Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.7% वोटिंग

19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, जिनके नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो. Source: ECI website
LIVE FEED

बाहर निकलें और अपना वोट डालें: सुधा मूर्ति

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने युवाओं से अपील की, 'घर पर बैठकर टिप्पणी न करें, बाहर निकलें और वोट करें'.

दूसरे चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 60.7% वोटिंग

त्रिपुरा में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 76.2% वोटिंग हुई है. इसके बाद मणिपुर में 76.1% और छत्तीसगढ़ में 72.1% वोटिंग हुई है.

उत्तर प्रदेश में सबसे कम 52.6% वोटिंग हुई है.

Source: Voter Turnout app

BJP फिर से सरकार बनाएगी और PM मोदी तीसरी बार जीतेंगे: वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे ने कहा, देश विकास चाहता है, यही कारण है कि BJP फिर से सरकार बनाएगी और PM मोदी तीसरी बार जीतेंगे.

दोपहर 3 बजे तक 50.3% वोटिंग

त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 68.92% वोटिंग हुई है. इसके बाद मणिपुर में 68.48% और छत्तीसगढ़ में 63.92% वोटिंग हुई है.

महाराष्ट्र में सबसे कम 43.01% वोटिंग हुई है.

Source: Voter Turnout app

एस सोमानाथ ने किया मतदान

ISRO चीफ एस सोमानाथ ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया.

अब अनुरोध इस बारे में नहीं होना चाहिए कि लोग आएं और मतदान करें: किच्चा सुदीप

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा, 'बहुत सारे मुद्दे हैं. छोटे-छोटे मुद्दे भी हैं. मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं. अब अनुरोध इस बारे में नहीं होना चाहिए कि लोग आएं और मतदान करें.'

घर से मतदान की तस्वीरें

Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website

दोपहर 1 बजे तक 39.1% वोटिंग

त्रिपुरा में दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा 54.47% वोटिंग हुई है. इसके बाद मणिपुर में 54.26% और छत्तीसगढ़ में 53.09% वोटिंग हुई है.

महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77% वोटिंग हुई है.

Source: Voter Turnout app

कर्नाटक में वोटिंग की तस्वीरें

Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website

पिनराई विजयन ने डाला वोट

दूसरे चरण में दिग्गजों ने डाला वोट

दूसरे चरण में करोड़पतियों का बोलबाला, ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर (Lok Sabha Elections Second Phase Voting) के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है.

दूसरे चरण के कुल 1,192 उम्मीदवारों में से करीब एक तिहाई (33%) करोड़पति हैं, मतलब इनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. इतना ही नहीं, एक प्रत्याशी की औसत संपत्ति भी करीब 5.17 करोड़ रुपये बैठती है.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में करोड़पतियों का बोलबाला, ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार

त्रिपुरा में 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36% वोटिंग

त्रिपुरा में 11 बजे तक सबसे ज्यादा 36.42% वोटिंग हुई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 36.47% और पश्चिम बंगाल में 31.25% वोटिंग हुई है.

महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83% वोटिंग हुई है.

Source: Voter Turnout app

त्रिपुरा से मतदान की तस्वीरें

Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP

बिहार से मतदान की तस्वीरें

Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP
Source: Twitter/ECISVEEP

9 बजे तक कितनी वोटिंग?

9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटर टर्नआउट त्रिपुरा में देखा गया, जहां 16.65% वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र (7.45%) में हुई. वहीं पश्चिम बंगाल में 15.68% और छत्तीसगढ़ में 15.42% वोटिंग हुई.

कर्नाटक में 9.21% वोटिंग

साढ़े नौ बजे तक कर्नाटक में 9.21% वोटिंग दर्ज की गई है.

वोटिंग के बाद क्या बोले प्रकाश राज?

प्रकाश राज ने वोटिंग के बाद कहा, 'मैंने बदलाव के लिए वोट दिया है. मैंने नफरते के खिलाफ वोट दिया है. मैंने ऐसे प्रतिनिधि के लिए वोट दिया है, जो मुझे लगता है कि मेरी आवाज संसद में उठाएगा. कृप्या आप लोग भी वोट दीजिए.'

