टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) भारत दौरे (India visit) पर आने वाले थे, लेकिन वो इसे कैंसिल करके अचानक चीन पहुंच गए. ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क का ये दौरा उनके ड्राइवर-असिस्टेंस सॉफ्टवेयर (driver assistance software) से जुड़ा है. क्या है ये सॉफ्टवेयर और टेस्ला के लिए क्यों है अहम?
जरूर पढ़ें
1 भारत की यात्रा टाल कर अचानक चीन पहुंचे एलन मस्क, आखिर क्यों बदला प्लान?
2 भारत यात्रा पर पहली बार आएंगे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM मोदी से करेंगे मुलाकात