महाराष्ट्र में कई इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म किए, धारावी एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट: एकनाथ शिंदे

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेरी सरकार ने पिछले साल दावोस में हुए WEF- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, में 1.36 लाख करोड़ रुपये के MoU पर भी हस्ताक्षर किए थे.

Source: NDTV

धारावी का प्रोजेक्ट एशिया की सबसे बड़ी परियोजना है और इस राज्य में धारावी के लोग रहते हैं, ये सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो इनके जीवन को बेहतर बनाए. ये कहना है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का. NDTV ग्रुप के मराठी चैनल NDTV मराठी के लॉन्च के मौके पर उन्होंने महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर किए जा रहे कामों पर खुलकर बात की.

इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर तेजी से हो रहा है काम: एकनाथ शिंदे

धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार और अदाणी ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग धारावी को देखने के लिए दुनिया भर से आते हैं, हमने पहली कैबिनेट मीटिंग में ही सारे स्टे हटा दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र में बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई शहर को बदलने के वादे के साथ बीते कुछ सालों में महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा 'हमारी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में अटल सेतु जैसे गेम-चेंजिंग इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म किए हैं. समृद्धि राजमार्ग (मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे), मेट्रो कार शेड हैं हमारे विकास कार्यों के प्रतीक हैं.' मुंबई मेट्रो का काम तेजी से पूरा किया जा रह है. पुणे-मुंबई के बीच का अंतर आधे घंटे कम हो जायगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेरी सरकार ने पिछले साल दावोस में हुए WEF- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, में 1.36 लाख करोड़ रुपये के MoU पर भी हस्ताक्षर किए थे. कागजी कार्रवाई को हटाने से इन करारों को बिजली की रफ्तार से लागू करने में मदद मिली है.

NDTV मराठी के लॉन्च पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुशी जताई कि महाराष्ट्र दिवस के दिन ये मराठी चैनल लॉन्च हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर जो आंकड़े NDTV पेश करता है, वो एकदम सटीक होते हैं, NDTV का मतलब है भरोसा. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में, सरकार ने क्षेत्र में नक्सलवाद को कम करने के मकसद से, गढ़चिरौली में एक स्टील यूनिट भी शुरू की है, जिसने 10,000 लोगों को रोजगार दिया है.

Also Read: नए महाराष्ट्र की नई आवाज, NDTV ग्रुप ने लॉन्च किया नया चैनल 'NDTV मराठी'

मुंबई भारत का डेटा कैपिटल बनेगा: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हमनें मुंबई में जो इंफ्रास्ट्रक्चर के जो प्रोजेक्ट तैयार किए हैं, वो यात्रा की रफ्तार को बढ़ाएंगे. अगर लोगों की जिंदगी को बेहतर करना है तो 'स्पीड ऑफ ट्रैवल' का काफी महत्व है. दूसरी तरफ कोविड के बाद ग्लोबल सप्लाई चेन के बीच भारत एक नए खिलाड़ी के रूप में तैयार हो रहा है. आज मुंबई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का गवाह बन रहा है.

डेटा और यात्रा की गति भविष्य में विकास का स्तर तय करेंगी. मुंबई बहुत जल्द ही भारत का डेटा कैपिटल बनेगा, क्योंकि भारत का 65% डेटा मुंबई संभालता है. डेटा और यात्रा की गति से 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को सपने को पूरा किया जा सकेगा जिसमें महाराष्ट्र का योगदान 1 ट्रिलियन डॉलर का होगा.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक न्यूज चैनल के लिए संतुलित दृष्टिकोण सबसे जरूरी है. जब किसी समाचार चैनल की बात आती है तो ओरिजनल कंटेंट महत्वपूर्ण होता है, कंटेंट किसी एजेंडे से प्रेरित नहीं होना चाहिए. NDTV जैसे पुराने ब्रैंड्स का मराठी समाचार में उतरने पर गर्व है.

पिछले दस वर्षों में देश में एक बड़ी क्रांति: प्रफुल पटेल

इस मौके पर NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल ने कहा कि हमारे पास महाराष्ट्र के विकास और अगली पीढ़ी के कल्याण के लिए एक नजरिया है, ये नजरिया सरकार में शामिल तीनों दलों का है. हम मोदीजी के विजन के साथ चल रहे हैं.'पिछले दस वर्षों में देश में एक बड़ी क्रांति हुई है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार ने 40 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है. महाराष्ट्र को लेकर प्रफुल पटेल ने कहा कि राज्य में तेजी से विकास कर रहा है. मुंबई का चेहरा बदल दिया गया है. विदर्भ भी विकास की राह पर है.

पुणे अब देश का आईटी हब बन गया है. इसके अलावा, दुनिया भर से छात्र शिक्षा के लिए पुणे आते हैं. इससे साफ है कि विकास किस तरह से हो रहा है.

प्रफुल पटेल ने कहा कि हाल के दिनों में राज्य में राजनीतिक विमर्श का स्तर तेजी से नीचे गिरा है. हमें राजनीति और व्यवसाय को अलग करने की जरूरत है. राज्य में उद्योगों के न आने को लेकर सरकार की आलोचना ठीक नहीं है. हमें यह समझने की जरूरत है कि उद्योग किसी राज्य विशेष में नहीं बल्कि भारत में आ रहे हैं.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान; 392 करोड़पति, 244 दागी मैदान में, जानें जरूरी जानकारी
2 एक न्यूज चैनल के लिए संतुलित नजरिया सबसे जरूरी: देवेंद्र फडणवीस
3 नए महाराष्ट्र की नई आवाज, NDTV ग्रुप ने लॉन्च किया नया चैनल 'NDTV मराठी'