजबूती जारी

  • 2025 में डिमांड में 1 मिलियन b/d की कटौती का अनुमान

  • रूसी ऑयल आउटपुट में कमी, एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी का अनुमान

  • इराक अप्रैल के अंत तक कर्दिश पाइपलाइन शुरू कर सकता है

  • EV बिक्री में तेजी से दशक के अंत तक तेल की डिमांड में बढ़ोतरी में सहयोग मिलेगा

अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद

गुरुवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.01% फिसलकर 38,459 पर बंद

  • S&P 0.74% चढ़कर 5,199 पर बंद

  • नैस्डेक 1.68% चढ़कर 16,442 पर बंद

वोडाफोन आइडिया बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये के FPO के लिए RHP दाखिल किया

  • बोर्ड ने बोली/ऑफर को खोलने की तारीख 18 अप्रैल को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने बोली/ऑफर को बंद करने तारीख 22 अप्रैल को मंजूरी दी

  • एंकर निवेशकों के लिए बोली/ऑफर लाने की तारीख 16 अप्रैल होगी

Source: Exchange filing

Also Read: वोडाफोन आइडिया 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी 18,000 करोड़ रुपये का FPO, NDTV प्रॉफिट की खबर पर मुहर

अधिकतर एशियाई बाजार में सुस्ती

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.30 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.57% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.37% चढ़कर $90.07/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.49% चढ़कर $85.44/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट
2 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
3 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; FMCG, तेल पर रहा दबाव
5 बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी 22,450 के करीब, अधिकतर सेक्टर चढ़े