Market Closing: दिनभर दबाव के बाद बाजार सपाट बंद; निफ्टी 23 अंक गिरा, मेटल शेयरों में खरीदारी

दिनभर बाजार में दबाव बना रहा. दोपहर 12 बजे के बाद मुनाफावसूली बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 58 और निफ्टी 23 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत कुछ खास नहीं थे. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में सपाट कारोबार हुआ था. जबकि मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.

इन संकेतों के दम पर हमारे बाजार तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले, लेकिन पांच मिनट के अंदर ही गिरावट आ गई और फिर दिनभर बाजार में दबाव बना रहा. दोपहर 12 बजे के बाद मुनाफावसूली बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 58 और निफ्टी 23 अंक गिरकर बंद हुआ.

दोपहर तक कैश के शेयरों में अच्छी तेजी थी, मगर दोपहर के बाद उनमें भी मुनाफावसूली शुरू हो गई. आखिर में निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.29% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

हिंदुस्तान कॉपर 7.74% की तेजी के साथ 357 रुपये पर बंद हुआ. वेदांता 4.52% चढ़कर 337 रुपये पर पहुंच गया. गोदरेज प्रॉपर्टीज 4.52% के उछाल के साथ 2,705 रुपये पर बंद हुआ.

BOSCH का शेयर 3.09% गिरकर 30,128 रुपये पर बंद हुआ. ग्रैनुएल्स 3.03% की गिरावट के साथ 425 रुपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स 74,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स 75,124 पर खुला. कारोबार में ये 75,124 की ऊंचाई पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.08% या 58 अंक गिरकर 74,683 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,700 के नीचे बंद

निफ्टी 22,765 पर खुला. ये 22,612 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.1% या 23 अंक की गिरावट के साथ 22,642 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अपोलो हॉस्पिटल (+3.13%)

  • हिंडाल्को (+2.05%)

  • ICICI बैंक (+1.89%)

  • इंफोसिस (+1.39%)

  • बजाज फिन्सर्व (+1.12%)

TOP LOSERS

  • टाइटन (-1.78%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-1.59%)

  • कोल इंडिया (-1.52%)

  • रिलायंस (-1.35%)

  • एशियन पेंट्स (-1.21%)

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद

बैंक निफ्टी 0.31% चढ़ा, ऑटो 0.31% गिरा. मेटल शेयरों में 1.13% की तेजी आई. ऑयल और गैस शेयर 0.44% गिरे.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,612 शेयर चढ़े और 2,229 शेयर टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 Market Closing: कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी सपाट बंद, ऑयल और गैस, ऑटो में हुई कुछ खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक में भारी बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
5 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर