Market Closing: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 18500 के नीचे बंद; कोल इंडिया 4% टूटा

आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव के साथ कामकाज हुआ, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 300 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.

Source: Canva

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार उतार चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफावसूली रही. अंत में निफ्टी 18500 के नीचे और निफ्टी बैंक 338 अंक लुढ़कर 43,800 के नीचे बंद हुआ.

आज प्राइवेट बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही. हालांकि सरकारी बैंक आज पिटाई से बचे रहे. रियल्टी और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.

कोल इंडिया (-4.52%), कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और SBI लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे. वहीं अपोलो हॉस्पिटल (+4.16%), डिवीज लैब और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सपाट होकर खुला. दूसरे सत्र में हल्की बढ़त दिखी लेकिन ऊपरी स्तर से दबाव की वजह से बाजार नीचे फिसल गया.

सेंसेक्स 62,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स की शुरुआत 62,736.47 पर हुई थी, पूरे दिन ये 400 अंकों की रेंज में ऊपर-नीचे कारोबार करता रहा. अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 334 अंक टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में खरीदारी और 12 शेयरों में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,500 के नीचे बंद

निफ्टी को नीचे खींचने का काम किया कोल इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक ने. ये 4% से ज्यादा टूटकर बंद हुए. दिन भर दायरे में कारोबार के बाद आखिरी घंटें में ऊपरी स्तर से दबाव के कारण अंत में निफ्टी 47 अंक फिसलकर 18,487.75 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली हुई.

TOP GAINERS

  • अपोलो हॉस्पिटल (+4.16%)

  • डिवीज लैब (+2.38%)

  • टाटा मोटर्स (+1.69%)

  • बजाज ऑटो (+1.67%)

  • एशियन पेंट्स (+1.50%)

TOP LOSERS

  • कोल इंडिया (-4.52%)

  • कोटक बैंक (-4.18%)

  • SBI लाइफ (-2.21%)

  • ICICI बैंक (-1.37%)

  • HDFC लाइफ (-1.71%)

रुपया 31 पैसे मजबूत होकर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 82.41 पर बंद हुआ. बुधवार यानी 31 मई को रुपया 82.73/डॉलर पर बंद हुआ था.

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी

मिडकैप100 आज 0.15% चढ़ा और इसके 56 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 100 1.02% चढ़ा और इसके 61 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स पर 47% शेयरों में खरीदारी और 40% शेयरों में बिकवाली रही. 3.5% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर
2 Market Closing: 5 दिन बाद लुढ़का बाजार, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद, बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 168 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों में बड़ी खरीदारी
4 Market Closing: दिनभर दबाव के बाद बाजार सपाट बंद; निफ्टी 23 अंक गिरा, मेटल शेयरों में खरीदारी
5 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद, IT में बड़ी बिकवाली