Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; निफ्टी 234 अंक गिरकर बंद, सभी सेक्टरों में बिकवाली

बाजार गिरावट के साथ खुला. पूरे दिन बिकवाली होती रही. आखिर में सेंसेक्स 793 और निफ्टी 234 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत थे. अमेरिका में बुधवार को आए महंगाई के आंकड़ों ने निराश किया. मार्च में CPI दर बढ़ी हुई आई थी, जिसके चलते निवेशकों में फेड द्वारा जल्द ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें कम हो गईं. इससे पहले जून से अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद थी.

इसी वजह से बुधवार को अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट आई थी. गुरुवार को भी बाजार फ्लैट बंद हुआ. अमेरिकी बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ है. इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है. निक्केई को छोड़कर एशियाई बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए.

इन कमजोर संकेतों की वजह से ही हमारे बाजार गिरावट के साथ खुले. पूरे दिन बिकवाली जारी रही. आखिर में सेंसेक्स 793 और निफ्टी 234 अंक गिरकर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में भी गिरावट

निफ्टी मिडकैप 0.62% गिरकर बंद हुआ.

TOP LOSERS

  • पॉलिसी बाजार (-5.00%)

  • पेज इंडस्ट्रीज (-4.50%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (-4.03%)

  • लॉरस लैब्स (-3.41%)

  • इंद्रप्रस्थ गैस (-2.76%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 0.45% की गिरावट दिखी.

TOP LOSERS

  • पीरामल फार्मा (-4.03%)

  • ग्रेफाइट इंडिया (-3.74%)

  • IIFL फाइनेंस (-3.65%)

  • द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (-2.91%)

  • श्री रेणुका शुगर्स (-2.83%)

सेंसेक्स 74,300 के नीचे बंद

सेंसेक्स 74,889 पर खुला. कारोबार में ये 74,202 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 1.06% या 793 अंक गिरकर 74,244 पर बंद हुआ. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के करीब बंद

निफ्टी 22,677 पर खुला. ये 22,510 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.03% या 234 अंक की गिरावट के साथ 22,519 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 45 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डिवीज लैब (+0.85%)

  • बजाज ऑटो (+0.76%)

  • टाटा मोटर्स (+0.64%)

  • TCS (+0.48%)

  • नेस्ले इंडिया (+0.21%)

TOP LOSERS

  • सन फार्मा (-3.68%)

  • मारुति सुजुकी (-3.26%)

  • पावर ग्रिड (-2.51%)

  • टाइटन (-2.38%)

  • ONGC (-2.35%)

सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद

बैंक निफ्टी 0.95%, ऑटो 0.59% गिरा. फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा 1.64% की गिरावट आई. ऑयल और गैस शेयर 1.19% गिरे.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,475 शेयर चढ़े और 2,365 शेयर टूटे. 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 Market Closing: कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी सपाट बंद, ऑयल और गैस, ऑटो में हुई कुछ खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, मेटल में बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
5 Market Closing: 5 दिन बाद लुढ़का बाजार, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद, बैंक, ऑटो में बिकवाली