बाजार सुस्ती के साथ बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, IT पर रहा दबाव

मदुरा फैशन को डीमर्ज कर लिस्ट करने की खबरों से आदित्य बिड़ला फैशन का शेयर 15% से ज्यादा उछला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

कच्चे तेल में जोरदार तेजी

  • ब्रेंट क्रूड के दाम पांच महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे

  • 89.08 डॉलर/ बैरल पर पहुंचा

तुर्की में आगे लगने से 29 लोगों की मौत

  • तुर्की के इस्तांबुल में एक बिल्डिंग में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई है

  • मरने वाले सभी लोग कर्मचारी हैं

Source: Bloomberg

अल्ट्राटेक दो नई यूनिट्स को कमीशन करेगी

अल्ट्राटेक छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में दो नई यूनिट्स को कमीशन करेगी

कंपनी अगले तीन साल में मौजूदा कैपेक्स में 32,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Source: Exchange Filing

NSE ने निफ्टी50, फिन निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट लॉट साइज घटाया

  • NSE ने निफ्टी50 का लॉट साइज 50 से घटाकर 25 किया

  • निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का लॉट साइज 40 से घटाकर 25 किया

  • निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट का मार्केट लॉट 75 से घटाकर 50 किया

  • ये डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज के रीव्यू करने का हिस्सा है

Source: NSE circular

FIIs ने की 1,623 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FIIs ने 1,623 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,953 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

रुपया मजबूत होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे चढ़कर 83.38 रुपये पर बंद हुआ

गुरुवार को ये 83.40 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार सुस्ती के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.15% या 111 अंक फिसलकर 73,904 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.04% या 9 अंक फिसलकर 22,453 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

बिजनेस अपडेट: M&M फाइनेंशियल सर्विसेज

  • Q4 डिस्बर्समेंट 11% YoY बढ़कर 15,300 करोड़ रुपये

  • Q4 कलेक्शन क्षमता 98%

  • 31 दिसंबर 2023 में 4% के मुकाबले 31 मार्च 2024 को स्टेज-3 ~3.3% पर

  • बैलेंस शीट लिक्विडिटी 7,650 करोड़ रुपये से ज्यादा

  • मार्च डिस्बर्समेंट 9% YoY बढ़कर 6,100 करोड़ रुपये

  • मार्च कलेक्शन क्षमता 101%

Source: Exchange filing

लिकर पॉलिसी स्कैम केस में संजय सिंह को बेल

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली लिकर पॉलिसी केस में बेल मिल गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले के लंबित रहने के दौरान संजय सिंह को रिहा किया जाए.

Source: NDTV

पेप्सिको इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में करेगी 1,266 करोड़ रुपये का निवेश

पेप्सिको इंडिया ने जानकारी दी कि कंपनी मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 1,266 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Source: PTI

JK सीमेंट ने बढ़ाई उधार लेने की सीमा

JK सीमेंट बोर्ड ने उधार लेने की सीमा को 7,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12,000 करोड़ रुपये किया.

Source: Exchange filing

बजाज ऑटो शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

श्री सीमेंट के सीमेंट प्लांट में 3 MTPA की कमीशनिंग शुरू

श्री सीमेंट ने जानकारी दी कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश स्थित इंटिग्रेटेड सीमेंट प्लांट में 3 MTPA की कमीशनिंग शुरू कर दी है.

Source: Exchange filing

डिलीवरी वर्सेस पेमेंट (DVP) रेशियो T+1 के बाद हुआ आधा: माधबी पुरी बुच

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने CII कॉरपोरेट गवर्नेंस समिट में कहा,

  • T+1 पूरे इकोसिस्टम के लिए लागू किया गया था

  • T+1 के आने के बाद डिलीवरी वर्सेस पेमेंट (DVP) रेशियो T+1 के बाद आधा होकर 0.3-0.4% रह गया

Source: CII Corporate Governance Summit

हाई PE रेशियो के बावजूद भारत में निवेश आना भरोसे का प्रतीक: माधबी पुरी बुच

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने CII कॉरपोरेट गवर्नेंस समिट में कहा,

  • बीते 10 साल में मार्केट कैप में शानदार बढ़ोतरी

  • MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में भारत का वेटेज तेजी से बढ़ा

  • PE रेशियो हाई, लेकिन भारत में निवेश आना भरोसे को जताता है

Source: CII Corporate Governance Summit

GST कलेक्शन अपने आप में शानदार स्तर पर: माधबी पुरी बुच

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने CII कॉरपोरेट गवर्नेंस समिट में कहा,

