बाजार में लौटी खरीदारी, निफ्टी 17100 के पार बंद; बैंकिंग शेयरों में उछाल

सेंसेक्स 0.77% या 445 अंक चढ़कर 58,074 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

दिल्ली में भूकंप

मंगलवार की रात को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली और आस-पास के NCR रीजन में भी महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 6.6 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र हिंदू कुश रीजन में बताया जा रहा है.

Google ने पब्लिक किया AI चैटबॉट Bard

मंगलवार को गूगल (Google) ने AI चैटबॉट बार्ड को बाजार में उतार दिया. इसे OpenAI के चैटबॉट ChatGPT का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. आपको बता दें, कि यह सेवा बार्ड की सेवा अभी अमेरिका और युनाइटेड किंगडम में ही उपबल्ध है.

Source: Bloomberg

6 महीने में पूरा हो जाएगा मुंद्रा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का फाइनेंशियल क्लोजर

अदाणी ग्रुप को उम्मीद है कि आने वाले 6 महीने में मुंद्रा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल क्लोजर पूरा हो जाएगा. सोमवार को कंपनी ने बयान में कहा, फाइनेंशियल क्लोजर के बाद साइट पर प्रोक्योरमेंट और निर्माण की गतिविधि शुरू होगी.

Source: Bloomberg

अमेरिकी बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.63% की मजबूती के साथ 32,446 पर कारोबार

  • S&P में 0.71% की मजबूती के साथ 3,979 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.65% की मजबूती के साथ 11,751 पर कारोबार

FY23 पूरे होने पर RBI ने किए अरेंजमेंट

  • RBI ने जानकारी दी कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) 31 मार्च को रात 12 बजे तक चलेंगे.

  • इसके साथ ही 31 मार्च को सरकारी चेकों के कलेक्शन की स्पेशल क्लियरिंग होगी.

  • RBI को की गई केंद्रीय और प्रदेश की सरकारी ट्रांजैक्शन 1 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक ओपन रहेगी, जिसमें GST/TIN2.0/ई-रिसीट लगेज फाइल्स भी मौजूद हैं.

  • FY23 के सभी सरकारी ट्रांजैक्शन एजेंसी बैंक द्वारा इसी वित्त वर्ष में अकाउंटेड होंगे.

Source: RBI

डिविडेंड के लिए RVNL बोर्ड करेगा 24 मार्च को बैठक

RVNL ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी का बोर्ड डिविडेंड पर चर्चा के लिए 24 मार्च 2023 को बैठक करेगा.

डिविडेंड दिए जाने की स्थिति में रिकॉर्ड तारीख 6 अप्रैल 2023 की होगी.

Source: Exchange filing

FII ने की 1,455 करोड़ रुपये की बिकवाली

मंगलवार को FII ने 1,455 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,946 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

Tata Motors बढ़ाएगी गाड़ियों के दाम

मंगलवार को टाटा मोटर्स ने जानकारी दी कंपनी ने 1 अप्रैल 2023 से गाड़ियों की कीमत में 5% तक की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है.

Source: Exchange filing

हिंदुस्तान जिंक: 26 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

हिंदुस्तान जिंक ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया. बोर्ड ने 26 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च होगा.

रुपया 3 पैसे कमजोर होकर बंद

मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 82.67 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को ये 82.64 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

जोरदार खरीदारी के साथ बंद हुआ बाजार

मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी का माहौल रहा. सेंसेक्स 0.77% या 445 अंक चढ़कर 58,074 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.7% या 119 अंक मजबूती के साथ 17,107 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली हुई.

चढ़ने वाले शेयर

  • HDFC लाइफ 3.31%

  • रिलायंस 2.74%

  • बजाज-ऑटो 2.48%

  • टाइटन 2.29%

  • बजाज फाइनेंस 2.11%

गिरने वाले शेयर

  • पावरग्रिड 2.00%

  • ब्रिटानिया 1.45%

  • HUL 1.4%

  • टेक महिंद्रा 1.34%

  • इंफोसिस 0.89%

मंगलवार को ऑयल एंड गैस, बैंकिंग और मीडिया में मजबूती रही. वहीं, FMCG और IT में दबाव के साथ कारोबार हुआ.

निफ्टी बैंक में 1.5% की तेजी

मंगलवार को निफ्टी बैंक 1.5% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके सभी 12 शेयरों में खरीदारी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा 2.68% की सबसे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

इंट्राडे में सेंसेक्स मजबूत करने वाले शेयर

गृह मंत्रालय ने पास किया दिल्ली सरकार का बजट

मंगलवार को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को अनुमति दे दी है.

आपको बता दें, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार के बजट को रोक देने की बात कही थी, जिस पर उन्होंने मंगलवार को PM मोदी को पत्र भी भेजा था.

Source: PTI

Also Read: ड्रामा खत्म! दिल्ली सरकार के बजट को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, लेकिन आज पेश नहीं सका बजट

लगातार 9वें दिन टूटा TCS का शेयर

TCS का शेयर लगातार 9वें दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मंगलवार को यह 0.92% टूटकर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में यह 1.13% तक टूटा. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 49 एनालिस्ट में 22 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 15 ने होल्ड करने और 12 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

विंडफॉल टैक्स से उछले ऑयल एंड गैस शेयर

मंगलवार को सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट पर 1 रुपये/लीटर का विंडफॉल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही घरेलू क्रूड तेल पर टैक्स पर 20% की कटौती करने का भी निर्णय सरकार ने लिया है.

ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.24% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली है. अदाणी टोटल गैस 4.22% की सबसे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: NSE

Max Healthcare के शेयरों में गिरावट

मंगलवार को मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) के शेयर 0.68% तक टूटे और 465 रुपये के भाव पर कारोबार करने लगे. आपको बता दें, कि कंपनी के 10.3 लाख शेयरों की बंच ट्रेड के बाद शेयरों में यह बदलाव आया है.

17 मार्च 2022 के बाद इंट्राडे में शेयर पहली बार 1.11% तक फिसला.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 10 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg, Exchange filing

यूरोपीय बाजार में मजबूती

मंगलवार को यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

  • UK का FTSE 0.87% की मजबूती के साथ 7,468 पर

  • फ्रांस का CAC 1.36% की मजबूती के साथ 7,108 पर

  • जर्मनी का DAX 1.06% की मजबूती के साथ 15,096 पर

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

शेयर, 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर

शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सेंसेक्स 12:45 बजे 217 अंक या 0.38% मजबूत होकर 57,846 पर कारोबार कर रहा है. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

निफ्टी 61 अंक या 0.36% चढ़कर 17,050 पर कारोबार कर रहा है. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

HDFC लाइफ 3.32%

रिलायंस 2.77%

बजाज-ऑटो 2.42%

टाइटन 2.24%

बजाज फाइनेंस 2.01%

गिरने वाले शेयर

पावरग्रिड 2.02%

टेक महिंद्रा 1.35%

HUL 1.32%

ब्रिटानिया 1.07%

डिविस लैब 0.91%

सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया 1.28% मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक 0.66%, PSU बैंक 0.97% और प्राइवेट बैंक 0.75% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

CLSA ने RIL पर खरीदारी की राय दी, शेयर 3% उछला

CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की राय दी है. RIL का शेयर बीते 4 महीनों में 20% से अधिक फिसला है. अब CLSA ने कहा है कि करेंट प्राइस से शेयरों में 35% अपसाइड देखने को मिल सकती है. इसके लिए CLSA ने शेयर का लक्ष्य 2970 रुपये तय किया है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

IGL, MGL शेयरों में खरीदारी

CLSA ने IGL और MGL में खरीदारी की राय दी है. IGL में 2% से ज्यादा की तेजी है और 437.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं MGL में करीब 2% की तेजी है और 985.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

IndiaFirst लाइफ इंश्योरेंस को IPO के लिए मंजूरी मिली

IndiaFirst लाइफ इंश्योरेंस को SEBI से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. SEBI नोटिफिकेशन के मुताबिक 15 मार्च को IndiaFirst लाइफ इंश्योरेंस को मंजूरी दे दी गई थी.

Source: SEBI Notification, DRHP

Also Read: IndiaFirst Life Insurance के IPO को SEBI से मिली मंजूरी

L&T को 5000-7000 करोड़ तक के बड़े ऑर्डर मिले

L&T को हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए 5000-7000 करोड़ रुपये तक के बड़े ऑर्डर मिले हैं. खबर के बाद शेयरों में 2% की तेजी है और 2,221.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

ब्लू स्टार को रेलवे से 575 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

ब्लू स्टार को रेलवे सेक्टर से 575 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में 1% की तेजी है और 1,463.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

IDFC: FY23 में IDFC बैंक के साथ मर्जर पूरा  होने का लक्ष्य 

IDFC ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि FY23 में IDFC बैंक के साथ मर्जर पूरा होना का लक्ष्य है. इसके लिए मर्जर की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. मर्जर की प्रक्रिया अगले चरण में पहुंच गई है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

IT शेयरों में गिरावट

बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है. निफ्टी 17000 के लेवल को बचाने में सफल रहा है. वहीं IT शेयरों में गिरावट है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप के शेयरों में खरीदारी

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

सोने की चमक बरकरार

Gold Price Today:

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1986 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. वहीं MCX पर सोना 143 रुपए चढ़कर 59649 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

हल्की बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है. निफ्टी 17100 के आसपास है. वहीं सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

रुपया 10 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसा मजबूत होकर 82.54 पर खुला है. कल यानी 21 मार्च को रुपया 82.64/डॉलर पर बंद हुआ था.

सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की

विंडफॉल टैक्स अपडेट

  • डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में 50 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी

  • डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 50 पैसे/ltr से बढ़ाकर 1 रुपये/लीटर की गई

  • क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 4400 रुपये/टन से घटकर 3500 रुपये/टन

इन खबरों पर रखें नजर

Adani Enterprises: कंपनी ने सफाई दी है कि मुंद्रा में ग्रीन PVC प्रोजेक्ट कर्जदाताओं के पास पेंडिंग फाइनेंशियल क्लोजर के कारण रुका हुआ है. इसको 6 महीने के भीतर मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

Indian Oil Corporation/NTPC: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगे. इसमें दोनों रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्लांट्स बनाएंगे जिससे IOC की जरूरत को पूरा करने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सकेगी

Uno Minda: कंपनी ज्वाइंट वेंचर पार्टनर कोसी, जापान से कोसी मिंडा एल्युमीनियम कंपनी में 81.69% हिस्सेदारी और कोसी मिंडा मोल्ड में 49.9% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.

Lupin: कंपनी के अलायंस पार्टनर कैपलिन स्टर्लाइज (Caplin Steriles) को अपने थायमिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन USP और रोकुरोनियम ब्रोमाइड इंजेक्शन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली.

Kotak Mahindra Bank: बैंक ने 300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1 लाख रुपये फेस वैल्यू के 30,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर अलॉट किए.

Rail Vikas Nigam: कंपनी ने विश्व स्तर पर क्लीन एनर्जी EPC प्रोजेक्ट्स के लिए जैक्सन ग्रीन के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है.

Natco Pharma: नैट्को फार्मा के बोर्ड ने 8 मार्च को शेयरों के बायबैक की योजना को मंजूरी दी थी. आज बायबैक खुलेगा.

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

  • कच्चा तेल 16 महीने के निचले स्तर पर, 1% ऊपर बंद, ब्रेंट 73 डॉलर के पास

  • सोना 1980 डॉलर के पास स्थिर

  • चांदी 6 हफ्ते की ऊंचाई पर

यूरोपीय बाजार में खरीदारी 

यूरोपीय बाजार में कल काफी हलचल रही, UBS के शेयर जो 15% की गिरावट के साथ खुले थे, अंत में रिकवर होकर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं क्रेडिट सुईस का शेयर 56% टूट गया. यूरोपीय बाजार सोमवार को 1-1.25% की मजबूती के साथ बंद हुए.

बढ़त के साथ एशियाई बाजारों की शुरुआत

SGX निफ्टी 70 अंकों की मजबूती के साथ 17100 के पार कारोबार कर रहा है. फिलहाल इसमें आज जापान के बाजार बंद हैं. चीन का मार्केट शंघाई 0.25% की मजबूती दिखा रहा है. हैंग सेंग 0.50% मजबूत है.

US मार्केट रिकवरी जोन में बंद

US मार्केट बैंकिंग संकट से उबरने के मूड में दिख रहा है. अब वो रिकवरी के मोड में आ गए हैं. सोमवार को डाओ जोंस 383 अंक चढ़कर बंद हुए हैं. नैस्डेक 45 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ, S&P500 में भी 35 अंक की तेजी रही.

कच्चे तेल में गिरावट जारी

कच्चा तेल 16 महीने के निचले स्तर पर फिसलकर ट्रेड कर रहा है. ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर के नीचे है, WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैलर के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं भारत में सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
2 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
3 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
4 FIIs ने की 2,170 करोड़ रुपये की खरीदारी, मारुती सुजुकी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल
5 बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT चढ़े, FMCG लुढ़का