भारत यात्रा पर पहली बार आएंगे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) भारत आने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो ये एलन मस्क की पहली भारत यात्रा होगी.

Source: X/@narendramodi

टेस्ला (Tesla) के मालिक और CEO एलन मस्क (Elon Musk) इस महीने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिल सकते हैं. साथ ही भारत में टेस्ला की नई फैक्ट्री लगाने के बारे में भी ऐलान कर सकते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में एलन मस्क भारत आने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो ये एलन मस्क की पहली भारत यात्रा होगी.

टेस्ला का बेसब्री से इंतजार

एलन मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) बनाने वाली दुनिया की टॉप कंपनियों में से एक है और टेस्ला का इंतजार भारतीय बेसब्री से कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि एलन मस्क इस भारत यात्रा में 2 बिलियन डॉलर के विशेष इन्वेस्टमेंट (Investment) प्लान का ऐलान कर सकते हैं.

पार्टनर की है तलाश

कुछ समय पहले ये भी बात सामने आई थी कि एलन मस्क भारत में अपने पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, जिससे कि EV प्लांट लगाने और भारतीयों के हिसाब से कार बनाने में मदद मिल सके. कहा ये भी जा रहा है कि टेस्ला मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस (Reliance) के साथ हाथ मिला सकती है.

बीते साल पीएम मोदी से मिले थे मस्क

बीते साल जून में पीएम मोदी की अमेरिका (America) यात्रा के दौरान पीएम, एलन मस्क से मिले थे. न्यूयॉर्क में मीटिंग के दौरान मस्क ने पीएम मोदी के सामने भारत के हाई इंपोर्ट टैक्स (High Import Taxes) की चिंता जताई थी और महीनों तक इसे कम करने के बारे में पैरवी करते रहे थे.

नई EV पॉलिसी की वजह से बन सकती है बात

मार्च में, भारत में नई EV पॉलिसी (New EV Policy 2024) का ऐलान हो गया है. नई EV पॉलिसी के मुताबिक,

अगर कोई विदेशी निवेशक भारत में 500 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करता है, तो कुछ प्रोडक्ट पर इम्पोर्ट टैक्स 100% से घटाकर 15% कर दिया जाएगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एलन मस्क की भारत यात्रा में बात बन सकती है.

Also Read: आने वाले दिनों में घटेगी सोने की मांग, चुनाव और रिकॉर्ड कीमतों से पड़ेगा असर: WGC

जरूर पढ़ें