बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT चढ़े, FMCG लुढ़का

सोमवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

ICICI प्रूडेंशियल MF ने मिडकैप, स्मॉलकैप फंड्स में एकमुश्त निवेश पर रोक लगाई

  • रोक 14 मार्च से लागू होगी

  • 2 लाख रुपये/ महीने तक की SIPs/STPs की इजाजत

FIIs ने की 73 करोड़ रुपये की खरीदारी

  • मंगलवार को FIIs ने 73 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • वहीं, DIIs ने 2,358 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

SBI ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड्स डेटा भेजा

  • SBI ने चुनाव आयोग को सभी इलेक्टोरल बॉन्ड्स डेटा भेज दिया है

  • ये डेटा बैंक ने शाम 5:30 बजे तक भेज दिया था

जनवरी में IIP ग्रोथ 3.8% रही

दिसंबर में 3.8% के मुकाबले जनवरी में IIP ग्रोथ 3.8% रही.

Source: MOSPI

Also Read: January IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 3.8% बढ़ा, अनुमान से धीमी रही रफ्तार

फरवरी में रिटेल महंगाई दर 5.09% पर

जनवरी में 5.1% के मुकाबले फरवरी 2024 में रिटेल महंगाई दर 5.09% पर रही. ये 4 महीने का निचला स्तर है.

Source: MOSPI

Also Read: CPI February Data: महंगाई के मोर्चे पर राहत, फरवरी में CPI 5.09% रही

ITC: कल हो सकती है ब्लॉक डील

  • BAT ब्लॉक डील में 3.5% शेयर बेच सकती है

  • BAT ब्लॉक डील में 43.68 करोड़ शेयर बेच सकती है

  • 384 से 400.25 रुपये/प्रति शेयर पर हो सकती है डील

रुपया सपाट होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.77 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Cogencis

बाजार बढ़त के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.22% या 165 अंक चढ़कर 73,668 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.01% या 3 अंक चढ़कर 22,336 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

Source: Exchanges

17-22 जनवरी 2025 को होगा भारत मोबिलिटी एक्स्पो

  • केंद्र सरकार ने भारत मोबिलिटी एक्स्पो की तारीख की घोषणा की

  • 17-22 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी एक्स्पो होगा

  • ये भारत मंडपम, यशोभूमि, ग्रेटर नोएडा के इंडस्ट्रियल सेंटर में होगा

  • SIAM का अर्ध्दवार्षिक एक्स्पो भारत मोबिलिटी एक्स्पो का हिस्सा होगा

Source: Ministry of Commerce

भारतीय सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त

मंगलवार को भारतीय वायु सेना के तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया.

ये एक्सीडेंट जैसलमेर में हुआ.

ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान ये हादसा हुआ.

पायलट इस एयरक्राफ्ट से सही समय पर बाहर आ गया था.

इस एक्सीडेंट पर जांच के निर्देश दिए गए हैं

Source: Twitter/IAF_MCC

सांघी इंडस्ट्रीज से 4% हिस्सेदारी बेचेगी अंबुजा सीमेंट्स

  • सांघी इंडस्ट्रीज की प्रोमोटर अंबुजा सीमेंट्स कंपनी से 4% हिस्सेदारी बेचेगी

  • शुरुआती 2% हिस्सेदारी FY24 में और बाकी 2% हिस्सेदारी FY25 में बेची जाएगी

  • ये हिस्सेदारी 13 मार्च 2024 से 6 फरवरी 2025 के बीच बेची जाएगी

  • ये हिस्सेदारी न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को पूरा करने के लिए बेची जाएगी

Source: Exchange filing

नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

  • मनोहर लाल खट्टर नहीं, नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

  • नायब सिंह सैनी आज शाम को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

  • आज ही मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ अपने पद से इस्तीफा दिया

Source: PTI

जेट एयर का कंट्रोल जालान कालरॉक को मिला

  • NCLAT ने जालान कालरॉक कंसोर्शियम को जेट एयर का कंट्रोल दिया

  • SBI की अपील को NCLAT ने खारिज किया

  • 13 जनवरी 2023 को दिए गए ऑर्डर को बरकरार रखा गया

  • प्लान के पहले चरण में 150 करोड़ रुपये का एडजस्टमेंट किया जाएगा

  • सभी पार्टियों को 90 दिन में प्लान को पूरा करने का निर्देश दिया गया है

Source: NCLAT proceedings

पैसा लो डिजिटल का हाई कोर्ट के निर्देश पर स्पष्टीकरण

पैसा लो डिजिटल ने जानकारी दी कि हाई कोर्ट ने अपने ऑर्डर में किसी रेगुलेटर को लेंडिंग प्रैक्टिस की जांच करने का निर्देश नहीं दिया है.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.3% चढ़कर 73,722 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.09% चढ़कर 22,353 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 3.66% की गिरावट है. वहीं, निफ्टी PSU बैंक 2.42% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मीडिया में भी 2.16% की गिरावट है. हालांकि, निफ्टी IT 0.93% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.1% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

