Infosys डिविडेंड से हुई 4 करोड़ रुपये की कमाई, मिलिए सबसे छोटे इंफोसिस इन्वेस्टर से

5 महीने के एकाग्रह रोहन मूर्ति के पास कंपनी के 15 लाख शेयर हैं, जो उन्हें उनके दादा नारायण मूर्ति से मिले हैं. रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन के इस बेटे के पास इंफोसिस में 0.04% हिस्सेदारी है

Source: Infosys

IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने इसके साथ ही 28 रुपये/शेयर का कुल डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसमें 20 रुपये/शेयर का सामान्य और 8 रुपये/शेयर का कुल डिविडेंड देने का फैसला किया है.

डिविडेंड से हुई 4.2 करोड़ रुपये की कमाई

5 महीने के एकाग्रह रोहन मूर्ति के पास कंपनी के 15 लाख शेयर हैं, जो उन्हें उनके दादा नारायण मूर्ति से मिले हैं. रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन के बेटे एकाग्रह रोहन मूर्ति के पास इंफोसिस में 0.04% हिस्सेदारी है.

हाल ही में, नारायण मूर्ति ने अपने अकाउंट से ये हिस्सेदारी एकाग्रह रोहन मूर्ति को गिफ्ट में दी थी. BSE डेटा पर नजर डालें, तो एकाग्रह रोहन मूर्ति के पास 1,407 रुपये/शेयर के भाव पर शेयरों की कुल कीमत 211 करोड़ रुपये बनती है.

Also Read: Narayana Murthy ने पोते को दिए 240 करोड़ रुपये के Infosys शेयर

जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
3 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी
4 3 साल में 20 से 30% तक रिटर्न देने वाले टॉप 5 डिविडेंड यील्ड फंड, क्या है इनमें निवेश का फायदा
5 Narayana Murthy ने पोते को दिए 240 करोड़ रुपये के Infosys शेयर