सरकार को इस साल कितना मिलेगा डिविडेंड, RBI इसी हफ्ते कर सकता है फैसला

RBI आम तौर पर मई की बोर्ड मीटिंग के दौरान इस बात पर विचार करता है कि लाभ का कितना हिस्सा सरकार को ट्रांसफर किया जा सकता है.

File Photo/ Source: Youtube@RBI

इस साल रिजर्व बैंक, सरकार को कितना डिविडेंड देगा, इस पर 19 मई शुक्रवार को फैसला हो सकता है. ब्लूमबर्ग को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि शुक्रवार को रिजर्व बैंक बोर्ड मीटिंग में सरकार को डिविडेंड भुगतान पर विचार कर सकता है.

RBI की ये बैठक मुंबई में होगी. पहचान जाहिर न करने की शर्त पर आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है. इस संबंध में RBI को भेजे गए ईमेल का तुरंत जवाब नहीं मिला है.

RBI आम तौर पर बोर्ड बैठकों में अपनी वित्तीय हालात की समीक्षा करता है. 19 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के दौरान रिजर्व बैंक इस बात पर विचार कर सकता है कि लाभ का कितना हिस्सा सरकार को ट्रांसफर किया जाए.

सरकार ने RBI और पब्लिक सेक्टर के अन्य बैंकों से कुल 5.8 बिलियन डॉलर यानी 48,000 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर हासिल करने का बजट रखा है.

कितना डिविडेंड दे सकता है RBI?

स्टैंडर्ड चार्टर्ड समेत अन्य विश्लेषकों का अनुमान है कि 31 मार्च को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए RBI डिविडेंड के रूप में सरकार को 1 लाख करोड़ से 2 लाख करोड़ रुपये के बीच ट्रांसफर कर सकता है. पिछले वित्त वर्ष में RBI का डिविडेंड के तौर पर 30.31 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.

Also Read: CCI New Chairperson: जानिए कौन हैं रवनीत कौर, जो बनीं Competition Commission की अध्यक्ष?

जरूर पढ़ें
1 मुफ्त वितरण योजनाओं पर श्वेत पत्र लाए केंद्र सरकार, पार्टियों में बहस जरूरी: डी सुब्बाराव, पूर्व RBI गवर्नर
2 Infosys डिविडेंड से हुई 4 करोड़ रुपये की कमाई, मिलिए सबसे छोटे इंफोसिस इन्वेस्टर से
3 3 साल में 20 से 30% तक रिटर्न देने वाले टॉप 5 डिविडेंड यील्ड फंड, क्या है इनमें निवेश का फायदा
4 RBI@90: बर्मा और पाकिस्तान का भी केंद्रीय बैंक था RBI, पढ़िए RBI के बारे में कुछ अनूठे तथ्य
5 RBI@90: निर्मला सीतारमण बोलीं- दुनिया के सेंट्रल बैंकों के बीच RBI का अहम स्थान; गवर्नर दास ने की बैंक की बदली भूमिका पर चर्चा