निर्मला सीतारमण ने की वोटिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में मतदान किया.

राहुल द्रविड़ ने किया मतदान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में वोटिंग की. उन्होंने कहा, 'सभी को बाहर आना चाहिए और वोट डालना चाहिए. ये एक ऐसा मौका है, जो हमें लोकतंत्र में होने के चलते मिलता है.'

राजीव चंद्रशेखर ने की वोटिंग

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर तीन बार के सांसद शशि थरूर को चुनौती दे रहे केंद्रीय मंत्री और BJP कैंडिडेट राजीव चंद्रशेखर ने वोट डाला.

अशोक गहलोत और परिवार ने डाला वोट

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला. उनके बेटे वैभव गहलोत जोधपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने डाला वोट, राजस्थान में पूरी हो जाएगी वोटिंग

केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से BJP कैंडिडेट गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में वोट डाला. राजस्थान में आज 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है, पहले चरण में 12 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इस तरह आज राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी.

अमरावती में दूल्हे ने डाला वोट

अमरावती में एक दूल्हे ने पूरी वेशभूषा में वोट डाला. इस सीट पर मौजूदा सांसद और BJP प्रत्याशी नवनीत राणा का मुकाबला बलवंत वानखेड़े से है.

PM मोदी ने की वोटिंग की अपील

केरल में अब तक 5.62% वोटर टर्नआउट

केरल की सभी 20 सीटों पर इस चरण में चुनाव हो रहे हैं. PTI के मुताबिक, शुरुआती घंटे के मतदान में अब तक 5.62% वोटर टर्नआउट दर्ज किया गया है. चुनाव के लिए राज्य में 25,000 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

यें हैं इस बार सबसे अमीर प्रत्याशी

  • वेंकटरमण गौड़ा (INC)

सीट- मांड्या

संपत्ति: 622 करोड़ रुपये

  • डी के सुरेश (INC)

सीट- बेंगलुरु ग्रामीण

संपत्ति: 593 करोड़ रुपये

  • हेमा मालिनी (BJP)

सीट- मथुरा

संपत्ति: 279 करोड़ रुपरये

  • संजय शर्मा (INC)

सीट: होशंगाबाद-नरसिंहपुर

संपत्ति: 232 करोड़ रुपये

  • HD कुमारस्वामी (JDS)

सीट: मांड्या

संपत्ति: 217 करोड़ रुपये

पिछले चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2019 में इन 88 सीटों का नतीजा कुछ ऐसा रहा था.

  • BJP: 53

  • कांग्रेस: 18

  • JDU: 04

  • शिवसेना: 04

  • मुस्लिम लीग: 02

  • BSP: 01

  • CPI: 01

  • RCP: 01

  • केरल कांग्रेस (M): 01

  • JDS: 01

इसके अलावा अमरावती और मांड्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. ये दोनों ही प्रत्याशी; क्रमश: नवनीत राणा और सुमनलता अंबरीष इस बार BJP से चुनाव लड़ रही हैं.

इन सीटों पर है दिग्गजों का मुकाबला

  • वायनाड: राहुल गांधी (कांग्रेस) और के सुरेंद्रन (BJP)

  • तिरुवनंतपुरम: शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर (BJP)

  • अमरावती: नवनीत राणा (BJP) और बी वानखेड़े (कांग्रेस)

  • कोटा: ओम बिड़ला (BJP) और प्रहलाद गुंजल (INC)

  • गौतम बुद्ध नगर: महेश शर्मा (BJP) और महेंद्र सिंह नागर (SP)

  • मथुरा: हेमा मालिनी (BJP) और मुकेश ढांगर (INC)

  • मेरठ: अरुण गोविल (BJP) और अतुल प्रधान (SP)

  • धारवाड़: प्रह्लाद जोशी (BJP) और विनोद आसुती (INC)

दूसरे चरण का मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. आज 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

बता दें 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में भारत में लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन हो रहा है. इनके नतीजे 4 जून को आएंगे.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
2 Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 50% वोटिंग