Market Closing: 5 दिन बाद लुढ़का बाजार, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद, बैंक, ऑटो में बिकवाली

कमजोर सेंटिमेंट की वजह से कारोबारी कुछ सतर्क दिखे. नई खरीद के अभाव में बाजार दिनभर थोड़ा-थोड़ा गिरता रहा. आखिर में सेंसेक्स 609 और निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद हुआ.

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. हालांकि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले थे. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को बड़ी गिरावट दिखी थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे थे. एशियाई बाजारों में भी रौनक थी.

इस संकेतों के दम पर हमारे बाजार तेजी के साथ खुले थे. लेकिन शुरुआती घंटे में ही बिकवाली शुरू हो गई, जो आखिरी घंटे तक चलती रही. बाजार में तेज गिरावट नहीं आई, मगर उसे संभलने का भी मौका नहीं मिला. बाजार धीरे-धीरे लगातार गिरता रहा. कमजोर सेंटिमेंट की वजह से कारोबारी कुछ सतर्क दिखे. आखिर में सेंसेक्स 609 और निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद हुआ.

नतीजे के बाद बजाज फाइनेंस 7.73% की गिरावट के साथ 6,730 रुपये पर बंद हुआ. L&T टेक्नोलॉजी 7.08% गिरकर 4,816 रुपये पर पहुंच गया.

टेक महिंद्रा का शेयर अनुमान के मुताबिक नतीजों के बाद 7.55% चढ़कर 1,280 रुपये पर पहुंच गया. GMR एयरपोर्ट्स 7.22% की तेजी के साथ 91 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.79% की तेजी

TOP GAINERS

  • GMR एयरपोर्ट्स (+7.22%)

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (+6.19%)

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज (+5.86%)

  • बायोकॉन (+5.69%)

  • पतंजलि फूड्स (+4.79%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.56% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (+11.97%)

  • जेनसार टेक्नोलॉजीज (+7.80%)

  • NLC इंडिया (+6.61%)

  • गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (+4.15%)

  • एक्साइड इंडस्ट्रीज (+3.97%)

सेंसेक्स 73,900 के नीचे बंद

सेंसेक्स 74,509 पर खुला. कारोबार में ये 73,616 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.82% या 609 अंक गिरकर 73,730 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के नीचे बंद

निफ्टी 22,620 पर खुला. ये 22,385 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.67% या 150 अंक की गिरावट के साथ 22,419 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टेक महिंद्रा (+7.55%)

  • डिवीज लैब (+4.97%)

  • LTI माइंडट्री (+3.42%)

  • बजाज ऑटो (+2.49%)

  • BPCL (+1.09%)

TOP LOSERS

  • बजाज फाइनेंस (-7.73%)

  • बजाज फिन्सर्व (-3.66%)

  • इंडसइंड बैंक (-3.08%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.64%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-2.11%)

इस हफ्ते सभी सेक्टर चढ़े

शुक्रवार को बैंक निफ्टी 0.61%, ऑटो 0.28% गिरा. PSU बैंक 0.31% गिरे. हफ्ते में बैंक निफ्टी 1.51% और PSU बैंक 6.63% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,001 शेयर चढ़े और 1,780 शेयर टूटे. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी सपाट बंद, ऑयल और गैस, ऑटो में हुई कुछ खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, मेटल में बिकवाली
3 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 111 अंक गिरकर बंद, IT शेयरों में भारी बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; निफ्टी 234 अंक गिरकर बंद, सभी सेक्टरों में बिकवाली