  • GST कलेक्शन अपने आप में शानदार स्तर पर

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए ये आंकड़े गौर करने वाले

  • GST कलेक्शन में लगातार बढ़त से बाजार को मोमेंंटम मिल रहा है

Source: CII Corporate Governance Summit

पब्लिक रेगुलेटर्स के लिए प्रॉक्सी है: माधबी पुरी बुच

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने CII कॉरपोरेट गवर्नेंस समिट में कहा,

  • फिलहाल, मार्केट में 44% शेयरहोल्डिंग प्रोमोटर्स के पास

  • बाकी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए रेगुलेटर प्रॉक्सी है

Source: CII Corporate Governance Summit

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.24% टूटकर 73,838 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.19% फिसलकर 22,419 पर कारोबार कर रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.56% की तेजी है. वहीं, निफ्टी मीडिया 1.11% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी PSU बैंक में 0.72% की बढ़त है. हालांकि, निफ्टी IT 0.55% और निफ्टी फाइनेंस 0.12% फिसलकर कारोबार कर रहे हैं.

Source: NSE
Source: NSE

कोल इंडिया पर ICICI सिक्योरिटीज की राय

  • FY26e EPS पर टारगेट प्राइस 500 रुपये

  • FY24 में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान से ज्यादा

  • पावर सेक्टर में सप्लाई डिमांड के मुकाबले 8.5 mt ज्यादा

  • मैनेजमेंट ने प्रोडक्शन और सेल्स वॉल्यूम टारगेट 838mt बताया

  • प्रोडक्शन 820mt और सेल्स वॉल्यूम 811mt का अनुमान

DGCA ने विस्तारा में विमानों के कैंसिलेशन और देरी को लेकर आदेश जारी किया

  • फ्लाइट कैंसिलेशन और उड़ानों में देरी पर एयरलाइन रेगुलेटर DGCA ने विस्तारा को आदेश जारी किया

  • विस्तारा को रोजाना उड़ानों के कैंसिलेशन और देरी पर जानकारी साझा करनी होगी

  • यात्रियों को फ्लाइट के कैंसिल या देरी की जानकारी एडवांस में देनी होगी

  • ऐसे में यात्रियों को रिफंड का विकल्प और मुआवजा भी देना होगा

मार्च ऑटो सेल्स पर BofA की राय

  • मार्च होलसेल आंकड़े स्पीडब्रेकर की तरह

  • साल के आखिर में मिलने वाले डिस्काउंट के चलते पैसेंजर व्हीकल डिमांड में मॉडरेशन

  • 2-व्हीलर एनालिस्ट अनुमान से कम लेकिन EVs पर पॉजिटिव

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को: सुप्रीम कोर्ट

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 10 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. इस सुनवाई में रामदेव और बालकृष्ण को पेश होना होगा.

आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार ने पतंजलि के विज्ञापनों पर अपनी आंखें क्यों मूंद ली थी: सुप्रीम कोर्ट

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,

  • आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार ने पतंजलि के विज्ञापनों पर अपनी आंखें क्यों मूंद ली थी

  • कोविड के दौरान सरकार ने खुद कहा था कि पतंजलि की दवाएं सिर्फ सप्लीमेंट्स हैं, हालांकि कहीं छापा नहीं गया

  • ये एक बेहद जरूरी दौर था, लेकिन सरकार ने इसे प्रचारित करने के लिए कुछ नहीं किया

रामदेव और बालकृष्ण दोनों को फिर से पेश होना होगा: सुप्रीम कोर्ट

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,

  • हम इनको आखिरी मौका देंगे, इसे अगली तारीख के लिए रखेंगे

  • केंद्र को अवमाननाकर्ताओं के साथ बैठकर हल निकालने की इजाजत देंगे

  • केंद्र इनको बताए कि वो अदालत की प्रक्रिया को हल्के में न लें

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते करेगा, दोनों को फिर से पेश होना होगा

एयरलाइन शेयरों में मजबूती

Source: BSE
Source: BSE
Source: BSE
Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE

रामदेव ने योग के लिए अच्छा काम किया है, लेकिन इसे यहीं तक सीमित रहने दें: सुप्रीम कोर्ट

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.

जस्टिस अमानुल्लाह: कोर्ट को आपको ये क्यों बताना पड़ रहा है. ठीक उसी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें एफिडेविट दिया गया कि ऐसे विज्ञापन प्रसारित नहीं किए जाएंगे.

