Karnataka Election 2023 LIVE: CM पद की रेस में सिद्धारमैया आगे, 2 से 3 दिन में नई कैबिनेट का गठन

कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों पर जनता का फैसला. रुझानों में कांग्रेस बनी कर्नाटक की किंग

LIVE FEED

कर्नाटक के नतीजों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 224 सीटों वाले ​कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन ने 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. BJP ने 66 सीटें जीती हैं. कर्नाटक के नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को ट्वीट कर जीत की बधाई दी. दूसरी तरफ राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और कहा कि कर्नाटक में अब मोहब्बत की दुकानें खुलीं. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कर्नाटक की जनता से किए 5 वादे, पहले ही दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करेंगे.

2-3 दिन में नई कैबिनेट: सुरजेवाला

कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि इस समय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विचार-विमर्श कर रहे हैं. जब भी कांग्रेस कोई फैसला करेगी हम आपको सूचित करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले 48 से 72 घंटों में कर्नाटक में हमारी नई कैबिनेट होगी.

राहुल और खड़गे से मिले DK

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष DK शिवकुमार ने पहले राहुल गांधी के साथ उनके घर जाकर मुलाकात की और फिर वहां से निकलने के बाद वो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे. उनके समर्थक DK को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

बैठकों का दौर जारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय करने में जुटी है. CM पद की रेस में सिद्धारमैया का नाम रेस में आगे चल रहा है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल ने PTI से कहा, 'जहां एक से ज्यादा प्रमुख चेहरे होते हैं, वहां चयन में समय लगता ही है.'

राहुल गांधी ने खड़गे संग की मीटिंग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बंद कमरे में एक मीटिंग की है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे.

आज हो सकता है CM के नाम का ऐलान

NDTV को सूत्रों को हवाले से खबर मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी आज मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला कर सकती है. पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों से बात करने बाद पार्टी के आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. 

डी के शिवकुमार भी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. NDTV के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में डी के शिवकुमार ने कहा कि वो ब्लैकमेल या विद्रोह नहीं करेंगे, लेकिन पार्टी के नेतृत्व को यह स्वीकार करना चाहिए कि कर्नाटक में जोरदार जीत के पीछे कौन है.

सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे

सोमवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे. ANI के अनुसार, कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने विधायकों से मुख्यमंत्री के नाम पर विचार जानकर पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिस्ट सौंपी.

Karnataka Election Results 2023: 18 मई को हो सकता है मुख्यमंत्री का शपथग्रहण

NDTV के सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में 18 मई को मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल होने की उम्मीद है.

हालांकि अभी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. कांग्रेस सोमवार तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्‍ली में कर्नाटक का मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलेंगे.

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक का किंग बनी कांग्रेस

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Karnataka Election Results 2023: 4 सीट पर गिनती जारी

कांग्रेस ने 133 सीट जीत ली हैं और 3 पर आगे चल रही है. वहीं, BJP ने 64 सीट पर जीत दर्ज की है और 1 सीट पर फिलहाल आगे चल रही है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Karnataka Election Results 2023: 10 सीटों पर गिनती जारी

शाम 7:13 बजे तक कांग्रेस 131 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, BJP 60 सीट पर जीत गई है. 10 सीटों पर गिनती जारी है, जिसमें BJP 5 और कांग्रेस 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Karnataka Election Results 2023: किस पार्टी को कितना वोट?

इस चुनाव में वोट शेयर के आंकड़ों में भी काफी बदलाव हुआ है. कांग्रेस का वोट शेयर इस बार बढ़कर 43.59% पहुंच गया है. वहीं BJP का वोट शेयर 36.36% है.

Karnataka Election Results 2023: हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) से जगदीश शेट्टार की हार

चुनावों के पहले BJP से कांग्रेस में आए और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके जगदीश शेट्टार इस बार चुनाव हार गए. हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) पर BJP के महेश टेंगिनकाई ने उन्हें 34 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Karnataka Election Results 2023: वरुणा सीट से कांग्रेस के सिद्धारमैया की जीत

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता, सिद्धारमैया ने वरुणा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वी सोमना को 46 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

PM Modi on Karnataka Results: 'कांग्रेस को जीत की बधाई'

कर्नाटक के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. मैं उन्हें जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं'.

PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं की सराहना भी की, उन्होंने लिखा, 'कर्नाटक में हमें समर्थन देने के लिए सभी का धन्यवाद. मैं BJP के सभी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे'.

