Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, मेटल में बिकवाली

बाजार तेजी के साथ खुला. हालांकि शुरुआती मिनटों में ही ये सपाट हो गया और आधे घंटे के अंदर ही बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई. दिन गुजरने के साथ ही गिरावट बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 384 और निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

शेयर बाजार मंगलवार को अच्छी खासी गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत थे. अमेरिकी बाजार सोमवार को लगातार तीसरे सेशन मजबूती के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी.

इन संकेतों के दम पर हमारे बाजार तेजी के साथ खुले. लेकिन शुरुआती कुछ मिनटों के अंदर ही ये सपाट हो गया. आधे घंटे के अंदर ही बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई. दिन गुजरने के साथ ही गिरावट बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 384 और निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में चुनाव को लेकर अनिश्चित्ता है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को जारी है. नतीजों से पहले बाजार में ये घबराहट है कि नतीजे क्या रहेंगे. ऐसे में बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है.

FMCG शेयरों में जोरदार तेजी दिखी. Q4 नतीजों के बाद मेरिको का शेयर 9.77% की तेजी के साथ 582 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट्स के बाद गोदरेज कंज्यूमर 5.59% चढ़कर 1,320 रुपये पर पहुंच गया. ITC और HUL भी अच्छी तेजी के साथ बंद हुए.

खराब रिजल्ट की वजह से SRF 7.25% गिरकर 2,400 रुपये पर बंद हुआ. महानगर गैस 4.94% की गिरावट के साथ 1,343 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.95% की गिरावट

TOP LOSERS

  • JSW एनर्जी (-6.08%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (-5.75%)

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (-5.16%)

  • टोरेंट पावर (-5.04%)

  • पेटीएम (-4.99%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.89% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (-5.92%)

  • सीएट (-5.82%)

  • ग्रेफाइट इंडिया (-5.14%)

  • CESC (-5.10%)

  • BLS इंटरनेशनल सर्विसेज (-4.99%)

सेंसेक्स 73,500 के करीब बंद

सेंसेक्स 73,973 पर खुला. कारोबार में ये 73,259 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.52% या 384 अंक गिरकर 73,512 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,300 के करीब बंद

निफ्टी 22,490 पर खुला. ये 22,232 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.62% या 140 अंक की गिरावट के साथ 22,302 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+5.20%)

  • टेक महिंद्रा (+2.52%)

  • नेस्ले इंडिया (+2.06%)

  • ब्रिटानिया (+2.05%)

  • ITC (+1.44%)

TOP LOSERS

  • बजाज ऑटो (-3.98%)

  • पावर ग्रिड (-3.65%)

  • ONGC (-3.07%)

  • इंडसइंड बैंक (-2.90 %)

  • हिंडाल्को (-2.86%)

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद

रियल्टी में सबसे ज्यादा 3.49% की गिरावट आई. मेटल शेयर 2.39% टूटे. निफ्टी बैंक 1.25 % गिरा. वहीं FMCG में 2.02% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,084 शेयर चढ़े और 2,739 शेयर टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी सपाट बंद, ऑयल और गैस, ऑटो में हुई कुछ खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
3 Market Closing: 5 दिन बाद लुढ़का बाजार, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद, बैंक, ऑटो में बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 111 अंक गिरकर बंद, IT शेयरों में भारी बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; निफ्टी 234 अंक गिरकर बंद, सभी सेक्टरों में बिकवाली