जस्टिस कोहली: हमने पिछली सुनवाई में साफ कर दिया था कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं

रामदेव और बालकृष्ण के वकील: दोनों आगे आकर व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने को तैयार हैं

जस्टिस अमानुल्लाह: रामदेव ने योग के लिए अच्छा काम किया है, लेकिन इसे यहीं तक सीमित रहने दें

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

कोर्ट ने रामदेव के रवैये पर नाराजगी जताई और उनकी माफी को मंजूर करने से इनकार कर दिया

बाबा रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के MD आचार्य बालकृष्ण सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए

सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्‍ण के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की

कोर्ट ने कहा,

  • कोर्ट के आदेशों को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं

  • आपकी माफी मांगने के तरीके को हम मंजूर नहीं कर सकते हैं

इंडियामार्ट इंटरमेश पर BofA की राय

  • 2,100 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4 में हल्की बढ़ोतरी का अनुमान

  • कलेक्शन ग्रोथ में भी सुस्ती

  • कंपनी का मासिक प्लान फोकस से छूटने के चलते शॉर्ट टर्म में ग्रोथ पर असर

  • ओवरऑल ग्रोथ में सुधार से मार्जिन बेहतर होने का अनुमान

  • कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ से FY25/26 EPS पर असर

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विस्तारा से मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट कैंसिल करने और देरी से उड़ान भरने को लेकर एयरलाइन कंपनी विस्तारा से रिपोर्ट मांगी

उन्होंने विस्तारा से ये भी पूछा कि कंपनी इस समस्या को कैसे सुधार रही है

विस्तारा ने आज यानी 2 अप्रैल को इस बार में मंत्री कार्यालय में रिपोर्ट भेजी

इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट कल यानी 3 अप्रैल को भेजी जाएगी

Source: People in the know

भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI 16 साल की ऊंचाई पर

  • मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.1 रही, फरवरी में 56.9 थी

  • मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI 16 साल की ऊंचाई पर पहुंची

  • मैन्युफैक्चरिंग PMI फरवरी 2008 के बाद सबसे ज्यादा

Source: S&P Global

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

अदाणी पावर शेयर में 5% का अपर सर्किट

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर रियल्टी शेयरों में तेजी

अदाणी पोर्ट्स शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अदाणी पोर्ट्स शेयर मंगलवार को 1,424.95 पर पहुंच गया, जो कि इसका रिकॉर्ड स्तर है.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 3.41% चढ़कर इस ऊंचाई पर पहुंचा है.

कंपनी ने FY24 में शानदार कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया था. कंपनी ने FY24 में 420 MMT कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया, जो कि रिकॉर्ड स्तर है.

ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च की ओर से 90+ डे कैटेलिस्ट शुरू किया है.

बीते 12 महीने में शेयर में 123% का उछाल आया है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 68 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 22 एनालिस्ट में 20 ने कंपनी शेयर खरीदने और 2 ने होल्ड की सलाह दी है.

शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 1.1% अपसाइड का है.

Source: NSE
Source: NSE

अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में मजबूती

आदित्य बिड़ला फैशन में करीब 15% का उछाल

आदित्य बिड़ला फैशन में मंगलवार को करीब 15% का उछाल नजर आ रहा है. शेयर मंगलवार को 14.97% उछलकर 243.35 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल कंपनी के डीमर्जर की खबरों के बाद आ रहा है.

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL), मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कंपनी के तौर पर लिस्ट करने की योजना बना रहा है.

मदुरा फैशन में चार लाइफ स्टाइल ब्रैंड; लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड हैं, साथ ही अमेरिकन ईगल, फॉरएवर 21 जैसे कैजुअल वियर ब्रैंड है.

इसके अलावा स्पोर्ट वियर ब्रैंड रीबॉक और वैन ह्यूसेन के तहत इनरवियर का बिजनेस भी कंपनी के पास है. फाइलिंग के मुताबिक इन सभी को अलग से लिस्टेड कंपनी में डीमर्ज किया जाएगा.

फिलहाल, कंपनी का शेयर 10.13% चढ़कर 233.10 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सुस्ती नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.17% फिसलकर 73,889 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.1% फिसलकर 22,439 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

प्री-ओपन में बाजार सपाट

भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपन में सपाट नजर आ रहा है.

  • सेंसेक्स 0.01% या 8 अंक चढ़कर 74,022 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.01% या 3 अंक फिसलकर 22,459 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.38 रुपये पर खुला

गुरुवार को ये 83.40 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

मार्च ऑटो बिक्री पर एमके (Emkay) की राय

  • मार्च 2024 में वॉल्यूम का ट्रेंड मिला-जुला रहा

  • 2-व्हीलर में TVS का प्रदर्शन अच्छा, होंडा मोटर का खराब

  • पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सभी सेगमेंट में डबल डिजिट में रही

  • MHCVs समेत कमर्शियल व्हीकल की बिक्री कमजोर रही

  • TVS और एस्कॉर्ट्स OEMs में टॉप पिक्स

HAL पर जेफरीज की राय

  • 3,900 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • 55-70% सर्विस इनकम

  • प्रोडक्ट बिजनेस में तेजी का अनुमान

  • GE के साथ टाइ-अप से OEM में तेजी का पोटेंशियल

  • FY24-30E में 22% EPS CAGR का अनुमान

एयरोस्पेस और डिफेंस पर जेफरीज की राय

  • अगले 5-6 साल में $100-120 बिलियन का मौका, FY23-30 के लिए 13% CAGR ग्रोथ का अनुमान

  • FY23-30 के लिए डिफेंस में 21% CAGR ग्रोथ का अनुमान

  • डेटा पैटर्न्स पर कवरेज शुरू, 3,545 रुपये का टारगेट प्राइस

  • FY23-30 के लिए रेवेन्यू में 5x की बढ़ोतरी का अनुमान

  • स्वदेशीकरण और एक्सपोर्ट से कंपनी को फायदा

  • ROE और घटती वर्किंग कैपिटल इंटेंसिटी बड़े ग्रोथ ड्राइवर्स

  • रिस्क: टेक का आउटेडेटेड रहना, मैनेजमेंट बैंडविथ में कमी

सीमेंट पर एमके (Emkay) की राय

  • फरवरी में सीमेंट की कीमतों में 1.5-2% MoM आधार पर गिरावट

  • पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में हर बैग पर 7-9 रुपये की गिरावट

  • चुनाव के पहले कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान नहीं

  • फरवरी में MoM डिमांड रिकवरी, Q4FY24-TD में मिड-सिंगल डिजिट YoY ग्रोथ का अनुमान

  • डिमांड ट्रेंड से मासिक आधार पर वॉल्यूम रिकवरी का अनुमान

  • 11MFY24 में इंडस्ट्री वॉल्यूम 9-10% YoY की ग्रोथ का अनुमान

इंफोसिस पर सिटी की राय

  • 1,660 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • सितंबर 25 के लिए मल्टीपल 26x से घटाकर 25x

  • डिमांड रिकवरी में सुस्ती के चलते मल्टीपल में कमी

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 4,375 रुपये के साथ SELL रेटिंग

  • ऑपरेशन पैरामीटर में बदलाव के चलते FY24e-26e में 1% का रिवीजन

  • सितंबर 25 के लिए बिना बदलाव के साथ 30x का मल्टीपल

L&T पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 4,373 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • SoTP आधार पर लिस्टेड सब्सिडियरी के CMPs में अपडेशन के बाद टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी

  • कैपेक्स अपसाइकिल और सेक्टर में रीरेटिंग के चलते कोर P&M बिजनेस के लिए टारगेट P/E 40x पर

  • वर्किंग कैपिटल, अच्छे एग्जीक्यूशन और बढ़ते RoEs के चलते रीरेटिंग

  • इंडिया इंफ्रा और इंडस्ट्रियल स्पेस में L&T टॉप पिक

इन शेयरों पर रखें नजर

  • Maruti Suzuki India: कंपनी ने इस साल मई में 1.63 लाख पैसेंजर व्हीकल यूनिट की बिक्री की. जबकि बीते साल ये आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट का था. कुल प्रोडक्शन 1.54 लाख यूनिट से बढ़कर 1.67 लाख यूनिट पहुंच गया है.

  • Ashok Leyland: कंपनी की कुल घरेलू बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 7% की गिरावट के साथ 22,885 यूनिट से घटकर 21,317 यूनिट हो गई है.

  • Aditya Birla Fashion: कंपनी ने मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस को वर्टिकली डीमर्ज कर एक अलग लिस्टेड कंपनी बनाने की योजना बनाई है.

  • JTL Industries: कंपनी की सेल्स वॉल्यूम FY24 में 42.25% बढ़कर 3,41,846 रही. ये अब तक ऑल टाइम हाई है.

  • Infosys: कंपनी को FY20-21 के लिए 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है.

  • TVS Motor: कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 12% बढ़कर 3.17 लाख यूनिट से 3.55 लाख यूनिट पर पहुंच गई है. जबकि मोटरसाइकिल सेल्स में 22% की ग्रोथ हुई है और कुल बिक्री 1.72 लाख यूनिट रही.

  • Uflex: कंपनी ने Flex Films Rus LLC, रूस में CPP फिल्म प्रोडक्शन लाइन का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसकी क्षमता 18,000 MT सालाना है.

इंडिया प्रॉपर्टी पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • चुनाव के कारण RERA से देरी से मंजूरी मिलने के चलते Q4FY24/Q1FYF25 में प्री-सेल्स में कमी का अनुमान

  • FY24 में 30-40% के मुकाबले FY25E के लिए 10-20% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • DLF पर EQUALWEIGHT रेटिंग, 900 रुपये का टारगेट प्राइस

  • Privana West के Q1FY25 में शिफ्ट होने के चलते Q4FY24 में प्री-सेल्स में कमी का अनुमान

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज पर OVERWEIGHT रेटिंग, 2,500 रुपये का टारगेट प्राइस

  • 3Q/4Q24 में मजबूत प्री-सेल्स और 2025 के लिए 40% ज्यादा प्री-सेल्स अनुमान

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स के लिए OVERWEIGHT रेटिंग, 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स के लिए EQUALWEIGHT रेटिंग, 1,050 रुपये का टारगेट प्राइस

  • ओबेरॉय रियल्टी के लिए UNDERWEIGHT रेटिंग, 1,180 रुपये का टारगेट प्राइस

अधिकतर एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

होनासा कंज्यूमर पर एमके (Emkay) ने शुरू किया कवरेज

  • 19% अपसाइड पोटेंशियल और 500 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • बिजनेस में स्थिर बढ़ोतरी

  • FY23-26E के लिए ~24% CAGR की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

  • FY26E के लिए मार्जिन में ~12% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY26E RoE ~17% का रिटर्न प्रोफाइल का अनुमान

  • मैनेजमेंट के एसेट-लाइट पर फोकस से प्रोडक्ट डेवलपमेंट, नए ब्रैंड और कैटेगरी आने का अनुमान

डालमिया भारत पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 2,500 रुपये टारगेट प्राइस और 25% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • Q4FY24 में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

  • जयप्रकाश एसोसिएट्स सीमेंट एसेट्स के अधिग्रहण में देरी चिंता का विषय

  • कीमतों में सुधार का अनुमान

  • एक्सपेंशन के साथ लीवरेज आसान लेवल पर

  • कमजोर प्राइसिंग के चलते FY24/25/26 के लिए EBITDA अनुमान 4%/8%/8% का अनुमान

अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए

  • डाओ जोंस 0.6% टूटकर 39,567 पर बंद

  • S&P 0.2% टूटकर 5,244 पर बंद

  • नैस्डेक 0.11% चढ़कर 16,397 पर बंद

Vistara की दिल्ली और मुंबई से कई उड़ानें आज भी कैंसिल कर दी गईं

  • आज मुंबई से उड़ान भरने वाला विस्तारा की 15 फ्लाइट्स कैंसिल

  • दिल्ली से उड़ान भरने वाली विस्तारा की 12 फ्लाइट्स कैंसिल

  • विस्तारा की बैंगलुरु से 11 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं

  • सोमवार को भी विस्तारा की 50 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं थीं

Also Read: Vistara Pilot Crisis: आज भी दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू से 38 उड़ानें रद्द; विस्तारा ने बड़े जहाजों को उतारा

आदित्य बिड़ला फैशन की डीमर्जर की योजना

  • मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस को डीमर्ज करेगी

  • डीमर्जर के बाद एक अलग लिस्टेड कंपनी बनाएगी

  • बोर्ड ने कंपनी के मैनेजमेंट को डीमर्जर का मूल्यांकन करने को कहा

Source: Exchange Filing

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.04 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.31% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.37% चढ़कर $87.74/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.33% फिसलकर $83.99/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,550 के करीब बंद; बैंक, फार्मा, तेल चढ़े
2 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
3 लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,150 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
4 लगातार दूसरे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 250 अंक लुढ़का; बैंक, IT पर रहा दबाव
5 बाजार सपाट बंद, निफ्टी 22,650 के करीब; तेल पर रहा दबाव