RBI@90: निर्मला सीतारमण बोलीं- दुनिया के सेंट्रल बैंकों के बीच RBI का अहम स्थान; गवर्नर दास ने की बैंक की बदली भूमिका पर चर्चा

वित्त मंत्री बोंलीं- 'RBI की निगरानी में रुपये की अस्थिरता कम प्रदर्शित हुई है. साथ ही G-Sec मार्केट्स में स्थिरता से भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.'

Photo: X/@nirmalasitharaman

RBI की 90वीं सालगिरह पर हुए कार्यक्रम RBI@90 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांता दास समेत कई अहम लोगों ने हिस्सा लिया.

इस मौके पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि RBI का अपने समकक्ष वैश्विक केंद्रीय बैंकों में अहम स्थान है. उन्होंने कहा, 'RBI की इंस्टीट्यूशनल इंटीग्रिटी की जोरदार तारीफ की जानी चाहिए.'

कोविड के दौरान RBI की भूमिका की तारीफ

उन्होंने कोविड के दौरान RBI की भूमिका की भी तारीफ की. सीतारमण ने RBI के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा, 'सेंट्रल बैंक ने वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए पारंपरिक और गैर-पारंपरिक तरीकों के मिश्रण का इस्तेमाल किया है, यहां तक कि कोविड-19 के दौरान भी ये स्थिरता बरकरार रखी गई.'

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'महंगाई की 'non-transient' प्रवृत्ति को सबसे पहले पहचानने वालों में RBI शामिल था. ये पहचान तब की गई, जब कई अर्थव्यवस्थाओं को इस समस्या ने जकड़ लिया था.

उन्होंने कहा, 'क्वालिटी एसेट मैनेजमेंट और प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क को बनाने की दिशा में सरकार और RBI के बीच समग्र प्रयास बेहद सफल रहे हैं.'

सीतारमण के मुताबिक, 'RBI की निगरानी में रुपये की अस्थिरता कम प्रदर्शित हुई है. साथ ही G-Sec मार्केट्स में स्थिरता से भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.'

क्या बोले गवर्नर दास?

वहीं गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि RBI का विकास भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास से बेहद नजदीक से जुड़ा रहा है.

उन्होंने कहा, 'एक ऐसे सेंट्रल बैंक की भूमिका, जो प्लानिंग पीरियड में महज संसाधनों के बंटवारे तक सीमित थी, आज इससे आगे बढ़कर RBI मार्केट इकनॉमी को सुचारू ढंग से चलाने वाली भूमिका में आ गया है.'

दास ने अपने भाषण के दौरान 2016 में IBC कोड को लागू किए जाने और फ्लेक्सिबल इंफ्लेशन टारगेटिंग का भी जिक्र किया, जिससे सेंट्रल बैंक को फाइनेंशियल सिस्टम में ज्यादा प्रभावी ढंग से प्राइस स्टेबिलिटी बनाए रखने में मदद मिली.'

इसके साथ ही गवर्नर ने कहा कि RBI लगातार दुनिया के तमाम फाइनेंशियल सेक्टर में हो रहे तकनीकी, इनोवेशन, बिजनेस प्रैक्टिस से जुड़े बदलावों पर नजर रखता है.

Also Read: डिजिटल अवतार में HDFC बैंक हुआ बार-बार फेल तो RBI ने कसी नकेल, समझें बैंक पर रेगुलेटर के एक्शन का पूरा मामला

जरूर पढ़ें
1 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला
2 लोन वसूली के नाम पर मनमानी बंद करें, लौटाएं एक्‍सट्रा ब्‍याज! RBI ने बैंकों को और क्‍या सख्‍त निर्देश दिए?
3 'RBI प्रतिबंधों का कामकाज पर कोई बड़ा असर नहीं होगा', रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक की सफाई