दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ बाजार, FMCG, IT में जोरदार बिकवाली

सेंसेक्स 0.35% या 223 अंक टूटकर 62,626 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

SEBI ने Emkay Commotrade का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

शुक्रवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) मामले में एमके कॉमोट्रेड का रजिस्ट्रेशन रद्द किया.

Source: SEBI

Also Read: NSEL मामले में SEBI ने रद्द किया एमके कॉमोट्रेड का रजिस्ट्रेशन

रुपया 10 पैसे मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ 82.47 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 82.57 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार दूसरे दिन बिकवाली के साथ बंद हुआ बाजार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.35% या 223 अंक टूटकर 62,626 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी इंट्राडे लो के नजदीक 0.38% या 71 अंक टूटकर 18,563 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली हुई.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+2.09%)

  • पावरग्रिड (+1.34%)

  • एक्सिस बैंक (+1.31%)

  • L&T (+0.97%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+0.91%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.21%)

  • आयशर मोटर्स (-2.08%)

  • HDFC लाइफ (-2.05%)

  • डिविस लैब (-2.03%)

  • टाटा स्टील (-2.02%)

Also Read: Market Closing: रिकॉर्ड हाई छूने के बाद बाजार लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद; इंफोसिस, HUL, SBI ने बनाया दबाव

ICAR का खेती के उत्पादन को अमेजॉन फ्रेश के जरिए बेचने पर एग्रीमेंट

इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च (ICAR) ने खेतों से निकले उत्पादन अमेजॉन फ्रेश के साथ बेचने पर समझौता किया.

Source: Ministry of Agriculture & Farmers Welfare

Maan Aluminium बोर्ड की 1:1 शेयर स्प्लिट और बोनस इश्यू को मंजूरी

  • 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला 1 शेयर बंटकर अब 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 शेयर हो जाएंगे.

  • 15 करोड़ रुपये की शेयर कैपिटल 30 करोड़ रुपये हो जाएगी.

  • शेयरधारकों को हर 1 शेयर से 1 बोनस शेयर मिलेगा, जिससे कंपनी की कुल इश्यू कैपिटल 27.04 करोड़ रुपये हो जाएगी.

Source: Exchange filing

Hazoor Multi Projects को मिला 119 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) ने शुक्रवार को नासिक में नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस निर्माण के लिए 119.18 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने की जानकारी दी.

Source: Exchange filing

बाजार दिन के निचले स्तर पर

SBI बोर्ड की डेट इंस्ट्रुमेंट के जरिए 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति

बैंक 50,000 करोड़ रुपये तक बेसिल III-कंप्लाएंट एडिशनल टियर 1 और टियर 2 बॉन्ड जारी करेगा

केंद्र की मंजूरी के बाद ये फंड प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाया जाएगा.

Source: Exchange filing

CMS Infosystems में 16-महीने में सबसे बड़ी गिरावट

CMS इंफोसिस्टम्स में 16-महीने की सबसे बड़ी गिरावट दिख रही और शेयर इंट्राडे में 13% टूटकर कारोबार कर रहा है.

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार में सपाट कारोबार

शुक्रवार को यूरोपीय बाजार सपाट कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.06% की मजबूती के साथ 7,605 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.03% की मजबूती के साथ 7,224 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.02% की गिरावट के साथ 15,986 पर कारोबार

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

निफ्टी 500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

निफ्टी500 शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

मई म्यूचुअल फंड डेटा

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए मई में 57,420.56 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा जो कि अप्रैल में 1.21 लाख करोड़ रुपये का था.

  • इक्विटी म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 6,480.29 करोड़ रुपये के इनफ्लो के मुकाबले मई में 3,240.3 करोड़ रुपये का इनफ्लो

  • डेट म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 1.07 लाख करोड़ रुपये के इनफ्लो के मुकाबले मई में 45,959.03 करोड़ रुपये का इनफ्लो

  • हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में अप्रैल में 3,316.99 करोड़ रुपये के इनफ्लो के मुकाबले मई में 6,092.85 करोड़ रुपये का इनफ्लो

  • औसत AUM: अप्रैल में 41.53 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले मई में 42.95 लाख करोड़ रुपये

  • नेट AUM: अप्रैल में 41.62 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले मई में 43.20 लाख करोड़ रुपये

Source: AMFI

Also Read: AMFI Data: मई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा SIP का योगदान, इक्विटी इनफ्लो में गिरावट

ऊर्जा मंत्रालय ने CERC से पावर एक्सचेंज के लिए मार्केट कपलिंग प्रक्रिया शुरु करने को कहा

ऊर्जा मंत्रालय ने CERC से पावर एक्सचेंज के लिए मार्केट कपलिंग प्रक्रिया शुरु करने को कहा है. मंत्रालय ने CERC से कई एक्सचेंजों के साथ परामर्श लेने और कंस्ट्रक्शन कार्यों को अंतिम रुप देने के लिए उचित कार्रवाई के लिए भी कहा है.

Source: Ministry of Power Letter to CERC

IEX का शेयर 2 साल के निचले स्तर पर, 7% टूटा

IEX शेयरों बड़ी गिरावट है. ये 2 साल के निचले स्तर पर है और इंट्रा-डे में 7% से ज्यादा टूटकर 126.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक 17 एनालिस्ट में से 8 ने खरीदारी, 6 ने बिकवाली और 3 ने होल्ड की सलाह दी है.

Also Read: 'मार्केट कपलिंग' के डर से धड़ाम हुए IEX के शेयर, इंट्राडे में 15% तक टूटा, जानिए क्या होता है ये?

