PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने दोनों ही पार्टियों को नोटिस जारी कर पार्टी उनके अध्यक्षों से 29 अप्रैल, 2024 को सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा है.

Source: Canva

चुनाव आयोग (ECI) ने सत्ताधारी पार्टी BJP और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मिली शिकायतों के बाद नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच और विभाजन पैदा करने वाला भाषण देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है, इन्हीं आरोपों को भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर भी लगाया है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

29 अप्रैल तक देना होगा जवाब

इन शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने दोनों ही पार्टियों को नोटिस जारी कर पार्टी अध्यक्षों से 29 अप्रैल, 2024 को सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा है. हालांकि जो नोटिस जारी किया गया है, उसमें कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के नाम का जिक्र नहीं है, इसकी जगह पर 'स्टार कैम्पेनर' शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में लिखा है कि इनसे अपने भाषणों में उच्च गुणवत्ता में योगदान देने की उम्मीद की जाती है. चुनाव आयोग ने कहा कि उसका मानना ​​है कि पार्टियों को आम तौर पर अपने उम्मीदवारों और विशेष रूप से स्टार कैम्पेनर्स के आचरण के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP दोनों ही पार्टियों से कहा कि आपकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसलिए आपसे राजनीतिक और कैम्पेन के दौरान एक स्टैंडर्ड और इस तरह आदर्श आचार संहिता के ऊंचे मानक भी स्थापित किए जाते हैं

किन बयानों पर हुई शिकायत

बीते कुछ दिनों से दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी को लेकर हमलावर रही हैं. जिसमें राहुल गांधी का 18 अप्रैल, 2024 को केरल के कोट्टायाम में दिया गया भाषण है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्र, एक भाषा और एक धर्म की बात करते हैं.

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि आप तमिलनाडु के लोगों को तमिल न बोलने के लिए कैसे कह सकते हैं, केरल के लोगों को मलयालम न बोलने के लिए... BJP भाषा, स्थान, जाति और धर्म के साथ ऐसा करती है, जब भी उन्हें मौका मिलता है, वो देश को बांटने वाला काम करते हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर पर BJP ने चुनाव आयोग में शिकायत की.

इसी तरह कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए भाषणों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की. जिसमें प्रधानमंत्री ने मुसलमानों का जिक्र किया था और कहा था कि विपक्षी दल "घुसपैठियों को धन फिर से बांटने की योजना बना रहा है. इसके पहले PM मोदी कांग्रेस के घोषणापत्र को "मुस्लिम लीग छाप" कहा था, कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की और PM मोदी पर चुनाव जीतने के लिए देश को बांटने का आरोप लगाया.

BJP ने कहा कि राहुल गांधी एक आदतन अपराधी हैं, इसलिए चुनाव आयोग उन्हें चेतावनी जारी करे. BJP ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे पर आरोप लगाया कि उन्होंने ये कहकर मतदाताओं को गुमराह किया है कि अगर BJP जीती तो वो संविधान को बदल देगी.

जरूर पढ़ें
1 राहुल गांधी के 'सूट-बूट की सरकार' वाले तंज पर PM मोदी ने उठाए सवाल, पूछा- 'अदाणी-अंबानी से कांग्रेस ने कितना माल उठाया'
2 Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन
3 Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा लड़ेंगे चुनाव
4 Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.7% वोटिंग