Priyanka Gandhi on Karnataka Results: 'कर्नाटक की जनता ने दी बड़ी जिम्मेदारी'

कर्नाटक की जनता को दिल से बधाई. कर्नाटक ने साबित किया, ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी. कर्नाटक की जनता ने देश को संदेश दिया कि राजनीति जनता के मुद्दे पर हो

Karnataka Election Results 2023: मैजिक नंबर के पास पहुंचा कांग्रेस की जीत का आंकड़ा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नतीजों में पूर्ण बहुमत के बिल्कुल करीब है. कांग्रेस 111 सीटें जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 25 सीटों पर अभी भी बढ़त बनाए हुए है. BJP 50 सीटें जीत चुकी है और 14 पर बढ़त बनाए हुए है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Karnataka Election Results 2023: BJP नेता, बसवराज बोम्मई की बड़ी जीत

BJP के दिग्गज नेता और प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिग्गांव सीट से जीत दर्ज करने में सफल हुए. कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान को उन्होंने 35,978 वोट से हरा दिया.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, DK शिवकुमार की बड़ी जीत

कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष, DK शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने JDS के बी नागराजू को 1 लाख 22 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Karnataka Election Results 2023: 96 सीटों पर कांग्रेस की जीत, 40 सीटों पर अब भी बढ़त

कर्नाटक चुनावों में रुझान अब तेजी से नतीजों में बदलने लगे हैं. कांग्रेस ने 96 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीं 40 सीटों पर अभी आगे चल रही है. BJP ने 45 सीटों पर जीत दर्ज की है और 19 सीटों पर आगे चल रही है.

Congress on Karnataka Results: कर्नाटक के नतीजों पर कांग्रेस के '2 शब्द'

Karnataka Election Results 2023: 50 सीटों पर कांग्रेस की जीत, 87 सीटों पर अभी भी आगे

कर्नाटक चुनावों में रुझान अब तेजी से नतीजों में बदलने लगे हैं. कांग्रेस ने 50 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीं 87 सीटों पर अभी आगे चल रही है. BJP ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की है और 42 सीटों पर आगे चल रही है.

Rahul Gandhi on Karnataka Results: 'कर्नाटक में मोहब्बत की दुकानें खुलीं'

चुनावी नतीजों पर राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया और कहा, 'कर्नाटक की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई. हमने कर्नाटक की लड़ाई प्यार, मोहब्बत से दिल खोल कर लड़ी. कर्नाटक की जनता से किए 5 वादे, पहले ही दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करेंगे'.

Karnataka Election Results 2023: वरुणा सीट से कांग्रेस के सिद्धारमैया 34 हजार मतों से आगे

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता, सिद्धारमैया अपनी सीट वरुणा से आगे चल रहे हैं. अपने प्रतिद्वंदी वी सोमना से फिलहाल वो 34 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: शिग्गांव सीट से बसवराज बोम्मई आगे

कर्नाटक की BJP सरकार के मुख्यमंत्री, बसवराज बोम्मई अपनी शिग्गांव सीट से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वो 35 हजार से ज्यादा वोटों के साथ कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, DK शिवकुमार 90 हजार वोटों से आगे

कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष, DK शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से बड़ी बढ़त बना ली है. फिलहाल वो JDS के बी नागराजू से 90 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) से जगदीश शेट्टार पीछे

चुनावों के पहले BJP से कांग्रेस में आए और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके जगदीश शेट्टार अपनी सीट पर 35 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनकी सीट हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) पर BJP के महेश टेंगिनकाई फिलहाल आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: 14 सीटों पर कांग्रेस की जीत, 122 पर अभी भी आगे

कर्नाटक चुनावों में रुझान अब तेजी से नतीजों में बदलने लगे हैं. कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीं 122 सीटों पर अभी आगे चल रही है. BJP ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है और 58 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस 8 सीटों पर जीती, 126 पर अभी आगे

कर्नाटक चुनावों में रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है वहीं 126 सीटों पर अभी आगे चल रही है. BJP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है और 60 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: चित्तापुर से जीते प्रियांक खड़गे

कांग्रेस नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने चित्तापुर सीट से जीत दर्ज कर ली है.

Karnataka Election Results 2023: चन्नपटण सीट से JDS के HD कुमारस्वामी आगे

JDS के HD कुमारस्वामी, चन्नपटण सीट से 3,600 वोटों से ज्यादा से आगे चल रहे हैं

Bhupesh Baghel on Karnataka Results: 'बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक से आ रहे रुझानों पर अपनी खुशी ट्वीट के जरिए जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, 'भ्रष्टाचार और नफरत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है. 2024 में भारत जुड़ेगा, नफरत हारेगी'.

Karnataka Election Results 2023: शिकारीपुरा से BY विजयेंद्र आगे

कर्नाटक के शिकारीपुरा सीट से BS येदियुरप्पा के बेटे BY विजयेंद्र फिलहाल 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस ने छुआ 130 का आंकड़ा

रुझानों में कांग्रेस ने 130 का आंकड़ा छू लिया है वहीं BJP अब 66 सीटों पर आगे चल रही है.

Rajeev Chandrasekhar on Karnataka Results: 'जनादेश का पूरा सम्मान'

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं और इसे स्वीकार करते हैं. हम राज्य और राज्य के लोगों के लिए एक अच्छे विपक्ष की तरह अपना योगदान देंगे'.

Akhilesh Yadav on Karnataka Results 2023: कर्नाटक के नतीजों पर अखिलेश यादव का ट्वीट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, अखिलेश यादव ने कर्नाटक के नतीजों पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है'.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों पर आया बसवराज बोम्मई का रिएक्शन

रुझानों के बाद कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान आया है. उन्होंने कहा कि 'हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद नतीजे हमारे पक्ष में नहीं दिख रहे. पूरे नतीजे आने के बाद हम इसका विश्लेषण करेंगे'.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस 120 के पार

कर्नाटक के रुझानों में अब कांग्रेस 125 सीटों पर आगे चल रही है वहीं BJP अब 69 सीटों पर आगे है. रुझानों के साथ जीत की घोषणा होने लगी है और कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर चल्लाकेरे सीट पर पहली जीत दर्ज कर ली है

Ashok Gehlot Karnataka Results: रुझानों पर अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

रुझानों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. UPA चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.'

