टाटा कंज्यूमर Q4 नतीजे: नॉन-ब्रांडेड बिजनेस से सुधरा मार्जिन

कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू अनुमान से कम रहा. इसके बावजूद, कंपनी बोर्ड ने निवेशकों को 7.75 रुपये/ शेयर का डिविडेंड का देने का फैसला किया है.

Source: Company website

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू अनुमान से कम रहा. इसके बावजूद, कंपनी बोर्ड ने निवेशकों को 7.75 रुपये/ शेयर का डिविडेंड का देने का फैसला किया है.

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर का मार्च तिमाही में मुनाफा 22.5% घटकर 267.71 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी का रेवेन्यू 8.5% बढ़कर 3,926.94 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को इसके साथ ही 216 करोड़ रुपये का एकमुश्त नुकसान हुआ है.

बेवरेज बिजनेस में कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ में कमी नजर आई, जिसके चलते शेयर भी दबाव पर कारोबार करता रहा.

टाटा कंज्यूमर की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

  • अधिग्रहण को हटाने के बाद रेवेन्यू ग्रोथ: कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़ा

  • वॉल्यूम एक्सपेंशन: अधिग्रहण को हटाने के अलावा सालाना आधार पर कंपनी में 11% YoY की ग्रोथ रही. कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 4% रही, जिसमें कंपनी के कोर ऑपरेशंस शामिल हैं.

  • लाइक-फॉर-लाइक वॉल्यूम ग्रोथ: टाटा कंज्यूमर का लाइक-फॉर-लाइक वॉल्यूम ग्रोथ 4% रहा

  • इंटरनेशनल बिजनेस: कंपनी के इंटरनेशनल सेगमेंट में रेवेन्यू में 7% की बढ़ोतरी रही.

  • ग्रोथ बिजनेस: टाटा कंज्यूमर का ग्रोथ बिजनेस सालाना आधार पर 40% बढ़ा.

सेगमेंट के आधार पर परफॉर्मेंस

  • इंडिया बिजनेस: सेगमेंट के आधार पर कंपनी की 10% YoY ग्रोथ रही

  • इंडिया बेवरेजेज: इंडिया बेवरेजेज सेगमेंट में 3% की ग्रोथ रही. चाय के वॉल्यूम की सालाना आधार पर ग्रोथ सपाट रही. कॉफी सेगमेंट में 45% की ग्रोथ रही.

  • इंटरनेशनल चाय और नमक: इंटरनेशनल चाय में 10% और नमक में 5% YoY की ग्रोथ रही.

  • टाटा स्टारबक्स: कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7% बढ़ा.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ब्रोकरेजेज की राय

नुवामा (Nuvama)

  • 19% अपसाइड और 1,400 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • इनोवेशन, डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाने के चलते TCPL में ग्रोथ बढ़ी

  • चाय में प्रीमियम, सब-प्रीमियम ब्रांड की रेवेन्यू में 2/3 हिस्सेदारी

  • वित्त वर्ष FY24 के लिए प्रीमियम सॉल्ट घटकर 42% पर आ गया

  • Q4FY24 में संपन्न पोर्टफोलियो की 42% ग्रोथ रही

  • नरिश की Q4FY24 में 13% YoY की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ रही

  • ई-कॉमर्स चैनल 35% बढ़ा और इसकी इंडिया बिजनेस में 11% हिस्सेदारी

  • FY24 के लिए मॉडर्न ट्रेड की सालाना आधार पर 9% की ग्रोथ रही

CLSA

  • 10% अपसाइड और 1,288 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • कॉफी के बढ़ते दाम के चलते EBITDA मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहे

  • अनब्रांडेड बिजनेस में कॉफी के बढ़ते दाम से मार्जिन में नजर आया सुधार

  • इंडिया बिजनेस में 10% YoY ग्रोथ (बीते साल 7% की ग्रोथ रही थी)

  • चाय की वॉल्यूम ग्रोथ सपाट, इंडिया बेवरेजेज बिजनेस में 3% YoY ग्रोथ रही

  • नमक सालाना आधार पर 5% बढ़ा जबकि वॉल्यूम ग्रोथ में 3% का उछाल रहा

  • टाटा स्टारबक्स के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ नजर आई

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley)

  • 11% अपसाइड और 1,305 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • स्केलिंग ग्रोथ बिजनेस के साथ स्ट्रैटेजिक प्राथमिकताओं पर प्रोग्रेस

  • डिस्ट्रिब्यूशन, इनोवेशन, प्रीमियमाइजेशन (DIP) एजेंडा जारी

  • नरिशको (Nourishco) को छोड़ें दें, तो ग्रोथ बिजनेस ने Q4 में शानदार परफॉर्मेंस दी

  • FY24 में इंडिया ब्रांडेड बिजनेस में 18% तक का उछाल दिखा

  • सॉल्ट बिजनेस में मार्केट शेयर में सुधार, चाय में गिरावट का ट्रेंड जारी

Also Read: Tata Consumer की दो बड़ी डील; 7,000 करोड़ रुपये में Capital Foods और Organic India को खरीदेगी

जरूर पढ़ें
1 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
2 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी
3 तेल, साबुन, बिस्किट समेत घरेलू राशन की कीमतें अप्रैल में बढ़ीं, क्या आगे भी बढ़ेंगे भाव?
4 FY24 में खराब रही Starbucks की परफॉर्मेंस, भारत में कोविड के बाद ग्रोथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर
5 UBL: Heineken का भारतीय बिजनेस बढ़ा, जनवरी-मार्च में 20% की ग्रोथ