नए महाराष्ट्र की नई आवाज, NDTV ग्रुप ने लॉन्च किया नया चैनल 'NDTV मराठी'

NDTV मराठी पर आपको दिल्ली से लेकर मुंबई तक सत्ता के गलियारे की हर खबर एकदम सटीक और प्रमाणिकता के साथ मिलेगी. साथ ही खबरों के पीछे की खबर यानी खबरों की गहराई के साथ पड़ताल और विश्लेषण भी मिलेगा.

महाराष्ट्र को महाराष्ट्र दिवस के दिन एक नया मराठी चैनल मिला है. देश के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद टेलीविजन न्यूज ग्रुप न्यू डेल्ही टेलीविजन (New Delhi Television) यानी NDTV ने आज अपना मराठी चैनल लॉन्च कर दिया है.

'नए महाराष्ट्र की नई आवाज' की टैगलाइन के साथ NDTV मराठी को मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में एक भव्य कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीप जलाकर लॉन्च किया.

चैनल के लॉन्च के मौके पर अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी और NDTV ग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया भी मंच पर थे.

देश की मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं 

NDTV मराठी का ये भव्य शुभारंभ राजनीति, बिजनेस, प्रशासन, कला और मनोरंजन के क्षेत्र की नामी हस्तियों की मौजूदगी में हुआ. बिजनेस की दुनिया से अनिल अग्रवाल, रमेश दमानी, आनंद राठी और वीरेंद्र म्हैसकर जैसे कई दिग्गजों ने शिरकत की. मनोरंजन और कला जगत से रितेश देशमुख, मुधर भंडारकर, श्रिया पिलगांवकर, आशीष केलकर और पीयूष पांडे जैसे कई दिग्गजों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

इस मौके पर मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी भिड़े, BMC कमिश्नर भूषण गगरानी और मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर भी मौजूद रहे.

NDTV ग्रुप हमेशा अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है. NDTV मराठी इस भरोसे को कायम रखने के साथ अपनी अलग पहचान भी बनाएगा. NDTV मराठी पर आपको दिल्ली से लेकर मुंबई तक सत्ता के गलियारे की हर खबर एकदम सटीक और प्रमाणिकता के साथ मिलेगी. साथ ही खबरों के पीछे की खबर यानी खबरों की गहराई के साथ पड़ताल और विश्लेषण भी मिलेगा.

NDTV का मतलब भरोसा: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लॉन्च के मौके पर कहा कि महाराष्ट्र दिवस के दिन मराठी चैनल लॉन्च करने पर मैं NDTV को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि NDTV का मतलब भरोसा है. NDTV जो भी चुनावी आंकड़े दिखाता है, वो सटीक होते हैं.

लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक न्यूज चैनल के लिए संतुलित दृष्टिकोण सबसे जरूरी है. जब किसी समाचार चैनल की बात आती है तो ओरिजनल कंटेंट महत्वपूर्ण होता है, कंटेंट किसी एजेंडे से प्रेरित नहीं होना चाहिए. NDTV जैसे पुराने ब्रैंड्स का मराठी समाचार में उतरने पर गर्व है.

महाराष्ट्र दिवस पर लॉन्च किया गया NDTV मराठी, NDTV नेटवर्क का छठा चैनल है. सार्थक, सटीक और भरोसेमंद समाचार और विश्लेषण के साथ महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करना हमारा सौभाग्य है.
संजय पुगलिया, CEO, एडिटर-इन-चीफ, NDTV नेटवर्क

वेब एडिशन का भी धमाकेदार लॉन्च

आने वाले वक्त में डिजिटल कंटेंट को लोग ज्यादा देख रहे होंगे. इसलिए NDTV मराठी चैनल टीवी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. वेब एडिशन 'http://marathi.ndtv.com' भी धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया गया है. marathi.ndtv.com पर आप हर छोटी-बड़ी खबर को पढ़ और देख सकेंगे. यहां ये बताना जरूरी है कि NDTV ग्रुप के डिजिटल ट्रैफिक में पिछली तिमाही में 39% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

NDTV ग्रुप खबरों की दुनिया में तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है और लोगों तक पहुंच रहा है. कुछ दिनों पहले ही ग्रुप ने NDTV राजस्थान, NDTV मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ को लॉन्च किया है. इसके अलावा NDTV Profit नाम से अपने बिजनेस चैनल को भी ग्रुप ने री-लॉन्च किया है. NDTV मराठी के लॉन्च के साथ ही ग्रुप के चैनलों की कुल संख्या पहले के 2 से बढ़कर अब 6 हो गई है.

पिछले दिनों चौथी तिमाही नतीजों को जारी करते वक्त NDTV ने बताया कि फिलहाल ग्रुप का पूरा फोकस नए निवेश और नए लॉन्च पर है. इसके साथ-साथ कंपनी ने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर भी काम किया है. मुंबई के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट BKC में स्टेट-टू-आर्ट न्यूजरूम और स्टूडियो है. नोएडा में भी ग्रुप का नया स्टूडियो बन रहा है.

वेबसाइट - http://marathi.ndtv.com

सोशल मीडिया पर भी आप NDTV मराठी को फॉलो कर सकते हैं. हर सोशल मीडिया पर चैनल मौजूद है.

Facebook - https://facebook.com/ndtvmarathi/

Twitter - https://twitter.com/ndtvmarathi

Instagram - https://instagram.com/ndtvmarathi/

YouTube - https://youtube.com/NDTVMarathi

NDTV मराठी सभी सेटेलाइट और केबल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस चार्ट को देखकर आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर NDTV मराठी को सब्सक्राइब कर सकते हैं

जरूर पढ़ें
1 एक न्यूज चैनल के लिए संतुलित नजरिया सबसे जरूरी: देवेंद्र फडणवीस
2 महाराष्ट्र में कई इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म किए, धारावी एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट: एकनाथ शिंदे
3 SEBI ने टेलीग्राम चैनल 'सेफबुल्स' पर की कार्रवाई, बोर्ड की मीटिंग में भी कई अहम फैसले