Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर

बैंक निफ्टी में 2.5% से ज्यादा की तेजी आई. इंट्राडे में ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. ICICI बैंक, SBI और एक्सिस बैंक के शेयरों ने भी नई ऊंचाई को हासिल किया.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए संकेत पॉजिटिव थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे. वहीं हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में भी उछाल देखा गया. इन संकेतों से बाजार तेजी के साथ खुला. दिनभर बाजार में लगातार खरीदारी होती रही. आखिर में सेंसेक्स 941 और निफ्टी 223 अंक चढ़कर बंद हुआ.

लेकिन सोमवार का दिन बैंक शेयरों के नाम रहा. असल में बैंकिंग शेयरों ने ही बाजार में जोश भरा. बैंक निफ्टी में 2.5% से ज्यादा की तेजी आई. इंट्राडे में ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. ICICI बैंक, SBI और एक्सिस बैंक के शेयरों ने भी नई ऊंचाई को हासिल किया. अकेले ICICI बैंक ने निफ्टी 50 की तेजी में 77% का योगदान दिया.

अच्छे नतीजों के बाद ICICI बैंक का शेयर 4.37% की तेजी के साथ 1,160 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में शेयर 1,163 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था. SBI 3.23% चढ़कर 827 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में ये 831 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

RBI का कहना है कि कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों को शेड्यूल्ड बैंकों का दर्जा दिया जा सकता है. ऐसे में इन बैंकों के शेयर भी चढ़े. AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.99% के उछाल के साथ 642 रुपये पर बंद हुआ.

BSE शेयर 14.22% गिरकर 2,754 रुपये पर बंद हुआ. SEBI ने BSE को सालाना टर्नओवर फीस पर रेगुलेटरी फीस का भुगतान करने को कहा है, जिसकी वजह से ये गिरावट आई है. वहीं खराब नतीजों और ब्रोकरेजेज रिपोर्ट के बाद HCL टेक 5.90% की गिरावट के साथ 1,387 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.42% की तेजी

TOP GAINERS

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज (+14.21%)

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (+7.54%)

  • KPI टेक (+6.59%)

  • इंडियन बैंक (+5.79%)

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (+4.88%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.22% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • तेजस नेटवर्क्स (+8.23%)

  • JBM ऑटो (+7.25%)

  • BLS इंटरनेशनल सर्विसेज (+6.41%)

  • इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना (+4.85%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (+4.82%)

सेंसेक्स 74,600 के पार बंद

सेंसेक्स 73,983 पर खुला. दिन के कारोबार में इसने 74,721 का ऊपरी स्तर छुआ. आखिर में ये 1.28% या 941 अंक चढ़कर 74,671 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,600 के पार बंद

निफ्टी 22,475 पर खुला. ये 22,655 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1% या 223 अंक चढ़कर 22,643 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ICICI बैंक (+4.37%)

  • इंडसइंड बैंक (+2.99%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.90%)

  • SBI (+2.85%)

  • एक्सिस बैंक (+2.55%)

TOP LOSERS

  • HCL टेक (-5.90%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (-4.53%)

  • बजाज ऑटो (-2.28%)

  • HDFC लाइफ (-2.23%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-0.84%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

बैंक 2.54%, PSU बैंक 2.56% चढ़ा. प्राइवेट बैंक में 2.16% की तेजी आई. फाइनेंशियल सर्विसेज 2.14% चढ़ा. वहीं रियल्टी में 1% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,038 शेयर चढ़े और 1,875 शेयर टूटे. 175 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
2 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 168 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों में बड़ी खरीदारी
5 Market Closing: बाजार में दबाव रहा कायम; निफ्टी 34 अंक चढ़कर बंद, IT में बिकवाली