Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद, IT में बड़ी बिकवाली

बाजार गिरावट के साथ खुला. करीब सुबह 10.30 बजे तक बाजार लाल निशान में बना रहा. उसके बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और दिनभर बाजार में तेजी बनी रही.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले थे. जापान को छोड़ लगभग सभी एशियाई बाजारों में रुझान सुस्ती का था, वहीं फेड की कमेंट्री से खुश अमेरिकी बाजारों की तेजी गुरुवार को भी जारी रही थी.

इन संकेतों के बीच बाजार गिरावट के साथ खुला. करीब सुबह 10.30 बजे तक बाजार लाल निशान में बना रहा. उसके बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और दिनभर बाजार में तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 190 और निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद हुआ.

IT कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. इसके पीछे वजह है कि Accenture ने अगस्त 2024 में खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस को घटाया है. HCL टेक्नोलॉजीज 2.44%, इंफोसिस 2.78%, LTI माइंडट्री 2.94% गिरा. विप्रो में 2.46% की गिरावट आई.

इंडस टावर्स का शेयर 9.99% की तेजी के साथ 275 रुपये पर बंद हुआ. वहीं वोडाफोन आइडिया 5.08% चढ़कर 13 रुपये पर बंद हुआ.

निफ्टी मिडकैप 0.59% और निफ्टी स्मॉलकैप 0.64% चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स 72,800 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 72,231 पर खुला. कारोबार में ये 73,115 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.26% या 190 अंक की तेजी के साथ 72,831 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद

निफ्टी 21,932 पर खुला. ये 22,180 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.39% या 84 अंक बढ़कर 22,096 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.94%)

  • मारुति सुजुकी (+3.32%)

  • सन फार्मा (+3.25%)

  • UPL (+3.08%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+2.95%)

TOP LOSERS

  • LTI माइंडट्री (-2.94%)

  • इंफोसिस (-2.78%)

  • विप्रो (-2.46%)

  • HCL टेक (-2.44%)

  • TCS (-1.61%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.38%, ऑटो 1.67% चढ़ा. रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा 1.76% की तेजी आई. IT शेयर 2.33% गिरे.

वहीं हफ्ते के दौरान रियल्टी 5.3%, ऑटो 4.2% चढ़े. FMCG और IT को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,431 शेयर चढ़े और 1,375 शेयर टूटे. 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
4 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर
5 Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; निफ्टी 234 अंक गिरकर बंद, सभी सेक्टरों में बिकवाली