Lok Sabha Elections 2024: 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान; 88 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी समेत मैदान में ये दिग्गज

लोकसभा के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे.

Source: ECI website

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले दौर की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब दूसरे दौर की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी.

19 अप्रैल से 1 जून के बीच पूरे भारत में 7 चरणों में 543 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. शुक्रवार को पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 60.03% वोटिंग हुई है.

दूसरे चरण में इन राज्यों में होगी वोटिंग

लोकसभा के दूसरे चरण (Second Phase Voting) में 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा. जिन राज्यों में मतदान होगा उनमें असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल (Kerala), मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं.

केरल की सभी 20 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके अलावा असम की 5, बिहार की 4, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 7 और महाराष्ट्र की 8 सीट पर मतदान होगा.

इन दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में बंद

  • केरल की वायनाड सीट इनमें अहम है. इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में है. उनका मुकाबला CPI की एनी राजा और NDA के के सुरेंद्रन से है.

  • तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस की सांसद शशि थरुर का मुकाबला BJP के राजीव चंद्रशेखर और लेफ्ट के पनियन रवींद्रन से होगा.

  • दूसरे फेज की वोटिंग में सबकी नजर महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर भी रहेगी. यहां से मौजूदा सांसद नवनीत राणा मैदान में हैं, जिनका मुकाबला B वानखेड़े से होगा.

  • राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर और वरिष्ठ BJP नेता ओम बिड़ला की कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल से टक्कर होगी.

  • उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट पर BJP के महेश शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ मैदान में SP के महेंद्र सिंह नागर और BSP के राजेंद्र सिंह सोलंकी हैं.

  • मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश ढांगर से होगा.

  • मेरठ सीट पर BJP के अरुण गोविल का मुकाबला SP के अतुल प्रधान से रहेगा. गोविल 90 के दशक में रामायण में राम की भूमिका निभाकर चर्चा में आए थे.

  • कर्नाटक की धरवाड़ सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मैदान में हैं. उनकी टक्कर दिंग्लेश्वर स्वामी से रहेगी जो स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: आप घर बैठे कैसे लोकसभा चुनाव में डाल सकते हैं वोट, जानें कौन लोग ले सकते हैं फायदा

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
2 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
3 Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में 60% वोटिंग, बंगाल में 77% से ज्यादा मतदान
4 Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 50% वोटिंग