देश के टॉप शहरों में किराये (Rent) पर मकानों की बढ़ती मांग के साथ, औसतन किराया भी काफी बढ़ गया है. एनारॉक (ANAROCK) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रेंट से होने वाली कमाई के मामले में IT सिटी बेंगलुरु (Bengaluru) टॉप पर है. बेंगलुरु में रेंटल यील्‍ड 4.45% तक बढ़ गई है. और किन शहरों में बढ़ी रेंटल यील्ड(rental yield) ?
जरूर पढ़ें
1 दिल्‍ली-मुंबई समेत बड़े शहरों में किराये से कमाई बढ़ी, रेंटल स्‍पेस की बढ़ती मांग के साथ ये है बड़ी वजह!
2 Anarock Report: टॉप 7 शहरों में घरों की बिक्री 14% और कीमतें 10-32% बढ़ीं