5G के बाद अब 6G की तैयारी, PM मोदी ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, जानिए कब होगा लॉन्च?

6G Vision Documents: 5G टेक्नोलॉजी भारत में पिछले साल ही लॉन्च हो गई है. अब 6G पर भी काम भी चल रहा है. PM मोदी ने भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किया है.

Source: Envato

देश में 4G, 5G के बाद अब 6G की तैयारी शुरू हो गई है. 5G लॉन्चिंग में भले ही देश में देरी हुई, लेकिन 6G को लेकर सरकार ने तेजी से कदम आगे बढ़ा दिए हैं. PM मोदी ने बुधवार को भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है.

PM मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में ITU एरिया के इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने 6G विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया. अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि गांवों में इंटरनेट यूजर शहर से ज्यादा है.

6G विजन डॉक्यूमेंट को किसने तैयार किया

भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट 6G को टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप (TIG-6G) ने तैयार किया है. इस ग्रुप की शुरुआत नवंबर 2021 में हुई थी. इस ग्रुप में कई मंत्रालय, डिपार्टमेंट, रिसर्च और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन, एकेडमिक, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं. इस ग्रुप का काम भारत में 6G लॉन्च के रोडमैप को तैयार करना है. 

125 से ज्यादा शहरों में पहुंची 5G सर्विस: PM

PM मोदी ने कहा कि 5G सर्विस तेजी से देश के कई शहरों में पहुंच चुकी है. भारत डिजिटल क्रांति में आगे बढ़ रहा है. उन्होने कहा कि देश में 80 करोड़ से ज्यादा ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं. ये नए डिजिटल भारत की तस्वीर है. PM मोदी ने कहा कि डिजिटल लेन-देन में तेजी आई है. जन-धन, आधार, मोबाइल कनेक्टिविटी अध्ययन का विषय है.

Source: Narendra modi/twitter handle
Source: Narendra modi/twitter handle

टेस्ट बेड का क्या होगा फायदा

6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही PM मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया. इसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और और दूसरे प्लेटफॉर्म्स में विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे.

5G सर्विस पिछले साल लॉन्च

भारत में 5G सर्विस पिछले साल 1 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी. पिछले साल अगस्त में PM मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के खत्म होने पर कहा था कि सरकार 6G लॉन्च की तैयारी में जुट गई है, जो इस दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा.

बता दें कि 6G का कमर्शियल रोलआउट का सफर अभी दूर है. कहा जा रहा है कि 6G को 2028 या 2029 के बाद ही शुरू किया जा सकता है. भारत ने 2022 के अंत से अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है, और दूरसंचार कंपनियां ये सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं कि भारत का 5G रोलआउट दुनिया में सबसे अच्छा हो.

जरूर पढ़ें
1 नए महाराष्ट्र की नई आवाज, NDTV ग्रुप ने लॉन्च किया नया चैनल 'NDTV मराठी'
2 PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस
3 मोदी के मुरीद हुए जेमी डिमॉन, कहा- 'PM मोदी ने भारत के लिए अविश्वसनीय काम किया'
4 भारत में बनेंगे बड़े पैमाने पर आईफोन! टाटा ग्रुप खरीदेगा पेगाट्रॉन का प्लांट, मई तक डील पूरी होगी!