Cyclone Biporjoy: IMD की चेतावनी, 48 घंटे में और तेज होगा बिपरजॉय तूफान

IMD यानी भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे में बिपरजॉय तूफान और तेज होगा. फिलहाल ये मुंबई से 800 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.

Source: IMD statement

जायडस लाइफसाइंसेज: नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर दवा के लिए फेज-4 ट्रायल शुरु की

जायडस लाइफसाइंसेज: नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर दवा के लिए फेज-4 ट्रायल शुरु की है. खबर के बाद शेयर हल्की बढ़त के साथ 513.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: Exchange filing

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज का शेयर 8% उछला

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने Tindivanam प्लांट में कमर्शियल उत्पादन शुरु कर दिया है. कंपनी को इस इकाई से सालाना आय 400 करोड़ रुपये का अनुमान है. खबर के बाद शेयर 8% उछल कर 434.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: Exchange filing

डॉ रेड्डीज: Cyclophosphamide दवा को US FDA से मंजूरी

डॉ रेड्डीज को Cyclophosphamide दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली है. दवा का इस्तेमाल किमोथेरेपी में होता है. खबर के बाद शेयर करीब 1% चढ़कर 4,688.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: USFDA

Nifty Update: निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

बाजार में हल्की बढ़त है. निफ्टी 18650 के पार कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में खरीदारी है.

Market Open: बाजार सपाट होकर खुला, सेंसेक्स में हल्की बढ़त

मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. निफ्टी 18650 के पार खुला है. वहीं सेंसेक्स में हल्की बढ़त है. फिलहाल 63000 के आसपास कारोबार कर रहा है.

रुपया 8 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 82.49 पर खुला है. कल यानी 8 जून को रुपया 82.57/डॉलर पर बंद हुआ था.

10-Yr बॉन्ड यील्ड सपाट होकर खुला

10-Yr बॉन्ड यील्ड सपाट होकर 7.01% खुला है. कल यानी 8 जून को 7.02% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

कोटक महिंद्रा में 1.7% इक्विटी का सौदा

कोटक महिंद्रा में 1.7% इक्विटी का सौदा हुआ है. शेयर सपाट होकर 1,881.25 रुपये पर करोबार कर रहा है.

बता दें कि कनाडा पेंशन फंड (Canada Pension Fund) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 3.3 करोड़ शेयर यानी 1.66% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.

Also Read: Kotak Mahindra Bank में 1.66% हिस्सेदारी बेचेगा कनाडा पेंशन फंड

इन खबरों पर रखें नजर

  • Tata Power, Tata Steel: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एक सब्सिडियरी टीपी वर्धमान सूर्या के जरिए टाटा स्टील के साथ 966 मेगावाट हाइब्रिड रिन्यूएबल पावर के लिए एक समझौता किया. प्रोजेक्ट में 379 मेगावाट सौर और 587 मेगावाट विंड एनर्जी हाइब्रिड रीन्यूएबल क्षमता है. टाटा स्टील प्रोजेक्ट में 26% इक्विटी निवेश करेगी, जिसके 1 जून, 2025 तक चालू होने की उम्मीद है.

  • GAIL: गेल ने JBF पेट्रोकेमिकल्स की कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी प्रोसेस के लिए बोली जीत ली है और कुल 2,101 करोड़ रुपये के रिजोल्यूशन प्लान राशि का निवेश किया है. गेल अब इस अधिग्रहण के माध्यम से अपने मौजूदा पेट्रोकेमिकल्स पोर्टफोलियो में प्यूरीफाइड टेरेफथलिक एसिड ((PTA) जोड़ सकता है

  • Blue Dart: कंपनी ने 1 सितंबर 2023 से सुधा पई को मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया. पई वर्तमान में DHL ग्लोबल फॉरवर्डिंग (भारत) में मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं. इसके अलावा वी एन अय्यर 1 सितंबर से ग्रुप CFO के रूप में कामकाज शुरू करेंगे

  • Hindustan Aeronautics: इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन पर विचार के लिए बोर्ड मीटिंग 27 जून को होगी.

  • Capacit’e Infraprojects: कंपनी ने कहा कि उसकी इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 96.3 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. ये कंपनी की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल करेगी

एशियाई बाजार की मजबूत शुरुआत

SGX निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. ये 18700 के पार है.  निक्केई 500 अंकोंकी मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. शंघाई बिल्कुल फ्लैट खुला है. हैंग सेंग में चौथाई परसेंट की तेजी है. जबकि कोरिया का बाजार कॉस्पी करीब 1% की मजबूती दिखा रहा है.

US मार्केट मजबूत होकर बंद

8 जून को US मार्केट बुलिश जोन में कारोबार करते दिखा. डाओ जोंस लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 69 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ है. नैस्डेक में 134 अंकों का उछाल रहा है. टेस्ला का शेयर गुरुवार को 4.58% चढ़कर बंद हुआ, एप्पल के शेयरों में 1.55% की तेजी रही.S&P इस साल के नए शिखर पर पहुंचा

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट दिखी, 103.30 के पास

  • डॉलर इंडेक्स करीब 3 हफ्ते के निचले स्तर पर

  • बुलियन में तेज रिकवरी, सोना 1980 डॉलर के पास

  • चांदी 24.40 डॉलर के पास

कच्चे तेल पर दबाव जारी

अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील पारित होने की अटकलों से क्रूड पर सीधा असर दिखा. बीते सत्र कच्चा तेल करीब 2% लुढ़कर 75.50 डॉलर के पास बंद हुआ. ब्रेंट क्रूड 0.60% की गिरावट के साथ 75.50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 71 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. सोना-चांदी की कीमतों में मजबूती लौटी है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
2 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा
3 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
5 FIIs ने की 2,170 करोड़ रुपये की खरीदारी, मारुती सुजुकी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल