नहीं बिकेगी बिस्लेरी! टाटा कंज्यूमर ने डील को लेकर बातचीत बंद की

ब्लूमबर्ग ने पहले इस मामले से कई लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि डील की बातचीत वैल्यूएशन को लेकर ठप हो गई थी.

Source: Bisleri

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd.) ने बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिस्लेरी (Bisleri International Pvt.) को खरीदने के लिए बातचीत को बंद कर दिया है.

ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक - टाटा समूह की कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने अब संभावित लेनदेन के लिए बिस्लेरी के साथ "बातचीत बंद कर दी है" और इस मामले पर किसी भी निश्चित एग्रीमेंट या बाध्यकारी प्रतिबद्धता को नहीं किया गया है.

ब्लूमबर्ग ने पहले इस मामले की जानकारी रखने वालों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि डील की बातचीत वैल्यूएशन को लेकर ठप हो गई थी.

वॉलिंटियरी डिस्क्लोजर में न्यूज रिपोर्ट्स के बाद ये आया कि रमेश चौहान इस बिक्री के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रहे थे. इकोनॉमिक टाइम्स ने पहली बार नवंबर में इस बारे में खबर दी थी. चौहान ने BQ प्राइम से इस बात की पुष्टि भी की थी कि वो टाटा समूह की कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं.

जरूर पढ़ें
1 टाटा कंज्यूमर Q4 नतीजे: नॉन-ब्रांडेड बिजनेस से सुधरा मार्जिन
2 बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; FMCG, तेल पर रहा दबाव
4 बाजार सुस्ती के साथ बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, IT पर रहा दबाव
5 टाटा टेक्नोलॉजीज, BMW ने किया जॉइंट वेंचर, ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर पर रहेगा फोकस