बायजूज (Byju's) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं,ओप्पो (Oppo) ने भी कंपनी के खिलाफ NCLT में दिवालिया याचिका दायर कर दी है.इससे पहले BCCI सहित कई कंपनियों ने भी बायजूज के खिलाफ NCLT में याचिका दायर की है. इसके साथ ही कंपनी पर सेल्स इंप्लॉइज को बेस सैलरी न देकर, उन्हें हर हफ्ते लाए गए रेवेन्यू का 50% सैलरी के तौर पर देगी.
जरूर पढ़ें
1 खत्म नहीं हो रही मुश्किलें! जयप्रकाश एसोसिएट्स ने 4,616 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट किया
2 NCLT ने बायजूज पर लगाया जुर्माना, दिवालिया याचिका का जवाब नहीं देने पर हुआ एक्शन
3 ZEE के सुभाष चंद्रा के खिलाफ इंसोल्वेंसी प्रोसेस शुरू, IBHF ने NCLT में दायर की थी याचिका
4 NCLT से स्पाइसजेट को दोबारा झटका, लेसर्स ने दी इंसोल्वेंसी याचिका
5 NCLT ने बायजूज के निवेशकों की याचिका खारिज की, EGM को टालने के लिए लगाई थी अपील