इक्विटी के जरिए $1 बिलियन जुटाएगी वोडाफोन आइडिया: NDTV Profit Exclusive

  • वोडाफोन आइडिया इक्विटी के जरिए $1 बिलियन जुटाएगी

  • इसमें प्रोमोटर्स की ओर से 2,000 करोड़ रुपये का फंड भी जुटाया जाना शामिल है

  • केंद्र इस फंड जुटाने में भागीदारी नहीं करेगा

  • फंड जुटाने का मोड नहीं तय किया गया है

Note: वोडाफोन आइडिया ने इक्विटी व डेट के जरिए कुल 45,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दी थी

Source: People in the know

NSE कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए ट्रांजैक्शन चार्ज में 1% की कटौती करेगा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जानकारी दी कि वो कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए ट्रांजैक्शन चार्ज में 1% की कटौती करेगा.

ये कटौती 1 अप्रैल, 2024 से ट्रांजैक्शन चार्ज में लागू होगी.

एक्सचेंज ने ये फैसला 11 मार्च को हुई बैठक के आधार पर किया है.

Source: NSE Circular

Also Read: NSE ने ट्रांजैक्शन चार्ज में 1% की कटौती की, 1 अप्रैल से होंगे लागू

CAA नागरिकता संशोधन अधिनियम: पोर्टल के अलावा सरकार लॉन्च करेगी 'CAA-2019' ऐप

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक नागरिकता संशोधन अधिनियम में आवेदन लेने के लिए पोर्टल के अलावा केंद्र सरकार 'CAA-2019' ऐप भी लॉन्च करेगी.

Source: PTI

पैसा लो डिजिटल में 20% का लोअर सर्किट

पैसा लो डिजिटल में 20% का लोअर सर्किट लगा और शेयर 20% टूटकर 140.20 के निचले स्तर तक चला गया

कंपनी पर कस्टमर्स से 125% इंटरेस्ट रेट पर लोन देने का आरोप लगा है. इसके खिलाफ कस्टमर ने हाई कोर्ट ने याचिका दाखिल की.

मई 2019 में कस्टमर को 15.9 करोड़ रुपये चुकाने थे, जबकि जून 2019 में ये कर्ज बढ़कर 23 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया

इस मामले में हाई कोर्ट ने RBI और SEBI को नोटिस जारी किया है

SEBI ने इस पर प्रतिक्रिया दी है वो NBFCs की लेंडिंग प्रैक्टिस को रेगुलेट नहीं कर सकती. उसका काम केवल मार्केट को रेगुलेट करना है.

Source: NSE
Source: NSE

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

इसके साथ ही पूरी कैबिनेट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने राज्य के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंपा.

Source: NDTV

ऑटो बिक्री आंकड़े (फरवरी, YoY)

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 10.75% बढ़कर 3,70,786 यूनिट

  • 2-व्हीलर बिक्री 34.62% बढ़कर 15,20,761 यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 8.34% बढ़कर 54,584 यूनिट

Source: SIAM statement

Also Read: SIAM Feb Auto Sales: 2-व्हीलर बिक्री में 35% का जबरदस्त उछाल, SUV ने भी पकड़ी जोरदार रफ्तार

ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार

भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंक लुढ़का और 22,256 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

फिलहाल, निफ्टी 0.18% टूटकर 22,292 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

IPO लिस्टिंग: RK स्वामी

  • NSE पर शेयर 13.2% डिस्काउंट के साथ 250 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • BSE पर शेयर 12.5% डिस्काउंट के साथ 252 रुपये पर लिस्ट हुआ

  • इसका इश्यू प्राइस 288 रुपये का था

Source: Exchanges

Source: Twitter/bseindia
Source: Twitter/bseindia

अदाणी पोर्ट्स में 1% से ज्यादा का उछाल

Source: NSE
Source: NSE

FY24 में भारत सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था होने का अनुमान: डॉ. वी अनंत नागेश्वरन

मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने कहा,

  • FY24 में भारत के सबसे तेजी से उभरती इकोनॉमी होने का अनुमान

  • रबी फसल बोने में तेजी से 2024 में रबी की अच्छी फसल का अनुमान

  • निजी खपत और ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल निर्माण तेजी के पीछे बड़ी वजह

  • एक्सपोर्ट के ग्रोथ में तेजी लाने का अनुमान नहीं

Source: ARIA Aspire Summit

स्पाइसजेट करीब 10% टूटा

एविएशन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) शेयर मंगलवार को करीब 10% टूट गया.

इंट्राडे में ये 9.87% टूटकर 54.60 के निचले स्तर तक चला गया.

PTI के मुताबिक, कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अरुण कश्यप और चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CCO) शिल्पा भाटिया ने एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद आज शेयर में गिरावट नजर आ रही है.

फिलहाल, ये 6.97% टूटकर 56.36 पर कारोबार कर रहा है.

Source: BSE
Source: BSE

आदित्य बिड़ला कैपिटल में करीब 6% का उछाल

आदित्य बिड़ला कैपिटल शेयर मंगलवार को 5.8% चढ़कर 190.30 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल कंपनी बोर्ड की ओर से कंपनी की यूनिट आदित्य बिड़ला फाइनेंस के विलय को मंजूरी देने के बाद आया है. विलय को NCLT, RBI और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है.

इंट्राडे में शेयर 5.8% चढ़कर 190.30 पर पहुंच गया.

फिलहाल, ये 4.23% चढ़कर 187.45 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

ITC 2% से ज्यादा टूटा

ITC का शेयर मंगलवार को 2% से ज्यादा टूटकर 399.35 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये गिरावट ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) की ओर से कंपनी की हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बाद आई है.

सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) इसी हफ्ते ब्लॉक डील के जरिए ITC के शेयर बेच सकती है. कंपनी इसके लिए बैंक ऑफ अमेरिका और सिटीग्रुप से बातचीत कर रही है. ITC के शेयर बेचकर BAT 2 से 3 बिलियन डॉलर जुटाना चाहती है.

शेयर इंट्राडे में 2.45% टूटकर 399.35 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

फिलहाल, ये 1.86% टूटकर 401.80 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार की सपाट शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.03% चढ़कर 73,525 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.03% चढ़कर 22,339 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 1.5% टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी रियल्टी में 1.35% की गिरावट है. निफ्टी FMCG भी 1.01% टूटकर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी IT 1.34% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार सपाट

भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपन में सपाट होकर खुला

  • सेंसेक्स 0.02% या 14 अंक चढ़कर 73,516 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.01% या 2 अंक चढ़कर 22,334 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

  • मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 82.72 रुपये पर खुला

  • सोमवार को ये 82.76 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

खबरों में शेयर

  • Aditya Birla Capital: बोर्ड ने कंपनी के साथ पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट आदित्य बिड़ला फाइनेंस के विलय को मंजूरी दे दी है. विलय को NCLT, RBI और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है.

  • ITC: सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) इसी हफ्ते ब्लॉक डील के जरिए ITC के शेयर बेच सकती है. कंपनी इसके लिए बैंक ऑफ अमेरिका और सिटीग्रुप से बातचीत कर रही है. ITC के शेयर बेचकर BAT 2 से 3 बिलियन डॉलर जुटाना चाहती है.

  •  SpiceJet: चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण कश्यप और चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है. PTI ने ये खबर दी है.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी नागपुर डिवीजन के खापरी-सेवाग्राम खंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग लगाने के लिए मध्य रेलवे से सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 339 करोड़ रुपये का निर्माण ऑर्डर भी मिला.

  • Adani Enterprises: धारावी में अनौपचारिक रूप से रह रहे लाखों किरायेदारों से डिजिटल रूप से डेटा इकट्ठा करने के लिए सर्वेक्षण 18 मार्च को कमला रमन नगर से शुरू होगा.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद SBI इलेक्टोरल बॉन्ड्स के डेटा के साथ तैयार, सूत्रों के हवाले से खबर

  • इलेक्टोरल बॉन्ड्स खरीदने वाले ग्राहकों से जुड़ा डेटा देने के लिए SBI तैयार

  • गड़बड़ियों से बचने के लिए समीक्षा प्रक्रिया के रूप में डेटा की मैपिंग जरूरी थी

  • ग्राहक अब ये नहीं कह सकते कि उनके नाम का खुलासा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि नामों का खुलासा करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है

Note: SC के आदेश के मुताबिक SBI को इलेक्टोरल बॉन्ड्स से जुड़े आंकड़े आज ही सौंपने हैं

Also Read: इलेक्टोरल बॉन्ड्स से जुड़े डेटा देने के लिए SBI तैयार, सूत्रों के हवाले से खबर, आज ही सौंपने हैं डेटा