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस ने पार किया मैजिक नंबर

रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. मौजूदा रुझानों में BJP 74 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस ने 118 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. JDS भी 26 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: वरुणा सीट से कांग्रेस के सिद्धारमैया आगे

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता, सिद्धारमैया अपनी सीट वरुणा से आगे चल रहे हैं. अपने प्रतिद्वंदी वी सोमना से फिलहाल वो 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: शिग्गांव सीट से बसवराज बोम्मई आगे

कर्नाटक की BJP सरकार के मुख्यमंत्री, बसवराज बोम्मई अपनी शिग्गांव सीट से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वो 21 हजार से ज्यादा वोटों के साथ कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, DK शिवकुमार आगे

कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष, DK शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से बड़ी बढ़त बना ली है. फिलहाल वो JDS के बी नागराजू से 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

रुझानों में कांग्रेस को बहुमत का मैजिक नंबर पार कर लिया है. मौजूदा रुझानों में BJP 74 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस ने 115 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. JDS भी 30 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) से जगदीश शेट्टार पीछे

चुनावों के पहले BJP से कांग्रेस में आए और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके जगदीश शेट्टार अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. उनकी सीट हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) पर BJP के महेश टेंगिनकाई फिलहाल आगे चल रहे हैं.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

रुझानों में कांग्रेस को बहुमत का मैजिक नंबर पार कर लिया है. मौजूदा रुझानों में BJP 77 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस ने 117 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. JDS भी 25 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

कर्नाटक के सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं और रुझानों में कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा मिलता हुआ दिख रहा है. मौजूदा रुझानों में BJP 78 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 115 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. JDS भी 26 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: सभी 224 सीटों के रुझान आए, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं और रुझानों में कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा मिलता हुआ दिख रहा है. मौजूदा रुझानों में BJP 79 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. JDS भी 25 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी है. 218 सीटों के रुझान आ चुके हैं. मौजूदा रुझानों में BJP 85 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. JDS भी 22 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस को बढ़त

कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी है. जो शुरुआती रुझान आए हैं उनमें BJP 74 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 93 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं JDS भी 20 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस निकली BJP से आगे

कर्नाटक के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद जो शुरुआती रुझान आए हैं उनमें BJP 69 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक से आने लगे रुझान, फिलहाल कांग्रेस-BJP में कांटे की टक्कर

कर्नाटक से शुरुआती रुझान आने लगे हैं. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद जो शुरुआती रुझान आए हैं उनमें BJP 46 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू

सुबह के 8 बजते ही कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में पहला रुझान आने की उम्मीद है

Karnataka Election Results 2023: आखिर क्यों कर्नाटक बना ‘इज्जत का सवाल’?

देश की सियासत में कर्नाटक ‘इज्जत का सवाल’ बन चुका है. BJP भी सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है वहीं कांग्रेस अपने दम पर सत्ता में वापसी का प्रयासरत है. JDS को भी भरोसा है कि एक बार फिर वह कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने में कामयाब हो सकते हैं. आखिर क्यों कर्नाटक के चुनावी नतीजे अहम हैं? पूरी स्टोरी यहां पढ़ें

Also Read: Karnataka Elections 2023: BJP, कांग्रेस और JDS के लिए ‘इज्जत का सवाल’ बना कर्नाटक

Karnataka Election Results 2023: 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

इस चुनाव में BJP, कांग्रेस और JDS के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इन चेहरों पर न केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे देश की नजर है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूर्व CM और निवर्तमान मुख्यमंत्री तक के नाम शामिल हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों ने जहां खूब पसीना बहाया है, वहीं राजनीतिक पार्टियों ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

Also Read: Karnataka Elections 2023: कौन बनेगा कर्नाटक का किंग? इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Karnataka Election Results 2023: क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

10 मई को वोटिंग खत्म होने के बाद जो एग्जिट पोल्स सामने आए थे, उनमें ज्यादातर में कांग्रेस को बहुमत की संभावना जताई गई है. 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें दी हैं.

(Source: BQ Prime)
(Source: BQ Prime)
लेखक विकास कुमार
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: बिना लड़े ही कांग्रेस के हाथ से फिसली इंदौर सीट, प्रत्याशी अक्षय कांति बम BJP में शामिल
2 PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस
3 Lok Sabha Elections 2024: 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान; 88 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी समेत मैदान में ये दिग्गज
4 INC vs BJP Manifesto| इंफ्रा पर BJP का जोर, कांग्रेस का रोजगार बढ़ाने पर फोकस; 20 सालों के मेनिफेस्टो का लेखा-जोखा
5 महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट डील फाइनल, ठाकरे गुट 21 सीटों पर लड़ेगा चुनाव