Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 168 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों में बड़ी खरीदारी

बाजार गिरावट के साथ खुला लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद इसने उबरने की कोशिश की, जिसमें वो सफल रहा. इसके बाद बाजार में लगातार तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 486 और निफ्टी 168 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

अप्रैल वायदा एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. दरअसल कमजोर ग्लोबल मार्केट के चलते भारतीय बाजारों में शुरुआती सुस्त थी. सुबह 10 बजे के करीब बाजार ने उबरने की कोशिश की. लेकिन दोबारा दबाव बन गया. इसके बाद दोपहर 1 बजे के बाद बाजार ने दोबारा कोशिश की जिसमें वो सफल रहा. इसके बाद बाजार में लगातार तेजी बनी रही.

आखिर में सेंसेक्स 486 और निफ्टी 168 अंक चढ़कर बंद हुआ. लेकिन दिन के निचले स्तरों से देखें तो सेंसेक्स में 783 अंक और निफ्टी में 265 अंकों की रिकवरी आई.

कोटक महिंद्रा बैंक गुरुवार को 10.73% गिरकर 1,645 रुपये पर बंद हुआ. बैंक के शेयरों में ये दबाव RBI की पाबंदी के बाद आया है. कमजोर नतीजों के बाद डायमिया भारत का शेयर 7.49% की गिरावट के साथ 1,816 रुपये पर पहुंच गया.

एक्सिस बैंक शेयर 6.04% चढ़कर 1,127 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी शेयर में ये उछाल मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है. MCX इंडिया 8.31% की तेजी के साथ 4,158 रुपये पर पहुंच गया. वहीं FPO लिस्टिंग के बाद वोडाफोन आइडिया 5.34% चढ़कर 14 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.47% की तेजी

TOP GAINERS

  • भारत फोर्ज (+7.36%)

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल (+6.24%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+5.91%)

  • वोडाफोन आइडिया (+5.34%)

  • बैंक ऑफ इंडिया (+3.91%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.84% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • MCX इंडिया (+8.31%)

  • फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (+6.36%)

  • इंडियन ओवरसीज बैंक (+5.45%)

  • UCO बैंक (+3.95%)

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (+3.93%)

सेंसेक्स 74,300 के पार बंद

सेंसेक्स 73,572 पर खुला. दिन के कारोबार में इसने 73,556 का निचला स्तर भी छुआ. आखिर में ये 0.66% या 486 अंक चढ़कर 74,339 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के पार बंद

निफ्टी 22,316 पर खुला. ये 22,305 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.75% या 168 अंक चढ़कर 22,570 पर बंद हुआ. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • एक्सिस बैंक (+6.04%)

  • SBI (+5.03%)

  • डॉ रेड्डीज (+5.03%)

  • नेस्ले इंडिया (+2.47%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.44%)

TOP LOSERS

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-10.73%)

  • LTI माइंडट्री (-1.90%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-1.13 %)

  • टाइटन (-1.10%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.03%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

बैंक 0.63%, ऑटो 1.27% चढ़ा. PSU बैंक में सबसे ज्यादा 3.77% की तेजी आई. फार्मा 1.57% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,078 शेयर चढ़े और 1,717 शेयर टूटे. 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
3 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर
4 Market Closing: बाजार में दबाव रहा कायम; निफ्टी 34 अंक चढ़कर बंद, IT में बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में जोरदार तेजी; निफ्टी 189 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों, फार्मा में बड़ा उछाल