सिटी इंडिया इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस

  • अपोलो हॉस्पिटल्स पर BUY रेटिंग

  • हॉस्पिटल के सर्विस की कीमतें रेगुलेशन में नहीं आते

  • हेल्थकेयर सर्विस देने वालों के पास मजबूत कानूनी स्थिति

  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कंपनियों के पास कीमतें बढ़ाने का कोई रिस्क नहीं

  • शॉर्ट से मीडियम टर्म में कंपनी को मिड-टीन ग्रोथ का अनुमान

  • मैच्योरिटी में सुधार, प्राइवेट लेबल में बढ़ोतरी से फार्मेसी मार्जिन में तेजी

  • इंटरनेशनल मरीजों की संख्या में ~20% का उछाल

  • आने वाले सालों में इंटरनेशनल मरीजों से होने वाला रेवेन्यू कुल रेनेव्यू का 15% होगा

सिटी इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस 2024 में पेटीएम पर सिटी की राय

  • मंजूरी के बाद @paytm हैंडल को अन्य पार्टनर बैंक के माइग्रेशन में 1-2 दिन लगेंगे

  • Feb'24 UPI GMV 14% MoM घटा, जनवरी से फरवरी में दैनिक एक्टिव यूजर्स 15% घटे

  • डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस में, क्रेडिट कार्ड डिस्ट्रिब्यूशन नहीं हुए प्रभावित

अदाणी पोर्ट्स पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 1,600 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • YTD FY24 में सबसे ज्यादा कार्गो वॉल्यूम, लाल सागर में तनाव का कंपनी के वॉल्यूम पर सीमित असर

  • लॉजिस्टिक्स बिजनेस में भविष्य में ग्रोथ के लिए कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही

  • मैनेजमेंट ने FY24 कार्गो वॉल्यूम के गाइडेंस को 380 MMT से बढ़ाकर 400 MMT किया

  • EV/EBITDA टारगेट मल्टीपल को 16x से बढ़ाकर 17x किया

अदाणी पोर्ट्स पर HSBC की राय

  • HSBC ने अदाणी पोर्ट्स में खरीदारी की राय बरकरार रखी

  • 17.7% अपसाइड के साथ 1,560 रुपये टारगेट प्राइस

  • FY24 में APSEZ 400MMT टारगेट को पूरा करने का अनुमान

  • FY24-26E के लिए EBITDA 1-4% बढ़ने का अनुमान

  • FY23 में 10% के मुकाबले FY26E में ROIC 16% रहने का अनुमान

इंफ्रास्ट्रक्चर में सिटी का टॉप पिक अदाणी पोर्ट्स

  • सड़क, रेल लॉजिस्टिक्स में सुधार से पोर्ट कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने का अनुमान

  • भारत के दोनों तटों पर मौजूदगी से इंडस्ट्री के मुकाबले तेज ग्रोथ का अनुमान

  • मैनेजमेंट ने FY24 का कार्गो गाइडेंस 370-390 mnt से बढ़ाकर 400 mnt किया

  • कंटेनर ट्रेन ऑपरेशंस में 12% मार्केट शेयर के साथ लॉजिस्टिक्स बिजनेस में मजबूत पकड़

सिटी इंडिया इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस 2024 में बजाज ऑटो पर सिटी की राय

  • मैनेजमेंट को 2-व्हीलर मार्केट में हाई सिंगल/डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान

  • पल्सर जैसी बाइक के चलते 100cc से 125cc प्रीमियमाइजेशन में मौजूदगी बढ़ी

  • इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड रिकवरी में हल्की बढ़ोतरी का अनुमान

  • नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का ऑपरेशन शुरू होने से ट्रिम्फ बाइक के वॉल्यूम में बढ़ोतरी

  • मैनेजमेंट को 20% का मौजूदा मार्जिन बनाए रखने का अनुमान

  • बजाज के लिए EV डिमांड स्थिर, कंपनी जल्दी ही पहली CNG बाइक शुरू करने जा रही है

अमेरिकी बाजार मिक्स होकर के साथ बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.12% चढ़कर 38,770 पर बंद

  • S&P 0.11% फिसलकर 5,118 पर बंद

  • नैस्डेक 0.41% टूटकर 16,109 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102.79 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.09% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.18% चढ़कर $82.36/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.13% चढ़कर $78.03/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट
2 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
3 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
5 2,000 रुपये के नोट को लेकर नया अपडेट, वित्तीय घाटा FY24 के लक्ष्य का 86.5% हुआ